पटना: दीघा में गुस्से में आकर अपने सात साल के बेटे ओर तीन साल की बेटी को गंगा जी में फेंकने जा रहे बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने सात साल के बेटे पीयूष को बाेला था कि वह रोज अखबार पढ़े और 20 बार दंड बैठक करे. लेकिन शनिवार को पीयूष ने दंड बैठक नहीं किया. पिता के पूछने पर उसने झूठ बोल दिया. इसके बाद शत्रुघ्न गुस्से में आ गया. घर में लड़ाई हुई. फिर वह पीयूष और तीन साल की बेटी को बाइक पर बैठा कर गंगा जी में फेंकने ले जा रहा था. इस दौरान लोगों ने हल्ला किया. पुलिस को सूचना दी गयी.

गंगा किनारे पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने लायी. पुलिस ने समझाया और एक बांड भरवा कर उसे छोड़ दिया. लोगों का कहना है कि शत्रुघ्न काफी गुस्सैल है. अगर समय पर पुलिस ने नहीं पहुंचती, तो वह बच्चों को गंगा में फेंक देता. फिलहाल दोनों को बचा लिया गया है.

0Shares

Chhapra: कुलपति ने कहा कि अच्छी शुरुआत आधी कामयाबी होती है और यह हमारी बहुत ही अच्छी है। विद्यार्थियों के लिए सी.बी.सी.एस. (चोवाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) बहुत हितकर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। यह व्यवस्था बहुत ही लचीला और छात्र- केंद्रित है जिससे कि विद्यार्थियों में निरंतरता तथा समयबद्धता का विकास होगा। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कुलपति ने दुष्यंत कुमार की ‘ कौन कहता है कि आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता/एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।’ पंक्ति के साथ बोलकर अपनी वाणी को विराम दिया। कुलपति प्रो. फारूक अली कार्यशाला के उदघाटनकर्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

दिनांक 18 अक्टूबर, 2020 (रविवार) को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की ओर से सीनेट हॉल में 10:30 बजे पूर्वाह्न में आगामी सत्र में सी.बी.सी.एस. लागू करने के लिए कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय को गति प्रदान करने के लिए कुलपति बहुत सक्रियता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। लगभग हर दिन कोई न कोई बैठक, कार्यक्रम या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यशाला में बी.एन. एम.यू से आये संसाधक डॉ डॉ एम. आई. रहमान, शैक्षणिक निदेशक तथा डॉ अशोक कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी गण का स्वागत करते हुए कुलसचिव सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने कार्यशाला के विषय-वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रति-कुलपति प्रो ए. के. झा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मैं आशा करता हूँ कि कुलपति के नेतृत्व में हम विश्वविद्यालय का बहुमुखी करने में सफल होंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. उदय शंकर ओझा द्वारा संचालित कार्यशाला में उपस्थित सभी प्राचार्य, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के समस्यत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को मधेपुरा से आये दोनों संसाधकों ने पी.पी.टी. के माध्यम से सी.बी.सी.एस. को लागू करने की प्रक्रिया एवं उसके लाभ को विस्तार से समझाया। मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिला युवा जदयू की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आहूत की गई. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को चुनाव लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक विस्तार रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन गठबंधन में उम्मीदवारों को बुथ स्तर तक कैसे मदद हो इस विषय पर चर्चा की गई. साथ ही युवा जदयू के जिला तथा प्रखंड के पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष के द्वारा विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया.

जो इस प्रकार है… 

छपरा विधानसभा प्रभारी

अरूण कुमार सिंह

कमाल अशरफ

अविनाश सिंह

जुनैद खान
जितेंद्र राय

संजीव सैनी

मढ़ौरा विधानसभा प्रभारी

प्रभाष शंकर

एकमा विधानसभा प्रभारी

राकेश कुमार

निरंजन सिंह

बनियापुर विधानसभा प्रभारी

विशंकर सिंह

दीपक हुड्डा

अमनौर विधानसभा प्रभारी

अभिनंदन सिंह

लक्ष्मीकांत तिवारी

अमजद अली

डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने सभी युवा जदयू के साथियों से कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपने अपने क्षेत्र में लग जाइए और अपने क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का काम करें. मंच संचालन मुख्य प्रवक्ता आर्यन गिरी ने की और अध्यक्षता डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने की.

0Shares

बनियापुर: नीट की परीक्षा में एक साथ सगे भाई बहन की सफलता से पंचमहला में खुशी है. पंचमहल्ला निवासी व अवकाश प्राप्त सूबेदार अरुण कुमार सिंह ने इस दोहरी खुशी की जानकारी पर मुहल्ले में मिठाई बांटी हैं. भाई बहन की इस सफलता ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है.

जानकारी हो कि राजेन्द्र सिंह और कामिनी देवी का पुत्र प्रिंस कुमार सिंह को इस परीक्षा में कुल 655 अंक प्राप्त हुआ है. जनरल कैटेगरी में इनका रैंक 1750 है. वहीं बेटी नेहा सिंह ने 600 अंक प्राप्त कर 9231 वाँ रैंक प्राप्त किया है. सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत पिता बच्चो के पढ़ाई को लेकर हमेशा सजग रहते थे.

पिता ने बताया कि दोनों बच्चो ने सफलता पाकर उनका मान बढ़ाया है. रिटायर्ड सूबेदार श्री सिंह ने बताया कि दोनों की प्राम्भिक पढ़ाई एक निजी स्कूल से हुई. दोनो प्राम्भिक दिनों से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित थे. पढ़ाई में विशेष रुचि को देखकर ही इन्हें नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजा गया था. दोनो भाई बहनों ने बताया कि सफलता के लिए कभी भी शॉट कट रास्ते नहीं अपनाने चाहिए. सफलता के लिए हर अभ्यर्थी को समर्पित भाव से परिश्रम करना चाहिए। कड़ी मेहनत ही सफलता का द्वार खोलता है.

0Shares

Dighwara: शारदीय नवरात्र शुरू होते ही प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और दोपहर तक मां के इस दरबार में आस्थावान श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा, वहीं पंक्तिबद्ध होकर हजारों श्रद्धालु मां अंबिका के दर्शन कर अपने-अपने घरों की ओर लौटते नजर आए. मां अंबिका की आस्था के आगे कोरोना के संक्रमण का डर पीछे छूटता नजर आया. कोरोना के संक्रमण के बीच मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में पूर्व के वर्षो की तुलना में इस साल भी तनिक भी कोई कमी नहीं दिखी. हर कोई मां अंबिका के दर्शन को बेताब नजर आया. सामान्य लोगों के अलावे बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारियों व चुनावी किस्मत आजमाने वाले सैकड़ों प्रत्याशियों ने भी मां के दरबार में माथा टेका और हर किसी ने अपनी अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की.

मार्च में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन के बाद पहली बार मां अंबिका का दरबार श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी भीड़ से गुलजार दिखा. मंदिर के आसपास की फिजा दुर्गा सप्तशती के मंत्रों व श्रद्धालुओं के जयकारों की गूंज से गुंजायमान होता देखा गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पहले दिन मां के दरबार में सपरिवार अपनी हाजिरी लगाई और पारिवारिक खुशहाली, समृद्धि व तरक्की की कामना की.

सुबह चार बजे से ही मंदिर में जुटने लगी थी भीड़, पाठ करने वाले श्रद्धालुओं से पटा नजर आया मंदिर परिसर-

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तनिक भी कोई कमी नहीं दिखी और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुबह चार बजे से ही मंदिर में पाठ करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. दिघवारा,हराजी, अवतारनगर व मूसेपुर की तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पैदल ही मंदिर पहुंचते देखा गया. मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने गर्भगृह के चारों ओर साफ किए गए जगहों पर आसन ग्रहण कर दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा किया और फिर श्रद्धालुओं ने सामूहिक तौर पर आरती की और उसके बाद पंक्तिबद्ध होकर गर्भगृह के बाहर से मां अंबिका के पिंडी रूप के दर्शन कर अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना की. गर्भगृह के अंदर पंडित राजकुमार पांडेय द्वारा सभी श्रद्धालुओं के प्रसाद व अन्य पूजन सामग्रियों को पिंड पर अर्पित किया गया. बड़ी संख्या में मन्नत पूर्ण हुए श्रद्धालुओं ने मां की पिंडी रूप पर चुनरी चढ़ाकर मां अंबिका के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.

मंदिर के आसपास स्थित दुकानों पर खूब दिखी ग्राहकों की भीड़, चहल पहल से बढ़ी मंदिर की रौनक-

लॉक डाउन के बाद पहली बार आमी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा दिखा और मंदिर के आसपास अवस्थित पूजन सामग्री व प्रसाद की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी और दुकानदार ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त नजर आए. मंदिर के आसपास चहल-पहल बढ़ने से माहौल नूरानी होता दिखा. दोपहर तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी और मां अंबिका के दर्शन के लिए गर्भगृह तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों पंक्ति में खड़ा होना पड़ा. धूप में खड़े श्रद्धालुओं का हौसला तनिक भी डिगता नहीं दिखा और हर किसी ने मां अंबिका के जयकारों के बीच आगे बढ़ते हुए गर्भगृह के बाहर से मां अंबिका के दर्शन किए. इस दौरान रितेश तिवारी, मुनचुन तिवारी,संतोष तिवारी, धीरज तिवारी, भीखम बाबा समेत तमाम पुजारी सक्रिय देखे गए. संजय दिघवारवी, रमेश वैश्य,राजू सिंह,रौशन मिश्रा,ब्रजेश सिंह व अनिल पांडेय सरीखे सैकड़ों भक्तों को मां अंबिका की आराधना में लीन देखा गया.

 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी टीम द्वारा मकेर थाना अंतर्गत ₹64000 एवं खैरा थाना अंतर्गत ₹339750 बरामद किए गए.

सारण जिला अंतर्गत 98 लीटर देसी शराब 4436.64 लीटर अंग्रेजी शराब, दो मोटरसाइकिल, एक ट्रक जब्त किया गया है. जिला अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान 85 वाहनों से कुल 72 हज़ार रूपये जुर्माना वसूला गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा के विवेक कुमार ने नीट की परीक्षा में पूरे देश मे 34 वैन रैंक लाकर सारण का नाम रौशन किया है.छपरा के साढ़ा रॉड निवासी अजय कुमार यादव के पुत्र विवेक कुमार ने आल इंडिया रैंक 34 आने के बाद उनके घर पर खुशी का माहौल है. शुक्रवार को ही नीट का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें छपरा के विवेक ने शानदार प्रदर्शन किया. विवेक के पिता ओल्हापुर में स्थित उत्क्रमित मध्य विधायक में प्रधानाध्यापक हैं, जानकारी के अनुसार विवेक कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था, उसके पिता ने बताया कि मेहनत व लगन से आज विवेक ने छपरा का नाम पूरे देश मे रौशन किया है.

विवेक ने बताया कि उसने पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई की और नीट की तैयारी की. इस काम मे उनके भाई ने उन्हें खूब मोटिवेट किया है. उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि यदि हम अपने लक्ष्य से न भटके तो सफलता आसानी से मिल सकती है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा से  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी डॉ विजय रानी सिंह चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.

शुक्रवार को उन्होंने छपरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उन्हें वोट देने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने शहर में घूम घूम कर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते वोट मांगा. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ छपरा के विकास के सिवा कुछ और नहीं है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. सारण के 10 विधानसभा सीटों पर लगातार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया.

जानिए छपरा विधानसभा में अब तक कितने हुए नामांकन और किसने किस पार्टी से किया नामांकन

1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय
4. रणधीर कुमार सिंह– राजद
5. सुनील कुमार — निर्दलीय
6. सुभाष राय — निर्दलीय
7. डॉ सी एन गुप्ता — भाजपा
8. धरमेन्द्र सिंह — निर्दलीय
9. डॉ विजया रानी सिंह — निर्दलीय
10. मो0 शलीम — भारतीय मोमीन पार्टी


11. राहुल कुमार — सिंहा निर्दलीय
12. मनोज महतो — बहुजन समाज
13. धमेन्द्र पाण्डेय — राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी
14. बिरेन्द्र साह — निर्दलीय
15. सुभाष राय — निर्दलीय
16. मोहममद असगर अली — भारतीय इंसान पार्टी
17. विनोद कुमार तिवारी — निर्दलीय
18. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव — प्रगतीशील जनता पार्टी

19. मीरा कुमारी — निर्दलीय
20. संजीव कुमार सिंह — निर्दलीय
21. राजीव रंजन उपाध्याय — पब्लिक मिषन पार्टी
22. अमृता भारती — निर्दलीय
23. राकेश किशोर — निर्दलीय
24. परमेश्वर कुमार — निर्दलीय
25. संजय कुमार चौधरी — राष्ट्रीय जन-जन पार्टी
26. रवि कुमार किरण — प्रबल भारत पार्टी

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है.

नामांकन के अंतिम दिन सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 66 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

यहां देखिये सूची

 

0Shares

Chhapra: जेपीयू के बी. एड. प्रथम वर्ष की परीक्षा आज से शुरू हो गयी. बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा के लिए छपरा के राजेन्द्र कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. पहले दिन  Contemporary India and Education पेपर की परीक्षा ली गयी. राजेन्द्र कॉलेज परीक्षा केंद्र  पर सीवान और गोपालगंज के 10 कॉलेजों की परीक्षा हो रही है.

जिसमें विद्यार्थियों की कुल संख्या 756 है. पहले दिन  747 छात्रों ने परीक्षा दी तथा 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

जेपीयू के पीआरओ ने जानकारी की दी केंद्राधीक्षक डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह  नेतृत्व में कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा हेतु स्टैटिक आब्जर्वर के तौर पर डॉ. ए. एम. हाशमी को नियुक्त किया गया है.

परीक्षा के दौरान कोविड -19 के सारे नियमों का पालन किया जा रहा है, परीक्षा प्रारंभ होने के बाद तथा पहले पूरे केंद्र में साफ सफाई व सनेटाइज किया जा रहा है. परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय उनका तापमान भी चेक किया जा रहा है.

0Shares

Varansi: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन 20 अक्टूबर से 02 दिसम्बर के मध्य किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

20 अक्टूबर से चलेगी लखनऊ पाटलिपुत्र सुपरफ़ास्ट

02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन लखनऊ जं. से 05.00 बजे प्रस्थान कर बादषाहनगर से 05.30 बजे, गोण्डा से 07.25 बजे, बस्ती से 08.39 बजे, गोरखपुर से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.56 बजे, सीवान से 11.55 बजे, एकमा से 12.20 बजे, छपरा से 13.15 बजे तथा दिघवारा से 13.50 बजे छूटकर पाटलीपुत्र 14.50 बजे पहॅुचेगी.

वापसी यात्रा में 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन पाटलीपुत्र से 15.50 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 16.27 बजे, छपरा से 17.30 बजे, एकमा से 17.51 बजे, सीवान से 18.20 बजे, देवरिया सदर से 19.20 बजे, गोरखपुर से    20.55 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, तथा दूसरे दिन बादषाहनगर से 02.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 02.35 बजे पहुॅचेगी। इस गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, साधारण कुर्सी यान के 07, वातानुकूलित कुर्सीयान के 02 तथा  वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02,  कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

20 अक्टूबर से हावड़ा काठगोदाम

03019 हावड़ा-काठगोदाम (वाया बण्डेल) पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रतिदिन हावड़ा से 21.45 बजे प्रस्थान कर सीरामपुर से 22.15 बजे, बण्डेल से 22.39 बजे, बर्द्धमान से    23.32 बजे, दूसरे दिन दुर्गापुर से 00.29 बजे, रानीगंज से 00.52 बजे, आसनसोल मेन से 01.18 बजे, चितरंजन से 01.42 बजे, मधुपुर से 02.32 बजे, जसीडीह से 02.59 बजे, झाझा से 04.35 बजे, जमुई से 04.54 बजे, क्यिूल से 05.22 बजे, लखीसराय से 05.28 बजे, बढइया से 05.47 बजे, दिनकर ग्राम सिमरिया से 06.58 बजे, बरौनी जं. से 07.30 बजे, बछवारा से 07.51 बजे, दलसिंह सराय से 08.04 बजे, नाजिरगंज से 08.14 बजे, उजियारपुर से 08.23 बजे, समस्तीपुर से 08.55 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 09.14 बजे, ढोली से   09.28 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.05 बजे, गोरौल से 10.31 बजे, भगवानपुर से 10.42 बजे, हाजीपुर से 11.12 बजे, दिघवारा से 11.55 बजे, छपरा से 13.15 बजे, एकमा से 13.46 बजे, दुरांैधा से 14.09 बजे, सीवान से 14.50 बजे, मैरवा से 15.15 बजे, बनकटा से 15.26 बजे, भाटपार रानी से 15.38 बजे, भटनी से 16.00 बजे, देवरिया सदर से 16.20 बजे, चैरी चैरा से 16.58 बजे, गोरखपुर से 18.00 बजे, खलीलाबाद से 18.38 बजे, बस्ती से 19.08 बजे, गोण्डा से 20.50 बजे, जरवल रोड से 21.35 बजे, बाराबंकी से 13.00 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 00.45 बजे, हरदोई से 02.17 बजे, रोजा से 03.35 बजे, शाहजहांपुर से 03.57 बजे, बरेली से 05.10 बजे, रामपुर से 06.35 बजे, बिलासपुर रोड से 06.59 बजे, रूद्रपुर सिटी से 07.23 बजे, लालकुआं से 08.15 बजे तथा हल्द्वानी से 08.57 बजे छूटकर काठगोदाम 09.30 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 03020 काठगोदाम-हावड़ा (वाया बण्डेल) पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन काठगोदाम से 21.45 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 22.08 बजे, लालकुआं से 22.़45 बजे, रूद्रपुर सिटी से 23.12 बजे, बिलासपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन रामपुर से 00.45 बजे, बरेली से 01.47 बजे, शाहजहांपुर से 02.52 बजे, रोजा से 03.12 बजे, हरदोई से 04.02 बजे, लखनऊ से 06.15 बजे, बाराबंकी से 07.40 बजे, जरवल रोड से 08.25 बजे, गोण्डा से 09.30 बजे, बस्ती से 10.45 बजे, खलीलाबाद से 11.18 बजे, गोरखपुर से 12.45 बजे, चैरी चैरा से 13.12 बजे, देवरिया सदर से 13.36 बजे, भटनी से 14.03 बजे, भाटपार रानी से 14.15 बजे, बनकटा से 14.27 बजे, मैरवा से 14.38 बजे, सीवान से 15.36 बजे, दुरौंधा से 15.51 बजे, एकमा से 16.13 बजे, छपरा से 17.30 बजे, दिघवारा से 18.05 बजे, हाजीपुर से 18.55 बजे, भगवानपुर से 19.15 बजे, गोरौल से 19.26 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.07 बजे, ढोली से 20.29 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 20.43 बजे, समस्तीपुर से 21.40 बजे, दलसिंह सराय से 22.00 बजे, बछवारा से 22.19 बजे, बरौनी जं. 23.30 बजे, तीसरे दिन क्यिूल से 01.15 बजे, झाझा से 03.15 बजे, जसीडीह से 04.01 बजे, मधुपुर जं. से 05.15 बजे, विद्यासागर से 05.37 बजे, जामताड़ा से 05.56 बजे, चितरंजन से 06.18 बजे, रूपनारायणपुर से 06.27 बजे, सीतारामपुर से 07.50 बजे, आसनसोल मेन से 08.40 बजे, रानीगंज से 08.57 बजे, अण्डाल से 09.10 बजे, दुर्गापुर से 09.31 बजे, पानागढ से 09.44 बजे, बर्द्धवान से 10.36 बजे तथा बण्डेल से 11.49 बजे छूटकर हावड़ा 12.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाडी की संरचना में जीएसएलआर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares