या हसन, या हुसैन के नारों से गुंजा शहर, मातमी जुलूस व निकाले गए ताजिये और सीपल

या हसन, या हुसैन के नारों से गुंजा शहर, मातमी जुलूस व निकाले गए ताजिये और सीपल

Chhapra: शुक्रवार को मुसलमान भाइयों ने मुहर्रम का त्योहार अकीदत व एहतराम के साथ मनाया. इसलामी साल के प्रथम माह मुहर्रम की 10 वीं तारीख को यौम- ए -आशूरा पर मुसलमानों के शिया समुदाय ने जहां मातमी जुलूस निकाला वहीं सुन्नी समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाल पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे और हजरत अली के बेटे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए खराज-ए-आकीदत पेश किया. मातमी जुलूस शहर के दहियावां स्थित छोटा इमामबाड़ा से अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान में निकाला गया जो महमूद चौक, मजहरूलहक पथ, थाना चौक, हथुआ मार्केट, साहबगंज, पोस्टऑफिस चौक, सोनरपट्टी होते हुए बुटनबाडी कर्बला तक गया. जुलूस में हजरत अब्बास के अलम के साथ ही इमाम हुसैन का प्रतीकात्मक ताबूत शामिल था. वहीं बूढ़े से लेकर बच्चे और नौजवान मातम कर रहे थे. विभिन्न चौक चौराहों पर रुक कर इकबाल हसन सलमान, तैयब नकवी, मौलाना सैयद मासूम रजा, सैयद काजिम रजा आदि ने मुहर्रम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अधर्म के खिलाफ धर्म की, अन्याय के विरुद्ध न्याय की और बातिल के खिलाफ हक की विजय का प्रतीक है. इमाम हुसैन ने जालिम यजीद के अन्याय को मानने से इनकार कर दिया और यजीदी फौज ने कर्बला के मैदान में औरतें और बच्चों समेत उनके 72 निहत्थे साथियों को प्यास और भूख से तड़पने के बाद बेरहमी से कत्ल कर दिया. उन्होंने कहा कि इंसानियत की रक्षा के लिए इमाम हुसैन ने शहादत कुबूल की मगर सर नहीं झुकाया. इसके अलावा एसजी पंजतन, जफर अब्बास, फै‍याज इमाम, शकील हैदर, बब्लू राही, डॉ अस्करी रजा, तारा भाई आदि ने नोहा पढ़ कर मातम कराया.

तजिया जुलूस में दिया कौमी एकता का संदेश
दूसरी ओर सुन्नी भाईयों ने आशूरा का रोजा रखा और खीचड़ा, मलीदा और शर्बत का फातेहा कर लंगर वितरित किया. जबकि तजिया जुलूस में लाठी, तलवार, गदका, भाला आदि भारतीय पारम्परिक हथियारों को चलाने का प्रदर्शन किया गया. तजिया व सीपल जुलूस में हिंदू भाइयों ने भी शिरकत कर सर्वधर्म समभाव का परिचय दिया और कौमी एकता को मजबूत किया. कर्बला पहुंचने पर गदका भाजने की प्रतियोगिता हुई तो तजिया मिलान कराया गया और जीतने वालों को पुरस्कृत किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें