Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.

मतदान के लिए सारण में कुल 4239 मतदान केंद्र बनाये गए है. इन मतदान केन्द्रों पर कुल 29 लाख 39 हज़ार 909 मतदाता 144 प्रत्याशियों के किश्मत का फैसला करेंगे.

सारण के दस विधानसभा सीटों में एकमा से 11, मांझी से 16, बनियापुर से 13, तरैया से 17, मढ़ौरा से 22, छपरा से 16, गरखा (अ०जा०) से 10, अमनौर से 14, परसा से 10 और सोनपुर से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

इन सभी के भाग्य का फैसला आज जनता अपने मतों से तय करेगी. मतदान को लेकर जिले के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. वही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हर बूथ पर मतदाताओं को मास्क, ग्लव्स, सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी है.

0Shares

Saran: दूसरे चरण में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है. ज़िले में शांति पूर्ण रूप से मतदान जारी है. मतदान में कोई खलल न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. जिला में 21 जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाए गए है.

वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी 10 सों विधानसभा के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कोई भी अनहोनी घटना अबतक नहीं हुई है. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता है.

उन्होंने कहा कि सड़कों पर लगातार पेट्रोलिंग हो रही है. साथ ही विभिन्न्न नाकों पर सघन चेकिंग भी हो रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्गम व दियारा इलाकों के लिए स्वान दस्ता को लगाया गया है. साथ ही साथ कई क्विक रिस्पॉस टीम भी काम कर रही है. इसके अलावें बाइक पेट्रोलिंग आदि की जा रही है.

0Shares

Saran: मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण के 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.  कोविड-19  काल मे मतदान हो रहे हैं. मतदाताओं का उत्साह के आगे कोविड-19 पर भारी पड़ रहा है.

विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमरी लगी है. आम दिनों में चुनाव की तरह वोटर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां तक कि बुजुर्ग मतदाता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. कोविड-19 के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आ रही है. सुबह 9:00 बजे तक सारण में 8.6 फ़ीसदी मतदान हो चुका है.

छपरा, गरखा, सोनपुर, तरैया, मशरख, मांझी एकमा, बनियापुर, मढौरा हर जगह अच्छी खासी संख्या में वोटर बूथ पर पहुंच रहे हैं.

शहर के साथ प्रखंडो व विभिन्न गांवों में भी वोटर अच्छी खासी संख्या में बूथ पर पहुंच रहे हैं.

वोटरों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. मतदान केंद्र पर प्रवेश से पहले सैनिटाइजेशन, मास्क और हैंड ग्लब्स दिए जा रहे हैं.

0Shares

Saran: सारण के 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है कोविड काल होने के बावजूद वोटरों का उत्साह नजर आ रहा है. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार भी वोट करने पहुंच रहे हैं.

छपरा विधानसभा से निवर्तमान विधायक और बीजेपी उम्मीदवार डॉ सेन गुप्ता भी वोट करने पहुंचे इस तरह उन्होंने आम लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए अपील की

तरैया विधान सभा के राजद उमीदवार सिपाही लाल महतो ने अपने अपने गाँव अमनौर विधान सभा के मकेर प्रखण्ड के प्राथमिक विधालय, पुरूषोत्तम के बुथ सं. 166 मतदान किया.

गरखा विधानसभा के साधपुर में बूथ नम्बर 224 पर भाजपा के उम्मीदवार व पुर्व विधायक ज्ञानचंद्र माँझी ने मतदान किया और आम लोगों से वोट करने की अपील की.

एकमा के निवर्तमान विधायक मनोरंजन सिंह धुमल भजौना स्थित मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे.

0Shares

Chhapra:  सारण के 10 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है मंगलवार की सुबह 7:00 बजे से जिले के सभी भी बूथों  पर मतदान शुरू हो गया.  हालांकि कुछ जगहों पर देरी से मतदान शुरू हुआ. 11 बजे तक जिले में 17 प्रतिशत वोटिंग हुई है.सा

सारण में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान

सारण में 3 बजे तक 41 फीसदी मतदान

सारण में 1 बजे तक 30 फीसदी मतदान

सारण में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान

9:57- सारण जिलाधिकारी नेे किया वोट

छपरा के जिला स्कूल के पास स्थित अंबेडकर भवन में  बने आदर्श मॉडल बूथ पर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वोट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

9:15छपरा से निवर्तमान विधायक सीएन गुप्ता ने डाला वोट, आम जनता से की वोट करने की अपील.

8: 45- मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने अपील किया कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है, हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

8: 15: सारण के 10 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. कोविड-19 काल  के बावजूद लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं, वोटिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजेशन का भी प्रयोग हो रहा है

7: 45– छपरा के सारण अकादमी और जिला स्कूल के सामने अंबेडकर भवन को आदर्श मॉडल बूथ बनाया गया है, दोनों बूथ पर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सारण अकैडमी में मतदाताओं के लिए सेल्फी की भी व्यवस्था की गई है.

7:35- छपरा के राजेंद्र कॉलेजिएट में देरी से शुरू हुई वोटिंग

7:05– सारण के 10 विधानसभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान

0Shares

Chhapra:  बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण की 10 सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त बंदोबस्त किये गए है. सारण जिले का सभी 42 39 पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बालों की तैनाती की गयी है. जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने कोविड के मद्देनजर विशेष प्रबंध किये है.  

इसे भी पढ़ें: सारण में चुनाव की तैयारियां पूरी, सभी बूथों पर तैनात किए जाएंगे  अर्धसैनिक बल

#BiharElections2020: चलो कराए मतदान
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण में मतदान कल, मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टी.

#Chhapra #Saran #ChhapraToday

Posted by Chhapra Today on Monday, 2 November 2020

बूथों के लिए पोलिंग पार्टी पहुँच गयी है. छपरा स्थित जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में बनाए गए सेंटर से सोमवार को पोलिंग पार्टी के विभिन्न बूथों पर के लिए रवाना हुई. पोलिंग पार्टी अपने ईवीएम वीवीपैट मशीन के साथ अपने अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर रवाना हुई. इस बार को भी संक्रमण के मद्देनजर चुनाव में कर्मियों की सुरक्षा और मतदाताओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

सारण की एसपी धुरत शायली ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त हो इसके लिए तमाम तैयारियां की गयी है. इस बार बोगस वोटिंग रोकने के लिए अररिया मॉडल पर कार्य किये जायेगे. 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया है. सारण के 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 तारीख को मतदाता करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता की और मतदान से संबंधित जानकारियां दी जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस बार के चुनाव में संवेदनशील और असंवेदनशील सभी बूथों के लोकेशन पर अर्धसैनिक बल तैनात किया जाएगा.

जिला अधिकारी ने बताया कि  प्रति विधानसभा 1-1 मॉडल बूथ बनाया जा रहा है. साथ ही सभी बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए सर्कल बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है.

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि 3 तारीख को 7:00 बजे से पहले मॉक पोल होगा. इसके बाद शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा.. कल सुबह तक मतदान केंद्रों पर फोर्स पहुंच जाएगी

मतदान के लिए 21 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. साथी ही साथ रिजर्व ईवीएम वीवीपट मशीन को भी रखा गया है.

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया गया है. 3 तारीख को मतदान के बाद 6:00 बजे के बाद ईवीएम वीवीपट को स्ट्रांग रूम में जमा कराकर सील कर दिया जाएगा. जिसके बाद 10 तारीख को मतगणना होगी.

0Shares

Chhapra: हिन्दू युवा वाहिनी सारण की बैठक छपरा स्थित धर्मनाथ मंदिर परिसर में सम्पन हुई. बैठक अपने धार्मिक स्थल के रख रखाव और धार्मिक स्थल पर अनैतिक कार्य ना हो इस विषय पर हिन्दू युवा वाहिनी बिहार प्रदेश के प्रभारी बिरजू सिंह अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर ही हमारे सनातनधर्म के प्रति लोगों में आस्था और जागरुकता फैलाने का काम करती है. अत‌: इसकी सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी हमारी है.

इस बैठक की अध्यक्षता सारण के प्रवक्ता विपीन राजन ने की और साथ ही अंगवस्त्र से कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. उपस्थित कार्यकर्त्ता गण में जिला महामंत्री सौरभ कुमार, मंत्री सागर, रामबाबू सिंह, प्रभात राजन, अमित कुमार सिंह, जीतू कुमार, चंदन कुमार आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे. समापन वन्दे मातरम् के साथ हुआ.

0Shares

सारण की 10 विधानसभा सीट पर एक नज़र, जरूर देखिये..

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार सम्पन्न होने से पहले तमाम दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. दूसरे चरण में 3 नवंबर को सारण के 10  विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी.

5 बजे के बाद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर विराम लग गया. इसके बाद सीधे 3 नवम्बर को जनता मतदान करेगी.

सारण के 10 विधानसभा सीटों पर 100 से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 तारीख को जनता करेगी. जिसके बाद 10 तारीख को चुनाव के परिणाम आएंगे.

लोजपा द्वारा जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद चुनावी  समीकरण और भी दिलचस्प हो गया है.

इसके तहत परसा, एकमा, मांझी, मढौरा व बनियापुर विधानसभा सीट पर लोजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिसके बाद इन सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई हो गई है.

0Shares

Chhapra: बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया.  5 साल बाद फिर से छपरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डा के मैदान में हजारों की संख्या में लोगों को संबोधित किया और एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील की. इस मौके पर पीएम ने कहा कि बिहार को यदि जनता फिर से बीमारू राज्य होने से बचाना चाहते हैं तो भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजई बनाने का कार्य करें.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कोरोनावायरस काल हुए चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ, इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि बिहार के जनता ने एनडीए को जनादेश देने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में वोटिंग परसेंटेज बढ़ना, जनता द्वारा एनडीए को जनादेश का सीधा संकेत है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने जो सराहनीय काम किए हैं उसके बदौलत आज जनता हमें  फिर से बहुमत देगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

पीएम ने कहा कि युवाओं का विकास, रोजगार, गरीबों का विकास हमारी प्राथमिकता है, पिछले 15 सालों में बिहार को जंगलराज से मुक्त कर कर मंगलराज में बदला गया है. उन्होंने  वोटरों से अपील किया कि मतदान करने से पहले वह एक बार जरूर सोच लें कि 15 साल पहले वाला बिहार बनाना है या फिर विकसित बिहार बनाना है.

0Shares

Chhapra: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छपरा पहुंचे जहां उन्होंने सारण के NDA प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत माँ अम्बिका भवानी को नमन करते हुए शुरू की. प्रधानमंत्री ने प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए कहा कि ये धरती पावन है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग प्रथम चरण के चुनाव में हुई वोटिंग से गुस्साए गए है अपने ही कार्यकर्ताओं को पिट और खींच रहें है. उन्होंने कहा कि वे परिवार के लिए पैदा हुए है उन्हें बिहार के लोगों और बिहार के युवाओं से कोई लेना देना नही है. प्रधानमंत्री ने एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि महिला से जब सवाल किया गया कि मोदी को क्यों वोट देगी तो उन्होंने कहा कि मोदी हमारा के नल, लाइन, कोटा, राशन, पेंशन दे तारण त वोट केकरा के देम.

यह सब मोदी की नही NDA को दिए हरेक वोट की ताकत है. एक ओर डबल इंजिन की सरकार है तो दूसरी ओर डबल युवराज है

0Shares