Chhapra: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में जलापूर्ति योजना के प्रथम फेज के कार्य का लोकार्पण किया. इस योजना के तहत छपरा में हजारों परिवारों को 24 घंटे पानी की सप्लाई मुहैया कराई जाएगी. उद्घाटन को लेकर छपरा के पुलिस लाइन में बुडको द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें छपरा के डीएम, एसपी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

61 करोड़ की लागत से छपरा में जलापूर्ति योजना के प्रथम फेज का कार्य संपन्न हुआ है. इसके तहत छपरा के श्याम चौक, गंडक कॉलोनी, पुलिस लाइन आदि स्थानों पर पानी का टंकी का निर्माण और पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के इस जलापूर्ति योजना के फर्स्ट फेज कार्य का उद्घाटन किया.

PM  ने अपने संबोधन में कहा कि शहरी क्षेत्र में बिहार के लाखों लोगों को शुद्ध पानी के कनेक्शन से जोड़ने का काम चल रहा है. अमृत योजना के तहत बिहार के 12 लाख परिवारों को शुद्ध पानी देने का लक्ष्य है. 6 लाख परिवारों को ये सुविधा मिल गई है.

उन्होंने कहा कि आज जिन चार परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है इससे शहरी गरीबों का जीवन आसान बनाने की दिशा में नई सुविधाएं मिली हैं. इस मौके पर छपरा में उद्घाटन कार्यक्रम में छपरा की मेयर प्रिया सिंह ज़ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी धूरत सायली, बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता, बेजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू  समेत कई लोग मौजूद थे.

0Shares

Mashrkah: स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी वार्ड-13 मे वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या कर पोखरे में फेकने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. उधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान खजुरी गांव निवासी स्व. ठाकुर महतो के 65 वर्षीय पुत्र पीटर महतो के रूप में की गई है.

घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि पड़ोसी द्वारा वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर जान से मार देने की धमकी दी जाती रही है. सोमवार की शाम से ही दरवाजे से चॅवर की तरफ मवेशी लाने गये थे. उसके बाद घर नही लौटने पर मोबाईल पर फोन किया गया पर मोबाईल स्वीच ऑफ बता रहा था. परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई तो नही मिले. गनौली चॅवर के पोखरे में मंगलवार की सुबह पोखरे में किनारे शव बरामद किया गया.

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जमादार श्याम बिहारी पांडेय सहित पुलिस बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

मामले में मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस में मृतक के पुत्र लगन महतो ने आवेदन दिया जिसमें लालबादशाह महतो, भूखर महतो समेत एक दर्जन लोगों को हत्या के लिए आरोपित किया है. थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में है. जिले के सभी प्रखंडों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण और मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है वही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार वाहनों से जनता को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.

जिले के परसा प्रखंड कार्यालय में रंगोली बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया. यूथ है तो बूथ है स्लोगन के साथ रंगोली और पेंटिंग बनाकर जनता को जागरूक किया गया.

इसके अलावे कोरोना काल को देखते हुए सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का भी आह्वान किया गया.

0Shares

Patna: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर के दिन बिहार में urban infrastructure से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा. इनमें से चार परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित है, दो परियोजनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए तथा एक परियोजना रविर फ्रंट डेवलपमेंट से संबद्ध है. इन सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ है. सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री भी  मौजूद रहेंगे. जिसमें छपरा नगर निगम में AMRUT योजना के अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण होगा. इसके तहत स्थानीय नागरिकों को चौबीसों घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा में अमृत योजना के प्रथम पेज के कार्य का लोकार्पण करेंगे जिसकी लागत लगभग ₹60 करोड़ रुपये है.

वहीं पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा। पटना नगर निगम क्षेत्र में ही करमलीचक में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा.
सीवान नगर परिषद मे और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में AMRUT योजना के अंतर्गत जलापूर्ति योजना का लोकार्पण होगा.

मुंगेर नगर निगम में AMRUT योजना के अंतर्गत ‘मुंगेर जलापूर्ति योजना’ का भी शिलान्यास किया जायेगा। योजना के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को पाइपलाईन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा। साथ ही नगर परिषद जमालपुर में भी AMRUT योजना के तहत जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया जाएगा.

नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास किया जायेगा जिसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चन्दवारा घाट) का विकास किया जायेगा। रिवर फ्रंट पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधायें उपलब्ध होगी, जैसेः- शौचालय, इनफार्मेशन कियोस्क, चेंजिंग रूम, पाथवे, वाच टावर इत्यादि.

उक्त घाटों पर आकर्षक साईनेज, सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्याप्त रोशनी भी उपलब्ध होगी. रिवर फ्रंट का निर्माण हो जाने से घाटों का मनोरम दृश्य के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो मुजफ्फरपुरवासियों के लिए भविष्य में आकर्षण का केन्द्र साबित होगा.

0Shares

Chhapra: समाहरणालय सभागार में हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण उपस्थित हुए जहाँ हिन्दी की महता और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर मत व्यक्त किया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि हिन्दी हमारे देश में बोली जाने वाले सबसे समृद्ध भाषा है. इसे सभी लोग बड़ी सहजता से लिखते, पढ़ते और समझते हैं. इसलिए आवश्यक है कि हम अपने कार्यां का निष्पादन हिन्दी में ही करें. हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग हीं हिन्दी भाषा साहित्य के विकास एवं विस्तार को प्रोत्साहित करेगा. हिन्दी हमारी मातृभाषा है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रचार हो ताकि यह भाषा और सशक्त हो सके. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में भी हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित करने की जरुरत है.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरिय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Baniyapur: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई उत्तर टोला में  वृद्ध की हत्या मामले के प्राथमिकी में अभियुक्त पति-पत्नी को बनियापुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रितेश मिश्र ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों में 45 वर्षीय उदय सिंह और उनकी पत्नी 42 वर्षीया नीतू देवी शामिल है.

मामले में मृतक के पुत्र ने 11 अप्रैल को थाना कांड संख्या 93/20 दर्ज कराई गई थी. जिसमें पड़ोस के ही नौ लोगों को नामजद किया गया था. तब से नामजद फरार चल रहे थे. केस के अनुसंधानकर्ता हरिकिशोर सिंह ने बताया कि अबतक चार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. जबकि शेष नामजदों की गिरफ़्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी है. मालूम हो कि आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा गत 11 अप्रैल को बृद्ध जगत सिंह की हत्या पीटकर कर दी गई थी.

दर्ज प्राथमिकी में पड़ोस के ही उदय सिंह, नीतू देवी,अभिषेक सिंह, छोटू सिंह,ब्यूटी कुमारी, राजेन्द्र सिंह, सुमित्रा देवी, अवधेश सिंह तथा अखिलेश सिंह को नामजद किया गया था.जिसमे अखिलेश सिंह,अभिषेक सिंह,उदय सिंह और नीतू देवी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

0Shares

Chhapra: हिन्दी दिवस के अवसर पर छपरा में गूगल मीट के द्वारा एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय‘सोशल मीडिया के समय में हिन्दी की दश एवं दिशा’. आज की संगोष्ठी में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखण्ड के लगभग एक दर्जन शिक्षकों, शोधार्थियों एवं सुधी पाठकों ने भाग लिया.

संगोष्ठी की अध्यक्षा करते हुए डाॅ. लाल बाबू यादव ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में कहा कि सोशल मीडिया के विस्तार से हिन्दी का क्षेत्र व्यापक हुआ है और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक इसे अपनाने वालों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है. संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुए झारखण्ड में कार्यरत अध्यापक नूर हसन कबीर ने बताया कि अब हिन्दी को अपनाने में किसी को गुरेज नहीं है, जबकि हिन्दी विभाग, बीएचयू, वाराणसी के शोधार्थी कुन्दन कुमार ने हिन्दी की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे भाषाओं का सिरमौर बताया.

0Shares

Chhapra: शहर की सभी सड़कें सोमवार को जाम से कराहती नजर आई. भगवान बाजार से लेकर थाना चौक रोड सहित अन्य सड़कों पर भी वाहने जस की तस पड़ी रही वही यातायात व्यवस्था को प्रतिनियुक्त पुलिस बल सड़कों से नदारद दिखे.

सोमवार को दिन चढ़ने के साथ ही दोपहर 12 बजे अचानक सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी. भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, अस्पताल चौक, मलखाना चौक सहित थाना चौक रोड तक वाहनों की कतारें लगी रही.

सड़कों पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण और अवैध वाहन पार्किंग से उत्पन्न जाम की स्थिति धीरे धीरे बढ़ती गयी. आगे बढ़ने और पहले निकलने के चक्कर मे दोपहिया, तीनपहिया और चार पहिया वाहनों की दो से तीन लाइन एक तरफ से लग गयी. वही बाइक वाले जहां जगह मिला वहां से निकलते गए और जाम लगता गया.

आलम यह था कि गलियों में भी ऑटो और बाइक वालो के कारण जाम लग गया. स्थिति इतनी बद्दतर थी कि पैदल चलने तक की जगह नही दिख रही थी. वही दारोगा राय चौक पर एक भी पुलिस बल नही था जो यातायात व्यवस्था को सुचारू कर सकें.

धूप और गर्मी से लोग सड़कों पर पसीने से लथपथ थे. इसी बीच मलखाना चौक के समीप गर्मी के कारण एक वृद्ध मरीज को रिक्शे से नीचे उतारकर सड़क पर लिटाया गया था. इलाज के लिए मरीज तड़प रहा था और परिवार वाले जाम हटाने के प्रयास में थे.

वही सदर अस्पताल से निकल रहा एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसा दिखा. जिसे आस पास के लोगों द्वारा किसी तरह रास्ता निकालकर आगे बढ़ाया गया. हालांकि इस जाम लगने के आधे घंटे बाद भगवान पुलिस दारोगा राय चौक पहुंची और यातायात व्वयस्था शुरू करने की पहल की. लेकिन जाम की भयावहता के कारण उन्हें भी काफी मेहनत करनी पड़ी.

सड़को के किनारे लगे ठेले और खोमचे वालो पर लाठियां भी गिरी. काफी देर बाद गाड़ियों की कतार बढ़ने लगी तो लोगों ने राहत की सांस ली.

0Shares

• कोविड-19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों का करना होगा पालन
• कैंप मोड में गोल्डेन ई-कार्ड बनाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
• सारण में अब तक 1.35 लाख से अधिक लोगों का बन चुका आयुष्मान कार्ड
• जिले में लगभग 14 लाख लाभार्थी हैं लक्षित

Chhapra:  कोरोना काल में भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह संकल्पित और कटिबद्ध है। इसी कड़ी में कोविड-19 के कारण बंद किए गए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का कार्य फिर से शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सुब्रत कुमार सेन ने पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार के निर्देश के आलोक में डीएम ने पत्र लिखकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर को योजना को फिर सुचारू करने का निर्देश दिया है। कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर कार्ड बनाए जाने की रणनीति अपनाई गई है। ताकि, हर व्यक्ति आसानी के साथ अपना कार्ड बनवा सकें। हर हाल में तेजी के साथ कार्ड बनाने के लिए हर आवश्यक पहल करने को भी कहा है।
डीएम ने बताया कि जिले के सभी जगहों पर गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है और संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

पंचायत स्तर पर तैनात कार्यपालक सहायक बनाएंगे गोल्डन कार्ड

गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने को लेकर पंचायत स्तर पर तैनात कार्यपालक सहायक को कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है, जो अपने-अपने क्षेत्र के लोगों का सुविधाजनक तरीके से गोल्डन कार्ड बनाएंगे। ताकि, निर्धारित तिथि तक सभी संबंधित लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके और उन्हें इसका लाभ मिल सके।
घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी आशा, सहयोग करेंगे जन प्रतिनिधि

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही कार्ड बनने के बाद इलाज में होने वाले सरकारी मदद की भी जानकारी देंगी। गोल्डन कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहे, इसके लिए पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे। साथ ही कार्ड बनाने को लेकर उन्हें जागरूक करेंगे।

कोविड-19 के सभी मानकों का रखा जाएगा ख्याल

गोल्डन कार्ड बनाने के दौरान कर्मी कोविड-19 के सभी मानकों का ख्याल रखेंगे और उसका शत प्रतिशत पालन करेंगे। स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कर्मियों को मास्क व ग्लब्स का उपयोग, शारीरिक-दूरी का पालन एवं सैनिटाइजर का उपयोग सहित कोविड-19 से बचाव के लिए हर आवश्यक निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

0Shares

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा GPF/LIC तथा INCOME TAX जमा नही किये जाने पर वेतन अवरुद्ध हो सकता है.

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार गुप्ता ने जिले के सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कार्यरत स्नातक कला विज्ञान के नियमित शिक्षकों के साथ साथ प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा है कि इन शिक्षकों के वेतन मद में Gross Amount यानी कुल राशि का भुगतान किया गया है.

जिसके कारण कार्यालय द्वारा GPF/LIC एवं INCOME TAX की कटौती नही की गई है. वैसे सभी शिक्षक नियमानुकूल GPF/LIC एवं INCOME TAX की राशि जमा कर चालान की एक प्रति अपने कार्यालय में सुरक्षित रखें.

डीपीओ ने कहा है कि अगर किसी शिक्षक के द्वारा GPF/LIC एवं INCOME TAX की राशि जमा नही की जाती है तो उनके अगले माह का वेतन, राशि जमा होने तक अवरुद्ध रहेगा.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से ऑनलाइन नेशनल एडवेंचर फेस्ट का आयोजन रविवार को किया गया. जिसमें सारण के अमन ने अपने अनुभव तथा विचार साझा किया. भारत स्काउट और गाइड का राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को इस कोरोना के संक्रमण काल मे सक्रिय रखने और स्काउटिंग गतिविधि में निरंतरता बनाये रखने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित करता है.

इस दौरान स्काउट एंड गाइड के नेशनल हेड क्वार्टर पंचमढ़ी मध्यप्रदेश से कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 10:00 बजे से 11 बजे तक चली. जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. विविध भाषा और संस्कृति, वेशभूषा को एक सूत्र में बांधने वाले भारत स्काउट एंड गाइड के नेशनल एडवेंचर फेस्ट में इंडिया में बच्चों को साहसिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उनके प्रति अभिरुचि पैदा करने एवं उसके प्रति अपनी अनुभवों को प्रयोग कर दैनिक जीवन मे भी लागू करने की विषयो पर विचार विमर्श किया गया. राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के सहायक निदेशक स्मृति शौरभ राय के नेतृत्व और मार्ग निर्देशन में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होता है.

राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक विवेक कुमार दास ने कहा कि देश में और पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से नेशनल एडवेंचर का आयोजन नहीं हो रहा है और वर्तमान समय में पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है, जिससे निपटने में स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों का दायित्व काफी बढ़ गया है और उसके निर्वहन के लिए उन्हें ऑनलाइन नेशनल एडवेंचर फेस्ट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. सारण जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि नेशनल एडवेंचर फेस्ट के पहले ही एपिसोड से सारण के भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवक लगातार जुड़ते आ रहे हैं और राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे है. सारण के स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले नेशनल एडवेंचर इंस्टीच्यूट की क्रियाकलाप में लगातार भाग ले कर जिले का नाम रौशन करते रहे है.

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अमन राज ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं तथा खासकर स्काउट एंड गाइड के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी काफी अधिक बढ़ गई है. देश व समाज को फिट तथा हिट रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया है उसे धरातल पर बेहतर तरीके से उतारना आवश्यक है. स्काउट गाइड इस कार्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है.

0Shares

Chhapra: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में सक्रिय है.

निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर मास्टर ट्रेनर और सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शेड्यूल जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है.जिसके अनुसार सभी मास्टर ट्रेनर और सेक्टर पदाधिकारियों को 15 से 17 सितंबर तक 4-4 पालियों में EVM एवं VVPAT का प्रशिक्षण दिया जाएगा.प्रशिक्षण शेड्यूल के तहत प्रथम पाली 10 से 11:30, द्वितीय पाली 11: 45 से 1: 15, तृतीय पाली 1:45 से 3: 15 एवं चतुर्थ 3: 30 से 5 बजे तक दी जाएगी.प्रशिक्षण छोटे छोटे समूह में कराया जाएगा.चार पालियों में आवंटित क्रमांक के पुरुष और महिला मास्टर ट्रेनर के साथ साथ सेक्टर पदाधिकारियों को EVM एवं VVPAT संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पेज8

पेज9

 

 

0Shares