Chhapra: जय प्रकाश नारायण युवा मंडल के तत्वावधान में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्धता प्राप्त युवा मंडल के स्वयंसेवक तथा सैकड़ो युवक युवतियां शामिल थे.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जगलाल चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ रामानन्द राम ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है, भारत को विश्वगुरु बनाने का कार्य सिर्फ युवा ही कर सकते है. इसके अलावे सभा को डॉ चरण दास, दीपक गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, अवधेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए युवाओं को उनके समाज के प्रति जिम्मेदारीयों को बताया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मनाथ पिंटू कर रहे थे. उक्त अवसर पर रवि पाण्डेय, बंसीधर कुमार, आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जद यू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता एवं जिला संगठन प्रभारी अरविंद कुमार राय की उपस्थिति में सारण जिला जद यू के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षो की संयुक्त बैठक जिला अतिथि गृह छपरा मे आहूत की गई.

बैठक में को सम्बोधित करते हुए अरविंद कुमार राय ने कहा कि 1 मार्च 2020 को गांधी मैदान पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिये सभी प्रखंड स्तर पर पंचायत अध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष एवं बुथ सचिवो को जन संवाद कर कर गांधी मैदान पटना पहुँचाने का काम करेगें.

सारण के सभी विधान सभा से 10 हजार कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचेगे. इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति एवं सिद्धांतो से प्रभावित होकर पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सारण संजय कुमार राम ने अपने दर्जनो समर्थकों के साथ बसपा को छोड़ सारण जिला जद यू की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर संजय राम को सारण जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी द्वारा माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया. इस बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ सारण के जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिला प्रवक्ता पशुपति नाथ पटेल, महिला जिला अध्यक्षा माधवी सिंह, गरखा विधानसभा प्रभारी सिद्धार्थ पटेल, जहांगीर आलम मुन्ना, विजेंदर सिंह, इमतराज परवेज, जय प्रकाश महतो, विशाल सिंह राठौड़, महेश सिंह, नासिक हैदर, अविनाश कुमार सिंह, शिवनरायण पटेल, छपरा मीडिया प्रभारी संजीव सिंह आदि जदयू कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: मशाल जुलूस निकालकर उच्च विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. जिले के सभी उच्च विद्यालय में 25 फरवरी से पूर्ण तालाबंदी रहेगी और सभी शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने कही.

नगरपालिका चौक पर निकली मशाल जुलूस के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी शिक्षक 25 फरवरी से हड़ताल पर रहेंगे. जिसको लेकर मशाल जुलूस निकाला गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार जबतक शिक्षको को नियमित शिक्षको की भांति सेवा शर्त एवं शिक्षको का दर्जा नही देगी तबतक यह हड़ताल जारी रहेगा.

श्री सिंह का कहना है कि सरकार शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करें, साथ उनका शोषण करने बंद करे.जबतक सरकार घोषणा नही करती तबतक कोई भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य मे हिस्सा नही लगा. बार बार शिक्षको ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को पत्र दिया, धरना प्रदर्शन किया लेकिन सरकार मौन रही, बाध्य होकर शिक्षक हड़ताल पर है और बिना नियमितीकरण के वह विद्यालयों में जाने वाले नही है.

मशाल जुलूस में मुख्य रूप सचिव राजाजी राजेश, विद्या सागर विद्यार्थी, संजय राय सहित सैकड़ों माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: देश को शिक्षित बनाने की ओर में युवाओं की पहल रंग लाती दिखाई दे रही है. कुछ बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देनी युवाओं ने शुरू की, देखते ही देखते युवाओं की संख्या 5 हो गए और अब इन 5 युवाओं ने मुफ्त में बच्चों को शिक्षा देने शुरू कर दिया है.

छपरा के कटहरी बाग स्थित 5 युवाओं द्वारा सीबीएसई और बिहार बोर्ड के बच्चों को नर्सरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा मुफ्त में दी जाती है. 3 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक बच्चों को शिक्षा दी जाती है. सभी विषयों की पढ़ाई बच्चों को युवाओं द्वारा दी जाती है.

इस संस्था के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि हमारे साथ 4 लोगों की टीम है जो प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा बच्चों को देती है. जिसमें आलोक कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार और अभितेश कुमार शामिल है. जो प्रतिदिन श्रमदान कर बच्चों को शिक्षा देते हैं.

0Shares

Chhapra: आसन्न चुनाव को देखते हुए जनता दल यू ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर जिला कार्यकारिणी का गठन करने के साथ साथ विधानसभा वार मीडिया सेल का गठन करते हुए उनके सदस्यों का मनोनयन किया गया है. जिससे कि पार्टी को मजबूती मिलेगी. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

श्री राजू ने कहा कि बिहार में तीन बार से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज़ नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में चौथी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होंगे. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर से लेकर गांव तक जदयू कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे है.

उन्होंने कहा कि पार्टी की सक्रियता को लेकर 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमे 09 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 8 सचिव, 01 प्रवक्ता, 01 कोषाध्यक्ष, 20 कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गए है.

कमिटी में सभी समुदाय को स्थान दिया गया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर दुबारा जिला कमिटी का विस्तार किया जाएगा.

इन लोगों को नई जिला कार्यकारिणी में मिली जिम्मेवारी

नई कार्यकारिणी मे जिला उपाध्यक्ष अरशद परवेज मुन्नी, बसंती देवी, सुरेन्द्र पटेल, जयप्रकाश यादव, बाल्मीकि पाठक, सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ जय प्रकाश भारती, श्याम बिहारी सिंह, जिला महासचिव ओमप्रकाश शर्मा काजिम रजा रिजवी, मैनेजर सिंह, भगवन दास, मो0 अब्बास गौतम सिंह, मनोज पटेल, सुरेश सिंह, शम्भु सिंह, मदन सिंह कुशवाहा, मन्नू गिरी, बिजेंद्र कुमार सिंह (मुन्ना भवानी), जिला सचिव वजैर अहमद, विजेंद्र गिरी, अजय राय, शम्स परवेज, गणेश सिंह, लालमुन्नी देवी, मनोज मिश्र, शम्भु मांझी, जिला कोषाध्यक्ष मो फिरोज, जिला प्रवक्ता पशुपतिनाथ पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुपन राय शशिकांत सिंह, रामेश्वर सिंह काका, जयप्रकाश जयसवाल, सरोज गिरी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह (डब्लू सिंह), गोविंदा सिंह, मोहन सिंह, उमानाथ भारती, डॉ मदन राय, अब्दुल रहीम वारसी, पुष्पा देवी, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह, अशोक यादव, बैजनाथ महतो, रविन्द्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, अवधेश कुमार पाण्डेय को शामिल किया गया है.

10 विधानसभा में मीडिया सेल का हुआ गठन

प्रदेश मीडिया सेल के संयोजक डॉ अमरदीप की उपस्थिति तथा मो फिरोज की अध्यक्षता में जिला मीडिया सेल की बैठक आयोजित की गई. डॉ अमरदीप से मिले निर्देश के आलोक में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी एवं प्रखंड संयोजकों का मनोनयन जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, मो फिरोज द्वारा दिया गया.

इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य ब्रजकिशोर सिंह, डॉ अर्जुन प्रसाद यादव, लनदेव तिवारी, प्रभुनाथ पटेल, संजीव सिंह, राजीव रंजन एवम् विजय सिंह सहित कई जदयू नेता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

रविवार को जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री राजू ने कहा कि विगत वर्ष गांधी मैदान में एक लाख जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था इस वर्ष यह संख्या 2 लाख की है. पूरे जिले से हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता भाग लेंगे जिसको लेकर सभी प्रकोष्ठ की तैयारी शुरू हो चुकी है. कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, सचिव, कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत अध्यक्ष, सचिव को मेरे द्वारा निमंत्रण दिया जा रहा है. जिससे कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सारण जिले की भागीदारी बेहतर हो सके.

उधर जदयू युवा इकाई ने छपरा सिर्किट हाउस में अपने सभी प्रखंड अध्यक्षो की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक आगमी 1 मार्च को आयोजित गाँधी मैदान पटना में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का आह्वान किया गया.  बैठक में एकमा नगर परिषद संजोयक युवा जदयू रोहीत ओझा को बनाया गया, सोनपुर से जितेंद्र सिंह जीतू को जिला का महासचिव बनाया गया.

इसके अलावे सभी प्रखंड अध्यक्षो को अपने अपने पंचायत अध्यक्ष के साथ गाड़ी पर युवा जदयू का झंडा, पोस्टर और सभी युवा साथी को बैच लगाकर पटना चलने की रणनीति बनाई गयी. इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्षो के बीच गाड़ी के अनुसार से झंडा, पोस्टर और बैच का वितरण ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष में मुख्य रूप से शैलेश कुमार सिंह, संजीव चौरसिया, संजीत रॉय, जितेंद्र राय, सतीश ठाकुर, जितेंद्र कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, बिनोद पटेल, पवन कुमार सिंह, ऋषिरंजन कुमार, रोहित ओझा, विकेश प्रताप सिंह, अरुण सिंह, अनुपम सिह, तरुण कुमार सिंह और जिला अनुसाशन समिति के दिलीप कुमार चौधरी, पवन कुमार श्रीवास्तव, दीपक हुड्डा इत्यदि मुख्य रूप से थे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड अध्यक्षो ने कुल 67 छोटी गाड़ी और 2 बस तथा 25 मोटसाइकिल से सिर्फ प्रखंड अध्यक्ष की टीम पटना के लिये शिरकत करेगी. सभी को इस बेहतरीन तैयारी के लिये ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने धन्यवाद दिया और बताया कि ये तो सिर्फ प्रखंड अध्यक्षो की तैयारी है, अभी ज़िले के सभी पदाधिकारी की अलग बैठक की जायेगी उम्मीद है कि युवा जदयू सारण ज़िला अपने नेतृत्व में लगभग 112 गाड़ी का काफिला लेकर 1 मार्च को अपने नेता नीतीश कुमार जी के आह्वान पर पटना पहुचेगा.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को एस डी एस कॉलेज मे विधायक डॉ सी एन गुप्ता के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने सुना. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की देशवासियो के लिए प्रेरणा का श्रोत है प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम.जिस प्रकार से माननीय प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से हम सभी से सीधे जुड़ते है और समाज की देश की अच्छी चीज़ो के बारे मे विस्तार पूर्वक आवश्यक जानकारी को बताते है वो वास्तव मे अनुकरणीय है.

हुनर हाट मे बिहार के स्टॉल की चर्चा और बिहारी व्यंजन के स्वाद की चर्चा हम सबके लिए गौरव का पल है. जैव विवधता की बात हो, या विज्ञान मे भारत के बढ़ते कदम की सभी बाते हम सब के लिए गौरवान्वित करने वाली है.

इस दौरान नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, प्रो0 अरुण सिंह, डॉ राकेश सिंह, चरण दास, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रवि कुमार, विनोद सिंह, दीपक गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण ने रोटरी इन्टरनेशनल का 115 वाँ स्थापना दिवस केक काटकर मनाया. इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों को रोटरी इन्टरनेशनल के स्थापना की विस्तृत जानकारी दीं.

अपनें सम्बोधन में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल की 115 साल की यात्रा में एक कड़ी रोटरी सारण भी हैं. रोटरी इंटरनेशनल की 115 साल की यात्रा की कहानी बताते हुए कहा कि 115 वर्षों से रोटरी सदस्य दुनिया भर में समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं.

“रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” रोटरी इंटरनेशनल कि एक सक्रिय एवं सामाजिक इकाई है. जिसकी स्थापना सन 2005 में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा छपरा शहर में किया गया शुरुआती दिनों से ही चुन चुन कर ऐसे लोगो को सम्मिलित किया गया जिनके मन में समाज के दुखी एवं वंचित जनों के प्रति सहानुभूति का भाव था और वो सब उनके लिए तन, मन, धन से कुछ करना चाहते थे.

इसी नेक और शुरुआती सोच को बढ़ाते हुए लगातार कई प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छपरा शहर में आज “रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” एक ऐसे मुकाम पर पहुँचा है कि सभी जागरूक व सामाजिक लोग इस नाम से भलीं भांति परिचित हो गए हैं. रोटरी क्लब सारण द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किये गए है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किये संचालन सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया. स्वागत प्रदीप कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन चन्द्र कान्त द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, अजय कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, राजेश जायसवाल, मनोज कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, सोहन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित हुए.

0Shares

दाउदपुर: दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग – अलग जगहों पर शनिवार की दोपहर बारिश के दौरान आसमानी बिजली (ठनका ) के चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार आदर्श ग्राम बरेजा स्थित खेत में गेंहू की फसल की सिंचाई कर रहे बरेजा गांव निवासी 60 वर्षीय राज किशोर राम के ऊपर बिजली का ठनका गिर गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर पोस्टमार्टम कराने शव को थाना परिसर में लाया.

वहीं दूसरी घटना में बरवा गांव निवासी भिखारी सिंह के 59 वर्षीय पुत्र उदय प्रताप सिंह जो इनायतपुर स्थित एक चेमनी पर काम करने आए थे, तभी ठनका के चपेट में आ गए. जिससे उनकी जान चली गई.घटना के बाद आसपास काम करने वाले लोगो ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया.

बताते चले कि शनिवार की दोपहर अचानक सर्द-गर्म मौसम बदलते ही हल्की बूंदबांदी शुरू हुई. इसी दरम्यान आसमान से तेज गरज के साथ बिजली कड़की. जिससे दो लोगों की जान चली गई.

0Shares

Chhapra: शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर दो शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गयी हैं. पहली शोभा यात्रा मनोकामनानाथ मंदिर से निकाली गयी है वहीँ दूसरी शोभा यात्रा रामजानकी मंदिर से निकाली गयी है. प्रशासन द्वारा सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

भव्य, भव्यता और भक्ति से भरी 10 अद्भुत तस्वीरें…यहाँ देखें

 

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को शहर के छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के समय चाकूबाजी की घटना हुई. इस दौरान दो युवक चाकू लगने से जख्मी हो गए. घायल में विष्णुपुरा के रितेश, रंजन राय हैं व राजीव मामूली रूप से घायल है. जिसमें रंजन राय को चाकू लगने से उसकी हालत गम्भीर है.

घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने घायलों को छ्परा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक युवक को गम्भीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए जीआरपी कचहरी थानाध्यक्ष ने बताया कि 3 बजे के करीब दो पक्ष आपस मे भीड़ गए थे. जिसमें दो युवकों को चाकू लगा है. मामले में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वहीं इस घटना में बताया जा रहा है कि घटना पूर्व में हुए विवाद को लेकर हुई, सभी घायल नेवाजिटोला टोला स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर के छात्र हैं. जीआरपी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों ने विश्वजीत कुमार सिंह (नराव, डोरीगंज) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares

छपरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर भक्तिमय हो गया है. ‘बम बम भोले’ से पूरा शहर गूंज उठा है. विभिन्न चौक-चौराहों शिव बारात शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के लिए पानी, शरबत, नास्ता, भोजन आदि का प्रबंध समाज सेवी संस्थानों द्वारा किया गया है.

शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर दो शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गयी हैं. पहली शोभा यात्रा मनोकामनानाथ मंदिर से निकाली गयी है वहीँ दूसरी शोभा यात्रा रामजानकी मंदिर से निकाली गयी है. प्रशासन द्वारा सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

यह भी पढे: शहर में निकली शिव विवाह शोभायात्रा, देखने के लिए जुटी शहरवासियों की भीड़

शहर में निकाली गयी भव्य शिव विवाह शोभा यात्रा का लाइव प्रसारण, यहाँ देखे




0Shares