ब्रह्मपुर रेलवे ढाला बंद रहने की समस्या का जल्द होगा समाधान, डॉ० राहुल राज ने एडीआरएम के साथ की बैठक

ब्रह्मपुर रेलवे ढाला बंद रहने की समस्या का जल्द होगा समाधान, डॉ० राहुल राज ने एडीआरएम के साथ की बैठक

Chhapra: छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर ब्रह्मपुर में स्थित रेलवे के 53 नंबर ढाला के कई घंटों तक बंद रहने की समस्या से आम लोग इन दिनों जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ढाला ट्रेनों के आवागमन पर बंद तो रहती ही है, लेकिन किसी भी ट्रेन के छपरा जंक्शन के आउटर पर खड़े रहने के कारण भी घंटों तक बंद कर दी जाती है। जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग जा रहा है। जिससे मरीजों को ले जा रहे एम्बुलेंस, स्कूली वाहन आदि घंटों जाम में फंसे रह रहे हैं जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्रवासियों तथा आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए इस समस्या के निजात हेतु काफी समय से रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज प्रयासरत रहे हैं। अंततः आज उन्होंने वाराणसी मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के ए० डी० आर० एम० तथा उनकी पूरी टीम के समक्ष समस्या को प्रत्यक्ष रूप से सामने रखा तथा डबल लाइन के निर्माण के पश्चात 53 नंबर ढाला के नजदीक सिग्नल लगाने से होने वाली अत्यंत दयनीय स्थिति से उन्हें अवगत भी कराया।

उन्होंने यह भी बताया कि छपरा शहर के मुख्य मार्ग छपरा-सिवान व छपरा-बलिया को जोड़ने वाला ब्रह्मपुर चौराहा पर 53 नंबर ढाला के घंटों तक बंद रहने के कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रह जाता है। जिसके कारण विद्यालय, हॉस्पिटल आदि पहुंचने वाले लोगों को अत्यधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान सभी समस्याओं को सुनने के पश्चात ए० डी० आर० एम० और उनकी पूरी टीम ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ 51 नंबर और 53 नंबर ढाला स्थल का पूर्ण रूप से निरीक्षण करने के दौरान लिखित रूप में यह निर्णय लेते हुए कहा गया कि 53 नंबर ढाला के ऊपर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्राधिकरण पहले ही हो चुका है, अब शीघ्र अतिशीघ्र इसका निर्माण भी हो जाएगा।

अभी विगत दिनों से छपरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने से पश्चिम दिशा से आने वाली ट्रेनों को 53 नंबर ढाला के आगे सिग्नल पर ही रोक दिया जाता है, जिसके चलते कुछ बोगियां 53 नंबर ढाला पर ही खड़ी रहने से घंटों तक जाम लग जाता है।

इस तात्कालिक समस्या के निवारण हेतु कुछ दिनों में 51 नंबर ढाला के बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण होते ही रेलवे सिग्नल को छपरा जंक्शन की ओर 100 मीटर आगे बढ़ाने का आश्वाशन भी दिया ताकि 53 नंबर ढाला पर ट्रेन की घंटों तक रुकने की समस्या का सटीक समाधान हो सके।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें