Chhapra: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय स्थित एनआईसी से सारण जिला के सभी एसडीओ, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ वीडियोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

जिलाधिकारी ने आज हीं थाना स्तर पर सभी पंचायतों की पूजा समितियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक और कोविड-19 संक्रमण के परिपेक्ष्य में लोगों से अपील करें कि छठ पर्व को लोग यथा संभव अपने घरों पर हीं मनायें.

जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि सभी छठ घाटों का चाहें वे नदियों के किनारे अवस्थित हैं या तालाब/पोखर के पास, घूम-घूम कर स्वयं निरीक्षण कर लें और संतुष्ट हो लें कि कौन से घाट छठ करने योग्य हैं. वैसे घाट जहाँ फिसलन अधिक है या किसी दूसरे कारण से योग्य नही है, उन्हें खतरनाक घोषित करें तथा इसकी सूचना तत्काल वहाँ के स्थानीय लोगों को माइकिंग करा कर बता दें एवं इस घाट पर खतरनाक घाट का फ्लैक्सी लगा दें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नदी घाटों सहित अधिक पानी वाले गहरे तालाबों के पास दो शिफ्ट में गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जाय. प्रतिनियुक्त गोताखोर का मोबाइल नंबर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने पास रखेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी लगाई जाएगी. सभी घाटों पर नावों की व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों तक जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण कर लिया जाय एवं उसे ठीक करा दिया जाय. घाटों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत करना सुनिष्चित करेंगे. जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. भीड़-भाड़ वाले घाटों पर पानी के अंदर बैरिकेटिंग करा दी जाय तथा वहाँ खतरे का लाल निशान लगा दिया जाय ताकि छठ व्रति उसके आगे पानी में नही जायें. इन घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने का भी निदेष दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी नावों को छोड़ कर नदियों में निजी नावों का परिचालन दिनांक 18.11.2020 से छठ पूजा की समाप्ति तक बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि छठ के दिन पटना की तरफ से लोग नावों के द्वारा नदी में बीच के टापू तक चले आते हैं. ऐसा इस बार नही होना चाहिए. इसको लेकर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी को विषेष नजर रखने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निदेश दिया कि लोगों से बात करें और उन्हें नदी घाटों की जगह निकट के हीं छोटे तालाबों के पास छठ पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें. लोग मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे ट्रैक के पास स्थित घाटों पर विशेष सावधानी बरतने की आवष्यकता है तथा वहाँ पर भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों को एलर्ट मोड में रखने तथा वहाँ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिष्चित कराने का निदेश दिया.

महापर्व छठ के अवसर पर छपरा शहर स्थित सभी घाटों का निरीक्षण कर लेने तथा घाटों सहित घाटों पर जाने वाले सभी सड़कों की साफ-सफाई कराने का निदेश नगर आयुक्त को दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाय. जिलाधिकारी के द्वारा सभी नगर निकायों के संदर्भ में भी यह निदेष कार्यपालक पदाधिकायिं को दिया गया.

वीडियोकॉफें्रसिंग में जिलाधिकारी के साथ, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त, संजय उपाध्याय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: भारत में पिछले 5 हफ़्तों से कोरोना वायरस के औसत नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 29,164 नए कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं. वहीं 447 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 88 लाख 45 हजार हो गई हैं, वहीं अब तक एक लाख 30 हजार 519 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 53 हजार पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 12,077 की गिरावट आई है. अब तक कुल 82 लाख 90 हजार 371 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 40,791 मरीज कोरोना से ठीक हुए.

0Shares

एक 14 साल का लड़का अपनी 11 साल की गर्लफ्रेंड को कार में लेकर घर से भाग निकला. लड़के ने चुपके से पिता की कार निकाली और फिर खुद ही ड्राइव करते हुए भाग निकला. वह हाईवे पर बेहद तेजी से कार चलाता हुआ पाया गया. 11 साल की गर्लफ्रेंड को साथ लेकर घर से भागने का यह मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है. लड़के को पकड़ने में पुलिस को तब कामयाबी मिली जब वह घर से 1900 किमी दूर पहुंच चुका था.

14 साल के लड़के का नाम केविन फीगुरोस है. वह न्यूयॉर्क से चलकर आयोवा राज्य में पहुंच गया था. पुलिस ने बताया कि रविवार को उसे आयोवा में पकड़ा गया. अब उसे न्यूयॉर्क लाने की तैयारी की जा रही है.गुरुवार को परिजनों ने लड़के के गुम होने की सूचना पुलिस को दी थी. लड़का अपने पिता की टोयोटा कंपनी की मिनीवैन लेकर घर से भागा था. पुलिस ने बताया कि लड़का 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाता हुए पाया गया, जबकि उस सड़क पर स्पीड लिमिट 104 किमी प्रति घंटे थी. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़का घर से किस वजह से भाग निकला था.

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ पर्व हर साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस साल छठ पूजा 20 नवंबर को की जाएगी. सूर्य देव की आराधना और संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है. इसकी शुरुआत 2 दिन पहले चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से होती है. फिर पंचमी को लोहंडा और खरना होता है. उसके बाद षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है, जिसमें सूर्य देव को शाम का अर्घ्य अर्पित किया जाता है.

अगले दिन सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और फिर पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है. तिथि के अनुसार, छठ पूजा 4 दिन की होती है. 20 नवंबर को सूर्योदय 6:48 बजे होगा तथा सूर्यास्त शाम 5:26 बजे होगा. षष्ठी तिथि एक दिन पहले यानी 19 नवंबर को रात 9:58 से शुरू हो जाएगी और 20 नवंबर को रात 9:29 बजे तक रहेगी. इसके अगले दिन सुबह सूर्य को अर्घ्य देने का समय 6:48 बजे है.

0Shares

Chhapra: छपरा के अवंती क्लासेज के नए सेंटर का शुभारंभ गुरुवार को हरिमोहन गली स्थित गोदरेज बिल्डिंग में किया गया. छपरा में आईआईटी -जेईई और मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराने वाले अवंति क्लासेस के नए सेंटर का शुभारंभ विधिवत पूजा पाठ का आयोजन कर किया किया.  इस मौके पर सेंटर के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि कोविड-19 के करण संस्थान कई महीनों से बंद था. छात्रों को बेहतर पढ़ाई व सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नए जगह पर सेंटर को प्रतिस्थापित किया गया है.


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलाकर छात्रों की तैयारी में कोई कमी नहीं होने दी गयी. अवन्ति क्लासेस में आठवीं से लेकर 12वीं तक पढ़ाई के साथ IIT-JEE व  मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है.

0Shares

Chhapra: भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक और पंचकल्याणी पर्व श्रृंखला का अंतिम पर्व ‘भैया दूज’ आज मनाया गया. भाई बहन के अनमोल रिश्ते को लेकर महिलाये और युवतियां बड़े ही उल्लास के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाती है.

भैया दूज के लिए भाइयों के साथ ही बहनों से एक दिन पहले ही तैयारी कर ली. इसके लिए भाइयों ने बहनों के लिए जहां उपहार खरीदे, वहीं बहनों ने भाइयों के लिए नारियल, खील, बताशे, मिठाई आदि की खरीदारी की.

भाइयों ने भी बहनों के लिए उपहार आदि की खरीदारी की.

भैया दूज पर बहनें भाइयों को तिलक कर दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना करती हैं और भाई रक्षा का वचन देते हैं. कहते हैं कि स्वयं यमराज भी अपनी बहन यमुना से टीका कराने यमनोत्री धाम पहुंचते हैं, इसलिए भैयादूज को यम के दरवाजे बंद रहते हैं.

0Shares

Chhapra: दीपावली के बाद सोमवार से मौसम में बदलाव है. सुबह से धूप की लुकाछिपी और हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. हवाओं के कारण ठंड बढ़ गयी है. जिससे बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा है. आलम यह है कि सोमवार को सूर्य का दर्शन भी मुमकिन नही हो पाया है.

मौसम के इस परिवर्तन से ठंड की आहट दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार भी अचानक से ठंड की दस्तक बिहार में हो सकती है.

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को ले हुई मारपीट की घटना करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना पाकर मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए.वही प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

छपरा जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल एक महिला की गौरा के समीप जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतका विमल देवी बताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: रौशनी का त्योहार दिवाली धूमधाम से संपन्न हो गया. लोगों ने अपने अपने घरों को आकर्षक दीयों, रंगीन लाइटों और पारंपरिक कंडील, रंगोली आदि से सजाया था. दिवाली को लेकर लोग कई दिनों से खरीदारी में जुटे थे. घरों की साफ़ सफाई कर उसे सजाया गया था. दीपोत्सव पर लोगों ने धन की देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर धन धान्य की कामना की.

दिवाली पर घरों में घरोंदे बनाकर उसे भरा गया. वही आकर्षक रंगोली से बनायीं गयी. वही बच्चों ने आतिशबाजी कर अपना मनोरंजन किया.

छपरा टुडे डॉट कॉम के कई पाठकों ने हमें अपनी बनायीं रंगोली भेजी.

आप भी देखिये ये आकर्षक रंगोली.

 

#ChhapraWaliDiwali #Diwali #Rangoli2020

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

#ChhapraWaliDiwali #Diwali #Rangoli2020

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

#ChhapraWaliDiwali #Diwali #Rangoli2020

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

#ChhapraWaliDiwali #Diwali #Rangoli2020

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

हमारे पाठक ने भेजी है रंगोली
सभी पाठकों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

#HappyDiwali
#घरौंदा

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

:

#ChhapraWaliDiwali #Diwali #Rangoli2020

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

#ChhapraWaliDiwali #Diwali #Rangoli2020

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

#ChhapraWaliDiwali #Diwali #Rangoli2020

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

#ChhapraWaliDiwali #Diwali #Rangoli2020

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

हमारे पाठक ने भेजी है रंगोली
सभी पाठकों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

#HappyDiwali
#घरौंदा

Posted by Chhapra Today on Saturday, 14 November 2020

0Shares

इस दीवाली पर छोटे-छोटे व्यापारी भाइयों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में करें योगदान. मिट्टी से बने दीपक अधिक से अधिक संख्या में खरीदें. स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें.
#VocalForLocal

0Shares

Chhapra: शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर छपरा के डिप्टी मेयर नागेंद्र राय ने निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने छठ से पहले शहर में साफ सफाई को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं. जिसके बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर लगातार साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है.

उन्होंने कहा कि त्योहारों में शहर में कचरे उठाव से लेकर सफाई को लेकर साफ कर्मियों को भी निर्देश दिए गए है.  मोहल्लों की सफाई वार्ड पार्षदों की जिम्मे दी गयी है. साथ ही मुख्य सड़कों की सफाई एनजीओ की जिम्मेदारी है.

डिप्टी मेयर ने कहा कि पूजा में सफाई को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है. एक-एक सड़क पर सफाई के लिए निगम कर्मियों को निर्देश दिया गया है. छठ पूजा में साफ-सफाई का बहुत ही महत्व है वहीं नगर निगम के कर्मी सफाई में विशेष रूप से लगाए गए हैं. उन्होंने बताया  कि नालों के पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिया गया है. आज सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मतगणना हुई. मतगणना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के बगल में बनाये गए केंद्र में हुई. मतों की गणना के लिए 7 टेबल बनाये थे. जहाँ सबसे पहले मतों के बण्डल बनाये गए.

पहले राउंड से ही निवर्तमान विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय आगे चल रहें थे. उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है.  मतगणना परिणाम आने में काफी विलंब हुआ. 

मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक

मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक जुटे हुए थे. मतगणना कड़े सुरक्षा घेरे में हुआ. आपको बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 22 अक्टूबर को 103 मतदान केंद्रों पर हुए थे. 

 

इन्हें अबतक मिले इतने मत 
1st Round:

 

A valid URL was not provided.

  

0Shares