छपरा: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर में आयोजित रन फॉर यूनिटी में शामिल धावकों का स्वागत निर्धारित मार्गो पर गर्मजोशी के साथ किया गया.

विभिन्न समाज सेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन, रोटरी सारण, रेड क्रॉस सहित अन्य संस्थाओं के द्वारा रन फॉर यूनिटी में शामिल धावकों को पानी पिलाया गया. वहीं उनके ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई.

इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा बैंड के माध्यम से धावकों का स्वागत किया गया रन फॉर यूनिटी में शामिल महिला एवं पुरुष धावकों के उत्साहवर्धन के लिए शहरवासियों ने भी सड़क के किनारे खड़े होकर गर्मजोशी से ताली बजाकर उन्हें सबलता प्रदान की. निर्धारित मार्ग दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक, थाना चौक, राजेंद्र स्टेडियम तक सभी चौक चौराहों पर धावकों का स्वागत किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के मंगलवार शाम नगरपालिका चौक पर फुटपाथी दुकानदारों से मिले और उनसे बातचीत की. सांसद को अपनी ठेले पर देख कर दुकानदार खुश हुए. सांसद ने दुकानदारों से उनके व्यवसाय के बारे में पूछा.

सांसद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर के लिखा कि “छपरा के म्युनिसिपल चौक पर फुटपाथी दुकानदार व रेहड़ी वालों से स्थानीय विषयों पर बातचीत करते हुए…
छोटे स्तर पर उत्पादित या तैयार सामान के बिक्रेता इन दुकानदारों का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है।”

सांसद के दुकान पर आने को लेकर जब हमने फुटपाथ पर ठेला लगा भूंजा बेचने वाले उमाशंकर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सांसद ठेले पर आए और पूछा कि कब से दुकान लगा रहे है. कितनी कमाई हो जाती है. उमाशंकर ने बताया कि उन्होंने सांसद से बताया कि दिनभर की बिक्री के बाद 2 से 3 सौ रुपये का ही फायदा हो पाता है. वही इसी जगह नारियल बेचने वाले संतोष कुमार के ठेले पर पहुंच के भी सांसद ने बातचीत की.

दरअसल सांसद नगरपालिका चौक पर एक दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

फुटपाथी दुकानदारों से सांसद की मुलाकात को लेकर लोग चर्चा करते दिखे. वही कुछ लोग यह कहने से भी नही चुके की चुनाव करीब है.

0Shares

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर के समीप अपराध की योजना बनाते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को धर दबोचा है. जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से कार्बाइन, पिस्टल तथा जिंदा कारतूस बरामद किया है.

गिरफ्तार दोनों अपराधी रसूलपुर में घटित स्वर्ण व्यवसाई से लूट कांड में वांछित चल रहे थे.

जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजीतपुर निवासी अभिषेक राय एवं भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा निवासी अनमोल सिंह शामिल हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार अभिषेक राय के पास से एक कार्बाइन दो मैगजीन एवं 6 जिंदा कारतूस रसूलपुर में घटित लूट की घटना के जेवरात तथा अनमोल सिंह के पास से एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

इस संदर्भ में आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ही अपराधी पूर्व के कई मामलों में शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी.

श्री राय ने बताया कि अभिषेक राय पर भेल्दी में दो, गरखा में एक एवं रसूलपुर में एक तथा अनमोल सिंह पर रसूलपुर थाना में एक कांड दर्ज है.

विदित हो कि इसके पूर्व विगत सोमवार को भी रसूलपुर में हुई स्वर्ण व्यवसाई से लूट की घटना में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब तक स्वर्ण व्यवसाई से लूट की घटना में 5 की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है.

0Shares

नई दिल्ली: नवंबर महीने की शुरुआत में दो बड़े त्योहार आ रहे है. एक दिवाली और दूसरा छठ है. इन त्योहारों के चलते बैंक में लंबी छुट्टी रह सकती है. आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में 7 नवंबर को दिवाली के कारण बैंक बंद रहेंगे और फिर 10 नवंबर को दूसरे शनिवार, 11 नवंबर को रविवार को बैंक बंद रहेंगे. 12 नवंबर को एक दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे और फिर 13 और 14 नवंबर को छठ के कारण बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा अगले 25 नवंबर को रविवार होने के कारण भी बैंक में अवकाश रहेगा.

0Shares

Coming Soon….

0Shares

Chhapra: शहर के क्षत्रिय छात्रावास में रविवार को वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. अपने वकालत के सेवा काल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाज को जागृत, विकसित और प्रगतिशील बनाने की प्रयास करने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया.

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए क्षत्रिय छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा क्षत्रिय छात्रावास में गणमान्य वकीलों के सम्मान के साथ समाज के अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वाले महानुभाव को सम्मानित करने का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा. उन्होंने छात्रावास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षत्रिय छात्रावास समाज के लिए शैक्षिक धरोहर है जहां से छात्र शिक्षा ग्रहण कर समाज देश सहित पूरे विश्व की सेवा करेंगे.

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षत्रिय छात्रावास निर्माण समिति के सचिव नागेंद्र सिंह ने कहा किया क्षत्रिय छात्रावास क्षत्रिय समाज सहित समाज के अन्य वर्गों के लिए वरदान साबित होगा. क्षत्रिय छात्रावास का मुख्य लक्ष्य समाज के पिछड़े लोगों लोगों को शिक्षित कर मुख्यधारा में जोड़ने और देश सहित विश्व को विकसित करने का है.

कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह बेजोड़, योगेंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, श्री राम सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर कामेश्वर सिंह, नागेंद्र सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, भरत सिंह, जेपी सेनानी जितेंद्र सिंह ने अपने विचार रखे.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येंद्र सिंह, अभय सिंह, धनंजय सिंह तोमर अजित सिंह, राजा कर्मवार, विजय सिंह आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन अजित सिंह ने किया.

0Shares

छपरा: शनिवार को नगर युवा जदयू छपरा की बैठक महमूद चौक पार्टी कार्यालय में सद्दाम हुसैन नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई. जिसमे नगर युवा जदयू की नई टीम की सूची सत्यप्रकाश यादव, गुड्डु सिंह, सद्दाम हुसैन ने संयुक्त रूप से जारी की.

बैठक को संबोधित करते हुए सदस्य जदयू राज्य सलाहकार समिति सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार की नीतियों को जमीन तक लाने एवं जन जन तक पहुचाने के लिए युवा जदयू सारण ज़िले के सभी प्रखण्डों में अभियान चलाएगी.

युवा जदयू ज़िला अध्यक्ष गुड्डू सिंह पटेल ने कहा कि नई टीम सरकार के कार्यो को जन जन तक पहुचाने में अपनी
भूमिका का निर्वहन करेगे तथा पार्टी को पंचायत स्तर तक स्थापित करेगे. नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि नीतीश
कुमार के सपनो को युवा जदयू नई उड़ान देगा. युवा ही देश के भविष्य है. इस पार्टी में युवाओ को विशेष महत्व दिया जा रहा है. आज नीतीश कुमार के नेतृतव में बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है.

श्री हुसैन ने बताया की युवा जदयू नगर टीम में चार उपाध्यक्ष उत्सव कुमार, सेराज खान, तुफैल अख्तर, कमलेश कुमार
ठाकुर, छः महासचिव अभिनाश कुमार, किशन राय, आकिब जावेद, समीर अली, नसीम खान, अभिनय कुमार, चार
सचिव, राजू खान, राम बाबू, सद्दाम हुसैन उर्फ़ बराती खान, भोला कुमार बनाये गए है.

अभिनाश कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा मंडल कारा में विचाराधीन कैदियों के बीच शुक्रवार को झड़प हो गयी. झड़प के दौरान जेल में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद पगली घंटी बजायी गयी और वरीय अधिकारी जेल पहुँच गए. इस घटना में कई कैदी जख्मी हुए है वही पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.

मिली जानकारी में अनुसार मंडल कारा में विचाराधीन कैदियों के बीच हुई झड़प में लगभग आधा दर्जन कैदी जख्मी हो गए है. कैदियों के बीच हुई झड़प के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया था. जिस कारण पगली घंटी बजायी गयी और जेल प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद कैदियों की तलाशी लेते हुए उन्हें अलग अलग कर मामले को शांत कराया गया. इस दौरान जेल प्रशासन को बल प्रयोग भी करना पङा. मामलें को शांत कराने के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोंटे लगी हैं जिसमें जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा भी शामिल है. जेल के अंदर लगभग एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. काफी मशक्कत के बाद जेल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित में किया.

जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि विचाराधीन कैदी मुकेश कुमार तथा सुजान साह को व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए आज भेजा गया था, इस दौरान कोर्ट हाजत में भी दोनों कैदियों ने आपस में मारपीट किया था. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत करा दिया था. पेशी के बाद जब दोनों मंडल कारा पहुंचे तो फिर मारपीट करने लगे.

मामलें को गंभीरता से देखते हुए जेल पुलिसकर्मियों द्वारा अलार्म बजाया गया था. अलार्म बजने के साथ ही जेल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि जेल में अब स्थिति नियंत्रण में है. घायल कैदियों का ईलाज जेल अस्पताल में कराया गया.

वही मंडल कारा में झड़प के बाद कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिंहा के द्वारा विभिन्न वार्डों की जांच की गई. इस दौरान 6 एंड्राइड मोबाइल सेट बरामद किये गए.  

0Shares

Chhapra: आगामी 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक शिक्षकों के प्रशिक्षण D. El. ED. ODL की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. BSEB और SCERT द्वारा विश्व संपोषित और सर्व शिक्षा अभियान संपोषित प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा को लेकर अलग अलग तिथि निर्धारित की गई है.

ओडीएल डीएलएड की परीक्षा को लेकर शहर में 10 केंद्र बनाए गए है, जहां परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन द्वारा पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा आयोजन संबंधित दिशा निर्देशों का पत्र भेजा गया है.

जारी पत्र के अनुसार जिले में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्र विधि व्यवस्था सहित अन्य दिशा निर्देश के आलोक में व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. डी एल एड ओडीएल परीक्षा को लेकर जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 21 अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

विभाग द्वारा निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या भी आवंटित की गई है. जिसके अनुसार

जिला स्कूल में प्रथम सेमेस्टर के 525, द्वितीय सेमेस्टर के 540, तृतीय सेमेस्टर के 540 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 540 परीक्षार्थी.

साधु लाल उच्च विद्यालय में द्वितीय सेमेस्टर के 679 परीक्षार्थी तृतीय के 574 परीक्षार्थी

गांधी उच्च विद्यालय में तृतीय के 512 एवं चतुर्थ के 537 परीक्षार्थी.

राजेंद्र महाविद्यालय में तृतीय के 429 एवं चतुर्थ के 618 परीक्षार्थी.

लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में तृतीय सेमेस्टर के 630 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 583 परीक्षार्थी.

राजपूत उच्च विद्यालय में तृतीय सेमेस्टर के 409 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 645 परीक्षार्थी,

सारण एकेडमी में चतुर्थ सेमेस्टर के 586 परीक्षार्थी,

विश्वेश्वर सेमिनरी में चतुर्थ सेमेस्टर के 600 परीक्षार्थी,

लोक मान्य उच्च विद्यालय में चतुर्थ सेमेस्टर के 495 परीक्षार्थी,

अब्दुल कयूम अंसारी उच्च विद्यालय में चतुर्थ सेमेस्टर के 408 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

0Shares

Chhapra: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्ने-ए-ईद मिलादुन नबी का जलसा बड़े ही धूम-धाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मदरसा इन्तजामिया कमिटी दारुल उलूम नईमिया के सभागार में आगामी 28 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए मौलाना नेसार अहमद ने जमा मस्जिद के सभागार में रविवार को आयोजित होने वाले बैठक में अधिक से अधिक लोगों को शिरकत करने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा कि ईद मिलादुन नबी जलसा की तैयारी इन्तजामिया कमिटी द्वारा जोर-शोर से की जा रही है.

जमा मस्जिद के नाजिम-ए-आला राहतुन नईम उर्फ पप्पू ने कहा कि इस बार जलसा का आगाज़ बेहतर ढंग से किया जायेगा, जिसमें हिन्दुस्तान के नामी-गिरमी आलिम-ए-अोलमअों का जमघट होगा इसको लेकर इन्तजामिया कमिटी सख्त है. राहतुन नईम ने जिला के मुस्लमानों से आयोजित बैठक में अधिक से अधिक तादाद में शिरकत करने का आग्रह किया है.

तैयारी समिति के सदस्य मौलाना नेसार अहमद मिसबाही, कारी रेयाजुद्दिन, मो. आरिफ, मो. हाजी सलाहुद्दिन, मो. वजीर, मो. अजमेरी तथा मो. अनवर आलम आदि प्रमुख रुप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: आगामी दीपावली को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने यात्री सुविधा हेतु उधना से छपरा के लिए नयी विशेष रेल गाड़ी का ऐलान किया है. रेलवे ने 82911/82912 उधना-छपरा-उधना एक्सप्रेस साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 4 फेरों में चलाने का निर्णय लिया गया है.

यह गाड़ी 28 अक्टूबर, 04, 11 एवं 18 नवम्बर को चलेगी. रविवार को उधना से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नन्दुरवार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, छिवकी स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन वाराणसी से 02.40 बजे तथा बलिया से 04.55 बजे छूटकर छपरा 06.15 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 06, 13 एवं 20 नवम्बर को चलेगी. सबसे पहले 30 अक्टूबर मंगलवार को छपरा से 07.50 बजे प्रस्थान कर बलिया से 08.50 बजे, वाराणसी से 12.40 बजे छूटकर इलाहाबाद, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, दूसरे दिन पिपरिया, हरदा, खण्डवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर तथा नन्दुरवार स्टेशन पर रूकते हुए उधना 13.15 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी की में साधारण श्रेणी के 04, शयनयन श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर/डी. 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगें. उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की सुबह खुले में शौच करने गए 10 वर्षीय बालक बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घटना शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति साढा की है. जहां 10 साल का इमरान खुले में शौच करने गया था. इस दौरान बिजली के तारों के चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद उसे आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इमरान की अम्मी ने बताया कि वह सुबह शौच के लिए गया था. जिसके बाद यह घटना हो गयी. हाल में उसके पिता लाल मियां को पुलिस ने शराब पीते पकड़कर जेल में डाल दिया था.

0Shares