भारत स्काउट गाइड के नेशनल एडवेंचर फेस्ट में सारण के अमन ने अनुभव किया साझा

भारत स्काउट गाइड के नेशनल एडवेंचर फेस्ट में सारण के अमन ने अनुभव किया साझा

Chhapra: भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से ऑनलाइन नेशनल एडवेंचर फेस्ट का आयोजन रविवार को किया गया. जिसमें सारण के अमन ने अपने अनुभव तथा विचार साझा किया. भारत स्काउट और गाइड का राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को इस कोरोना के संक्रमण काल मे सक्रिय रखने और स्काउटिंग गतिविधि में निरंतरता बनाये रखने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित करता है.

इस दौरान स्काउट एंड गाइड के नेशनल हेड क्वार्टर पंचमढ़ी मध्यप्रदेश से कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 10:00 बजे से 11 बजे तक चली. जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. विविध भाषा और संस्कृति, वेशभूषा को एक सूत्र में बांधने वाले भारत स्काउट एंड गाइड के नेशनल एडवेंचर फेस्ट में इंडिया में बच्चों को साहसिक गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उनके प्रति अभिरुचि पैदा करने एवं उसके प्रति अपनी अनुभवों को प्रयोग कर दैनिक जीवन मे भी लागू करने की विषयो पर विचार विमर्श किया गया. राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के सहायक निदेशक स्मृति शौरभ राय के नेतृत्व और मार्ग निर्देशन में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होता है.

राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक विवेक कुमार दास ने कहा कि देश में और पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से नेशनल एडवेंचर का आयोजन नहीं हो रहा है और वर्तमान समय में पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है, जिससे निपटने में स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों का दायित्व काफी बढ़ गया है और उसके निर्वहन के लिए उन्हें ऑनलाइन नेशनल एडवेंचर फेस्ट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. सारण जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि नेशनल एडवेंचर फेस्ट के पहले ही एपिसोड से सारण के भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवक लगातार जुड़ते आ रहे हैं और राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे है. सारण के स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले नेशनल एडवेंचर इंस्टीच्यूट की क्रियाकलाप में लगातार भाग ले कर जिले का नाम रौशन करते रहे है.

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अमन राज ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं तथा खासकर स्काउट एंड गाइड के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी काफी अधिक बढ़ गई है. देश व समाज को फिट तथा हिट रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया है उसे धरातल पर बेहतर तरीके से उतारना आवश्यक है. स्काउट गाइड इस कार्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें