Chhapra: शहर के पश्चिमी छोर से जलालपुर और बाईपास आने जाने वाले लोगों को यात्रा में अब सहूलियत होगी। समय की बचत होगी और यात्रा भी सुगम हो सकेगी।
शहर के श्यामचक में वार्ड नंबर 2 से मेगाईडीह गांव तक रेलवे के छपरा बलिया और छपरा सिवान रेल खंड पर स्थित 51 नंबर ररेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है।
इस रेल ओवर ब्रिज के बन जाने जलालपुर, बनियापुर, सहाजीतपुर और बाईपास आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा।
पूर्व में रेलवे के दो क्रॉसिंगों के बंद होने से जाम की समस्या आती थी और घंटों समय बर्बाद होता था।
फिलहाल इस आरओबी को आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया गया है, लेकिन छोटे वाहनों का परिचालन जारी है।