Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता की पहल पर बने स्नेही छात्रावास का केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा की विधायक डॉ सी एन गुप्ता संघ के स्वयंसेवक है और जमीनी स्तर पर कार्य करना इनके संस्कार में है जिसका बेहतरीन उदाहरण आज छात्रावास के रूप में दिख रहा है.
डॉ सी एन गुप्ता जैसा विधायक क्षेत्र के लिए अमूल्य होता है.वही सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा की डॉ सी एन गुप्ता सर्वोच्च स्तर की सोच समाज के लिए रखते है और मेरे से कदम मिलाकर क्षेत्र विकास हेतु चलते है.छात्रावास का बनना छात्रों के लिए हितकारी कदम है.डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए स्नेही छात्रावास की व्यवस्था की गई है.मेरा प्रयास बिना दिखावे के जमीनी स्तर पर ठोस कार्य करने का होता है.
जेपीयू के कुलपति परमेन्दर वाजपेई एवं एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की विधायक डॉ सी एन गुप्ता के प्रयाश से निर्मित यह छात्रावास गरीब बच्चों को शिक्षा और आवास की सुविधा प्रदान करेगा,जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।जो काफी शानदार कदम है.मंच संचालन राजन गुप्ता एवं राजेश फैशन ने किया है.
गरीब बच्चों के लिए स्नेही छात्रावास का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है जो उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें पूर्व सांसद सुनील पिंटू, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, मुजफ्फरपुर के महापौर निर्मला साहू और जीपीयू के वीसी परमेन्दर बाजपेई,राजेश फैशन उपस्थित थे।