Chhapra: छ्परा के रॉनी कश्यप उर्फ रौनक ने जूनियर मिस्टर बिहार टाइटल जीत कर सारण का नाम रौशन किया है. आरा में आयोजित हुए इस चैंपियनशिप में रॉनी ने अपने बॉडी बिल्डिंग का शानदार प्रदर्शन कर मिस्टर जूनियर बिहार खिताब जीतने में कामयाब रहे.

न्यू बिहार बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए रॉनी ने महीनों से तैयारी की थी. इस कंपटीशन में राज्यभर से दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें विभिन्न बॉडी बिल्डरों को तरह-तरह के बेहतरीन पोज के लिए अंक दिए गए.
मिस्टर जूनियर बिहार का टाइटल जितने पर उन्हें 10 हज़ार रुपये नगद पुरस्कार व अन्य इनामों से नवाजा गया. रॉनी ने बताया कि अब वह मिस्टर ईस्ट इंडिया के लिए तैयारी कर रहे हैं.

शहर के सलेमपुर निवासी रंजीत कुमार के पुत्र 20 वर्षीय रॉनी पिछले 2 सालों से बॉडी बिल्डिंग कर रहे हैं. उन्होंने छपरा तथा पटना के विभिन्न जिम सेंटरों में ट्रेनर के तौर पर भी काम किया है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के खनुआ स्थित एक होटल में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने नगद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली.

होटल मालिक वकील अंसारी ने बताया कि सोमवार की सुबह जब दुकान आए तो होटल के मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया. जब दरवाजा खोल अंदर गए सारा सामान बिखरे पड़े थे और कई सामान गायब थे.

0Shares

Chhapra: जलापूर्ति योजना के तहत छपरा में 192 किलोमीटर पानी का पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. पिछले 2 सालों से छपरा शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. 2020 तक पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन, पाइप लाइन बिछाने के दौरान शहर में कई सड़कों को काफी नुकसान हुआ है.

शहर के कई वार्डों और मोहल्लों से गुजरने वाली सडकें पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़कें टूट गई हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो गई हो रही है. सड़कों के टूटने और मलबा जमा होने की वजह से गाड़ियों के आवागमन में भी परेशानी हो रही है. 

ताजा जानकारी के अनुसार पाइप लाइन बिछाने के दौरान जितने भी सड़कों को नुकसान हुआ है उनके मरम्मती का कार्य फरवरी माह से शुरू हो जाएगा. छपरा जलापूर्ति योजना के कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि शहर में जहां-जहां सड़कें तोड़ी गई है. उन सब को पीसीसी ढलाई करके मरम्मती किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस समय पाइप लाइन बिछाई गई थी. वहां पाइप टेस्टिंग और लोगों को कनेक्शन देने के बाद ही उन सड़कों की मरम्मत की जा सकती थी. जिन इलाकों में जलापूर्ति शुरू हो गई है. वहां की सड़कों को पीसीसी ढलाई के जरिए मरम्मत कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि फेज वन के कार्य के तहत 8 हज़ार लोगों को पानी का कनेक्शन दे दिया गया है. वहां जलापूर्ति भी शुरू हो गयी है.

 

0Shares

Chhapra: शहर के नगर पालिका चौक के समीप उड़ान द फाऊंडेशन स्कूल का शुभारम्भ रविवार को बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में सैकड़ों बच्चों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे.

इस मौके पर डॉ यादव ने बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्ले स्कूल में बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करना सीखते हैं. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की.

विद्यालय के निदेशक अमित यादव ने बताया कि उड़ान द फाउंडेशन स्कूल के ज़रिए छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन माहौल बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा 2 दिवसीय 18वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह, सचिव मुरारी सिंह और संयोजक विकाश कुमार सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुआ.

रविवार को प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में सीनियर वर्ग में नाराव ने छपरा को मात दी तो जूनियर वर्ग में छपरा ने नाराव को हर कर ट्राफी अपने नाम की. वंही बालीका वर्ग में छपरा शिशु विद्या मंदिर को हराकर खिताब अपने नाम किया.

सिनियर जूनियर और महिला वर्ग की मिलाकर कुल 59 टीम ने भाग लिया जो कि इस प्रतियोगिता को रोमांचकारी बना दिया. वंही हजारों की संख्या में खेलप्रेमी दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआइजी श्री संजय कुमार वर्मा ने की और साथ ही खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के समग्र शिक्षा के अधिकारी अमरेन्द्र कुमार गौड़ मौजूद रहे.

इस प्रतियोगिता के लिए कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह ,निलेश सिंह, नीरज तिवारी, राजेश सिंह,नागेंद्र प्रताप सिंह, भानु सिंह, संजय सिंह, प्रभात सिंह आदि ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्र एवं संकुल संसाधन केंद्र को शैक्षणिक वर्ष 18-19 में समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों को कराने के लिए राशि निर्गत की गई है.

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी द्वारा सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजकर वर्ष 2018- 19 के लिए बीआरसी एवं सीआरसी को उपलब्ध कराई गई राशि की जानकारी दी गई है.

जारी पत्र के अनुसार प्रखंड संसाधन केंद्र यानी बीआरसी को कंटीन्जेसी के लिए 50 हजार, शिक्षकों के बैठक एवं यात्रा भत्ता के लिए 30 हजार तथा बीआरसी के रखरखाव के मद में में 10 हजार की राशि यानी कुल मिलाकर 90 हजार रुपये दिए गए हैं.

वहीं संकुल संसाधन केंद्र यानी सीआरसी पर कंटीजेंसी के लिए 20 हजार, बैठक एवं यात्रा भत्ता के लिए 15 हजार, शिक्षण अधिगम सामग्री के लिए 5 हजार, तथा सीआरसी रखरखाव के लिए 10 हजार कुल मिलाकर संकुल संसाधन केंद्र के लिए 50 हजार की राशि निर्गत की गई है.जो वर्ष 18-19 में खर्च की जानी है.

0Shares

छ्परा: रविवार को शहर के काशी बाजार स्थित किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के साथ छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व डॉ आरसी पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित, फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया. 


विद्यालय के निदेशक बंटी सिंह ने बताया कि सारण का यह पहला आधुनिक प्ले स्कूल होगा. इस प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाई से लेकर मनोरंजन तक के साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्ले से पांचवी कक्षा तक एडमिशन शुरू हो गया है. 

विद्यालय के खासियत के बारे में उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम कंप्यूटर के साथ साथ डिजिटल कलरफुल क्लासरूम की भी व्यवस्था की गई है. जो बच्चों को काफी आकर्षित करेगा. उन्होंने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि छपरा में प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर भी बहुत सुधार की जरूरत है. इसी को ध्यान रखते हुए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आधार पर यहां बच्चों को पढ़ाया जाएगा. इस विद्यालय में बच्चों के लिए अलग से टॉयज एक्टिविटी रूम बनाया गया है. जहां कई तरह के खिलौनों से बच्चों का मनोरंजन किया जाएगा. साथी हीसाथ विद्यालय में 24 बच्चों पर एक शिक्षक की व्यवस्था होगी.

उद्घाटन समारोह के दौरान कुलपति हरिकेश सिंह व अतिथियों ने विद्यालय के क्लसरूम को देख काफी आकर्षित हुए. उन्होंने दीवारों पर बने पेंटिंग को देखकर विद्यालय के निदेशक की काफी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि ऐसे क्लासरूम बच्चों को पढ़ाई के लिए काफी आकर्षित करेंगे.

इसके अलावा विद्यालय में कई और कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें छोटे बच्चों ने परफॉर्मेंस दिया. इस पूरे उद्घाटन समारोह के दौरान किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक बंटी सिंह के साथ डीएमआई निदेशक साहिल मिश्रा, गेटवे के निदेशक रमन सिंह के साथ डॉक्टर आरसी पांडे व सैकड़ों अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने के लिए सारण जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्यों की बैठक हुई.

बैठक में रैली में शामिल होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के विचार विमर्श किया गया. अध्यक्षता डॉ कामेश्वर सिंह ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश पर्यवेक्षक घनश्याम उपाध्याय ने कहा कि राहुल गाँधी के रैली को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कांग्रेसजन को एकजुट होकर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ की उपस्थित सुनिश्चित करनी होगी.

वही पुर्व मंत्री रबीन्द्रनाथ मिश्र ने कहा कि मांझी प्रखंड से 10 बसों के अलावे 25 छोटी गाड़ी जाएंगी. साथ ही उनके पटना आवास पर जिले से जाने वाले सभी लोगों के ठहरने व खाने का इन्तजाम किया जाएगा.

वहीं प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने कहा के वे अपने सहयोगियों के साथ एक दिन पहले ही पटना पहुंच कर सभा स्थल गांधी मैदान में जिले से जाने वाले कांग्रेसजन के बैठने की व्यवस्था करेंगे ताकि जिले के सभी कांग्रेसजन एक साथ एक स्थान पर रहें.

बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद यादव, केदारनाथ, सुधीर कुमार राय, सुनिल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, एन पी सिंह सहित कई अन्य शामिल थे.

0Shares

Chhapra: शनिवार को JEE मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमें छपरा के अवंती क्लासेस के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस संस्थान के छात्र आयुष भास्कर ने 98.3 परसेंटाइल स्कोर अर्जित किया है. साथ ही साथ दिव्यारा श्रीवास्तव ने 95. 16 परसेंटाइल व योगेश राज ने 97.3 परसेंटाइल स्कोर करके जेईई एडवांस परीक्षा के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है. वहीं यहां के छात्र शिवम ने भी 81.8 परसेंटाइल अर्जित किया है.
Avanti छपरा के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि आयुष भास्कर और दिव्यारा ने क्लासरूम प्रोग्राम के तहत यहां पढ़ाई की है. वहीं योगेश ने डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि 75 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर करने वाले छात्रों के JEE एडवांस के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है. 
0Shares

Chhapra:शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार छपरा के भी छात्रों ने जेईई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसमें शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यांश चंद्र रॉय ने 99.45 परसेंटाइल स्कोर अर्जित करके स्कूल का नाम रौशन किया है.

शहर के चांदमारी निवासी देवेश चंद्र रॉय के पुत्र दिव्यांश चंद्र रॉय के जेईई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर सीपीएस परिवार में खुशी का माहौल है. सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह व प्रबन्धक विकास सिंह ने दिव्यांश को शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि इस जेईई मेंस के एग्जाम के लिए पहली बार देशभर में ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी. जिसमें 9 लाख से भी अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था.

0Shares

Chhapra: छपरा के देबोमय डे ने जेईई मेन-1 की परीक्षा में 99.61 परसेंटाइल अंक हासिल कर  सारण जिले का नाम रौशन किया है. देबोमय ने छपरा के ही शारदा क्लासेस में पढ़ाई करते हुए जेईई मेन परीक्षा की तैयारी की है. वो छपरा के कालीबाड़ी निवासी देवाशीष डे के पुत्र हैं. इसके अलावे शारदा क्लासेस के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने जेईई मेन-1 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर जेईई एडवांस परीक्षा के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है.

देबोमय डे (99.61 परसेंटाइल)
दृष्टि प्रिया (96.95 परसेंटाइल)
कुणाल किशोर (92.23 परसेंटाइल)
सजल श्रीवास्तव (92.79 परसेंटाइल)
अंजलि (96.93 परसेंटाइल)

शारदा क्लासेज के आधा दर्जन छात्रों ने लाये अच्छे नम्बर

शारदा क्लासेज से जेईई की तैयारी करके कटहरी बाग निवासी अशोक कुमार की पुत्री दृष्टि प्रिया ने 96.95 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. साथ ही साथ शारदा क्लासेज की अंजली अनुपम ने भी 96.93 परसेंटाइल अंक अर्जित किया है. वहीं सजल श्रीवास्तव ने 92.7 तथा कुणाल किशोर ने 92.23 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.

इन छात्रों की सफलता के बाद शारदा क्लासेस के निदेशक बसुमित्र सिंह और सिद्धार्थ सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी. गौरतलब है कि पहली बार जेईई मेन की परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित कराई गई है. साथ ही रिजल्ट भी परसेंटाइल में दिया गया है. देबोमय डे के 99.6 परसेंटाइल का मतलब उसने जेईई मेन- 1परीक्षा में बैठने वाले 99.6% छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके अलावें जेईई मेन की एक और परीक्षा अप्रैल माह में कराई जाएगी. अंतिम मेरिट लिस्ट अप्रैल में होने वाली परीक्षा के बाद आएगा.

छपरा में भी हो सकता है IIT की तैयारी

देबोमय की सफलता ने ज़िले के हज़ारों छात्रों की सोंच बदलकर रख दी है. पहले छात्र ये मानते थे कि बिना कोटा-दिल्ली गये JEE की परीक्षा पास नहीं किया जा सकता है. इस सोच को बदलते हुए शारदा क्लासेज ने छपरा में पढ़ रहे छात्रों को जबरदस्त सफलता दिलाई है. IIT में पढ़े दोनों भाई जिन्होंने शारदा क्लासेज की शुरुआत की थी.

उनका ये प्रथम लक्ष्य था की यहाँ के बच्चे भी देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में पढ़े और पूरे जिले का नाम रोशन करे. इस बार 9 लाख से भी अधिक छात्रों ने जेईई मेंस का एग्जाम दिया था. जिसमें छ्परा के छात्रों ने 99.61 परसेंटाइल लाकर एक नया कीर्तिमान रचा है. इस बार जिले की लड़कियों ने भी शारदा क्लासेज में पढ़ते हुए शानदार रिजल्ट हासिल किया है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना पुलिस ने विगत दिनों नई बाईपास सड़क पर जांच के दौरान हथियार से लैस तीन अपराधियों को धर दबोचा. तीनों अपराधी पूर्व के कई अपराध में शामिल है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि विगत 18 जनवरी को देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार मुख्य सड़क से एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार, योगेंद्र नट एवं सुधांशु कुमार शामिल है. जो बनियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण आभूषण लूट कांड में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि बनियापुर भटवालिया निवासी सुधांशु कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो गोली, दरियापुर के हेमंत पुर निवासी विशाल कुमार सिंह के पास से एक चोरी की अपाची मोटरसाइकिल एवं सहजीतपुर के छपिया निवासी योगेंद्र नाथ के पास से एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया गया है. तीनों अपराधी बनियापुर थाना कांड संख्या 360 के अपराध में शामिल थे.
यहाँ देखें विडियो

0Shares