Chhapra: शुक्रवार को मुसलमान भाइयों ने मुहर्रम का त्योहार अकीदत व एहतराम के साथ मनाया. इसलामी साल के प्रथम माह मुहर्रम की 10 वीं तारीख को यौम- ए -आशूरा पर मुसलमानों के शिया समुदाय ने जहां मातमी जुलूस निकाला वहीं सुन्नी समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाल पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे और हजरत अली के बेटे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए खराज-ए-आकीदत पेश किया. मातमी जुलूस शहर के दहियावां स्थित छोटा इमामबाड़ा से अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान में निकाला गया जो महमूद चौक, मजहरूलहक पथ, थाना चौक, हथुआ मार्केट, साहबगंज, पोस्टऑफिस चौक, सोनरपट्टी होते हुए बुटनबाडी कर्बला तक गया. जुलूस में हजरत अब्बास के अलम के साथ ही इमाम हुसैन का प्रतीकात्मक ताबूत शामिल था. वहीं बूढ़े से लेकर बच्चे और नौजवान मातम कर रहे थे. विभिन्न चौक चौराहों पर रुक कर इकबाल हसन सलमान, तैयब नकवी, मौलाना सैयद मासूम रजा, सैयद काजिम रजा आदि ने मुहर्रम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अधर्म के खिलाफ धर्म की, अन्याय के विरुद्ध न्याय की और बातिल के खिलाफ हक की विजय का प्रतीक है. इमाम हुसैन ने जालिम यजीद के अन्याय को मानने से इनकार कर दिया और यजीदी फौज ने कर्बला के मैदान में औरतें और बच्चों समेत उनके 72 निहत्थे साथियों को प्यास और भूख से तड़पने के बाद बेरहमी से कत्ल कर दिया. उन्होंने कहा कि इंसानियत की रक्षा के लिए इमाम हुसैन ने शहादत कुबूल की मगर सर नहीं झुकाया. इसके अलावा एसजी पंजतन, जफर अब्बास, फै‍याज इमाम, शकील हैदर, बब्लू राही, डॉ अस्करी रजा, तारा भाई आदि ने नोहा पढ़ कर मातम कराया.

तजिया जुलूस में दिया कौमी एकता का संदेश
दूसरी ओर सुन्नी भाईयों ने आशूरा का रोजा रखा और खीचड़ा, मलीदा और शर्बत का फातेहा कर लंगर वितरित किया. जबकि तजिया जुलूस में लाठी, तलवार, गदका, भाला आदि भारतीय पारम्परिक हथियारों को चलाने का प्रदर्शन किया गया. तजिया व सीपल जुलूस में हिंदू भाइयों ने भी शिरकत कर सर्वधर्म समभाव का परिचय दिया और कौमी एकता को मजबूत किया. कर्बला पहुंचने पर गदका भाजने की प्रतियोगिता हुई तो तजिया मिलान कराया गया और जीतने वालों को पुरस्कृत किया गया.

0Shares

Chhapra: सोशल मीडिया पर त्योहारों के दौरान भ्रामक फोटो, खबर फैलाने पर ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई हो सकती है. सारण जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए पर्व के दौरान व्हाट्सएप, फेसबुक एवं टि्वटर पर फैलाए जा रहे भ्रामक खबर एवं फोटो पर को गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी किया गया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति को बाधित करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फोटोशॉप के द्वारा बनाई गई फोटो एवं खबरों को प्रकाशित किया जाता है, जो विधि सम्मत नहीं है. इन कार्यों से शांति व्यवस्था बिगड़ती है और लोगों में द्वेष उत्पन्न होता है.

जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि ग्रुप एडमिन किसी भी परिस्थिति में बिना किसी अनजान व्यक्ति को अपने ग्रुप में सम्मिलित नहीं करें, वही ग्रुप में किसी भी तरह की धार्मिक, असामाजिक तस्वीर, वीडियो तथा अन्य संदेशों को त्वरित रूप से खंडित करें. साथ ही इसकी सूचना नजदीकी पुलिस प्रशासन को दें. ऐसा नहीं करने वाले ग्रुप एडमिन को न सिर्फ इसके लिए दोषी माना जाएगा बल्कि अशांति फैलाने में उनकी संलिप्तता भी मानी जाएगी.

