Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो.(डॉ.) लाल बाबू यादव ने शिक्षकों के प्रस्तावित हड़ताल पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने कहा है कि, राज्य के लगभग साढ़े चार लाख सभी कोटि के नियोजित शिक्षक (केजी से लेकर पीजी तक)17 फरवरी से समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग तथा अपने सहयोगी स्थाई शिक्षकों के समान सेवाशर्त ,चिकित्सा, स्थानांतरण आदि की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं जिससे सम्पूर्ण राज्य में सभी स्तरों पर पठन पाठन ठप्प हो जाएगा तथा मैट्रिक परीक्षा के संचालन एवम् उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाएगा.

अपनी उपरोक्त मांगों के लिए शिक्षकगण पिछले पांच वर्षों से लगातार विभिन्न तरीकों से संघर्ष करते आ रहे हैं परन्तु सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अबतक कोई ठोस पहल नहीं की है.

शिक्षकों के इस मामले में माननीय पटना उच्च न्यायालय ने भी शिक्षकों के पक्ष में भी अपना निर्णय दिया परन्तु आपकी सरकार ने इसे लागू ना कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से अनावश्यक कानूनी दावपेंच में उलझा दिया.

भारतीय संविधान की धारा 14 के अनुसार कोई भी सरकार एक हीं तरह के मामले में दो अलग अलग तरीके की निर्णय नहीं कर सकती परन्तु यहां एक हीं तरह से पठन पाठन के मामले में नियोजित शिक्षकों एवं स्थाई शिक्षकों को अलग अलग वेतनमान दिए जा रहे हैं जो संविधान की भावना के प्रतिकूल हैं जिसका आपने शपथ लिया है.

17 फरवरी से होने वाले हड़ताल के संबंध में सरकार के बड़े अधिकारी शिक्षकों के दमन के लिए तरह तरह के निर्देश यथा वेतन भुगतान पर रोक निलंबन, बर्खास्तगी तथा अन्य दमनात्मक कारवाइयों की धमकियां देकर शिक्षकों का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो अनावश्यक एवं निंदनीय है। हम सभी जानते हैं कि शिक्षकों के ऊपर हमारे नौनिहालों के भविष्य संवारने का दायित्व है इस लिए उन्हें राष्ट्र निर्माता भी कहा जाता हैं परन्तु उनकी मांगों की अनसुनी कर उन्हें धमकी देना मानवीय गरिमा के प्रतिकूल है.

उन्होंने तथ्यों के आलोक में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर मांगों के संबंध में सकारात्मक निर्णय लेकर प्रस्तावित हड़ताल को समाप्त कराने की मांग की है. ताकि राज्य में पठन पाठन एवं परीक्षा संचालन का कार्य बिना किसी अवरोध के संपन्नहो सके.

L

0Shares

Chhapra: समान काम समान वेतन की मांग सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर सूबे के नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने वाले है.

सोमवार से प्रस्तावित इस हड़ताल को लेकर शनिवार को जिले के बीस प्रखंड में नियोजित शिक्षकों द्वारा समन्वय समिति के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया.

शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी शिक्षक नेताओं ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार की तानाशाह रैवये से पीड़ित होकर हड़ताल में जाने की घोषणा की. हड़ताल में राज्य के सभी प्रारंभिक शिक्षक संघ अपनी भागीदारी दे रहे है. वही माध्यमिक शिक्षक संघ भी इस हड़ताल में 25 फरवरी से शामिल होने जा रहा है.

शिक्षक नेताओ का कहना है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनाकर शोषण कर रही है. नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षको का दर्जा देने के साथ, हु ब हु सेवा शर्त एवं अन्य जवलंत मुद्दों के साथ शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है.

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने सोनपुर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूबे के 4•50 लाख शिक्षक इस सूबे के मतदाता भी और सभी के परिवार में 3 से 5 सदस्य मतदाता है ऐसे में सरकार को आगमी चुनाव भारी पड़ सकता है.

पूरे सूबे में 25 से 30 लाख मतदाताओं का मत सरकार को आइना जरूर दिखा सकता है. शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. सरकार हठ छोड़े समान काम के लिए समान वेतन दे और सेवा शर्त लागू करें.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने शनिवार को छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर में अस्पताल में कई खामियां दिखीं. इस दौरान मेयर ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का काफी देर तक निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर मरीजों से उनका हालचाल जाना और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इस मौके पर उनके साथ निगम के पार्षद भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डाक्टर व उनका रेजिस्टर भी चेक किया.

दवा काउंटर में लटका मिला ताला

निरीक्षण के दौरान दवा स्टाल में ताला लटके होने से मेयर ने नाराजगी जाहिर की, वहीं कुछ अन्य वार्डो में भी ताला लटका मिला.जिसके बाद डॉक्टरों ने कर्मियों की कमी का हवाला दिया.मेयर ने कहा कि यदि दवाई का स्टाल बंद रहेगा तो फिर गरीब लोग कहा से दवाई लाएंगे, मेयर ने कहा कि दवा का स्टाल हमेश खुला रहना चाहिए, इसके अलावें उन्होंने बर्न वार्ड, डॉक्टरों के चेम्बर आदि का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया.

स्वास्थ्य मंत्री से की ध्यान देने की अपील

निरीक्षण के बाद मेयर में कहा कि सदर अस्पताल की सुविधाओं में सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी यहां की व्यवस्था सन्तोषजनक नहीं है, उन्होंने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री जब छपरा से हैं तो उन्हें इस अस्पताल को लेकर संज्ञान लेना चाहिए, मेयर ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों की बहुत कमी है जिससे नुकसान मरीजों को हो रहा है, इसी वजह से यहां चिकित्सा व्यवस्था भी गड़बड़ हो रही है. सदर अस्पताल का आईसीयू बंद पड़ा है, मंत्री जी कोई विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि यहां 70 स्टाफ की बहाली की बात कही गई थी लेकिन अभी तक कोई बहाली नहीं हुईं, स्वाथ्य मंत्री मंगल पांडे को इस बारे में संज्ञान लेना चहिए.
वहीं निरीक्षण के बादमेयर प्रिया सिंह ने बताया कि वह अब हमेशा सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगी, मरीजों की जो भी सुविधाएं हैं, उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ छपरा सर्किट हाउस में बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपभोक्ता को प्राप्त बिजली बिल में सुधार लाने की बात कहते हुए विभाग को कार्यशैली बदलने की भी सलाह दी. उन्होंने छपरा के जर्जर विद्युत तार, जर्जर विद्युत पोल में सुधार को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक की. विधायक ने साफ कहा कि राज्य सरकार बिजली के लिए हरसंभव बेहतरीन काम कर रही है. जनता को बिजली की समस्या से परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.


इस दौरान विधायक ने विभाग के अधिकारी से संसाधन के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संसाधन की कमी है तो अधिकारी बतावें, उसे पूरा करने का काम किया जाएगा.लेकिन बिजली सम्बंधित कोई भी परेशानी लोगों को नहीं हो इस पर विभाग को ध्यान देना है. 

अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक करने के बाद विधायक ने कहा कि विधुत विभाग से सम्बंधित कई परेशानी को लेकर आमजन शिकायत करते थे, साथ ही 24 घंटे हमेशाआगे भी निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति कैसे किया जाए इसे लेकर विभाग के अधिकारी के साथ बैठक की गयी है. पूरा प्रयास है कि छपरा बिहार में ऐसा जिला बने जहां जीरो कट बिजली की व्यवस्था हो. साथ ही जर्जर तार, जर्जर पोल की सभी समस्या दूर हो.इस दौरान बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ, जेई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था “बज़्म-ए-हबीब” ने भोजपुरी भाषा के चहुँमुखी विकास के लिए साहित्यिक सृजन करने वाले कवि एवं साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने की अपनी यात्रा की वर्ष 2020 के कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके अंतर्गत छपरा के उभरते हुए दो युवा होनहार कवियों का चयन “बज़्म-ए-हबीब” की समिति द्वारा किया गया था.


एक साहित्यिक गोष्ठी आयोजित कर इसके संस्थापक सचिव मशहूर व मारूफ़ शायर व कवि ऐनुल बरौलवी के द्वारा युवा कवि डाॅ० सत्येंद्र सिताबदियारवी और भोजपुरी व हिन्दी के कवि कवींद्र कुमार को माल्यार्पण कर “बज़्म-ए-हबीब सम्मान- 2020” का अलंकरण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इन दोनों कवियों को उपेंद्र कुमार यादव (ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी , सारण) एवं संस्था के सचिव ऐनुल बरौलवी के कर-कमलों से सम्मानित किया गया। शामिल होने वालों मेंं उपेंद्र कुमार यादव, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण सह प्रभारी पदाधिकारी (ज़िला उर्दू भाषा कोषांग), ऐनुल बरौलवी, शायर सुहैल अहमद हाशमी, शायर प्रो० शकील अनवर, वसीम रज़ा, विजय बहादुर साह (फ़ौजी) उपस्थित रहे.

सम्मान समारोह के बाद साहित्यिक गोष्ठी में काव्य-पाठ किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रो० शकील अनवर और संचालन शायर सुहैल अहमद हाशमी ने किया. काव्य-पाठ करने वालों में शायर ऐनुल बरौलवी , सुहैल अहमद हाशमी, प्रो० शकील अनवर, कवि डा० सत्येंद्र सिताबदियारवी, कवींद्र कुमार आदि उपस्थित शायर और कवियों ने अपने-अपने एक से बढ़कर एक कलाम पढ़े.

ऐनुल बरौलवी ने कहा –
चहूँ ओर नफरत के बाटे अँधेरा ,
मुहब्बत के दीया जराईं न बाबू।
गजल रोज ‘ऐनुल’ कहाँ ले सुनावस ,
तनिक रंग रउओ जमाईं न बाबू।
सुहैल अहमद हाशमी ने कहा –
तितलियों को हौले से “मुट्ठी” में मैंने भर लिया ।
उंगलियों पर ‘रंग’ उतरे याद तुमको कर लिया ।।


प्रो० शकील अनवर ने पढ़ा –
अपने एहसास-ए-फ़न को लिखता हूँ।
और उसूलों पे मरता मिटता हूँ ।
मुझमें डूबो तो ख़ुद को पा लोगे ,
मैं ग़ज़ल को लहू से लिखता हूँ।
कवि डाॅ० सत्येन्द्र सिताबदियारवी ने कहा –
एक-ना-एक दिन दोसरा के घरे जाहीं के परेला धिया के।
बाप-मतारी के हाँथ छोड़ाके हाँथ धरे के परेला पिया के।
हातना कईला के बादो जदी बर ठिक ना मिले तऽ ,
छाती पऽ पथल राखके समझावहीं के परेला जिया के।
कवींद्र कुमार ने पढ़ा –
प्यार में यूँ दिल को बहलाना ,
मुझको अच्छा लगता है।
क़ातिल नज़रों से मर जाना,
मुझको अच्छा लगता है।

0Shares

Chhapra: पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी बच्चे अच्छा कर सके इस बात को ध्यान में रखते हुए छपरा के एच आर इम्पीरियल पब्लिक स्कूल छपरा में दो दिवसीय इंटर हाउस वॉली वॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस एवं येलो हाउस के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल मैच खेलने के बाद शनिवार को ब्लू हाउस एवं येलो हाउस की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. जिसमें ब्लू हाउस की टीम 3 प्वाइंट से विजेता रही. ये सभी मैच रेफरी गौरव सिन्हा एवं स्पोर्ट्स टीचर राहुल कुमार की देख रेख में हुई.

विजेता टीम को स्कूल के प्रिन्सिपल नीरज कुमार ने बधाई दी.
वहीं मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिये विद्यालय के विद्यार्थियों एवं सभी शिक्षकों की मौजूदगी रही. जिसमें अभय कुमार, मनीष कुमार, साकेत श्रीवास्तव, अंजली कुमारी, अमृता कुमारी, मो सुलेमान आदी मौजुद थे.

0Shares

Chhapra: शहर में 19 फ़रवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक आपूर्ति बाधितरहेगी.

बिद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेलपा ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी प्रभुनाथ नगर फीडर एवं 33 केवी राजेंद्र सरोवर फीडररात 11 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक प्रभुनाथ नगर फीडर के रि कंडेक्टिंग कार्य हेतु बंद रहेंगे.

इससे छपरा पश्चमी भाग में विधुत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जिसमे डाकबंगला रोड, प्रभुनाथ नगर, काशीबाज़ार, गुदरी बाजार, ब्रह्मपुर, धर्मनाथ मंदिर, सत्य नारायण मंदिर, जान टोला और राजेन्द्र कॉलेज के तरफ के क्षेत्र प्रभवित होंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अहीर टोली मोहल्ले में शुक्रवार की देर शाम गैस सिलेंडर फटने से दो युवक झुलस गये. घायलों में योगेंद्र यादव 19 वर्ष व अरुण सिंह 30 वर्ष के हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक यूपी के सीतापुर जिला स्थित संगना थाना के ककरहट्टा के रहने वाले हैं. दोनों छपरा रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की शाम खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे हुए विस्फोट में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. हालांकि इस घटना में किसी अन्य के घायल व हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों की निगरानी में दोनों की दोनों का इलाज किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में प्रति दिन कुत्ते के काटे हुए मरीज आ रहे हैं परंतु अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इंजेक्शन लेने पहुंचे कई मरीजों ने बताया कि जब भी हम सुई लेने यहां आते हैं तो बाहर से खरीदने को कहा जाता है, नहीं तो अगली डेट दे दी जाती है तब भी उस डेट पर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं रहता है.

वही ओपीडी के बाहर कुछ मरीजों ने आपत्ति जताई और कहा कि अक्सर अस्पताल में यही हालात रहते हैं. उधर अस्पताल प्रशासन की ओर से कुछ भी कहने से बचा जा रहा है.

0Shares

Dighwara: सारण के दिघवारा की स्मृति सिंह ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करा लिया है. दिघवारा प्रखंड के मलखाचक गांव निवासी अमरनाथ सिंह की पुत्री स्मृति सिंह उर्फ शिल्पी ने अमेजन प्राइम वीडियो के देश भक्ति पर आधारित गीत गायन में भाग लेकर यह उपलब्धि हासिल की है.

अमेजन प्राइम द्वारा बीते 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पूर्व सबसे अधिक म्यूजिशियन की संख्या वाले बैंड को The Forgotten Army गाने पर परफार्म कराया गया. इस गाने को सिंगर प्रीतम ने कंपोज किया है जो कबीर खान की Web Series The Forgotten Army के लिए लाइव गीत रिकार्ड किया गया था.

रिकार्ड होते ही यह गीत विश्व रिकॉर्ड में शामिल हो गया. बता दें कि मुंबई के होटल ट्यूलिप में इस लाइव परफार्मेंस में 1046 म्यूजिशियन ने अपनी सहभागिता निभाई जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लार्जेस्ट इंडियन सिनेमा बैंड के रूप में दर्ज किया गया.

इस बैंड में दिघवारा प्रखंड के  मलखाचक के निवासी अमरनाथ सिंह की पुत्री स्मृति सिंह उर्फ शिल्पी को भी वोकलिस्ट के रूप में शामिल होने का मौका मिला. स्मृति उर्फ शिल्पी का नाम उन 1046 म्यूजिशियन के साथ इस रिकॉर्ड में दर्ज होने से लोगों में हर्ष है. जिप के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, मुखिया सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया संजय उर्फ गुड्डू सिंह, कुणाल सिंह, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, प्रदुमन सिंह,ए के अंसारी,रूपेश कुमार सरीखे लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.

0Shares

पटना: राजद ने अपने प्रदेश पदाधिकारयों की सूची जारी कर दी है. अधिकतर पदों पर पुराने नेता कायम रखे गये हैं. कुछ पदों पर हाल ही में हटाये गये जिला पदाधिकारियों को जगह दी गयी है. प्रदेश के प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता को दी गयी है. वहीं उपाध्यक्ष सलीम परवेज़ और जिलानी मोबिन को सचिव बनाया गया है.

इसके अलावा 21 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इसके अलावा सौ प्रदेश महासचिव और 107 प्रदेश सचिव बनाये गये हैं. सबों को विभिन्न जिलों एवं प्रमंडलों की जिम्मेदारी दी गयी है. उपाध्यक्ष में डॉ तनवीर हसन, पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, पूर्व विधायक अजित झा, सूर्यदेव राय, अशोक कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, विजयेंद्र कुमार यादव, सलीम परवेज, रामाश्रय सहनी, सुरेश पासवान,डाॅ विनोद कुमार यादवेंदु, सिपाही लाल महतो, अनिल सहनी, सीताचरण बिंद, नंद किशोर राम, राधेश्याम कुशवाहा, शफीक खां, तारकेश्वर ठाकुर, विक्रम कुंवर, मुजफ्फर हुसैन और राजेश मांझी के नाम हैं.

प्रदेश सचिव. प्रदेश सचिव के पद पर पटना के प्रमोद सिन्हा, पूर्व एलएलसी रोमा भारती, कौशिक यादव, सावन गुप्ता, प्रभावति देवी मांझी, डॉ सतीश पटेल, यादव कुलानंद सिन्हा, रामजी पासवान, रामबाबू चौपाल, पूूनम देवी, राबिया खातून, राजा चौधरी, सुदामा प्रसाद निषाद, धर्मेंद्र कुशवाहा, मोहम्मद आलमगीर, देवेंद्र सिंह, डॉ उर्मिला कुमारी पाल, बीरेंद्र गोप, रंगलाल डोम, श्याम किशोर कुशवाहा, मौजे सदा, हरेराम रजवार, संजीत ठाकुर, सरदार रंजीत सिंह, मदनी कृष्ण, परशुराम ततवां, अभय कुमार, आनंदी यादव, प्रदीप पटेल, पप्पू डोम, द्वारिका पासवान, दीनानाथ प्रसाद, मंजर आलम,बबलू कुशवाहा, मंजू देवी, राकेश ततवा, इसराफिल अंसारी, प्रेम शंकर सिंह, जिलानी मोबिन, सुमित कुमार, विनोद कुमार राय, कमरूज्जमा, डॉ तिरुपति नाथ,दिनेश कुमार यादव, संजीव कुमार, अशोक राम, रामाशीष सिंह, चांद अंसारी, युसूफ अंसारी, इब्राहिम अंसारी, जितेंद्र उरांव, राजेश मंडल, गोरख यादव, रितेश रंजन,संजीव मिश्रा, अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, सौरभ कुमार, अजय पटेल, सतीश दास, प्रवीण कुमार शर्मा, अजय सिंह,अजय कुमार अजनबी, आभा रानी, छाया रानी, अरविंद सिंह शर्मा, राजीव कुमार झा, रामाशीष पासवान, लाल बहादुर पंडित, विवेक चौबे,पिंटू झा, रामनरेश सिंह, मोहम्मद आलमगीर,अरविंद कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार सिंह, एहसानुल हक अंसारी, नंद किशोर महतो,बिपिन कुमार कुशवाहा,प्रशांत कुमार मंडल, कांतलाल शर्मा,शब्बीर अंसारी, मंजूर आलम खां, शिव प्रकाश महतो, सत्येंद्र पासवान, शाहीद जमाल, फैजुर्रहमान फैज, बिजेंद्र प्रसाद यादव, इसराइल मंसूरी, रणकौशल प्रताप सिंह, बदरे आलम बदर, प्रदीप कुमार यादव, संजय यादव, प्रेम प्रकाश शर्मा, सदानंद झा, अनिल शंकर सिंह, पंकज कुमार,धर्मेंद्र पटेल, ईनामुल हक, प्रमोद कुमार राम, दीनानाथ सिंह यादव, आजाद गांधी, अरुण कुमार यादव, रामेश्वर चौधरी, रोमा भारती, ई अशोक यादव, डॉ दाउद अली अंसारी के नाम हैं.

प्रदेश महासचिव की सूची. छेदीलाल राम, डॉ मुनी लाल यादव, देव कुमार चौरसिया, फैयाज आलम कमाल, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, राजेंद्र कुमार, देव किशन ठाकुर, आनंद कुमार यादव, डॉ कुमार राहुल सिंह ,निर्भय अंबेडकर, मदन शर्मा, निराला यादव, यदुवंश कुमार यादव, बबलू देव, फतेह बहादुर सिंह, मनोज भारती, राजेंद्र पासवान, विजय सम्राट, डॉ विनोद प्रसाद, भोला साह, खुर्शीद आलम सिद्धीकी, संतोष मेहता, मनोज शर्मा, संजीव राय, दिलीप यादव, सच्चिदानंद यादव, नरेश दास, हुमांयू अख्तर तारिक, रेयाजुल हक राजू, मिथिलेश प्रसाद यादव, सतीश गुप्ता, राम बहादुर यादव, विजय कुमार मंडल, पंछीलाल राय, अनिल चंद्र कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, नागेंद्र सिंह ,मनोज कुमार सिंह, प्रो कुमार चंद्रदीप आदि शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक जोड़ी विशेष गाड़ी का संचलन छपरा-अजमेर-छपरा के मध्य किया जाएगा. यह ट्रेन छ्परा से सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ जं. (पूर्वोत्तर रेलवे), कानपुर सेन्ट्रल, आगरा फोर्ट तथा जयपुर के रास्ते अजमेर शरीफ जाएगी.

इसके तहत 05103 छपरा-अजमेर विशेष गाड़ी 26 फरवरी, बुधवार को छपरा से रात 20.30 बजे प्रस्थान कर सीवान से 21.40 बजे, देवरिया सदर से 22.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.20 बजे, खलीलाबाद से 00.57 बजे, बस्ती से 01.45 बजे, गोण्डा से 03.15 बजे, बाराबंकी से 05.08 बजे, बादषाहनगर से 05.32 बजे, ऐषबाग से 06.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.30 बजे छूटकर इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, किषनगढ़ तथा मदार स्टेषनों पर रूकते हुए अजमेर 23.30 बजे पहॅुचेगी.

वापसी यात्रा-

वापसी यात्रा में 05104 अजमेर-छपरा स्पेशल गाड़ी 02 मार्च, सोमवार को अजमेर से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मदार, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुण्डला, इटावा स्टेशनों पर रूकते हुए कानपुर सेन्ट्रल से 13.35 बजे, ऐशबाग से 15.00 बजे, बादशाह नगर से 15.25 बजे, बाराबंकी से 15.52 बजे, गोण्डा से 17.05 बजे, बस्ती से 18.25 बजे, खलीलाबाद से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.00 बजे, देवरिया सदर से 20.55 बजे तथा सीवान से 22.10 बजे छूटकर छपरा 23.45 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी केे 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे.

0Shares