Chhapra:आसन्न त्योहारों के मद्देनजर शराब परिवहन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध एवम उत्पाद विभाग ने बुधवार सुबह करीब 3 बजे स्प्रीट की बड़ी खेप आने की सूचना पर उत्पाद थाना (मशरक) द्वारा मद्य निषेध निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में छापामारी की गई।

वहां गांव के मुख्य सड़क पर एक हाइवा ट्रक खड़ा दिखा। रुक कर उक्त ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने ट्रक पर गिट्टी लदा होने की बात कही। शक के आधार पर उक्त ट्रक (22 चक्का) हाइवा का जांच करने पर गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे 70 जरकिन में 2940 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ।

ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पकड़े गए चालक रामधीर यादव, पे – कैलाश यादव, सा हिसाग, थाना- छतरपुर, जिला – पलामू (झारखंड) है।

स्प्रीट की खेप किसके पास जा रही थी, इसकी पड़ताल जारी है, जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। 

इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह, अनिल साह, कीर्ति सिंह और मद्य निषेध सिपाही अमरजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

0Shares

Chhapra: सारण समाहरणालय परिसर में नये समाहरणालय (प्रशासनिक) भवन के निर्माण हेतु बिहार सरकार मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है। 

यह भवन (G+5) होगा। भवन के निर्माण हेतु चौवालीस करोड़ सैंतीस लाख चौहत्तर हजार रुपये के तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन को मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति दी गई है।  

जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में यह संभव हुआ है। 

0Shares

स्वतंत्रता सेनानी में गूंजी किलकारी, आपातकालीन स्थिति में गर्भवति महिला का सुरक्षित प्रसव

Chhapra: नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के जरनल बोगी में नई दिल्ली से छपरा के लिए गर्भवती महिला यात्री 21 वर्षीय किरन देवी सफर कर रही थी । इस बीच उसे वाराणसी जं स्टेशन से पहले प्रसव पीड़ा होने लगी । गार्ड बोगी से सटे जरनल बोगी में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना रेल मदद के माध्यम से वाराणसी के वाणिज्य कंट्रोल को दी । इस सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल और मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया ।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही वाराणसी जं स्टेशन पहुंची डॉ मोनिका शुक्ला सीनियर डिविजनल मेडीकल ऑफिसर के साथ पैरामेडिकल टीम जरनल बोगी में चढ़कर सबसे पहले सीट को चादर से घेरा बना दिया। फिर डॉ मोनिका शुक्ला ने प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का डिलीवरी कराने में लग गईं । थोड़ी देर के बाद डॉ मोनिका शुक्ला और मुख्य नर्सिंग अधीक्षक इन्दु कुमारी एवं टीम द्वारा आकस्मिक चिकित्सा प्रदान कर सुरक्षित प्रसव से संबंधित सभी प्रोटोकाल एवं कार्यवाही को पूरा कर सुरक्षित प्रसव कराने में सफल रही । महिला ने स्वास्थ्य बालक को जन्म दिया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं । इस बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन प्रसव होने तक वाराणसी जं स्टेशन पर रुकी रही ।

सीनियर डिविजनल मेडीकल ऑफिसर डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए रेलवे अस्पताल चलने की सलाह दी गई, लेकिन महिला और उसके परिवार के लोग ट्रेन से उतरने को तैयार नहीं हुए । इसके बाद दोबारा उनकी जांच कर कुछ दवा दी गई । सभी आवश्यक मेडिकल कार्यवाही को पूरा कर जच्चा-बच्चा दोनों के स्वस्थ्य पड़ताल कर महिला यात्री को आगे छपरा की यात्रा के लिए एक मुस्कान के साथ विदा किया गया।

रेलवे के मेडिकल टीम के द्वारा ट्रेन के जरनल बोगी में नॉर्मल डिलेवरी करवाने की काफी चर्चा हो रही है। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मेडिकल टीम को बधाई दी है और कहा है की भारतीय रेल अपने सभी उपभोक्ताओं यथासंभव ध्यान रखती है । छपरा निवासी किरन देवी ने बताया कि उसके पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं । दिल्ली के डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा होने में अभी करीब पांच दिन का समय है । इसको लेकर वह सभी दिल्ली से अपने घर छपरा जा रहे थे । इसी बीच ऐसा हो गया ।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

मांझी थाना के पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल ले कर दाउदपुर से झखड़ा तीन मुहानी के तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए झखरा तीन मुहानी के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया।

वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर एक अभियुक्त भुअर यादव, पिता सूरज यादव, साकिन शीतलपुर थाना- दाउदपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

इस संदर्भ में मांझी थाना कांड सं0-306/24 दिनांक-29. 09.2024 धारा-303(2)/317 (2)/317 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थानान्तर्गत सूरज हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्धभेदन कर दिया है। सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-27.09.24 को वादी अजय राय पिता स्व० भगवान राय सा० सबलपुर हस्तीटोला वार्ड नं0-05 थाना सोनपुर जिला सारण छपरा के द्वारा अपने लड़के सूरज कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष के गुमशुदगी के संबध में आवेदन दिया गया था।  जिसके आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-804/24 दिनांक-27.09.24 धारा-137 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। 

जिसमें गुमशुदा सूरज कुमार के संबंध में बताया गया कि दिनांक-25.09.24 को समय 02:00 बजे दिन में घर से निकला है जो वापस घर नहीं लौटा। वरीय पदाधिकारी द्वारा घटना के त्वरित उद्धभेदन एवं गुमशुदा सूरज कुमार की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में अपहृत की बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास, यथा, आसूचना संकलन, तकनिकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई, जिस क्रम में इस कांड के अपहृत सूरज कुमार का शव दरियापुर थाना अन्तर्गत बेला महम्मदपुर ग्राम स्थित माही नदी के पूर्वी बांध के किनारे से बरामद किया गया। तत्त्पश्चात् अपहरण एवं उसके उपरान्त अपहृत की हत्या से संबंधित घटित घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुये पुलिस टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुये थाना में घटना की सूचना प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर कांड का सफल उभेदन किया गया तथा अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त सभी पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।  उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त 4 मोबाईल फोन, अपहृत, मृतक को लेकर परिवहन करने में उपयोग किये गये1 ई-रिक्शा तथा गला दबाने में प्रयोग किया गया गमछा को भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने इस मामले में 1. विशाल कुमार, पिता संजय चौधरी, सा०-बागराजा, मानसिंह थाना-हरिहरनाथ जिला-सारण, 2. विनय कुमार पिता-दिनेश राय सा०-संबलपुर हस्तीटोला थाना-सोनपुर जिला-सारण। पिता रामप्रवेश राय सा०-सबलपुर हस्तीटोला थाना-सोनपुर जिला-सारण, 3. राजा कुमार 4. रोहित कुमार पिता-मदन चौधरी राा०-बेला मोहम्मदपुर थाना-दरियापुर जिला-सारण, 5. नितीश कुमार पिता-संतोष सिंह सा०-बेला मोहम्मदपुर थाना-दरियापुर जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।  

इस कांड के उद्भेदन एवं छापेमारी में 1. पु०नि० राजनन्दन, थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना, 2. प्र०पु०अ०नि० कुंदन कुमार, सोनपुर थाना, 3. पु०अ०नि० शत्रुघन कुमार, सोनपुर थाना, 4. पु०अ०नि० प्रवेज आलम, सोनपुर थाना, 5. स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना, 6. सि०/89 निखिल कुमार, सोनपुर थाना, 7. सि0/38 राजीव कुमार, सोनपुर थाना। . सि0/318 पप्पु कुमार, सोनपुर थाना। 8. सि०/898 प्रदीप कुमार, सोनपुर थाना, 9. सि0/967 ब्रजेश कुमार, सोनपुर थाना। 11. चौकीदार-03/09 मेघा पासवान, सोनपुर थाना। 12. चौकीदार-05/04 अशोक कुमार, सोनपुर थाना शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा मकेर, अमनौर, तरैया तथा पानापुर अंचल के सारण तटबंध अवस्थित सभी निचले क्षेत्रों के पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

गंडक नदी के विभिन्न क्षेत्रांतर्गत जल स्तर में वृद्धि का मुआयना किया गया तथा उक्त क्षेत्रांतर्गत सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को आज रात्रि में पूरी तरह से अलर्ट रहने तथा तटबंध पर एवम् निचले क्षेत्रों में लगातार गश्ती करने का निदेश दिया गया।  साथ ही किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के उत्पन्न होने पर अविलंब त्वरित रूप से आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण को निदेश दिया गया कि सारण तटबंध के सभी निचले क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों पर निश्चित रूप से पर्याप्त मात्रा में जियो बैग तथा कटाव निरोधी सामग्री उपलब्ध रखते हुए आज रात्रि भर सारण तटबंध का लगातार निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी क्षेत्र में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित रूप से जिला प्रशासन एवम् अनुमंडल प्रशासन को उसकी सूचना देते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक- 26.09.2024 को मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति ग्राम-बदलू टोला स्थित गोरिया टोला के पास मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद/बिक्री कर रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोड़िया टोला पहुँच कर छापामारी किया। छापामारी कर कुल-23.40 ग्रा० स्मैक एवं 2,060/- रूपया जप्त कर दीपक राय, पिता स्व० सीताराम राय, सा०-दौलतगंज, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया।

इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 585/24, दिनांक- 27.09.2024 धारा 21 (बी)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। इसमें संलिप्त कारोबारियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त दीपक राय का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. भगवानबाजार थाना कांड-29/8, दिनांक-25.03.2008, धारा- 394 भा०द०वि०

2. भगवानबाजार थाना कांड-182/11, दिनांक-14.11.11, धारा 414 भा०द०वि एवं 25 (1-बी0) ए-बी 35 आर्म्स एक्ट ।

3. भगवानबाजार थाना कांड सं0-146/17, दिनांक-25.04.17, धारा 399/401/414 भा०द०वि० । , धारा-366 (ए)/34 भा०द०वि०।

4. भगवानबाजार थाना कांड सं0- 293/16, दिनांक-15.10.16

5. भगवानबाजार थाना कांड सं0-82/15, दिनांक-03.04.15, धारा-376/511 भा०द०वि० ।

6. भगवानबाजार थाना कांड सं0-14/18, दिनांक-16.01.18, धारा-30/37 बि०म०नि० एवं उत्पाद अधि०

7. भगवानबाजार थाना कांड सं0- 546/22, दिनांक-22.11.22, धारा-20/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट । >

जब्त, बरामद सामानों की विवरणी :-

1. स्मैक-23.40 ग्रा0, 2. नगद राशि-2,060 रूपया

0Shares

वाराणसी 29 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09013/09014 उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 5, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 2, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 9 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09013 उधना-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को उधना से 07.00 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.17 बजे, वडोदरा से 09.30 बजे, गोधरा से 11.32 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, औंड़िहार से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09014 छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 22.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.50 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, वाराणसी जं. से 03.40 बजे, मिर्जापुर से 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.05 बजे, मानिकपुर से 09.10 बजे, सतना से 10.20 बजे, कटनी मुड़वारा से 12.55 बजे, दमोह से 14.27 बजे, सागर से 15.42 बजे, बीना से 17.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 20.22 बजे, उज्जैन से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.40 बजे, गोधरा से 04.15 बजे, वडोदरा से 06.00 बजे, भरूच से 06.46 बजे, तथा सूरत से 07.50 बजे छूटकर उधना 08.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 तथा एस.एल.आर., डी. के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत अंतरगर्त छपरा जंक्शन पर फूड स्टॉल और पेंट्री कार को किया गया चेक

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज 29 सितम्बर, 2024 को तेरहवें दिन मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत अंतरगर्त छपरा जंक्शन पर फूड स्टॉल और ट्रेन नं. 12565 के पेंट्री को चेक किया गया, सभी वेंडर का मेडिकल चेक किया गया , वेंडरों को हेल्थ हाइजिन को लेकर हेल्थ एजुकेशन दिया गया और विक्रय हेतु रखें सामानों का एक्सपायरी चेक किया गया जिसमें कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए बताया गया, जागरूक किया गया की गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा ब्लू कलर के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को येलो कलर के डस्टबिन में डालें. खाना पैक करते समय हाथ साफ सुथरे हो नाखून बड़े न हो और न ही गंदे हो , खाना हमेशा ढाका होना चाहिए और मक्खियां नहीं लगनी चाहिए।

0Shares

Chhapra: प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में है। राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य सितंबर 2019 में शहरी क्षेत्रों में किया गया। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी शुरुआत जनवरी 2023 से हुई। राज्य में अबतक कुल 50 लाख 23 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 17.47 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 32.76 लाख लगाये गए हैं। वर्ष 2025 तक सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लक्ष्य को ससमय पूरा करने के उद्देश्य से आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई।

ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने तथा इसको लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में बिंदु वार जानकारी दी गई।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर भ्रांति:- यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि यह मीटर तेज गति से चलता है एवं ऊर्जा खपत को बढ़ा देता है

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वास्तविकता एवं फायदे:-
(1) पुराने पोस्ट पेड मीटर के समतुल्य ही बिजली खपत दर्ज होती है। इसके लिये हजारों की संख्या में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ साथ पुराने मीटर को टेस्ट मीटर के रूप में लगाकर इसका सत्यापन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी प्रखंडों/पंचायतों में टेस्ट मीटर लगाया जाने वाला है।

(2)रिचार्ज पर कुल तीन प्रतिशत का वित्तीय लाभ

(3) त्रुटि रहित एवं सहज विपत्रिकरण

(4)दैनिक ऊर्जा खपत /रिचार्ज बैलेंस की जानकारी कभी भी एवं कहीं से भी घर बैठे प्राप्त की जा सकती है

(5)बकाया राशि को आसान किश्तों में भुगतान की सुविधा

(6) 2000 रुपये से अधिक के अग्रिम जमा राशि पर ब्याज की सुविधा

(7) स्वीकृत भार(लोड) से अधिक भार के उपयोग पर छः महीने तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी।

बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित उपभोक्ताओं को होने वाली कुछ व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिये भी कंपनी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जब रिचार्ज बैलेंस समाप्त होने वाला रहता है तो इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को मोबाइल पर लगातार दी जाती है। बैलेंस समाप्त हो जाने पर भी दो दिनों तक बिजली नहीं कटती है।

बकाये राशि से अधिक के भुगतान (पॉजिटिव बैलेंस) के उपरांत सामान्यतः 5 से 10 मिनट में बिजली बहाल हो जाती है। विशेष परिस्थिति में मुख्यतः नेटवर्क की समस्या के कारण बिजली बहाल होने में कुछ अधिक समय लगता है।

ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिये मीटर में ही पुश बटन का प्रावधान किया गया है एवं उपभोक्ताओं के लिये जहाँ नेटवर्क की समस्या अधिक पाई गई है वहाँ यह दूसरे विकल्प के रूप में उनके मीटर में ही उपलब्ध करा दिया गया है।

सभी जिलों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ टेस्ट मीटर का अधिक से अधिक डेमोंस्ट्रेशन कराकर उपभोक्ताओं के मन मे व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने को कहा गया है। सभी सरकारी कार्यालयों में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में भी अपेक्षित सहयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है।

0Shares

Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

दिनांक-20.09.2024 को सोनपुर थानान्तर्गत यदुवंशी चौक के पास अज्ञात 3-4 अपराधकर्मियों द्वारा एक पिकअप चालक को बंधक बनाकर पिकअप एवं उसपर लोड एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मेटेरियल सहित लूट की घटना कारित की गयी थी । इस संबंध में चालक सुबोध कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या-776/24 धारा-111/309 (4) बी०एन०एस० के कांड दर्ज किया गया था।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड का सफलता पूर्वक उदभेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है और इनके निशानदेही के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए 1 बोलेरो गाड़ी एवं 1 टिआगो कार को बरामद किया गया।

कांड में लूटे गए पिकअप पर लोड एयरटेल टावर के सामानों की बरामदगी एवं शेष संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जा रही है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम 

1. सौरभ कुमार, पे०- संजीव सिंह, सा० धोबॉली, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली। 2. सनोज चौधरी, पे०- स्व. देवेन्द्र चौधरी, सा०- मझौली पारा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

3. विशाल कुमार, पे०- मनोज सिंह, सा० उफरौल ककरहट्टा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

 

0Shares

Chhapra: एसपी सारण डॉ कुमार आशीष ने डोरीगंज में दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन चलाया। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-27.09.24 को डोरीगंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम- रायपुर बिंदगांवा एवं बलवन टोला में समय करीब 21:00 बजे पुरानी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरींग की घटना हुई है। जिसमें एक महिला के पेट में गोली का छर्रा लगने के कारण जख्मी हो गई है।

उक्त सूचना पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच की गई एवं जख्मी महिला रजनी कुमारी, पिता-जितेन्द्र राय, ग्राम-बलवन टोला, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण को ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में कई खोखा एवं मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है। इस संबंध में जख्मी रजनी कुमारी के फर्द ब्यान के आधार पर 1. भीखम राय, पिता भुवन राय 2. पप्पु राय, पिता सेठी राय दोनों साकिन बलवन टोला, 3. अमीर राय, पिता-किताब राय 4. गोपाल राय, पिता शिवप्रशन राय दोनों साकिन- रायपुर बिंदगांवा चारो थाना- डोरीगंज 5. मंटु राय, पिता जगु राय, साकिन- दहियावाँ, थाना नगर 6. धर्मेन्द्र राय, पिता- परशुराम राय 7. टुनटुन राय, पिता- विनोद राय 8. राहुल राय, पिता जगलाल राय, साकिन- चकिया, थाना डोरीगंज सभी जिला- सारण के विरूद्ध डोरीगंज थाना कांड सं0-241/24, दिनांक-28.09.24, धारा-191(2)/191(3)/190/109 बी०एन०एस० दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  बलवन टोला और रायपुर बिन्दगामा दियारा क्षेत्रों में एसपी सारण के निर्देश पर एएसपी सदर -1 के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। भारी मात्रा में जिला बल के जवान द्वारा हरेक घर की तलाशी ली गई।

0Shares