शहर के 10 केंद्रों पर होगी डीएलएड ओडीएल की परीक्षा, यहाँ देखें सूची

शहर के 10 केंद्रों पर होगी डीएलएड ओडीएल की परीक्षा, यहाँ देखें सूची

Chhapra: आगामी 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक शिक्षकों के प्रशिक्षण D. El. ED. ODL की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. BSEB और SCERT द्वारा विश्व संपोषित और सर्व शिक्षा अभियान संपोषित प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा को लेकर अलग अलग तिथि निर्धारित की गई है.

ओडीएल डीएलएड की परीक्षा को लेकर शहर में 10 केंद्र बनाए गए है, जहां परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन द्वारा पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा आयोजन संबंधित दिशा निर्देशों का पत्र भेजा गया है.

जारी पत्र के अनुसार जिले में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्र विधि व्यवस्था सहित अन्य दिशा निर्देश के आलोक में व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. डी एल एड ओडीएल परीक्षा को लेकर जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 21 अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

विभाग द्वारा निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या भी आवंटित की गई है. जिसके अनुसार

जिला स्कूल में प्रथम सेमेस्टर के 525, द्वितीय सेमेस्टर के 540, तृतीय सेमेस्टर के 540 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 540 परीक्षार्थी.

साधु लाल उच्च विद्यालय में द्वितीय सेमेस्टर के 679 परीक्षार्थी तृतीय के 574 परीक्षार्थी

गांधी उच्च विद्यालय में तृतीय के 512 एवं चतुर्थ के 537 परीक्षार्थी.

राजेंद्र महाविद्यालय में तृतीय के 429 एवं चतुर्थ के 618 परीक्षार्थी.

लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में तृतीय सेमेस्टर के 630 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 583 परीक्षार्थी.

राजपूत उच्च विद्यालय में तृतीय सेमेस्टर के 409 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 645 परीक्षार्थी,

सारण एकेडमी में चतुर्थ सेमेस्टर के 586 परीक्षार्थी,

विश्वेश्वर सेमिनरी में चतुर्थ सेमेस्टर के 600 परीक्षार्थी,

लोक मान्य उच्च विद्यालय में चतुर्थ सेमेस्टर के 495 परीक्षार्थी,

अब्दुल कयूम अंसारी उच्च विद्यालय में चतुर्थ सेमेस्टर के 408 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें