Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड करना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है लेकिन इस सपने को साकार केवल वही कैडेट कर पाते हैं जिनमें किसी कार्य को करने का लगन व अनुशासन होता है। इसी लगन व अनुशासन का परिचय दे रही हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय की भौतिक स्नातक की द्वितीय वर्ष की छात्रा ग्रीषिका। अपने महाविद्यालय और तीन दिल्ली गर्ल्स बटालियन की तरफ से कर्तव्य पथ पर परेड में मार्च के लिए चयन होने वाली एकमात्र छात्रा है।

ग्रीषिका महाविद्यालय में संचालित एनसीसी तीन दिल्ली गर्ल्स बटालियन की लांस कॉरपोरल है। ग्रीषिका के अनुसार 26 जनवरी को हर किसी को राष्ट्रपति को सलामी देने का मौका नहीं मिलता और देश की निगाहें हम सब पर टिकी होती हैं। इसलिए एक शानदार एहसास है कर्तव्य पथ पर मार्च करना अपने आप में एक जीवन की उपलब्धि है।

8 महीने की कठिन चयन प्रक्रिया को पार करने के बाद गणतंत्र दिवस 2025 को कर्तव्य पथ पर परेड में मार्च करने का सपना पूरा हो रहा है।

ग्रीषिका साल 2024 के गणतंत्र दिवस परेड अपने पिताजी के साथ देखने गई हुई थी और वहीं पर उन्होंने यह सपना देखा कि अगले साल मैं भी इस कर्तव्य पथ पर परेड का हिस्सा रहूंगी और आज उन्होंने यह सपना साकार कर दिया।

ग्रीषिका मूल रूप से छपरा के नवीगंज निवासी आदित्य कुमार की सुपुत्री है और उनके दादाजी का नाम विजय शंकर प्रसाद है। परिवार के लिए ये बहुत ही गर्व भरा क्षण है। परिवार के सभी सदस्यों ने ग्रीषिका की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

0Shares

जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 49 फरियादियों के समस्याओं की हुयी सुनवाई
chhapra :  सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 49 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई तथा तत्क्षण उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।
इनमें भूमि एवं राजस्व से संबंधित 26 आवेदन, पंचायतीराज से संबंधित 1 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 3 आवेदन, शिक्षा विभाग से संबंधित 4 आवेदन, ग्रामीण विकास से संबंधित 3 आवेदन, आइसीडीएस से संबंधित 1 आवेदन तथा अन्य विभागों से संबंधित अन्य आवेदन दिये गए।
सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन आवेदनों के निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया गया।
0Shares

Chhapra:  भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह सारण में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन संकल्प जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक यातायात बसंती टुडू , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, सारण के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें सीडीपीओ इसुआपुर, जलालपुर, एकमा, जिला मिशन समन्वयक DHEW के द्वारा भाग लिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक बसंती टुडू ने समाज मे बालिकाओं का महत्व एवं उनके संबंधित विकास के मुद्दों पर वृहद रूप से प्रकाश डाला। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनुपमा ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बालिका भ्रूण हत्या एवं बालिकाओं के विद्यालय से ड्रॉपआउट होने की समस्या पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बालिकाओं के बीच गायन भाषण समूह गायन एवं विज्ञान विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। समूह गायन में प्रथम स्थान सारण अकैडमी छपरा, द्वितीय स्थान सुनंदा ग्रुप तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छात्राओं को मिला। एकल गायन में प्रथम स्थान डोली कुमारी, दूसरा स्थान निशि कुमारी तथा तृतीय स्थान अंकिता रानी को प्राप्त हुआ। क्विज कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान पर तरुणा गुप्ता, द्वितीय स्थान पर रेखा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरुण गुप्ता, द्वितीय स्थान पायल सिंह तथा तृतीय स्थान खुशी कुमारी को मिला।
विज्ञान प्रदर्शनी में छपरा सेंट्रल स्कूल की छात्राओं के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, ट्रैकसूट और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला हब फॉर एंपावरमेंट के सभी कर्मी तथा वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी उपस्थित थे।
0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के समापन व पराक्रम दिवस के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

शोभा यात्रा नगर निगम परिसर से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरीबाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढा़ ढाला होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन परीसर पहुंचकर युवा मंथन कार्यक्रम में तब्दील हो गया। शोभा यात्रा का शहरवासीयों ने गर्मजोशी के साथ जगह जगह पर स्वागत किया। “युवा मंथन” कार्यक्रम को विधार्थी परिषद के प्रांत मंत्री पुरूषोत्तम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को सिर्फ बताने तक नहीं उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है, कि हम उनके विचारों को अपनाते हुए, समाज, देश को सही दिशा दिखाना चाहिए विवेकानंद जी ने मात्र 39 वर्ष के मात्र अल्प आयु में पुरे विश्व को मार्ग दिखाने का का काम किया नेताजी ने देश की स्वतंत्रता में अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया। 

अन्य वक्तओं ने कहा कि हम सभी युवाओं को वर्तमान शैक्षणिक स्थिति पर भी कार्य करने की आवश्यकता है, शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक हम सभी युवाओं को मंथन करते हुए इस क्षेत्र में पहल करने की आवश्यकता है। वहीं समाज व देश के मुद्दे पर भी हम सबकों हमेशा सकारत्मकता के साथ युवाओं को खडा़ होने की आवश्यकता हैं। विधार्थी परिषद भी हमेशा देश, समाज मे सजग प्रहरी बनकर खडी़ रहती हैं।

शोभा यात्र में सभी युवा विवेकानंद जी, भारत माता, रानी लक्ष्मीबाईं, सहित पारंपरिक वेशभूषा नेताजी के वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित रहें।

कार्यक्रम में मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पूनम सिंह, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रो.बबिता बर्धन, डा.कुमारी नितु सिंह, प्रो.अनुज सिंह, अंकित सिंह, प्रिती कुमारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार, राजन सिंह, रविशंकर चौबे, नितेश महराज, सुष्मिता कुमारी, प्रांत एसएफएस सह संयोजक सचिन कुमार चौरसिया, जिला संयोजक निरज यादव, गुलशन कुमार, जिला सहसंयोजक अमर पांडे, अर्पित, शारदा, नंदनी, आशीष उपाध्याय, साक्षी कुमारी, आस्था कुमारी, रजनीकांत सिंह, अर्चना भारती, अर्पणा भारती, ज्ञानवी कुमारी, दीप्ति कुमारी, रवि पांडे, आदिती, अंजली, आकाश, अभिषेक सोनी, आदित्य प्रसाद साथ ही समाज के कई वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक के कारण सम्मिलित हुए आदि शामिल थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थानान्तर्गत अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  साथ ही एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में  माओवादियों के साथ संबंध था। पुलिस ने हथियार, अर्द्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने बताया कि  दिनांक-22.01.25 को भेल्दी थाना को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना कांड सं0-336/24, दिनांक-12.06.24, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त अनिश राय, पिता संजय राय, साकिन- रौजा पोखरा, थाना- नगर, जिला- सारण के स्वीकारोक्ती ब्यान मे बताया कि घटना में इस्तेमाल अवैध अग्नेयास्त्र भेल्दी थानान्तर्गत मुरली सिरसिया गांव से सुमन ठाकुर, पिता- बिचारी ठाकुर के मिनी गन फैक्ट्री से खरीदा था।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना पुलिस टीम एवं मुफ्फसिल थाना टीम द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार अभियुक्त अनिश राय के निशानदेही पर सुमन ठाकुर के घर छापामारी किया गया। छापामरी के क्रम में विभिन्न प्रकार के अर्द्धनिर्मित हथियार का पार्ट-पुर्जा, हथियार एवं हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद कर एक अभियुक्त सुमन ठाकुर, पिता- बिचारी ठाकुर, साकिन- मुरली सिरसिया, थाना भेल्दी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमन ठाकुर के द्वारा स्वीकारोक्ती ब्यान में बताया गया कि ये पूर्व में माओवादियों के साथ काम करते थे एवं उन्हे हथियार बना कर बेचते थे। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-19/25, दिनांक 22.01.25, धारा 25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमन ठाकुर का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास  :-

1. भेल्दी थाना कांड सं0- 207/21, दिनांक-27.06.21, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।

2. भेल्दी थाना कांड सं0- 143/21, दिनांक-05.05.21, धारा-384/386 भा०द०वि० ।

3. भेल्दी थाना कांड सं0- 32/2001, दिनांक-29.05.2001, धारा-147/148/149/323/307 / 504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (ii) (iv) (x) sc/st एक्ट।

जब्त एवं बरामद समानों की विवरणी

1. इलेक्ट्रॉनिक मशीन-01, 2. वेलडिंग मशीन-01, 3. भट्ठी-01, 4. मैनुअल ड्रील मशीन-01, 5. इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन-01, 6. बाईस-01, 7. लोहा ठेहा-01, 8. हेक्सा फ्रेम-02, 9. आड़ी-02, 10. हँड ग्राइंडर मशीन-01, 11. सलाईरिंच-01, 12. सरसी/ चिमटा-10, 13. बटारी-02, 14. हथौड़ा-03, 15, रेती-07, 16. बसुला-01, 17. अंकुरा-01, 18. रीमर-01, 19. गिरमिट-01, 20. सुम्भा-01, 21. इंची टेप-01, 22. इलेक्ट्रॉनिक सोलडिंग मशीन-01, 23. पेचकश-01, 24. प्रकाल-01, 25. छेनी-10, 26 अर्धनिर्मित बैरल-03, 27. फायरिंग पिन-02, 28. अर्धनिर्मित ट्रिगर-02, 29. बॉडी फ्रेम-03, 30. बॉडी कवर-06, 31 बैरल लॉक-03, 32. बॉडी फ्रेम-02, 33.एयरगन-01, 34. बट प्लेट-03, 35. गैस कटर नोजल-01, 36. पिस्टल जंग लगा-01, 37. देशी कट्टा बैरल-07, 38. जिंदा कारतुस-02

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1.  नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1

2. पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना।

3. पु०अ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना।

4. पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार

5. पु०अ०नि० राजेश कुमार

6. स०अ०नि० रूपदेव यादव

7. स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार

8. पी०टी०सी० संतोष शर्मा

9. सि0/328 विपीन कुमार

10. सि0/1112 श्रवण कुमार

11. सि0/339 प्रभाष कुमार

12. सि0/1164 रविंद्र कुमार

13. चौ0 4/2 शैलेन्द्र कुमार

14. चौ0 6/11 चंद्रमा राय

0Shares

Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक ने व्यापारी से जबरन उगाही के आरोपी दरोगा को बर्खास्त कर दिया है। 

इस संबंध में सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-10.01.25 को मकेर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार कु० गुप्ता को ओवरटेक कर धमकाते हुए 32 लाख रूपये की जबरन वसुली के आरोप में संलिप्त निलंबित पु०अ०नि० रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर थाना एवं गृहरक्षक चालक अनिल कु० सिंह के विरूद्ध मकेर थाना कांड सं0-05/25 दर्ज कर पु०अ०नि० रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष, मकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

उक्त प्रकरण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० रविरंजन कुमार को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण को अनुशंसा भेजी गयी थी।

पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण द्वारा कठोरतम कार्रवाई करते हुए भारतीय संविधान की धारा-311 (2) बी में निहित प्रावधान के तहत् दिनांक-21.01.25 को निलंबित पु०अ०नि रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर, को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

साथ ही इस कांड के दूसरे अभियुक्त गृह० चालक अनिल कु० सिंह की सेवा समाप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जिला पदाधिकारी, सारण को अनुशंसा भेजी जा चुकी है। इसी कांड में इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है एवं वारंट, कुर्की की कार्रवाई प्रकियाधीन है।

इस प्रकरण में दर्ज मकेर थाना कांड सं0-05/25 का शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित विचारण के माध्यम से दोनो अभियुक्तों को सजा दिलायी जायेगी। आप सभी सुधिजनों से सूचना और सहयोग की अपील है। 

इसे भी पढ़ें:  सारण: थानाध्यक्ष पर लगा 32 लाख रुपये लूटने का आरोप, एसपी ने किया गिरफ्तार

 

0Shares

Chhapra: शहर के पश्चिमी छोर से जलालपुर और बाईपास आने जाने वाले लोगों को यात्रा में अब सहूलियत होगी। समय की बचत होगी और यात्रा भी सुगम हो सकेगी।

शहर के श्यामचक में वार्ड नंबर 2 से मेगाईडीह गांव तक रेलवे के छपरा बलिया और छपरा सिवान रेल खंड पर स्थित 51 नंबर ररेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है।

इस रेल ओवर ब्रिज के बन जाने जलालपुर, बनियापुर, सहाजीतपुर और बाईपास आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा।

पूर्व में रेलवे के दो क्रॉसिंगों के बंद होने से जाम की समस्या आती थी और घंटों समय बर्बाद होता था।

फिलहाल इस आरओबी को आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया गया है, लेकिन छोटे वाहनों का परिचालन जारी है।

0Shares

Chhapra: दारोगा राय चौक से आगे जेल अधीक्षक के आवास के बगल से होते हुए जगदम ढाला तक ROB सहित डबल लेन पथ निर्माण होगा।

इस हेतु प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर जिला स्तरीय पदाधिकारियों, तकनीकी विभाग एवं जिला परिषद के अभियंताओं के साथ खैरा – बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण तथा छपरा जंक्शन के पीछे DRCC के बगल में अत्याधुनिक बस पड़ाव निर्माण के संबंध में सभी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए।

 

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता की पहल पर बने स्नेही छात्रावास का केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा की विधायक डॉ सी एन गुप्ता संघ के स्वयंसेवक है और जमीनी स्तर पर कार्य करना इनके संस्कार में है जिसका बेहतरीन उदाहरण आज छात्रावास के रूप में दिख रहा है.

डॉ सी एन गुप्ता जैसा विधायक क्षेत्र के लिए अमूल्य होता है.वही सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा की डॉ सी एन गुप्ता सर्वोच्च स्तर की सोच समाज के लिए रखते है और मेरे से कदम मिलाकर क्षेत्र विकास हेतु चलते है.छात्रावास का बनना छात्रों के लिए हितकारी कदम है.डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए स्नेही छात्रावास की व्यवस्था की गई है.मेरा प्रयास बिना दिखावे के जमीनी स्तर पर ठोस कार्य करने का होता है.

जेपीयू के कुलपति परमेन्दर वाजपेई एवं एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की विधायक डॉ सी एन गुप्ता के प्रयाश से निर्मित यह छात्रावास गरीब बच्चों को शिक्षा और आवास की सुविधा प्रदान करेगा,जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।जो काफी शानदार कदम है.मंच संचालन राजन गुप्ता एवं राजेश फैशन ने किया है.

गरीब बच्चों के लिए स्नेही छात्रावास का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है जो उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें पूर्व सांसद सुनील पिंटू, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, मुजफ्फरपुर के महापौर निर्मला साहू और जीपीयू के वीसी परमेन्दर बाजपेई,राजेश फैशन उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: शहर के विकास कार्यों को गति लाने हेतु सभी वार्डो के पार्षद द्वारा नगर आयुक्त के समक्ष अपनी अपनी बातों को रखा। ताकि शहर के विकास कार्यों मे गति लायी जा सके.

वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह द्वारा नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के समक्ष शहर के सभी वार्ड मे सड़क और नाला का निर्माण हेतु अपनी बाते रखी. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने टेंडर के लिए नगर विकास प्रमंडल 1 के कार्यपालक अभियंता धीरेन्द्र कुमार को आदेश दिया गया.

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा कहा गया कि जिस वार्ड में अति महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण हेतु सूची दें। ताकि उस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू किया जा सके। सभी वार्डो के पार्षद के द्वारा अपने अपने वार्डो मे अतिदुर्लभ सड़क, कच्ची सड़क का निर्माण हेतु सूची कार्यपालक अभियंता को दे दे ताकि उसका बजट का प्राकलन तैयार हेतु आदेशा दिया गया.

शहर के सभी वार्डो मे स्ट्रीट लाइट, मास्ट लाइट लगाने हेतु सूची उपलब्ध कराने हेतु सभी वार्ड पार्षद से अनुरोध किया गया. सभी वार्डो मे विकास हेतु सभी वार्ड पार्षद एक होकर नगर आयुक्त से मिले और कार्यों मे गति लाने हेतु बैठक में बाते रखी.

बैठक में पार्षद श्याम, संतोष कुमार, अनिल सिंह, साकिर, सुल्तान इदरीशी, पप्पू चौहान, अजय प्रसाद, नीरज, प्रहलाद राम, सुजीत कुमार मोड़, राजू श्रीवास्तव, विजय चौधरी, सकल देव यादव, विक्रम सिंह, कार्यपालक अभियंता, धीरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता, प्रभारी उप नगर आयुक्त, अरविन्द कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, लेखपाल, उपेंद्र यादव, आदि उपलब्ध थे।

0Shares

Chhapra: श्री राम जानकी मंदिर, छत्रधारी बाजार के मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष धर्मनाथ पिंटू की अध्यक्षता में मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई।  जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। 

बैठक में श्री राम जानकी मंदिर से महाशिवरात्रि के पावन अवसर 26 फरवरी को निकलने वाले शिव बारात शोभा यात्रा को इस बार पिछले बार की अपेक्षा और भी भव्य तरीका से निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही बारात को सफल बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

उक्त बैठक में राजेन्द्र सिंह, किशन, टिंकू जी, पप्पू सिंह, संजय चंद्रवंशी, मनीष मिश्रा, प्रशांत गोलू, यश गुप्ता, विवेक कुमार, अनिल कुमार, विद्यासागर तिवरी, भूपेन्द्र पांडेय, अंश आदि लोग शामिल हुए। 

0Shares

Chhapra: दरियापुर थानांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक टेम्पू एवं एक मोटरसाईकिल बरामद कर तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक-19.01.25 को दरियापुर थाना टीम के द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से थानान्तर्गत बेला चक्का फैक्ट्री के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी गयी एक टेम्पू एवं एक मोटरसाइकिल बरामद कर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये मोटरसाइकिल की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल मढ़ौरा थाना कांड सं0-531/24 में छीनी गयी मोटरसाइकिल है।

इस संदर्भ में दरियापुर थाना कांड सं0-33/25, दिनांक-19.01.25, धारा-317(5)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1 . मिथिलेश कुमार, पिता-रविन्द्र राय, साकिन सरनारायण, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।

2. अंकज कुमार, पिता-राजु राय, साकिन दुधैला कृषि फार्म, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

3. नितीश कुमार, पिता-परमेश्वर राय, साकिन पहलेजा धाट, थाना-पहलेजा, जिला-सारण।

जब्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. मोटरसाइकिल-01, 2. टेम्पू-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी री एवं कर्मी :-

1. पु०नि० कामेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष दरियापुर थाना।

2. पु०अ०नि० बिन्देश्वर राम

3. सि0/254 विनोद कुमार

4. सि0/1174 नितीश कुमार

5. चालक सिपाही संजीव कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी

0Shares