डीआरएम ने वाराणसी-छपरा, छपरा-सीवान, सीवान-भटनी रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा का किया निरीक्षण

Chhapra:  पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण छठ पर्व के अवसर पर छठ यात्रियों की सुरक्षा के छठ स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने छठ पर्व के दिन 07 नवम्बर, 2024 को वाराणसी-छपरा, छपरा-सीवान, सीवान-भटनी रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण एवं छठ मेला स्टेशनों का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी-छपरा एवं छपरा-सीवान रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग कर रेल पथ, सिगनलों की दृश्यता, नदियों एवं जलाशयों के निकट गति नियंत्रण के सतर्कता

आदेशों का संज्ञान लेते हुए रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए सीवान स्टेशन पहुँचे ।
उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन पर छठ यात्रियों के प्रबंधन हेतु किये गए सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया (यात्री विश्रामालय), छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग, सूचना बोर्ड,प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुट ओवर ब्रिज क्लियरेंस, सर्कुलेटिंग एरिया , प्रवेश एवं निकास मार्ग, अस्थाई यात्री प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन की साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने सीवान स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के दौरान सीवान से आवागमन करने वाले यात्रियों का ब्यौरा लिया।

सीवान से नियमित गाडियों के अतिरिक्त रोजाना 18 से 24 स्पेशल गाड़ियों का संचलन हो रहा है जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन हो रहा है । इसके लिए पहले से रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जहाँ यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है जो उनको अनावश्यक भीड़ –भाड़ में होने वाली भगदड़ जैसी परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद कर रहा है।

वाराणसी द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ।

छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है जिसमें पानी, बैठने एवं आराम करने तथा यात्री सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए एल ई डी स्क्रीन पर डिसप्ले के साथ साथ स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है । इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय किया गया है । राजकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निकट समन्वय रखा जा रहा है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की गयी है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है ।

यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए सीवान, छपरा समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है । जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।

पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है । लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है । इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है । इस दौरान इन स्थलों से गुजरने वाली ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जा रहा है ।

स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बहर निकालने में मदद दे रहे हैं साथ ही आसक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।

यथा संभव छठ विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जा रहा है ।

छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

इस अवसर पर सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुकेश पवार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ट्रेन सेट) अभिषेक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन जिले के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में छठव्रती नदी के घाट, नहर सहित विभिन्न पोखरों और तालाबों में बने घाट पर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने के बाद बहते पानी की धारा में खड़े होकर छठी मैया की पूजा अर्चना की।

प्रकृति को समर्पित प्राकृतिक चीजों के साथ मनाई जाने वाली लोक आस्था के इस महापर्व छठ में श्रद्धालुओं ने फल और पूजन सामग्री से सजे सूप में अर्घ्य प्रदान किया। छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। घाट सहित ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस के अधिकारी और बल मुस्तैदी से लगे रहे। घाट पर साफ सफाई और रोशनी के व्यापक इंतजाम किए गए। पूरा घाट छठ के गीतों से गुंजायमान रहा।

विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जहां श्रद्धालुओं ने माथा टेक पूजा अर्चना की।

छठ के डाला के साथ दोपहर बाद से ही श्रद्धालु घाट की ओर माथे पर लेकर या फिर ठेला गाड़ी से जाते दिखे।जिला प्रशासन की ओर से घाट से पहले ही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। जहां तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी बलों के साथ वाहनों को पार्किंग स्थल पर लगाने की जुगत में लगे रहे।घाट पर सांसद और विधायक समेत त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि घूम घूमकर छठव्रतियों से आशीर्वाद लेते दिखे। घाट पर निगरानी के लिए वॉच टावर का निर्माण किया गया था तो महिला छठव्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई थी।

0Shares


लोकगायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा को अशोक कुमार ने छठ घाट पर रेत पर कलाकृति बनाकर दी श्रद्धांजलि

0Shares

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए सुदृढ़ सेवा ही हमारा पहला धर्म: डॉ राहुल राज

खैरवाड़ एवं मोहब्बत परसा पंचायत में किया नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन

Chhapra: महापर्व छठ पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर के साथ तैयारियाँ चल रही हैं, जिसके अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉ० राहुल राज ने स्थानीय मुखिया रेखा मिश्रा व पति बुलबुल मिश्रा के साथ अपने करकमलों द्वारा सारण जिले के अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के खैरवाड़ एवं मोहब्बत परसा पंचायत में छठ घाट का उद्घाटन फीता काटकर किया।

डॉ० राहुल राज ने छठ घाट निर्माण में अपना महवपूर्ण परिश्रमी योगदान देने वाले सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान सराहनीय है। यह छठ पूजा के प्रति उनकी सहृदय सच्ची आस्था और श्रद्धा भाव ही है, जो इस कार्य के प्रति उन्हें कर्मठ व सक्षम बनाते हैं। उपस्थित लोगों से वहाँ पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि यहाँ इस महापर्व के दौरान लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते हैं, इसके अलावा क्षेत्र के अन्य घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। डॉ० राहुल राज ने लोगो को यह भी निर्देश दिया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान किया जाए, पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की जाए तथा भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसके लिए पुख्ते इंतजाम किये जाए ताकि पूजा संबंधित सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।

प्रखंड प्रमुख ने सभी सेवाकर्मियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, स्थानीय मुखिया रेखा मिश्रा पति बुलबुल मिश्रा, मुखिया मुन्ना सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, समाजसेवी चंदन साह, बुलबुल मिश्रा, आकाश सिंह, अमित सिंह, गौतम राय, उमेश राम, रवि कुमार, गुगल जी, संतोष सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, पूर्व मुखिया गणेश मिश्रा, अरुण मिश्रा, पूर्व उप प्रमुख संजय राय समेत कई अन्य सैकड़ो ग्रामीण सहयोगीगण मौजूद रहे।।

0Shares

सीवान-वाराणसी सिटी दैनिक छठ विशेष अनारक्षित गाड़ी का संचलन 06 नवम्बर से 11 नवम्बर 2024 तक प्रतिदिन 06 फेरों के लिये

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05176/05175 वाराणसी सिटी-सीवान-वाराणसी सिटी दैनिक छठ विशेष अनारक्षित गाड़ी का संचलन वाराणसी सिटी एवं सीवान के मध्य 06 नवम्बर से 11 नवम्बर 2024 तक प्रतिदिन 06 फेरों के लिये मेमू रेक से निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी सं-05176 वाराणसी सिटी-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से 08:45 बजे प्रस्थान कर

सारनाथ से 08:54 बजे,कादीपुर से 09:07 बजे,राजवारी से 09:15बजे, सिधौना हाल्ट से 09:20 बजे,औडिहार से 09:28 बजे,मह्पुर से 09:42 बजे, सादात से 09:52 बजे,हुर्मुजपुर हाल्ट से 09:59 बजे,जखनियाँ से 10:06 बजे, दुल्लहपुर से 10:16 बजे,नायक डीह हाल्ट से 10:23 बजे, पीपरीडीह से 10:30 बजे,पनियारा हाल्ट से 10:38 बजे, मऊ से 10:53 बजे,इंदारा से 11:03 बजे, चकरा रोड हाल्ट से 11:10 बजे,किरिहरापुर से 11:19 बजे, गोविन्द पुर हाल्ट से 11:26 बजे, बेल्थरा रोड से 11:35 बजे, तुर्तीपार हाल्ट से 11:43 बजे, लाररोड से 11:51 बजे,सलेमपुर से 12:01 बजे, पीविकोल हाल्ट से 12:09 बजे,भटनी से 12:26 बजे,नोनापार से 12:34 बजे,भाटपार रानी से 12:43 बजे,बनकटा से 12:52 बजे,मैरवां से 13:00 बजे,करछुई हाल्ट से 13:08 बजे,जीरादेई से 13:14 बजे छुटकर 14:15 बजे सीवान पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05175 सीवान-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 15:15 बजे प्रस्थान कर जीरादेई से 15:25 बजे, करछुई हाल्ट से 15:31 बजे, मैरवां से 15:39 बजे, बनकटा से 15:47 बजे, भाटपार रानी से 15:56 बजे, नोनापर से 16:04 बजे, भटनी से 16:30 बजे, पिविकोल हाल्ट से 16:42 बजे, सलेमपुर से 16:51 बजे, लाररोड से१७:01 बजे, तुर्तीपार से 17:08 बजे, बेल्थरा रोड से 17:17 बजे, गोविंदपुर हाल्ट से 17:28 बजे, किरिहरापुर से 17:37 बजे, चकरा रोड हाल्ट से 17:46 बजे,इंदारा से 17:53 बजे, मऊ से 18:05 बजे, पनियारा हाल्ट से 18:15 बजे, पीपरीडीह से 18:22 बजे, नायकडीह हाल्ट से 18:31 बजे,दुल्लहपुर से 18:39 बजे, जखनियाँ से 18:49 बजे, हुर्मुजपुर हाल्ट से 19:00 बजे,सादात से 19:08 बजे, माहपुर से 19:17 बजे, औडिहार से 19:29 बजे, सिधौना हाल्ट से 19:36 बजे, राजवारी से 19:42 बजे, कादीपुर से 19:50 बजे, सारनाथ से 19:58 बजे छुटकर 20:45 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी । यह अनारक्षित विशेष गाड़ी अपने मार्ग के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी ।

0Shares

सियालदह के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 03133/03134 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 05 नवम्बर, 2024 दिन मंगलवार को तथा गोरखपुर से 06 नवम्बर, 2024 दिन बुधवार को 01 फेरे के लिए निम्नवत् किया जायेगा।

03133 सियालदह-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 05 नवम्बर, 2024 दिन मंगलवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नैहाटी जं. से 01.12 बजे, बन्डेल से 01.50 बजे, बर्धमान से 03.05 बजे, दुर्गापुर से 04.08 बजे, आसनसोल से 05.00 बजे, चितरंजन से 05.25 बजे, मधुपुर से 06.42 बजे, जसीडीह से 07.30 बजे, झाझा से 09.05 बजे, किऊल से 10.02 बजे, बरौनी से 11.20 बजे, समस्तीपुर से 12.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे, हाजीपुर से 14.20 बजे, छपरा से 16.30 बजे, सीवान से 17.15 बजे तथा देवरिया सदर से 18.22 बजे छूटकर गोरखपुर 20.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 03134 गोरखपुर-सियालदह अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2024 दिन बुधवार को गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 23.25 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.40 बजे, छपरा से 02.10 बजे, हाजीपुर से 04.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.45 बजे, बरौनी से 07.55 बजे, किऊल से 09.20 बजे, झाझा से 10.50 बजे, जसीडीह से 11.25 बजे, मधुपुर से 11.52 बजे, चितरंजन से 13.07 बजे, आसनसोल से 14.00 बजे, दुर्गापुर से 14.32 बजे, बर्धमान से 15.48 बजे, बण्डेल से 17.00 बजे नैहाटी जं. से 17.30 बजे छूटकर सियालदह 19.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी/साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे।

0Shares

नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 06 नवम्बर,2024 को तथा सहरसा से 08 नवम्बर,2024 को एक फेरे के लिये बढ़ा

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04684/04683 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 06 नवम्बर,2024 को तथा सहरसा से 08 नवम्बर,2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04684 नई दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 06 नवम्बर,2024 को नई दिल्ली से 21.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 22.30 बजे, दूसरे दिन अलीगढ़ से 00.15 बजे, टुण्डला से 01.35 बजे, इटावा से 02.55 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 05.05 बजे, ऐशबाग से 06.35 बजे, बादशाहनगर से 07.02 बजे, बाराबंकी से 07.55 बजे, गोंडा से 09.30 बजे, बस्ती से 10.47 बजे, खलीलाबाद से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.45 बजे, देवरिया सदर से 14.00 बजे, सीवान से 15.35 बजे, छपरा से 17.15 बजे, सोनपुर से 18.30 बजे, हाजीपुर से 19.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.20 बजे, समस्तीपुर से 21.35 बजे, दलसिंगसराय से 22.07 बजे, बरौनी से 23.40 बजे, तीसरे दिन बेगूसराय से 00.10 बजे, खगड़िया से 01.10 बजे तथा मानसी से 01.50 बजे छूटकर सहरसा 04.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04683 सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर,2024 को सहरसा से 08.20 बजे प्रस्थान कर मानसी से 09.45 बजे, खगड़िया से 10.10 बजे, बेगूसराय से 10.55 बजे, बरौनी से 11.45 बजे, दलसिंगसराय से 12.30 बजे, समस्तीपुर से 13.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.25 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, सोनपुर से 16.10 बजे, छपरा से 18.00 बजे, सीवान से 19.00 बजे, देवरिया सदर से 20.05 बजे, गोरखपुर से 21.45 बजे, खलीलाबाद से 22.25 बजे, बस्ती से 23.00 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.05 बजे, बाराबंकी से 03.00 बजे, बादशाहनगर से 03.55 बजे, ऐशबाग से 04.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 06.40 बजे, इटावा से 08.20 बजे, टुण्डला से 09.50 बजे, अलीगढ़ से 11.20 बजे तथा गाजियाबाद से 13.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 15.10 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 243 पूजा विशेष गाड़ियाँ 1,663 फेरों में चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 147 विशेष गाड़ियाँ 556 फेरों में चलाई गई थीं। छठ पूजा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विशेष गाड़ियों और व्यवस्थाओं की घोषणा पूर्व में प्रसारित की गयी थी. जिससे श्रद्धालुओं को अपना टिकट लेने और अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत सुविधा हो रही है.

इसी क्रम में वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा और भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा स्टेशन पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जो उनको भीड़ –भाड़ में होने वाली परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद करती है.

यहाँ होल्डिंग एरिया की कुछ विशेषताएं हैं जो छठ यात्रियों के लिए की गयी है :

1. आरामदायक स्थान: होल्डिंग एरिया में आरामदायक सीटें, शय्याएं और शौचालय की व्यवस्था की गयी है।

2. खान-पान की व्यवस्था: होल्डिंग एरिया में खान-पान की व्यवस्था हेतु व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें शुद्ध और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो रहा है।

3. पीने का पानी: होल्डिंग एरिया में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु वाटर डिस्पेंसर एवं बोतल बंद पानी की व्यवस्था की गई है ।

4. सुरक्षा व्यवस्था: होल्डिंग एरिया में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे और रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं । रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बहर निकालने का कार्य कार्य कर रहे हैं । इसके साथ ही असक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।

5. चिकित्सा सुविधा: होल्डिंग एरिया में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है , जिसमें स्थानीय हेल्थ यूनिट के डॉक्टर और नर्स आवश्यक दवाओं के साथ उपलब्ध हैं।

6. यात्री सुविधाएं: होल्डिंग एरिया में यात्री सुविधाएं जैसे कि गाड़ियों के आवागमन की सटीक जानकारी हेतु एल.ई.डी. स्क्रीन पर डिस्प्ले प्रसारित किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त जन उद्घोषक प्रणाली के स्पीकरों पर भी सूचनाएं डी जा रहीं हैं । इसके साथ ही टिकट बुकिंग काउंटर, पूछ-ताछ केंद्र और बैगेज स्टोरेज की व्यवस्था भी दी जा रही है ।

7. यथा संभव ओरिजनेट होने वाली विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जा रहा है ।

8. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

9.स्वच्छता: होल्डिंग एरिया में स्वच्छता की भी व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें नियमित रूप से दो बार साफ-सफाई की जा रही है । छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमें तैनात हैं।

छपरा एवं सीवान रेलवे स्टेशनों पर बनाये गये यह होल्डिंग एरिया छठ यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान सुविधा और आराम प्रदान कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर ब्रह्मपुर में स्थित रेलवे के 53 नंबर ढाला के कई घंटों तक बंद रहने की समस्या से आम लोग इन दिनों जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ढाला ट्रेनों के आवागमन पर बंद तो रहती ही है, लेकिन किसी भी ट्रेन के छपरा जंक्शन के आउटर पर खड़े रहने के कारण भी घंटों तक बंद कर दी जाती है। जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग जा रहा है। जिससे मरीजों को ले जा रहे एम्बुलेंस, स्कूली वाहन आदि घंटों जाम में फंसे रह रहे हैं जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्रवासियों तथा आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए इस समस्या के निजात हेतु काफी समय से रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज प्रयासरत रहे हैं। अंततः आज उन्होंने वाराणसी मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के ए० डी० आर० एम० तथा उनकी पूरी टीम के समक्ष समस्या को प्रत्यक्ष रूप से सामने रखा तथा डबल लाइन के निर्माण के पश्चात 53 नंबर ढाला के नजदीक सिग्नल लगाने से होने वाली अत्यंत दयनीय स्थिति से उन्हें अवगत भी कराया।

उन्होंने यह भी बताया कि छपरा शहर के मुख्य मार्ग छपरा-सिवान व छपरा-बलिया को जोड़ने वाला ब्रह्मपुर चौराहा पर 53 नंबर ढाला के घंटों तक बंद रहने के कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रह जाता है। जिसके कारण विद्यालय, हॉस्पिटल आदि पहुंचने वाले लोगों को अत्यधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान सभी समस्याओं को सुनने के पश्चात ए० डी० आर० एम० और उनकी पूरी टीम ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ 51 नंबर और 53 नंबर ढाला स्थल का पूर्ण रूप से निरीक्षण करने के दौरान लिखित रूप में यह निर्णय लेते हुए कहा गया कि 53 नंबर ढाला के ऊपर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्राधिकरण पहले ही हो चुका है, अब शीघ्र अतिशीघ्र इसका निर्माण भी हो जाएगा।

अभी विगत दिनों से छपरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने से पश्चिम दिशा से आने वाली ट्रेनों को 53 नंबर ढाला के आगे सिग्नल पर ही रोक दिया जाता है, जिसके चलते कुछ बोगियां 53 नंबर ढाला पर ही खड़ी रहने से घंटों तक जाम लग जाता है।

इस तात्कालिक समस्या के निवारण हेतु कुछ दिनों में 51 नंबर ढाला के बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण होते ही रेलवे सिग्नल को छपरा जंक्शन की ओर 100 मीटर आगे बढ़ाने का आश्वाशन भी दिया ताकि 53 नंबर ढाला पर ट्रेन की घंटों तक रुकने की समस्या का सटीक समाधान हो सके।

0Shares

वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का संरक्षा एवं छपरा जं का किया निरीक्षण

Chhapra:  रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के छठ स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) वाराणसी रोशन लाल यादव ने दिनांक 04 नवम्बर, 2024 को वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का संरक्षा एवं छपरा जं का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने रेल पथ,ओवरहेड ट्रैक्शन,काशन आर्डर एवं सतर्कता आदेशों का शुक्ष्मता से संज्ञान लिया और रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए छपरा जं स्टेशन पहुँचे ।

उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों का ब्यौरा लिया। छपरा जं से नियमित गाडियों के अतिरिक्त रोजाना 18 से 24 स्पेशल गाड़ियों का संचलन हो रहा है जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन हो रहा है । इसके लिए पहले से रेलवे प्रशासन ने तैयारी की गई है । अपर मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करने एवं सेवा देने हेतु स्टेशन हेतु यात्री यातायात वृद्धि के आधार पर छपरा जं स्टेशन पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों को स्टेशन प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत दिशा निर्देश दिये । जिसमें रेलवे सुरक्षा बल को भीड़ को पंक्तियों में स्टेशन में प्रवेश और निकास दिया जा रहा है , टिकट काउंटर पर लाइन लगाकर टिकट दिलाया जा रहा है तथा पंक्तिबद्ध कर गाड़ियों में चढाया जा रहा है ।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जं रेलवे स्टेशन पर किसी भी आपात स्थिति को सम्भालने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से सम्बंधित अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की समीक्षा की । इस दौरान छपरा जं में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशा निर्देश लगातार प्रसारित करने के साथ ही उन्होंने छठ पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए डी गई गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन करने निर्देश दिया :-

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछताछ कार्यालय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाये ।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से करने का निर्देश दिया ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जाने का निर्देश दिया ।

5. स्टेशन अधीक्षक/सीवान के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा किये जाने ।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित किये जाने ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को निर्देश दिया।

इस अवसर पर सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  अशोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुकेश पवार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजीत कुमार, स्टेशन डाइरेक्टर  राजेश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक  राजन कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक निरज कुमार, यातयात निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, वाणिज्य अधीक्षक गणेश यादव, IOW श्री राकेश कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 05 नवम्बर, मंगलवार से हो रही है। इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है। इसी संदर्भ में सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद और जल संसाधन संसदीय समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रुडी ने छपरा के राजेन्द्र सरोवर और अमनौर स्थित अमृत सरोवर (प्राचीन पोखरा) के छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण उपरान्त सांसद ने जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, एसडीओ छपरा लक्ष्मण तिवारी और नगर आयुक्त छपरा के साथ बैठक की। बैठक में प्रशासक, नगर निगम छपरा के साथ अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान सांसद ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपस्थित अमनौर विधायक श्री मंटू सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी धर्मेन्द सिंह, सत्येन्द्र कुमार, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विवेक जी, चंदन सोनी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा (सरयू) गुजरती है। इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है। श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है। नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न हुई थी, इसके कारण नदियों के किनारे दूर तक दलदल की स्थिति भी बन गई है। इसे देखते हुए सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि बैरिकेडिंग करते हुए घाट तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की व्यवस्था की जाय। सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया।

सांसद ने बैठक में कहा कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लिए जाते है। इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है।

श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग का निर्देश दिया ताकि कोई गहराई वाले स्थान पर न जाये। पूजा के दौरान सारण को चौबीस घंटे बिजली बनाये रखने के लिए श्री रुडी ने उचित निर्देश दिया साथ ही घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के पश्चात श्रद्धालुओं की सुरक्षा का उचित प्रबंधन करने को भी कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने तथा छठ घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

0Shares

Chhapra: श्री चित्रांश समिति, छपरा द्वारा श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह का आयोजन स्थानीय ब्रजकिशोर किंडरगार्टन में हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस पूजन समारोह में श्री चित्रांश समिति के अध्यक्ष डॉ.पंकज कुमार, महासचिव विकास बहादुर चांद, कार्यकारी महासचिव अविनाश कुमार, खजांची राकेश दत्ता, प्रोफेसर एच. के. वर्मा, मनोज कुमार, मदन मोहन सिन्हा, रवि शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, रितेश चांद, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

श्री चित्रगुप्त पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।

उधर चित्रांश यूथ फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय राजेन्द्र सरोवर परिसर में श्री चित्रगुप्त पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निकुंज कुमार, अविनाश कुमार, राज सिन्हा अभिषेक अरुण, साकेत श्रीवास्तव, अजित कुमार, सुरभित दत्त आदि लोग उपस्थित थें। 

0Shares