उपलब्धि: छ्परा के रॉनी बने मिस्टर जूनियर बिहार
Chhapra: छ्परा के रॉनी कश्यप उर्फ रौनक ने जूनियर मिस्टर बिहार टाइटल जीत कर सारण का नाम रौशन किया है. आरा में आयोजित हुए इस चैंपियनशिप में रॉनी ने अपने बॉडी बिल्डिंग का शानदार प्रदर्शन कर मिस्टर जूनियर बिहार खिताब जीतने में कामयाब रहे.
शहर के सलेमपुर निवासी रंजीत कुमार के पुत्र 20 वर्षीय रॉनी पिछले 2 सालों से बॉडी बिल्डिंग कर रहे हैं. उन्होंने छपरा तथा पटना के विभिन्न जिम सेंटरों में ट्रेनर के तौर पर भी काम किया है.
