वहीं फेसबुक, ट्विटर के उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वह बिना पहचान के व्यक्तियों से मित्रता ना करें और ना ही बिना पहचान, बिना सत्यता की जांच किए तस्वीर, वीडियो सहित संदेशों को शेयर न करें. जिससे कि शांति व्यवस्था बाधित ना हो.

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के इस संयुक्त आदेश को त्वरित रूप से लागू करने एवं इसके प्रचार-प्रसार पर बल देने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही आम जनता से पर्व, त्यौहार के दौरान उन्माद फैलाने वाले लोगो से सचेत रहने अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया गया है.

0Shares

Chhapra: मुहर्रम के अवसर पर शुक्रवार को शहर में मातमी जुलूस निकाली जाएगी. शिया समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकाली जाएगी. मुहर्रम की दस तारीख को मातमी जुलूस निकाली जाती है. गुरुवार यानी नौ मुहर्रम को शिया कॉलोनी दहियावां और नई बाज़ार में जंजीरी मातम हुआ. रविवार को शहर मे निकाले जानेवाली मातमी जुलूस महमूद चौक, पंकज सिनेमा रोड होते हुए साहेबगंज के रास्ते बूटनबाड़ी पहुंचेगी जहाँ पहलाम किया गया.

बताते चलें कि सैकड़ो की संख्या में मातम करते हुए लोग इस जुलूस में शामिल होते है. मुहर्रम की दस तारीख को मातमी जुलूस निकाली जाती है. नौ मुहर्रम को शिया कॉलोनी दहियावां और नई बाज़ार में जंजीरी मातम किया गया.

PHOTO: FILE 

0Shares

Chhapra: महिला पोषण दिवस के अवसर पर छपरा सदर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी ने सेक्टर में मेला का आयोजन वार्ड 10 मे वरिष्ठ नागरिक परिष्ाद मे किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस वंदना पांडेय ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया.

इस अवसर पर सेविका के साथ मिल कर सदर सीडीपीओ और डिपीओ ने पौधा रोपण भी किया. मेला मे इस सेक्टर की महिला प्रवेक्षिका मुन्नी कुमारी के देखरेख मे सेविका ने मेला जमकर रंगोली बनाई और टेबल पर पोषण दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी लगाई. इस अवसर पर इस क्षेत्र के भी काफि संख्या मे लोगो और बच्चो ने भाग लिया. कई बच्चे और बच्चियाँ ने राधा और कृष्णा के रूप में अपना अपना प्रस्तुति दिया.

बच्चो के इस प्रसूति ने सभी लोगो और पदाधिकारियों को मंत्रमुग़द् कर दिया. इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा जदयू के महासचिव डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय को बुके देकर सम्मानित किया. साथ ही साथ सविका के तरफ से रुनझुन कुमारी ने सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी को बुके देकर स्वागत किया.

0Shares

Chhapra (कबीर की रिपोर्ट): छपरा शहर हमेशा से हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है. यहां हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही कौम मिलजुल कर सदियों से रहते आये है. वही शहर के दहियावां मुहल्ले के रहने वाला एक ऐसा परिवार जो कई पीढ़ियों से हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है. जितने प्यार से मुस्लिम भी उससे ताजिया बनवाते है उतने ही प्यार हिन्दू भाई दुर्गा पूजा में बनने वाले माँ दुर्गा की मूर्ति बनवाते है. इस परिवार के लिए सबसे ज्यादा खुशी तब हो जाती जब ये दोनों त्योहार किसी वर्ष एक साथ पड़ जाते है.

खास बात तो यह है कि ये परिवार इन दोनों त्योहार में किये गए कार्यों का कोई पैसा तक नही लेता और पूरी शिद्दत के साथ काम शुरू करते है और उसको अंजाम तक पहुंचाते है. जबकि घर की खर्ची किराना दुकान से चलती है.

वर्षो से ताजिया बनवाने वाले अब्दुल रहीम बताते है कि हम लोग पटेल परिवार से ही ताजिया बनवाते है. किसी और से हम लोगों ने बनवाया ही नही. इनसे पहले इनके पिता जी ये काम किया करते थे और अब बेटों ने काम को संभाल रखा है. अब्दुल रहीम ने कहा कि हम सब मिलकर जितनी खुशी के साथ ईद मनाते है उतनी ही खुशी के साथ दीवाली और होली भी मनाते है. किसी तरह का भेद भाव नही है.

प्रभात कुमार पटेल और उनका परिवार इस कार्य में पीढ़ियों से लगा हुआ है. इन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की है. प्रभात बताते है कि यह काम मेरे दादाजी-पिताजी वर्षो से करते आ रहे है और हम भी कर रहे है. बहुत अच्छा लगता है. घर के पास में ही माँ दुर्गा स्थापित की जा रही है. वहां भी सजाने सवारने का कार्य करते है और सारण के कई प्रखण्डों का सीपल और ताजिया बनाने का काम करते है. प्रभात बताते है हम सब को मिलकर रहना चाहिए यहां से जाने के बाद अमीर हो या गरीब अपने कर्म को छोड़ के जाता है.

आपको हिन्दू-मुस्लिम एकता की कई कहानी और क़िस्से सुनने को मिलेंगे लेकिन ये जीता जागता उदाहरण है. प्रभात कुमार पटेल खुद तो तन मन से कार्य कर रहे है और समाज को एक नायाब संदेश भी दे रहे है.

मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा.

0Shares

Chhapra: नगर निगम कर्मचारियों ने हड़ताल तोड़ दिया है. गुरुवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह द्वारा आश्वासन के बाद दो दिनो से हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने हड़ताल तोड़ दिया है.

छपरा टुडे से बात करते हुये मेयर ने बताया कि कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द दिया जाएगा. वेतन व दैनिक कर्मियों के मानदेय बढ़ाने को लेकर बोर्ड की बैठक मे प्रस्ताव रखा जाएगा.

ये थी छपरा नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा चार मांगे

  • सफाई कर्मियों का मानदेय 400 रुपया प्रतिदिन किया जाए
  • चालक का मानदेय 500 रुपया प्रतिदिन किया जाए
  • कार्यालय मे कार्यरत कर्मियों का मानदेय 600 रुपया प्रतिदिन किया जाए
  • किसी भी हड़ताली कर्मचारी को दंडित नही किया जाए
0Shares

Chhapra: वाराणसी मंडल के क्लास स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन के पूछ ताछ काउंटर पर ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के कंप्यूटर खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम कंप्यूटर पिछले 1 महीने से खराब है. लेकिन अभी तक इसे बनाया नहीं जा सका है.

आलम यह है कि यहां पूछताछ काउंटर पर कार्यरत कर्मियों को अपने स्मार्टफोन पर ट्रेनों की स्थिति जांच कर यात्रियों को सम्बंधित ट्रेनों का पोजिशन बताया जा रहा है. जिससे यात्रियों के साथ साथ कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा जंक्शन के पूछ ताछ काउंटर पर कार्यरत प्रतिमा कुमारी ने बताया कि यहां मशीन खराब हो जाने से काफी दिक्कत हो रही है. यात्रियों को स्मार्टफोन में देखकर ट्रेनों की स्थिति बतानी पड़ रही है

गौरतलब है कि छपरा जंक्शन के अधिकारियों के लापरवाही से रेल कर्मचारी भी परेशान है. खराबी की शिकायत छपरा जंक्शन के टीसीआई से कई बार की गयी है. लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं कराया गया है.

0Shares

Chhapra: नगर थानाक्षेत्र के शिव महल के पास स्थित कब्रिस्तान में पेड़ उखाड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और चाकू बाजी में दो लोग घायल हो गए. वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार विवाद लालबाबू साई और नबी हसन के बीच हुआ. जिसके बाद मारपीट और चाकूबाजी की नौबत आ गयी. वही किसी ने फायरिंग भी कर दी. इस घटना में मोहम्मद मुमताज़ और मुहम्मद आज़ाद अंसारी जख्मी है. वही पुलिस ने मोहम्मद अजीज को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है. वही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को जिला समाहरणालय कार्यालय में सारण में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की.

पहली बैठक जिले में पीएचडी, पी डब्लू डी आदि विभागों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़े अभियंताओं के साथ हुई. बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ उप विकास आयुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे. किसानों को उनके खेतों तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए जिले में नहरों की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. समय-समय पर किसानों द्वारा उनके क्षेत्र की नहरों में पानी न आने की शिकायत मिलती रहती है, सांसद श्री रुडी इसपर सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के साथ विमर्श की और व्यवस्था को दुरुस्त करने के उपायों पर चर्चा की. इसके अतिरिक्त बैठक के प्रथम भाग में प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, फोर लेन का निर्माण, शहर में डबल डेकर फ्लाईओवर आदि कई योजनाओं के विभागीय अभियंता से विमर्श हुआ.

 

0Shares

Chhapra: सूबे की सरकार सुशासन के तमाम दावे करती है पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिस पुलिस को आम लोगों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है वह ही आम लोगों से वसूली करने लगे तो आम लोग किसके शरण में जायेंगे. वर्दी को शर्मसार करने वाले इस मामले में छपरा पुलिस की एसआईटी पर आभूषण व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने के गंभीर आरोप लगाये है. इस मामले के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी हरकिशोर राय ने जांच करा कर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसपी की कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित एसआईटी की टीम के कुछ सिपाहियों ने आभूषण व्यवसायियों को अपना सॉफ्ट टारगेट बना लिया था और टैक्स चोरी का भय दिखाकर बाहर जाने और आने वाले आभूषण व्यवसाइयों से लगातार अवैध वसूली कर रहे थे.

आभूषण व्यवसाई संघ के पास अबतक 3 लाख 50 हज़ार रुपये से अधिक की वसूली का मामला आया और मामले में कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा गया. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच शुरू की. जांच में तीन पुलिस जवानों की पहचान की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया.

व्यवसायी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल है. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को निलंबित किया है. हम मांग करते है कि अन्य इस मामले में शामिल को जल्द से जल्द सस्पेंड करके जिलाबदर किया जाए.

हालांकि सारण एसपी ने फोन पर बातचीत में कहा है कि व्यवसाइयों द्वारा लगाए गए आरोप काफी गंभीर है और जांच के बाद तुरंत ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

पुलिस एसआईटी के इस कारनामे से आभूषण व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. आभूषण व्यवसायियों ने सारण रेज के डीआईजी से भी मदद की गुहार लगाई है.

 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के नगर पालिका चौक स्थित भारत के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के स्मारक की सफाई की.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने बताया कि 17 सिंतबर से लेकर 24 सिंतबर तक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. इस सेवा सप्ताह में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर कमजोर व गरीब को लाभ पहुंचाया जाएगा. पीएम के ऊपर बनी फ़िल्म को सभी मंडल में कार्यकर्ता और जनता को दिखाया जाएगा.

इस सफाई अभियान में रामदयाल शर्मा, रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश फैशन, जय प्रकाश वर्मा, रंजन यादव, मनोज सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण के डुमरी अड्डा के तमाम गाँव वालो ने मिलकर ये निर्णय लिया हैं कि जब तक सरकार 2019 के चुनाव के पहले इस SC/ST एक्ट और जातीगत आरक्षण को ख़त्म नही करती या कोई संसोधन नही करती हैं तो गाँव वाले अपने वोट को नही देंगें.

ग्रामीणों ने बजपते बैनर लगा रखा है. इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए जातिगत नही. जब तक इसमें संसोधन नही होता आगामी चुनाव में ग्रामीण वोट नही देंगे.

इस अवसर पर करनी सेना के बिहार के प्रदेश महासचिव अजय सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह उर्फ़ टेम्पु सिंह, छपरा नगर अध्यक्ष विक्की सिंह सोलंकी, छपरा नगर महासचिव सोनू सिंह, धीरज कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकाश कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, अलोक कुमार सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares