Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन सख्त दिखा. तीसरे दिन परीक्षा की पहली पाली में सदर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार कर रहे 9 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.

वही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने राजेन्द्र कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेजिएट समेत छपरा और रिविलगंज के दर्जनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

0Shares

Chhapra: सुबह से हो रही हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बुधवार को तेज धूप से जहां दिन में हल्की गर्मी का एहसास किया वहीं दो दिनों बाद ही रात से जारी हल्की बूंदाबांदी ने तापमान में फिर गिरावट ला दी है जिससे सिहरन का एहसास हो रहा है. 


मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिनों के दौरान राजधानी पटना सहित राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और बूंदाबांदी हो सकती है.
गुरुवार की रात से ही शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के इलाकों में हवा के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही, इससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के साथ-साथ ठंड भी बढ़ गई है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज से साथ जोरदार बारिश हुई है.

बारिश के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. वही शहर के नगरपालिका चौक से जोगिनिया कोठी जाने वाली सड़क पर कई जगह जल जमाव है. इसके अलावे सांढा रोड, सरकारी बाजार, मौना चौक से साहेबगंज जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव के साथ कीचड़ है जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की सुबह छ्परा जंक्शन से पहले ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी.वह अपने पति के साथ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से छ्परा अपने मायके आ रही थी. मृतक के पति वेद प्रकाश ने बताया कि वह अपने बीबी को उसके मायके मांझी पहुंचाने आया था.

उसने बताया कि जंक्शन आने से पहले ट्रेन धीरे हुई तो उसी पत्नी दरवाजे पर गयी. जब जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो आरती नहीं मिली.काफी खोजबीन के बाद भी उसी पत्नी नहीं मिली तो वेद ने
जीआरपी में इसकी सूचना दी. फिर कुछ समय बाद किसी अनजान व्यक्ति ने उसे फोन कर आरती को जंक्शन से पहले ढाला के पास रेल लाइन के समीप गिरे होने सूचना दी. 


घायल अवस्था मे उसकी पत्नी को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.आरती के दो बेटे भी हैं.

0Shares

छ्परा से होकर गुजरने वाली विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द

Chhapra: छपरा जंक्शन के रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. रेलवे ने छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ
ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया है. जिसमें मुख्य रूप से कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707/08) को 31 मार्च 2019 तक पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है.


इसके साथ ही (15210/09)सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को 31 मार्च 2019 तक पूर्ण रूप से रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 12561/62 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के फेरों में कमी की गयी है.

ट्रैक्टर के धक्के से ASI घायल

दरअसल आम्रपाली एक्सप्रेस को 25 दिसंबर 2018 से 15 फरवरी 2019 तक रद्द किया गया था .अब यह गाड़ी 31 मार्च तक रद्द होने से छपरा आने और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है. कई यात्रियों ने होली के समय ट्रेन में टिकट लिया था.

ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं. अन्य ट्रेनों में होली के समय टिकट की मारामारी चल रही है. इसके अलावा सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (अप/डाउन) भी 13/14 दिसंबर 2018से रद्द है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुलेट सवार एक ASI को टक्कर मार दी. जिससे बुलेट सवार ASI बुरी तरह घायल हो गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिती रोड की है.

इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. तथा परिजनों को इसकी जानकारी दी. घायल ASI जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कला निवासी बताया जा रहे हैं. वो एनटीपीसी कहलगांव थाने में कार्यरत हैं. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत अंतरराष्ट्रीय संस्था थियोसॉफिकल सोसायटी द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर जन जागरण करते हुए लोगों को पंपलेट के माध्यम से ट्रैफिक के नियम पालन करने का अनुरोध किया गया. संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रैफिक का नियम का पालन कर हम दुर्घटना में कमी ला सकते हैं. इसके लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है. उन्होंने बाइक चालकों से अनुरोध किया कि जब भी घर से निकले हेलमेट जरूर पहने और लोगों को भी प्रेरित करें.

आज सड़क दुर्घटना की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है. 80 प्रतिशत घटना ट्रैफिक नियम के पालन नहीं करने से घटता है. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावे प्रोफेसर मृदुल शरण, अमृत प्रियदर्शी, मनोरंजन कुमार सिंहा, प्रेमचंद्र, सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर के वार्ड-2 के आर्दश कॉलोनी में विधायक कोष से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि सरकार की जो भी योजना है उसका लगातार मे क्रियान्वयन हो रहा है.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने आदर्श कॉलोनी की एक और सड़क निर्माण की मांग की. जिसका निरिक्षण विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया और बहुत जल्दी ही उस सड़क के निर्माण कराने का आश्वासन दिया. उदघाट्न के मौके पर राजेश फैशन, जीतु सिंह, अमरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र चौहान, समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले में 77 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के पहले ही दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

औचक निरीक्षण के दौरान सेक्रेड हार्ट स्कूल में परीक्षार्थी को कदाचार कराते 2 वीक्षक पाए गए. जिलाधिकारी ने इन वीक्षकों पर कार्रवाई करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. इसी परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थी को भी निष्कासित किया गया. वहीं जिला स्कूल से 2, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल से 1 और रामसुंदर दास महिला कॉलेज सोनपुर से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त कराई जाएगी. इसे सभी शिक्षक और केंद्र अधीक्षक सुनिश्चित कराएंगे.

इंटर की परीक्षा आज से शुरू, 77 परीक्षा केंद्रों पर 80,182 परीक्षार्थी होंगे शामिल

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी के द्वारा सभी शिक्षन कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया था कि सभी वीक्षक प्रत्येक पाली की परीक्षा के समय इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके कक्ष में कोई चिट पुर्जा नहीं है और सभी परीक्षार्थियों की जांच कर ली गई है.

0Shares

Chhapra: छपरा में बैंकिंग और एसएससी की तैयारी कराने वाली संस्था बैंकर्स अड्डा ने छात्रों की तैयारी को और सुगम बनाने के लिए अड्डा क्लब शुरू किया है . इसके तहत बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों से प्रश्नों का सेट उपलब्ध करा कर उन्हें हल करने के लिए प्रैक्टिस करायी जाती है. साथी ही साथ उनसे अगले दिन उन प्रश्नों पर डिस्कशन भी होता है. साथ ही ग्रुप डिस्कशन, मॉक इंटरव्यू आदि आयोजित कराए जाते हैं.

बैंकर्स अड्डा के शिव शंकर कुमार ने बताया कि अड्डा क्लब में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को इसमें प्रवेश के लिए टेस्ट देना होगा. इसके बाद ही छात्र अड्डा क्लब के मेंबर बन सकते हैं. साथ ही अपनी तैयारियों को और धार दे सकते हैं.

0Shares

Chhapra: आज से प्रारम्भ होने रही इन्टरमीडिएट की परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये है. सभी परीक्षार्थियों की समुचित जाँचोंपरान्त ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाएगा. वही परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पूर्व अर्थात् 09ः20 बजे ही मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: इंटर परीक्षा: बिना जूता मोजा के परीक्षाथियों का होगा प्रवेश, मॉडल परीक्षा केंद्रों पर मिलेगी विशेष सुविधा

इसे भी पढ़े: इंटर परीक्षा: दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में नहीं चलेगा ऑटो, भिखारी चौक की तरफ से चार पहिया वाहन पर रोक

दो पालियों में चलेगी परीक्षा परीक्षा
का आयोजन 6 फ़रवरी 2019 ये 16 फ़रवरी 2019 तक दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9ः30 बजे से अपराह्न 12ः45
बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01ः45 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे तक संचालित की जाएगी.

शामिल होंगे 80 हज़ार परीक्षार्थी
सारण जिला में कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं. जहाँ 80,182 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमे सदर अनुमंडल के 64 परीक्षा केंद्रों और 66,431, मढ़ौरा अनुमंडल में 7 परीक्षा केन्द्रों पर 8,505 एवं सोनपुर अनुमंडल के 6 परीक्षा केन्द्रों पर 5,246 परीक्षार्थी शामिल होगे. मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के सभी 13 परीक्षा केन्द्रों पर केवल छात्राओं की हीं परीक्षा होगी.

दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, 155 स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित 22 गस्ती दल बनाये गए है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट लगा रही कंपनी ईईएसएल के कार्यों का भुगतान पर भी रोक लगा दिया गया है. इसको लेकर बोर्ड ने प्रस्ताव पारित ने कहा कि जब तक छ्परा के सभी 45 वार्ड में एलईडी लाइटों को नहीं लगा दिया जाएगा. तब तक नगर निगम इस कंपनी को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करेगा. जिसके बाद सभी पार्षदों ने इसके लिए हामी भरी और यह प्रस्ताव बोर्ड में पारित हो गया.

दरअसल इईएसएल कंपनी द्वारा छपरा नगर निगम क्षेत्र में काफी महीनों से एलइडी लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है. कार्य की रफ्तार धीमी होने के कारण लोग काफी अषन्तुष्ट हैं. इस अलावें इस बोर्ड बैठक के दौरान शहर में होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए प्रस्ताव रखा गया साथ ही विकास कार्यों पर चर्चा की गई. कुछ प्रस्ताव को बोर्ड ने पास किया तो कुछ को खारिज कर दिया गया.

0Shares

Chhapra: शहर में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मंगलवार को पूरे दिन जहाँ केंद्राधीक्षक जिला स्कूल में अपने केंद्रों के कागज़ात लेने में जुटे थे, वही उसी परिसर में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वीक्षक में प्रतिनियुक्त शिक्षक अपना नाम हटवाने की जुगत में लगे थे.

उधर इन सब के बीच जिला स्कूल के नए और पुराने भवन को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा था. स्कूल के प्रिंसिपल से लेकर शिक्षक तक इंटरमीडिएट परीक्षा के आयोजन में अपनी भागीदारी दे रहे थे. पूरे परिसर की सफाई के साथ साथ विद्यालय में फूलों के गमले भी रखे जा रहे थे. संध्या पहर के बाद भी जिला स्कूल के दोनों भवनों में रंग बिरंगे आकर्षक रोलेक्स लगाए जा रहे थे. साथ ही साथ परीक्षार्थियों के स्वागत में तोरण द्वार भी बनाया गया है. इसके साथ साथ इस केंद्र पर परीक्षार्थियों को विशेष सुविधाएं भी मिलेगी.

विद्यालय द्वारा परीक्षा समिति से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, ब्लूटूथ, सहित अनिवार्य रूप से जूता मोजा के बगैर परीक्षा भवन में प्रवेश का फ्लैक्स लगाया गया है.

हालांकि सभी व्यवस्थाओं के बावजूद इस विद्यालय में शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय होने से थोड़ी बहुत व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. बावजूद इसके पूरी मुस्तैदी के साथ स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय दिख रहा है.

0Shares