Chhapra: सारण पुलिस ने नगर थानान्तर्गत देसी पिस्टल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 5 जिन्दा कारतुस, 1 चाकू एवं 1 चार पहिया वाहन जब्त किया गया है। 

नगर थाना को दिनांक-17.12.24 को समय करीब 01:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मजहरूल चौक के पास जिला पार्षद आवास से पूरब सड़क पर एक काले रंग के  महिन्द्रा थार में 2 व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है।

प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए बताये स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 5 जिन्दा कारतुस, 02 चाकू एवं एक चार पहिया वाहन जब्त कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संदर्भ में नगर थाना कांड सं0-726/24 दिनांक-17. 12.24, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कांड में पुलिस ने मनीष कुमार राय, पिता विरेन्द्र कु० राय, साकिन- नैनी, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण और श्याम कुमार, पिता- स्व० शलेन्द्र कुमार सिंह, साकिन- नैनी, थाना मुफ्फसिल, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०नि० संजीव कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० यशवंत कु० सिंह, स०अ०नि० सुमन कुमार, स०अ०नि० अजीत कुमार, स०अ०नि० मौ० चुन्नुद्दीन, सि0/1199 सुबोध कुमार शामिल थें।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में मुंगेर जिला कबड्डी संघ द्वारा जे एस ए मैदान पूर्व मध्य रेल जमालपुर मुंगेर में दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2024 तक 50वीं स्वर्ण जयंती बिहार स्टेट जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सारण जिले की कबड्डी टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

टीम को संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, सभापति बैठा, देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित सभी कबड्डी प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं हैं.

राज्य स्तरीय जूनियर बालक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम इस प्रकार हैं:-
1. अनिकेत कुमार
2. अंश राज सिंह
3. आयुष रंजन
4. देव राज सिंह
5. अनुराग गुप्ता
6. सुमित सिंह
7. मुन्ना राय
8. मोनू कुमार
9. निर्भय कुमार
10. निखिल कुमार
11. ज्योतिष प्रकाश
12. मंटू कुमार

कोच. सौरभ कुमार सिंह

0Shares

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के बैनर तले सारण प्लेयर्स लीग का दूसरा संस्मरण का शुभारंभ आज राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में हुआ।

पहले मैच में डब्लूसीए छपरा ने दहियावां लायंस की टीम को छ: विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावां लायंस की टीम डब्लूसीए के मयंक मृणाल की घातक गेंदबाजी के कारण मात्र 80 रन पर ढ़ेर हो गई।

इस लक्ष्य को डब्लूसीए छपरा ने मात्र 15 ओवर 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया।

मयंक मृणाल को उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी दिलीप चौरसिया के हाथो दिया गया।

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रमेन्द्र वाजपेयी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में इस आयोजन के लिए सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही समाज की प्रतिभा निखरती है और समाज में बेहतर खिलाड़ी पैदा लेते हैं।

उन्होंने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय खेलों के विकास के लिए लगातार न सिर्फ प्रयास कर रहा है बल्कि विश्वविद्यालय कैम्पस में खेलों की सुविधाओं का विकास भी कर रहा है।

उन्होने आशा जतायी कि अगले वर्ष से यह सारण खेल महोत्सव विश्वविद्यालय कैम्पस में ही बेहतर सुविधाओं के साथ हो पाएगा।

इस अवसर पर आयोजक एवं सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस आयोजन में छपरा की जनता का जैसा समर्थन मिल रहा है उससे अधिक से अधिक ऐसे आयोजन किये जाने चाहिए।

इस अवसर पर सारण क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष अनु सिंह, सचिव चंदन शर्मा, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, संजय सिंह, सुशील सिंह, अजय गुप्ता, रवि राय, मनन राय, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेहतर विधि व्यवस्था के लिए जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित थानाध्यक्षों को बदल गया है।   

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार की जगह दिलीप कुमार को थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही अंकित कुमार सिंह को दिघवारा थानाध्यक्ष का कमान दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर थानाध्यक्ष, दिघवारा सहित 2 पुलिस पदाधिकारी निलंबित

वहीं अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर थानाध्यक्ष, दिघवारा सहित 2 पुलिस पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

सारण जिला के दिघवारा थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं को अपना संरक्षण देने एवं दलाल के द्वारा अवैध बालू ट्रक को पास कराये जाने के संबंध में प्राप्त सूचना की जॉच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से कराई गयी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि की गई, जिसके आलोक में पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना एवं पु०अ०नि० राजू कुमार सिंह, दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

0Shares

तरैया थानान्तर्गत कुल-6048 ली० स्प्रीट बरामद कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

01 हाईवा ट्रक एवं 01 कार को किया गया जप्त

पकड़ाये अभियुक्त गुड्डू तिवारी के विरूद्ध जिलांतर्गत कई कांड दर्ज हैं

Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

दिनांक-15.12.24 को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा वाले रास्ते से होकर एक 22 चक्का ट्रक आ रहा है जिसमें स्प्रीट भरा हुआ है और उसे 01 चार पहिया वाहन द्वारा स्कॉट किया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम नेवारी स्थित एसएच-73 मढ़ौरा तरैया जाने वाली रास्ते पर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त हाईवा ट्रक को 142 गैलन स्प्रीट (प्रत्येक गैलन में 42 ली० स्प्रीट) कुल-5964 लीटर स्त्रीट बरामद कर हाईवा ट्रक के चालक एवं खलासी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त हाईवा ट्रक का स्कॉट कर रहे चार पहिया वाहन को 84 ली० स्प्रीट के साथ जप्त कर 01 एक शराब माफिया गुड्डू तिवारी उर्फ तपेश तिवारी उर्फ बाबा, पे०- ललन तिवारी, सा० हरपूर कोठी, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में तरैया थाना कांड सं0-462/24, दिनांक-16.12.2024, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. सूरज कुमार (हाईवा ट्रक चालक), पे० कृष्णा यादव, सा० दलपतपुर, वाना-पिपरा, जिला-पलामू ।

2 विकेश कुमार यादव (हाईवा ट्रक खलासी), पे० जगरनाथ राय, सा० लौवा, थाना-तरैया, जिला-सारण।

3. गुड्डू तिवारी उर्फ तपेश तिवारी उर्फ बाबा, पे०- ललन तिवारी, सा०- हरपूर कोठी, थाना- जनताबाजार, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू तिवारी का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. जनताबाजार थाना कांड सं0-188/17, दिनांक-09.12.17, धारा 147/148/149/341/323/353/504 भा०द०वी० ।

2. जनताबाजार थाना कांड सं0-07/18, दिनांक-12.01.18. धारा 272/273 भा०द०वी० एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० ।

3. जनताबाजार थाना कांड सं0-66/16, दिनांक-27.06.16. धारा 341/323/384/379/504/34 भा०द०वी० एवं 3(1) एससी/एसटी एक्ट।

4. अवतारनगर थाना कांड सं0-24/18, दिनाक-24.02.18, धारा 188/272/273/34 भा०द०वी० एवं 30/38/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०।

5. भगवानपुर हाट थाना कांड सं0-147/17, दिनांक-24.06.17, धारा 272/273/308/ भा०द०वी० एवं 30 (ए)/41(1) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०।

6. भगवानपुर हाट थाना कांड सं0-30/18, दिनांक-11.02.18, धारा 272/273/308/420 भा०द०वी० एवं 30 (ए)/41(1) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०।

7. जनताबाजार थाना कांड सं0-154/18, दिनांक-16.11.18, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० । 8. जनताबाजार थाना कांड सं0-136/20, दिनांक 16.08.20, धारा 147/148/149/447/341/323/ 324/307/354/427/504/506 भा०द०वी० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

9. मांझी थाना कांड सं0-19/18. दिनांक-03.12.18, धारा 420/467/468/471/120 (बी) मा०द०वी० एवं 30/30 (ए)/38 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि०। ।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. स्त्रीट 6048 ली०. 2. हाईवा ट्रक 01 (22 चक्का), 3. कार 01, 4. मोबाइल 02

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. पु०अ०नि० आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष तरैया थाना।

2. पु०अ०नि० निरंजन कुमार, तरैया थाना।

3. पु०अ०नि० राकेश कुमार, तरैया थाना।

4. स०अ०नि० अप्पु कुमार, तरैया थाना।

5. स०अ०नि० सागर पासवान, तरैया थाना।

6. सि०/654 इन्द्रजीत कुमार, तरैया थाना।

7. चालक सि० मनीष कुमार, तरैया थाना।

8. चौ० जुलिस मांझी, तरैया थाना।

9. चौ० अभिरंजन मांझी, तरैया थाना।

10. चौ० कमलेश कुमार, तरैया थाना।

11. चौ० संजय राय, तरैया थाना।

12. चौ० जोगिन्दर राय, तरैया थाना।

13. चौ० रामेश्वर मांझी एवं तरैया थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

महिला फुटबॉल मैच में सिवान ने छपरा को 4-1 से हराया

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सारण फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे सारण खेल महोत्सव के दूसरे दिन आज एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

इसमें छपरा और सिवान के टीमों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें सिवान टीम ने 4-1 से विजयी हुई. टूर्नामेंट में निर्णायक अमृतांशु भूषण ,लाइन मैन सरिता कुमारी, जफरूला खान फोर्थ अम्पायर उमेश सिंह थे. कमेंट्री सुरेश सिंह, विभूति नारायण शर्मा और मनिंदर सिंह कर रहे थे. पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता टीम को छपरा के अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने ट्राॅफी प्रदान किया.

उपविजेता टीम छपरा को सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर और प्रोफेसर पूनम सिंह ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया. बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह और व्यवस्था प्रमुख ओमप्रकाश गुप्ता ने दिया। मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि कहा कि खेल से टीम भावना और अनुशासन के साथ शारीरिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल राष्ट्रीय भावना से खेलें, हार जीत तो लगा ही रहता है.

बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सदैव प्रशंसा के पात्र होते हैं एवं दर्शकों के बधाई के भी पात्र होते हैं. इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि यह आयोजन छपरा के खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, ऐसी हमारी आशा है। इस दौरान अन्य अतिथियों ने दर्शकों को संबोधित करने के साथ-साथ खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. खेल के अंत तक मैदान के चारों तरफ दर्शकों की भीड़ लगी रही.

मौके पर मदन मोहन सिंह, सीए अमित कुमार, राजन प्रसाद यादव, रवि राय, शिवजी राय, सुशील कुमार सिंह, अनु सिंह, तारा देवी, कुसुम देवी, मीरा देवी, रामजी चौहान, नंदन कुमार सुनिता देवी, छठीलाल प्रसाद, कैसर अनवर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

0Shares

जन सुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती का एक दिवसीय सारण दौरा, बोले- बिहार में बदलाव लाना ही है हमारा उद्देश्य

Chhapra:  जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती लगातार बिहार के जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इस कड़ी में जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती संग जन सुराज कोर कमिटी सदस्य आनंद मिश्र और रामबली चंद्रवंशी ने 16 दिसंबर को सारण का दौरा किया। सारण जिले के नयागांव प्रखंड में हसनपुरा चौक और अम्बेडकर चौक पर उन्होंने महात्मा गाँधी तथा बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण की।

जिसके बाद उन्होंने छपरा के प्रेक्षा गृह, आर्ट गैलरी में आयोजित जिला कार्यवाहक समिति की बैठक में भाग लिया। इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बैठक के दौरान मनोज भारती ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य राजनीति में बढ़ते भ्रष्टाचार को खत्म करना और जनता की सेवा को प्राथमिकता देना है। वहीं सभी लोगों से एकजुट होकर काम करने के अपील की।

राजनीती में बढ़ते भ्रष्टाचार पर जताई चिंता

मनोज भारती ने बैठक के दौरान बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जताई और कहा हमें ऐसे लोगों की तलाश है, जो बिहार को बदलने की भावना रखते हों। जिस लड़ाई से हम जुड़े हैं, वह कठिन है क्योंकि हमें बिहार में बदलाव लाना है। जिसके लिए पहले हमें खुद को बदलना होगा, तभी हम जनता के विचारों को बदल सकेंगे।

आगे उन्होंने बताया कि उपचुनाव ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। उसी से सीख लेकर हम 2025 के चुनाव में भाग लेंगे और मुझे विश्वास है हमे जनता का समर्थन प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में ये सभी नेता हुए शामिल

कार्यक्रम में जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती, राज्य कोर कमिटी सदस्य आनंद मिश्र और रामबली चंद्रवंशी संग जिला अध्यक्ष बच्चा राय, जिला महिला अध्यक्ष अमिता सहनी, जिला महासचिव श्रवन महतो, कन्हैया सिंह ,अता शकील हसनैन, मुन्ना बैठा सहित अन्य जन सुराज के नेता मौजूद रहें।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मुफ्फसिल थानान्तर्गत सड़क मार्ग लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है। वहीं 5 अपराधियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी की गाड़ी, मोबाईल एवं लूटा गया ट्रक बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 30.11.24 को मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंतर्गत ग्राम-छूरी छपरा में एक लाल रंग के नेक्सोन गाड़ी पर सवार कुछ अपराधकर्मियों द्वारा 01 ट्रक एवं मोबाईल लूटने की घटना कारित की गई है।

जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड से-704/24 दिनांक 01.12.24 धारा-309 (4) BNS दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष एवं मुफ्फसिल पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर लूटा गया ट्रक एवं मोबाईल बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं लूट की घटना में उपयोग किए गए लाल रंग की नेक्सोन गाड़ी, अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफतार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. प्रिंस पाण्डेय उर्फ भुवर, पे० शैलेश कुमार पाण्डेय, सा०-तरवारा, थाना- भेल्दी, जिला- सारण।

2. अजित सिंह उर्फ राजा, पे०- राजू सिंह, सा०- जगदीशपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला-सारण।

3. मृत्युंजय सिंह, पे०-छटू सिंह, सा०-जगदीशपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण।

4. निखिल कुमार, पे०- नरेन्द्र पाठक, सा०-परेदी वैज, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

5. युवराज कुमार, पे०- राजेश सिंह, सा०-परेढ़ी बैज, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

अपराधिक इतिहास

निखिल कुमार का अपराधिक इतिहास

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-689/23 दि०-30.10.23 धारा-188 भा०द०वि० एवं 29/30 आर्म्स एक्ट ।

प्रिंस पाण्डेय उर्फ भुवर का अपराधिक इतिहास

1. भेल्दी थाना कांड सं0-316/22 दि०-30.08.22 धारा-399/402/413/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट।

बरामद सामान

1. देशी कट्टा-01

2. जिन्दा कारतूस-01

3. लूटा गया ट्रक-01

4. लूटा गया मोबाईल- 01

5. चोरी की गई मोबाईल-04

6. लूट की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन – 01

7. गांजा- 1.5 कि०ग्रा०

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी 

1. अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर -1

2. पु०नि० विशाल आनंद पु०नि०-सह- थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना

3. पु०अ०नि० निधि कुमार, मुफस्सिल थाना।

4. पु०अ०नि० शशि रंजन प्रकाश, मुफस्सिल थाना।

5. पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार, मुफस्सिल थाना।

6. पु०अ०नि० राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना।

7. पु०अ०नि० गुलशन कुमार, मुफस्सिल थाना।

8. प्र०पु०अ०नि० सौरभ कुमार पाण्डेय, मुफस्सिल थाना।

9. सि० 275 विकास कुमार तकनीकी शाखा।

10. सि० 904 सुनित सहनी, मुफस्सिल थाना।

11. सि० 99 अक्षय कुमार, मुफस्सिल थाना।

0Shares

लायंस क्लब छपरा सारण ने राजेंद्र कॉलेज फील्ड में चलाया स्वच्छता अभियान

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा रविवार को सुबह दो घंटे स्वच्छता अभियान के तहत राजेंद्र कॉलेज फील्ड की सफाई की गई, जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बच्चे खेलने एवं आस पास के लोग सुबह में टहलने आते हैं।

यह अभियान लायंस क्लब के स्वच्छता के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा जी के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना आदि के तहत एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। वहीं अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से प्लास्टिक के कचड़ों को बिनकर उसे डिस्पोज करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि यह हमारे वातावरण और जानवरों के लिए बहुत हीं हानिकारक है। लायंस क्लब के द्वारा आगे भी सफाई अभियान शहर के पब्लिक प्लेस पर किया जाएगा।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ ओ पी गुप्ता, डा मनोज कुमार वर्मा संकल्प, डा नागेन्द्र सिंह, पिंटू कुमार, नारायण पांडे, वासुदेव गुप्ता, आनंद अग्रहरी, अमरनाथ, लियो सुप्रीम आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

0Shares

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अखंड ज्योति लैब्स का शुभारंभ, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को साकार करने में जुटा है यह अस्पताल

अखंड ज्योति लैब्स का शुभारंभ: विजन 2030 के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

Chhapra : अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने अपने महत्वाकांक्षी विजन 2030 की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, अखंड ज्योति लैब्स का शुभारंभ किया, जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों संपन्न हुआ। यह अत्याधुनिक नेत्र अनुसंधान प्रयोगशाला नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में शोध और साक्ष्य आधारित सेवाओं को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर, बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में अखंड ज्योति के प्रयासों की सराहना की और कहा, “यह प्रयोगशाला बिहार के नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम करेगी और इसे पूरे देश में एक उदाहरण के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का आभार व्यक्त करता हूं, जो स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा को संकल्पित हैं। इनके द्वारा सुदूर देहात में 500 बेड का यह अस्पताल सराहनीय है, जिसका लाभ ना सिर्फ बिहार बल्कि दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज मुझे इस अस्पताल में नए लैब के उद्घाटन का सौभाग्य मिला है। यहां यकीनन बेहतर परीक्षण होगा और यह अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य समाज के सपने पर खड़ा उतरने का काम कर रहा है। साथ ही यहां आयुष्मान योजना का भी लाभ गरीबों को मिल रहा है।” उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने इस क्षेत्र में आई सेंटर स्थापित करने का भी सुझाव दिया और कहा कि इसमें जो भी मदद की जरूरत होगी, उसके लिए बिहार सरकार तत्पर है।

आपको बता दें कि अखंड ज्योति लैब्स में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, हिस्टोपैथोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री और हेमेटोलॉजी जैसी उन्नत परीक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यह प्रयोगशाला नेत्र स्वास्थ्य में साक्ष्य आधारित उपचार को बढ़ावा देगी और विजन 2030 के तहत हर साल 50 शैक्षणिक शोध पत्र प्रकाशित करने की क्षमता विकसित करेगी।

पिछले सप्ताह अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने अपने ऐतिहासिक विजन 2030 की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य है बिहार को अंधता मुक्त बनाना और लाखों लोगों की आँखों की रोशनी लौटाना। उस अवसर पर गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की 50 फीट ऊँची जागृत प्रतिमा का अनावरण भी किया गया था।

अखंड ज्योति लैब्स विजन 2030 के उन लक्ष्यों को साकार करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र स्वास्थ्य सेवाएँ, साक्ष्य आधारित उपचार और नेत्र अनुसंधान को बढ़ावा देना शामिल है।

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के इस प्रयास का उद्देश्य न केवल बिहार के नेत्र स्वास्थ्य में सुधार लाना है, बल्कि इसे पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनाना है। इस लैब के माध्यम से नेत्र स्वास्थ्य अनुसंधान को नई दिशा दी जाएगी और ग्रामीण बिहार को विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

0Shares

सारण खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Chhapra: सारण फाउंडेशन द्वारा आयोजित सारण खेल महोत्सव का शुभारंभ आज राजेन्द्र स्टेडियम में इसके अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर के कर कमलों से शुरु हुआ।

इस अवसर पर छपरा और उत्तर प्रदेश के देवरिया के बीच पुरुष फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें छपरा की टीम ने देवरिया की टीम को 2-0 से हराया। छपरा की ओर से नाइजीरियाई खिलाड़ी बिल बोबो ने पहले हाफ में तथा मुन्ना ने दूसरे हाफ में गोल किया।

उद्घाटन के समय सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि फुटबॉल दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय खेल है और इस खेल के दीवानें आपको हर कहीं मिलेंगे। एक समय छपरा में भी इस खेल का काफी क्रेज था और इसका सबूत यहां उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित पुराने खिलाड़ी हैं।

उन्होने छपरावासियों का आह्वान किया कि आप लोग इस महान खेल को इस जिले में पुनर्जीवित करें जिससे छपरा में एक खेल संस्कृति विकसित हो। इस महोत्सव का आयोजन इसी प्रयोजन की एक कड़ी है। मैच के समापन के बाद श्री सेंगर ने छपरा के पचास पुराने फुटबॉल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान कई खिलाड़ी भावुक दिखे। चौदह दिन तक चलने वाले इस उत्सव में जिले और बाहर के एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर विवेक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अनु सिंह , चरण दास, सुशील कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, मदन सिंह, सुनिल कुमार सिंह, सत्यानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, सीए अमित कुमार सहित हजारों की तादाद में खेल प्रेमी मौजूद थे।

0Shares

शिक्षको ने सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर किया रजत जयन्ती समारोह का किया आयोजन

छपराः बिहार लोक सेवा आयोग से 1999 में चयनित हुए शिक्षकों ने अपनी सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर छपरा शहर के गुदरी बाजार स्थित मिलन पैलेस में मिलन समारोह का आयोजन किया.

समारोह के मुख्य अतिथि छपरा विधायक डा सी एन गुप्ता ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है. उन्होने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आपसभी के मेहनत व प्रयास से बिहार शिक्षा मे आगे बढ़ रहा है. शिक्षक से बिहार प्रशासनिक सेवा में आए और वर्तमान में सचिवालय में ग्रामीण कार्य विभाग मे कार्यरत जफरुद्दीन ने कहा कि आज अपने पुराने मित्रों के साथ वे तरो ताजा महसूस कर रहे हैं.

कार्यक्रम में शिक्षक से थावे में प्रखंड विकास पदाधिकारी बने अजय प्रकाश ने कहा कि आज अपने पुराने साथियों को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है.

उन्होंने सभी को इसके लिए बधाई दिया. कार्यक्रम में शिक्षक नेता कमलेश्वर यादव. प्रा शि संघ सारण के महासचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह, लालबदन यादव, जदयू नेत्री कुसुम देवी, मंजीत तिवारी ने सभा को सम्बोधित किया.

संचालन प्रधानाध्यापक अरविंद पांडेय ने किया. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापको को स्मृति चिन्ह,शाल व गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. शिक्षक से प्रधानाध्यापक के लिए चयनित पांच शिक्षिकाओ को भी सम्मानित किया गया.कार्यक्रम मे विधायक डा सी एन गुप्ता व अन्य ने केक काटकर सभी शिक्षको को खिलाया.

मौके पर अखिलेश्वर कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, विनय तिवारी, विनोद तिवारी, नागेन्द्र कुमार मिश्रा, मंजूर आलम,अवधेश सिंह शम्स परवेज, मंजय कुमार भक्त, अरुण मिश्रा रश्मि रंजन, अनिता कुमारी, विनोद कुमार चौधरी, रामबली सहनी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,अवधेश कुमार पांडेय,राकेश कुमार सिंह,अखिलेश सिंह,संजीव कुमार. गितेश गुंजन. जय किशोर सिंह,ओमप्रकाश, शैलेन्द्र राम, विन्देश्वर सिंह, संजय कुमार शर्मा, तनवीर अख्तर, प्रभात कुमार शर्मा, संजय कुमार सिंह, रविकांत प्रसाद सहित दो सौ शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares