Chhapra: यातायात व्यवस्था को लेकर सारण पुलिस द्वारा किया जा रहा प्रयास अबतक कारगर साबित नही हो सका है. वन वे ट्रैफिक, चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती, चौड़ी सड़कें होने के बावजूद आख़िरकार इस शहर को सड़क जाम से निजात नही मिल रही.

रविवार के बाद सोमवार को दिन चढ़ने के साथ ही शहर का मुख्य बाजार जाम से जूझता रहा. वन वे ट्रैफिक नियम वाली सड़कों से आई तस्वीर अपनी आपबीती खुद बयान कर रही थी.

नगरपालिका चौक से लेकर मौना चौक होते हुए गांधी चौक तक वन वे होने के बावजूद दोनों तरफ से वाहनों की कतार लगी थी. जाम इतना ज्यादा था कि इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर था. सड़कों के किनारे बाइक और चारपहिया वाहनों का अतिक्रमण इसकी प्रमुख वजह थी. साथ ही साथ वन वे ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले लोग हो इस जाम की समस्या को उत्पन्न कर खुद ही उसमें फंसे रहे. लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा दोष उनका कहा जा सकता है जो इस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सभी चौक पर खड़े थे.

आमजनता जाम से जूझ रही थी और वह सड़क किनारे अपनी ड्यूटी बजा रहे थे. वन वे ट्रैफिक में वाहनों का उल्टी दिशा से आखित कैसे आयी, बिना पार्किंग सड़कों पर गाड़िया क्यों खड़ी रही, यातायात व्यस्था को सुचारू रखने के साथ साथ इनसब कार्यो पर नज़र रखना भी उनकी जवाबदेही है.

शहर की सड़कों का हाल प्रतिदिन लगभग एक जैसा ही है. दिन चढ़ने के साथ शहर में भीड़ बढ़ती है, जिससे गाड़ियों की संख्या बढ़ती है इस बीच गाड़ियों को खड़ा करने के साथ एकदूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम लग जाता है जो धीरे धीरे बढ़ जाता है. हालांकि शाम होने के साथ यह जाम खुद ही समाप्त हो जाता है. लोग इससे जूझते हुए खुद ही रास्ता बनाकर आगे निकलते जाते है. लेकिन विधि व्यस्था वाले मूकदर्शक की तरह अपनी ड्यूटी बजाते है. कुछेक प्रयास भी करते है लेकिन इस समस्या को दूर करने के उपाय नदारद है. कमोबेश यह स्थिति पूरे शहर की है.

0Shares

– भारत स्काउट एंड गाइड सारण की ओर से हुआ आयोजन

Chhapra: पेंटिंग एक ऐसी कला है, जो बिना कुछ कहे, सब कुछ बयां करती है । उक्त बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी ने भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से आयोजित अन्तराष्ट्रीय शांति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन तथा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने ने कहा कि विश्व शांति दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई पेंटिंग काफी अद्भुत है और पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले भारत की नई पीढ़ी हमेशा शांति सद्भावना व आपसी भाईचारा को अपने जीवन में उतारने का काम किया है।

वही वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़ स्काउट गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी(मध्यप्रदेश) के प्रशिक्षक विवेक कुमार दास ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान अहिंसा के पुजारी के रूप में रही है। छात्र छात्राओं ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से अहिंसा को बढ़ावा देने पूरी दुनिया में शांति व सद्भावना स्थापित करने का संदेश देकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया है, जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से यह आयोजन काफी सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए आयोजकों को बधाई दी तथा कोरोना एवं बाढ़ के अवसर पर किये गए कार्य की भी प्रसंशा की।

इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे स्काउट मास्टर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन तथा उनकी सक्रियता को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास जारी रखा गया है । इस मौके पर भारत स्काउट और गाइड के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने जिले में कराए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए स्काउट और गाइड की ओर से वर्चुअल कार्यक्रमों का भी लगातार आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण लॉक डाउन में भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवको ने पूरे बिहार में अपना एक अच्छा स्थान बनाते हुए जिले को गौरवान्वित किया है।इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा बच्चों के लिए 21 को प्रतियोगिता के विजेता को मिलने वाले अवार्ड की भी जानकारी दी। इस मौके पर रोटरी क्लब छपरा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह और युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी और आज़ाद ने भी अपने विचार रखे । इस मौके पर स्काउट प्रणव कुमार ,अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह, राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट सुमित,विकास,अनुप, दीपू,चंदन,करन गाइड शारदा, नंदनी आदि का भूमिका कार्यक्रम के सफल बनाने में अहम रहा।

0Shares

Gopalganj: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुला छापर गांव में एक युवक ने खेत में काम कर रही अपनी पत्नी को कुदाल से वार कर मार डाला. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया. पुलिस ने रूबी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आरोपित युवक बृजेश साह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुला छापर गांव निवासी मोहन साह के पुत्र बृजेश साह की शादी इसी थाना क्षेत्र के डेरवा गांव निवासी रूबी देवी से हुई थी. पिछले कुछ साल से बृजेश साह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. दो साल पहले भी उसने रूबी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. उस वक्त रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लंबे समय तक इलाज के बाद वह स्वस्थ हुई.

शनिवार की सुबह रूबी अपने घर के पास स्थित अपने खेत में काम करने गई थी. तभी बृजेश साह कुदाल लेकर वहां पहुंचा और पत्नी से उलझ गया. रूबी कुछ समझती तब तक बृजेश ने कुदाल से हमला करना शुरू करा दिया. ताबड़तोड़ वार कर वहीं उसे मार मार डाला.

बताया जाता है कि अपनी पत्नी की हत्या के बाद वह कुदाल लेकर फरार हो गया. इस वारदात के बाद चीख-पुकार मच गई.

ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि महिला का एक बेटा और एक बेटी है. महिला के मायके के लोग दोनोंं बच्चों को अपने साथ लेकर चले गए.

गोपालपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपित पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर डॉ फारूक अली को नियुक्त किया गया है.

इस संदर्भ में कुलाधिपति के आदेश से प्रधान सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रोफेसर फारूक भागलपुर के रहने वाले है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के पास था. अब नए कुलपति की नियुक्ति हुई है. उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.

0Shares

• जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन दी गयी ट्रेनिंग
• अभियान की सफलता के लिए माईक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश

सीवान:  जिले में 11 अक्टूबर से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व बीएचएम को प्रशिक्षण दिया गया। जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर को प्रशक्षित किया गया जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. शैली गोखले के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद प्रखंड स्तर पर सुपरवाइजर व टीकाकर्मी को प्रशिक्षित किया जायेगा। एसएमओ डॉ. शैली गोखले ने कहा कि माइक्रोप्लान के तैयार कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जायेगा। सभी कर्मियों को माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया। एसएमओ डॉ. शैली गोखले ने कहाकि दो पड़ोसी देशों अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है एवं वर्ष 2020 में अभी तक अफगानिस्तान में 19 एवं पाकिस्तान में 53 पोलियो के मरीज पाए गए हैं। जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है। राज्य में पोलियो वायरस के पुनः आने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान चलाना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण के टीके को शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना भी आवश्यक है। पोलियो अभियान के दौरान सभी टीकाकर्मी दल को आवश्यक मात्रा में मास्क, गल्ब्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान के दौरान सभी कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना आवश्यक है। सभी कर्मियों को मास्क का प्रयोग, ग्लब्स, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. शैली, सब-रिजनल टीम लीडर डॉ. राजेंद्र कुमार समेत सभी प्रखडों प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे।

किसी भी परिस्थिति में पोलिया खुराक से कोई बच्चा वंचित न रहें
डॉ. शैली गोखले ने कहा कि परिस्थिति में किसी भी क्षेत्र के बच्चे पोलियो खुराक लेने से छूटने नहीं चाहिए तथा इस पर विशेष निगरानी दल गठित कर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही सूक्ष्म कार योजना में भी सभी क्षेत्रों को सम्मिलित किया जाए ताकि कोई भी क्षेत्र छूटे नहीं। अभियान के दौरान दूरदराज के क्षेत्र ईट भट्ठा प्रवासी एवं भ्रमण शील आबादी वाले क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। यहां के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित ना रहे इसके लिए विशेष निगरानी दल गठित किया जाएगा।

दो चरणों में चलेगा पोलियो अभियान

जिले में 11 से 15 अक्टूबर 2020 एवं 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं खुराक पिलाने के पश्चात नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में समाहित किया जाएगा। सभी दल कर्मियों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। मुख ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन एवं चौक चौराहों से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जाए। ट्रांजिट स्थलों पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों को ही कार्य पर लगाया जाएगा।

0Shares

टू लेन फोर लेन में और फोर लेन सिक्स लेन में तब्दील – नंदकिशोर यादव

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने छपरा परिसदन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि छपरा में के साथ-साथ बिहार में सड़कों का जाल बिछ गया है विकास की परिभाषा सड़कों का दुरुस्त होना है, आज बिहार तरक्की कर रहा है हर क्षेत्र में विकास की धारा बह रही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार पर विशेष ध्यान देते हुए यहां विशेष आर्थिक सहायता बिहार सरकार को देर है बिहार सरकार और केंद्र की सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए  प्रतिबद्ध है.

पथ निर्माण के लिए हज़ारों करोड़ की योजना

उन्होने कहा कि बिहार में व्यावसायिक आवागमन और व्यापार की पहुंच बढ़ाने की दृष्टि से माननीय प्रधानमंत्री ने विकेश पैकेज के अंतर्गत कुल 54713 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. बिहार में 2775 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और विस्तार के साथ ही गंगा और कोसी के ऊपर 5 पुलों के निर्माण कार्य हेतु कई परियोजनाओं की स्वीकृती दी गई है. पूरे राज्य में 765 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण के अलावा 12 नए रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य जारी है.  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बिहार के लगभग 22500 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों को पूरा करने का लक्ष्य है . नन्दकिशोर यादव ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा के समानांतर रक्सौल और सोनबरसा के बीच सामरिक और सीमा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. 90 किलोमीटर के इस सड़क के लिए पैकेज के अंदर 1800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसी प्रोजेक्ट के तहत पूर्वी चंपारण जिले के चकिया से होते हुए बैरगनिया तक 50 किलोमीटर के सड़क को बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं .

प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या से नेपाल स्थित माता सीता की जन्म स्थली जनकपुर से जोड़ने वाले राम जानकी मार्ग के अंतर्गत बिहार में 4000 करोड़ रुपए की लागत से 200 किलोमीटर का लंबा संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है. इसके अलावें उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि इससे जनता को सीधे लाभ पहुंचा है. वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह ,आमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता , जिला पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ,पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद , पूर्व अध्यक्ष बंशीधर तिवारी ,भाजपा नेता पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह  जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के राज्य कमेटी एवं युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शाश्वत राय एवं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी के सारण जिला के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणवीर चौबे के अध्यक्ष एवं नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की बैठक छपरा साहेबगंज में हुई.

जिसमें सभी नौजवानों ने तय किया इस कोरोना एवं बाढ़ में सरकार केवल चुनाव में लिप्त है.
जबकि जिला से लेकर बिहार में बेरोजगारी की समस्या मुख्य है आम आदमी पार्टी पहले कितने बार लिखित सरकार में दी है. अतः श्रीमान से निवेदन है कि जागरण के शांतिपूर्ण ढंग से आपके युवा मोर्चा के सभी नौजवान शांतिपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के विरोध में नगरपालिका चौक से गांधी चौक के मूर्ति पर माल्यार्पण करके 20-09-2020 को पदयात्रा 11:30 से 3:00 बजे तक नगरपालिका चौक पर समाप्त किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव सहित जिले में विधि व्यवस्था के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में जब्त किए गए वाहन के चालक से जुर्माने की राशि वसूली की गई.

उधर जांच अभियान की सुगबुगाहट होते ही बिना कागज़ात, अधूरे कागज़ात और बिना हेलमेट वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चालक मुख्य सड़क को छोड़ गलियों के रास्ते जाते नज़र आये. वही चार पहिया वाहन चालक भी अपनी कमजोरी को देख रास्ता बदलते नज़र आये.

शहर के थाना चौक पर प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है. शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर दोपहर में पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस, प्रदूषण की जांच दो पहिया और चार पहिया वाहनों की हुई. बिना कागज़ात और बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चला रहे चालकों के अलावे अधूरे कागज़ात वाले वाहन चालकों से हजारों रुपये की जुर्माने की राशि वसूली गयी.

0Shares

• बच्ची के जन्म पर मिलेंगे रूपये 2000 रूपये

• जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च दे रही है सरकार
• कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार की पहल

Chhapra: जिले में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान आईसीडीएस के सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। पोषण के साथ सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूकता फैला जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को रफ्तार देने के लिए एक नयी पहल की शुरूआत की गयी है। अब घर बैठे बेटियों के माता-पिता मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कोविड 19 के कारण विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है। जिसके तहत ई-कल्याण पोर्टल पर जाकर जन्म से दो साल तक की बेटियों को लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन में संबन्धित सारी जानकारी डालनी होगी, साथ ही संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र व सेविका का नाम भी देना होगा। इसके साथ जन्म प्रमाणपत्र व मां के साथ बच्ची की तस्वीर भी अपलोड करनी होगी। आईसीडीएस की डीपीओ बंदना पांडेय ने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन को अपलोड कर अभिभावक सेविका के माध्यम से आवेदन भरते थे। अब कोरोना संक्रमण के कारण बच्ची के माता-पिता स्वयं आवेदन कर सकेंगे। आवेदनों का सेविकाएं सत्यापन करेंगी। इसके बाद ही लाभुकों को राशि दी जाएगी। यह लाभ एक परिवार में दो कन्याओं के जन्म तक ही दिया जाता है। पहली बार दो हजार रुपये और उसके बाद आधार जमा करने पर एक हजार रुपये दिए जाते हैं।

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। http://icdsonline.bih.nic.in/ इस लिंक पर क्लिक करने के बाद फार्म अप्लाई कर सकते हैं।

हर घर पोषण और स्वच्छता का त्यौहार

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 30 सितंबर तक पोषण माह को हर घर पोषण और स्वच्छता का त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों व गांवों में स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता को जनांदोलन का रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों व नवतात का उत्तम स्वास्थ्य, पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, गर्भावस्था जांच, पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार को लेकर लोगों को जागरुक करना है। इसके अतिरिक्त शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवा एवं खाद विविधता से 5 वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि, निगरानी, किशोरी शिक्षा को शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से आंदोलन का रूप देना है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के उद्देश्य

कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, लड़कियों का जन्म निबंधन व संपूर्ण टीकाकरण, लिंग अनुपात में वृद्धि, शिशु मृत्यु दर में कमी, बालिका शिक्षा को बढ़ावा, बाल-विवाह पर अंकुश, प्रजनन दर में कमी, आत्मनिर्भर बनाना, सम्मानपूर्वक जीवन-यापन, परिवार-समाज में लड़कियों के आर्थिक योगदान बढ़ाना।

क्या है योजना का लाभ

• बच्ची के जन्म होने पर 2000 रुपए दिए जाते हैं
• एक वर्ष का होने पर और आधार पंजीयन कराने पर 1000 रुपए दिए जाते हैं
• बच्ची के दो वर्ष होने व पूर्ण टीकाकरण होने पर 2000 रुपए दिए जाते हैं
• वर्ग 1 से 2 प्रतिवर्ष पोशाक के लिए 600 रूपये दिये जाते हैं
• वर्ग 3 से 5 प्रतिवर्ष पोशाक के लिए 700 रूपये दिये जाते हैं
• वर्ग 6 से 8 प्रतिवर्ष पोशाक के लिए 1000 रूपये दिये जाते हैं
• वर्ग 9 से 12 प्रतिवर्ष पोशाक के लिए 1500 रूपये दिये जाते हैं
• सैनेटरी नैपकिन के लिए 300 रुपए दिये जाते हैं
• 12 क्लास पास करने पर 10000 रुपए दिए जाते हैं
• स्नातक डिग्री हासिल करने पर 25000 रुपए दिए जाते हैं

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह द्वारा 296 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की पदस्थापना का पत्र जारी किया गया. इस पदस्थापना में सारण जिले के कई प्रखंडों में नए चेहरें दिखेंगे. बड़े पैमाने पर हुए इस पदस्थापना में जिले में चल रही शिक्षा पदाधिकारियों की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा में 13 बीइओ का पस्थापन किया गया है. जिसमे 8 पुरुष और 5 महिला पदाधिकारी शामिल है.

जाने, कौन कहा के बने बीइओ

1) गरखा में रामेश्वर प्रसाद यादव
2) मढौरा में मदन मोहन साह
3) परसा में युगल किशोर
4) मकेर में माधुरी कुमारी
5) नगरा में इंदु कुमारी शर्मा
6) छपरा सदर में रामबालक सिंह
7) रिविलगंज में रामलखन यादव
8) दिघवारा में अशोक कुमार शर्मा
9) दरियापुर में नीरज कुमार चौधरी
10) तरैया में राजमाला कुमारी
11) मशरख में वीणा कुमारी
12) सोनपुर में अवधेश कुमार साह
13) अमनौर 2 में इंदु कुमारी

0Shares

Chhapra: एनएफआईआर एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ रेलवे के नीजिकरण, निगमीकरण एवं श्रम क़ानून में संशोधन कर मज़दूर विरोधी बनाये जाने का विरोध कर रहा है. इससे रोज़गार के अवसर कम होंगे और मज़दूरों का शोषण होगा. इसी को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने अपने छपरा अवस्थित आवास पर अपने परिवार के साथ मिलकर मोमबत्ती , टार्च एवं मोबाइल के टार्च जलाकर अपना विरोध प्रकट किया.

अंसारी ने बताया कि कोरोना काल में भी रेल कर्मचारी युद्ध स्तर पर अपनी ड्यूटी को निरंतर ईमानदारी से निभा रहे हैं. इसमें कई रेल कर्मचारी ड्यूटी करते हुए कोरोना से अपनी जान भी गवाँ दिये. लेकिन निरंकुश और मज़दूर विरोधी सरकार रोज़ नये-नये कर्मचारी विरोधी क़ानून बना रही है. अध्यक्ष अंसारी ने कहा कि लगातार केंद्र सरकार ने मजदूर विरोधी नीतियाँ बनाई हैं जिससे पूर्वोत्तर रेलवे के साथ पूरे भारतीय रेलवे पर कर्मचारियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. देश कोविड-19 जैसे महामारी से लड़ने के साथ-साथ देश में मज़दूर विरोधी नीतियों से भी संघर्ष कर रहा है. ऐसे में मज़दूर को एकत्र होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ़ सड़क पर उतारना ही एकमात्र विकल्प रह गया है.


मज़दूरों के ज्वलंत मुद्दें हैं-

1) नीजिकरण एवं निगमीकरण के अंतर्गत भारतीय रेल पर 109 प्राइवेट ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है । रेल को प्राइवेट हाथों में सौंपने के साथ-साथ रक्षा विभाग, कोयला विभाग, एयर इंडिया, बैंक, एलआईसी, परमाणु ऊर्जा, बंदरगाह, हवाई अड्डे, पब्लिक सेक्टर के बैंकों को भी नीजि हाथों में सौंपने के विरोध में।

2) श्रम कानून के बदलाव के विरोध में।
3) मँहगाई भत्ता एवं मँहगाई राहत फ्रीज करने का आदेश अविलंब वापस हो।
4) रेल कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारी बने रहने देने के लिए।

5) एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने।

6) श्रम विरोधी कानून बनाने के विरुद्ध में।

7) कोविड-19 काल में रेल कर्मचारियों को 5000000 की बीमा करने के लिए। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ केन्द्र सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध करता है। इसी क्रम में हमने परिवार के साथ टार्च जलाकर केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क प्रयोग के संबंध में दिये गये निदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि आमजनों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के दुकानदारों द्वारा वर्तमान में मास्क के प्रयोग में पुनः एक बार कमी देखने को मिल रही है. मास्क के प्रयोग में लापरवाही बरतने से संक्रमण फैलने की अधिक संभावना है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि बाहर निकलने पर सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत रोस्टरवार लगातार अभियान चलाकर लोगों के बीच समाजिक दूरी बनाये रखने तथा निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग का अनुपाल ने के आदेश दिए है. बिना मास्क लगाये पाए जाने पर जुर्माने की राशि वसूल करने को कहा गया है.

0Shares