Chhapra: बिहार में विधान सभा चुनाव चल रहें है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवम्बर को होना है. ऐसे में सभी पर चुनावी रंग चढ़ चूका है. चुनाव प्रचार भी अब चरम पर है.

वही चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के और मतों के प्रतिशत को बढाने पर चुनाव आयोग भी बेहद सक्रीय है. ऐसे में छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी ओर से पहल की है ताकि मतदान के प्रति वोटरों के रुझान को बढ़ाया जा सके उन्हें जागरूक किया जा सके.

अशोक कुमार ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सैंड आर्ट बना कर वोटरों को जागरूक करने की कोशिश की है. इस बार उन्होंने अपने सैंड आर्ट में इवीएम, मास्क और अंगुली पर लगा स्याही के निशान को दर्शाया है. साथ ही एक स्लोगन लिखा है. जिसमे लिखा है- “आपका वोट लोकतंत्र की वैक्सीन है”

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार समय समय पर अपने सैंड आर्ट के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते रहते है. इससे पहले शराबबंदी, दहेज़ उन्मूलन, लॉक डाउन के वक्त उनके द्वारा बनाये गए सैंड आर्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था.

0Shares

Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को छपरा के हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम 1 नवंबर को छपरा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता समेत 10 विधानसभा के NDA प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं.

पीएम  मोदी के जनसभा को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. आला अधिकारी लगातार रैली स्थल का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. सारण एसपी, डीएम और तमाम आला अधिकारी हवाई अड्डा का जायजा लिया और सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा एसपीजी के हाथों रहेगा. सुरक्षा दृष्टिकोण से तमाम आला  अधिकारी हवाई अड्डे का लगातार दौरा कर रहे हैं.  रैली को लेकर एनडीए के प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं भी पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं. रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह से कोशिश की जा रही.

रैली स्थल पर जाने के लिए आम लोगों के लिए तीन तरफ से रास्तों का प्रबंध किया गया हैं. एक भिखारी चौक ब्लॉक के बगल से एवं दूसरा तेलपा टेंपो स्टैंड के बगल से किया गया है.  कल तक सारी तैयारियां पूर्ण हो जाएंगी. इसका एक बार विधिवत ट्रायल भी किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर के महंत की गिरफ्तारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर प्रांगण में महत्वपूर्ण बैठक की.  इस दौरान आसपास के  सैकड़ों लोगों ने मंदिर प्रांगण में इकट्ठा हुए मन्दिर के संचालन व पूजा पाठ को लेकर चर्चा की.

स्थानीय  लोगों ने धर्मनाथ मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाने की मांग की और कमेटी बनाकर जल्द से जल्द इस को लागू करने की बात कही गयी.

लोगों ने कहा कि मंदिर जूनागढ़ अखाड़ा का है यहाँ के मंदिर के महंत द्वारा की गई करतूत की सूचना दी जानी चाहिए.

स्थानीय लोगों ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि मंदिर की जमीन पर जिसके भी अवैध कब्जे हैं उन्हें तुरंत मुक्त कराया जाय.  इसके अलावें मन्दिर की संपत्ति आय व्यय आदि की जानकारी पता की जाय. लोगों ने कहा कि मंदिर के लिए जल्द से जल्द एक कमिटी बनाई जाए जो मंदिर का संचालन बेहतर ढंग से करें. जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों मौजूद रहे.

स्थानीय लोगों ने प्रस्ताव रखा कि मंदिर परिसर में बंद पड़ा  पुस्तकालय फिर से चालू कराया जाए.

आपको बता दें कि 2 दिन पहले छपरा के प्रसिद्ध धर्मनाय मंदिर के महंत का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. जिसके बाद लोगों ने महंत की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

0Shares

डोरीगंज: थाना के पास वाहन चेकिंग के क्रम मे स्थानीय पुलिस ने एक ठेला पर मछली के बक्से मे छुपाकर ले जा रहे 80 लीटर देशी शराब के साथ ठेला चालक को गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि थाना के पास वाहन चेकिंग के क्रम मे एक ठेला पर मछली के बॉक्स मे छुपाकर ले जा रहे 80 लीटर देशी शराब के ठेला चालक नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी झरोखा महतो को गिरफ्तार किया है जिसे जेल भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने छपरा के राजग प्रत्याशी डॉ सी एन गुप्ता के लिए शहर में रोड शो किया. रोड शो शहर के ब्रम्हपुर से गांधी चौक तक चला.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जनता से डॉ सी एन गुप्ता को फिर से जिताने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जरूरत है, उसी तरह बिहार में राजग की सरकार बनानी जरूरी है. आज बिहार जिस तरह से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है उसी को बरकरार रखने की जरूरत है.

रोड शो में बाइक सवार कार्यकर्ता भी शामिल रहें.

0Shares

Chhapra: फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा मज़हब ए इस्लाम एवं पैग़म्बर ए इस्लाम नबी करीम हुज़ूर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहे वसल्लम के उपर टिपण्णी को लेकर आज जुमे की नमाज़ के बाद छपरा शहर के लगभग सभी मस्जिदों में फ़्रांस के राष्ट्रपति का पुतला एवं झंडा जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन कर फ़्रांसीसी उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया.

इस मौक़े पर हाजी आफ़ताब आलम खान ने कहा कि फ़्रांसीसी राष्ट्रपति के बयान से पुरे विश्व के मुसलमानों के आस्था को ठेस पहुँची है और इसके लिए वो माफ़ी माँगे नहीं तो पुरे विश्व के मुस्लिम समुदाय के लोग फ़्रांस का आर्थिक बहिष्कार करेंगे एवं फ़्रांस जब तक माफ़ी नहीं माँगता तब-तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

इस विरोध प्रदर्शन में हाफ़िज़ तौहीद अख़्तर, नवाज़ खान, नसीम खान, परवेज़ आलम खान, नौशाद खान, मोहम्मद नाज़िम खान, फ़िरोज़ खान, हाजी मेहरे आलम खान, जफरूल हसन खान, जौवाद खान, हैदर खान, हाजी जमाल खान, हाफ़िज़ ज़ाकिर हुसैन, हाफ़िज़ इज़हार अहमद, शैयद नज़मी, टुन्ना, हाजी रेयाजुल खान, असलम खान, जावेद आलम खान, हाजी आफाक अहमद खान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान सहित हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थें.

0Shares

इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ये त्योहार तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. इसकी सही तारीख को लेकर लोगों में बड़ी कन्फ्यूजन है. ईद-ए-मिलाद इस बार 29 अक्टूबर की शाम से लेकर 30 अक्टूबर की शाम तक रहेगा. हालांकि भारत में ये त्योहार 30 अक्टूबर को ही सेलिब्रेट किया जाएगा.

भारत में 19 अक्टूबर से रबी-उल-अव्वल का महीना शुरू हो चुका है. पैगंबर मोहम्मद साहब की याद में इस दिन समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते ऐसा होना मुश्किल है.

पैगंबर मोहम्मद का जन्म अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में 571 ईस्वी में 12 तारीख को हुआ था. पैगंबर साहब के जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था. जब वह 6 वर्ष के थे तो उनकी मां की भी मृत्यु हो गई. मां के निधन के बाद पैगंबर मोहम्मद अपने चाचा अबू तालिब और दादा अबू मुतालिब के साथ रहने लगे. इनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम बीबी आमिना था.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में मकान निर्माण में लगे मजदूर की छत के छज्जा से गिरकर मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी रुदल मांझी के 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मांझी बताया गया.

बुधवार को घटी इस घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक निर्माणाधीन घर की छत के छज्जा पर कार्य कर रहा था इसी दौरान वह गिर गया. गिरने के बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया.

0Shares

Chhapra: पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सारण, सिवान, गोपालगंज और वैशाली के 16 विधानसभा में बुधवार को धुआंधार चुनावी सभा की. 1 दिन में तेजस्वी यादव ने 16 जनसभाओं को संबोधित किया. सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक तेजस्वी यादव की लगातार जनसभा होती रही.

सारण जिले के तरैया में योगीराज देवराहा बाबा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं लहलादपुर के हाई स्कूल मैदान, मढ़ौरा के गोरा मध्य विद्यालय के समीप के मैदान में, रिविलगंज टेकनीवास के समीप मैदान में एवं गरखा के जनता हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.

1 दिन में लगातार सारण के 5 विधानसभा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. सभी जन सभाओं में सरकारी नौकरी देने की बात कही एवं राजद द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को 5 साल के अंदर पूरा करने की बात कही.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के प्रसिद्ध धर्मनाथ धनी मंदिर के महंत का एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया.

वीडियो वायरल होने की घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और महंत विन्देश्वरी पर्वत को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने महंत को अपने हिरासत में ले लिया है. लोगों का कहना है कि वीडियो में महंत एक नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करते दिख रहे है.

इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि वायरल वीडियो मंदिर के ही किसी कमरा का है. पीड़ित नाबालिग ने डरा धमका कर महंत के द्वारा कई बार आप्रकृतिक यौनाचार किये जाने की बातें कही है. जिससे तंग आकर पीड़ित ने खुद ही वीडियो बनाया है.

पुलिस ने इस मामले में आरोपित महंत महंत विन्देश्वरी पर्वत को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी है. साथ ही पूरे मामले की जांच जारी है. वही कुछ लोगों का कहना है कि क्या सही है, क्या गलत इसकी जांच पुलिस प्रशासन करें और सभी को इससे अवगत कराये. इस मामले को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएँ है. 

0Shares

•पर्व के मौके पर कोरोना के प्रति जरा सी भी लापरवाही ना बरतें

•कोरोना बचाव के लिए जारी मानकों का करें पालन

Chhapra: बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी है। मौसम बदलने के बाद बच्चे एवं बुर्जुगों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। इस दौरान रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को भी विशेष सावधानी की जरुरत है। इस दौरान सर्दी, जुकाम को अनदेखा करना परेशानी का सबब बन सकता है। इसको लेकर हर आयुवर्ग के लोगों को विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है। बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसलिए उनमें कोरोना संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है। लापरवाही के कारण संक्रमण दर बढ़ सकता है। इसलिए कोरोना के प्रति सावधानी हर कदम पर जरूरी है।

कोरोना के प्रति सावधानी ही समाधान 

कोरोना के प्रति सावधानी ही अभी इसका एकमात्र समाधान है। जरा सी भी लापरवाही पूरे समुदाय के लिए भारी पड़ सकती है। खासकर तब, जब छठ व दीपावली को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। ऐसे में जहां तक हो सके, भीड़ में जाने से बचना चाहिए। ऐसे में कोरोना के प्रति जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। कोरोना से बचे रहने के लिए मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना है। एक-दूसरे से मिलते वक्त दो गज की दूरी जरूरी हो। पर्व-त्यौहारों के कारण ज्यादा लोग दुकानों पर खरीदारी करने आएंगे। ऐसे में दुकानदारों को ग्राहक के साथ निश्चित दूरी रखते हुए सामान देना और कोरोना संक्रमण ना फैले, इसके लिए यत्र-तत्र थूकने से परहेज करना है। इसके अलावा अनावश्यक रूप से किसी चीज को छूने से बचना। दिन में कई बार अच्छी तरह से साबुन से हाथों को धोते रहना।

योग-व्यायाम को बनाएं जिंदगी का हिस्सा 

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि सतर्कता के साथ-साथ योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार भी अभी के समय में बहुत जरूरी है। जाड़े में कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। शरीर को निरोग रखने में योग-व्यायाम का बहुत महत्व है। साथ ही जाड़े में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में दिन में 1 या 2 बार हल्दी दूध, तुलसी पत्ता, दालचीनी, अदरक, लौंग और गर्म पानी का सेवन भी लाभदायक होता है। प्राणायाम, अनुलोम-विलोम जैसे योगासन बुजुर्ग व्यक्ति घर पर रहकर भी कर सकते हैं। डॉ झा ने कहा कि समुदाय की जागरूकता से ही जिले में संक्रमण दर घटने के साथ-साथ बेहतर रिकवरी दर हासिल हुई है। सतर्क रहकर इसे बनाए रखने की जरूरत है।

कोरोना के प्रति सतर्कता को व्यवहार में उतारें 

डॉ झा के मुताबिक जाड़े में सतर्कता को अपने व्यवहार में उतार कर हम कोरोना को मात दे सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से ‘सजग रहें, सतर्क रहें, परंतु भयभीत न हों’ का जो मंत्र दिया गया है, लोग उसका पालन करें। जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील भी की जा रही है कि जैसे ही कोरोना के लक्षण महसूस हों तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन 

– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

0Shares

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक के समीप  बड़े शहरों के तर्ज पर ONE BITE  रेस्तरां का भव्य शुभारंभ किया गया. सोमवार को रेस्तरां उद्घाटन किया गया. ONE BITE के मालिक  ने बताया कि यह छ्परा में अबतक का सबसे बेहतरीन रेस्तरां है. उन्होंने बताया कि लोग अब बेहतरीन तरह के जायकेदार फ़ास्ट फ़ूड समेत विभिन्न तरह के आकर्षक डिश के मज़े ले सकते हैं.

सोमवार को उद्घाटन होते ही रेस्तरां मेंलोगों की भीड़ लग गयी.  One Bite के मालिक अविनाश ने बताया कि छपरा में बड़े शहरों की तर्ज पर यह रेस्तरां खोला गया है. इसमें लोग बर्गर, पिज़्ज़ा, ग्रिल्ड चिकन, सैंडविच समेत तमाम तरह के फ़ास्ट फ़ूड व स्नैक्स  का मजा ले सकते हैं, यहाँ आना लोगों के लिए एक अलग अनुभव होगा.

0Shares