Chhapra: जय प्रकाश विश्व विद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विश्व विद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में उच्च अंक पाने वाले 17 छात्रों की सूची स्वर्ण पदक के लिए जारी की है.

जेपीवीवी के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची जारी करते हुए 11 जनवरी 2021 के दोपहर 1: 00 तक छात्रों से दावा आपत्ति की मांग की गई है. जिससे कि छात्रों के समस्याओं का निराकरण किया जा सकें.

0Shares

Chhapra: जिले में शांति व्यवस्था और आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सारण पुलिस सक्रिय है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर विगत 5 एवं 7 जनवरी को चलाये गयर विशेष समकालीन अभियान के तहत 141 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस द्वारा मद्ध निषेध के कांड में 81 अभियुक्त एवं हत्या के मामले में 3 एवं चोरी के मामले में 6 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है.

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विगत 5 जनवरी को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में 67 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 674 लीटर शराब जब्त करते हुए शराब के मामले में 28 की गिरफ्तारी हुई है. वही हत्या के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए एक बुलेरो, 2 बाइक एवं 1 सायकिल जब्त किया गया है.

इसके अलावे 7 जनवरी को चलाये गए अभियान में 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 838 लीटर शराब जब्त किया गया है. शराब के धंधे में 53 एवं हत्या के मामले में 1 तथा 4 बाइक जब्त किया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए है. पुलिस अधीक्षक स्वयं रात्रि में गश्ती कर रहें है.

गुरुवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ने शहर के कई इलाकों का दौरा किया. वही सोनपुर, दरियापुर, भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण भी किया.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. जिसको लेकर उनके द्वारा कई थानों के निरीक्षण किया गया वही रात्रि गश्ती कर खुद ही जायजा लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोगों के बीच सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो इसके लिए सारण पुलिस प्रयासरत है.


0Shares

Chhapra: शहर के सांढा ढाला, मोहन नगर चौक पर मछली बाजार के कारण लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए वार्ड आयुक्त और नगर निगम ने प्रयास किया है.

वार्ड आयुक्त कृष्णा शर्मा ने बताया कि मछली बाज़ार से सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी. जिसके कारण एम्बुलेंस और अन्य वाहन घंटों जाम में फंस जा रहें थे. जिससे इस रास्ते आने जाने वालों के लिए परेशानी बनी हुई थी. जिसके मद्देनजर पुल के नीचे साफ़ सफाई करा कर मछली मार्केट लगायी जा सके ऐसा किया गया है जिससे की सड़क पर आवागमन सुगम और सरल रहने की उम्मीद है. 

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा का विस्तार करते हुए गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ख़ास बात यह है कि यह ट्रेन मशरख, मढ़ौरा छपरा होते हुए पटना के पाटलिपुत्र जाएगी

गाड़ी संख्या 05080/05079 गोरखपुर-पाटिलपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलायी जायेगी.

इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05080 गोरखपुर-पाटिलपुत्र विषेष गाड़ी 13 जनवरी 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को गोरखपुर से 03.35 बजे प्रस्थान कर पिपराईच से 04.05 बजे, कप्तानगंज से 04.28 बजे, रामकोला से 04.53 बजे, पड़रौना से 05.12 बजे, दुदही से 05.30 बजे, तमकुही रोड से 05.45 बजे, थावे से 06.55 बजे, गोपालगंज से 07.10 बजे, दिघवा दुबौली से 07.55 बजे, मसरख से 08.20 बजे, मढ़ौरा से 08.48 बजे, खैरा से 09.40 बजे, गोल्डेनगंज से 10.33 बजे, डुमरी जुआरा से 10.41 बजे, बड़ा गोपाल से 10.50 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 10.57 बजे, अवतार नगर से 11.03 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 11.09 बजे, दिघवारा से 11.16 बजे, शीतलपुर से 11.24 बजे, नया गांव से 11.35 बजे, परमानन्दपुर से 11.43 बजे, पहलेजा घाट से 12.31 बजे तथा दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.44 बजे छूटकर पाटिलपुत्र 12.53 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05079 पाटिलपुत्र-गोरखपुर विषेष गाड़ी 13 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को पाटिलपुत्र से 14.55 बजे प्रस्थान कर दीघा ब्रिज हाल्ट से 15.00 बजे, पहलेजा घाट से 15.14 बजे, परमानन्दपुर से 15.47 बजे, नया गांव से 15.56 बजे, शीतलपुर से 16.06 बजे, दिघवारा से 16.22 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 16.29 बजे, अवतार नगर से 16.35 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 16.41 बजे, बड़ा गोपाल से 16.56 बजे, डुमरी जुआरा से 17.04 बजे, गोल्डेनगंज से 17.11 बजे, खैरा से 17.45 बजे, मढ़ौरा से 18.08 बजे, मषरख से 18.30 बजे, दिघवा दुबौली से 18.54 बजे, गोपालगंज से 19.38 बजे, थावे से 20.15 बजे, तमकुही रोड से 20.53 बजे, दुदही से 21.06 बजे, पड़रौना से 21.23 बजे, रामकोला से 21.40 बजे, कप्तानगंज से 22.15 बजे तथा पिपराईच से 22.36 बजे छूटकर गोरखपुर 23.50 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 13 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम के समीप बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों के हल्ला करने पर चोर भागने लगा. भागने के दौरान कुछ लोगों ने चोर को पकड़ के जमकर पीटा. पीटने एक बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

दूसरा घटना सोनारपट्टी में हुआ. जहां एक चोर के द्वारा पर्स सहित मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ने के बाद जमकर धुनाई की. धुनाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. हालांकि दोनों घटना नगर थाना क्षेत्र में हुई.

पिछले दो दिनों में छिनतई की घटना में कमी आयी है. लेकिन शाम में बुधवार को दो घटनाएं सामने आई है जहां रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया.

0Shares

Chhapra: 2011 बैच के IAS अधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने बुधवार को सारण के 56वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला.

कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने सातवें जिले में अपना योगदान किया है.

उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार के स्वरोजगार योजना, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा. साथ ही कोविड महामारी से बचाव और उसके टीकाकरण के लिए केंद्र द्वारा जारी निर्देशों को अक्षरसः पालन किया जाएगा. उन्होंने शहर में जाम की समस्या का समाधान करने की बातें कही.  

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं का निराकरण हो इसके लिए वे स्वयं हर जगह जाकर देखेंगे. बाबा हरिहर नाथ मंदिर, अम्बिका भवानी मंदिर,  सोनपुर मेला को विकसित कर आर्थिक गतिविधि बढाने का प्रयास होगा ताकि जिले का विकास हो सके. 

देखिये, क्या कहा जिलाधिकारी ने

New District Magistrate of Saran Nilesh Ramchand Deora takes charge

0Shares

Chhapra: अगर आप Covid19 वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो आपको को-विन एप यानी कोरोना पर जीत एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी के साथ-साथ बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाने के बाद दूसरे चरण का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिले के लोग इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे, इसके बाद ही उन्हें कोरोना का टीका लगेगा.

इस निर्णय के तहत 50 साल से कम उम्र के उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका दिया जाएगा जो अन्य किसी बीमारी से पीडि़त हैं. ये वे लोग है जो डायबिटीज सहित अन्य बीमारी से ग्रसित हैं और कोरोना संक्रमण की संभावना उन्हें अधिक है. रजिस्ट्रेशन के बाद कोरोना टीका की प्रतीक्षा सूची में उनका नाम शामिल हो जाएगा. इसके लिए विभाग तैयारी में जुट गया है.

कोल्ड चेन अस्पतालों में 24 घंटे रहेगी बिजली
स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक और प्रधान सचिव ने वीडियो कफ्रेंसिंग से कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन तैयार करने को कहा है. सीएस को हर हाल में यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वैक्सीन रखने वाले अस्पतालों में विद्युत कनेक्शन होना चाहिए जिसका फीडर अलग हो. सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां वैक्सीन को रखा जाएगा वहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. वैक्सीन स्टॉक करने वाली जगहों पर जरूरी सुविधाएं महैया कराई जा रही है.

तीन कमरों वाले स्कूलों के चयन का निर्देश
कार्यपालक निदेशक ने सीएस के साथ वर्चुअल बैठक की थी. कोविड टीकाकरण के लिए तीन कमरों वाले स्कूलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए उन स्कूलों का चयन किया जाएगा. जहां मतदान केंद्र बनाए जाते हैं. स्कूलों में टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारित किया जाएगा. एक सत्र में सौ लोगों को कोविड का टीका लगेगा. बताया गया है कि कोरोना का टीका दिए जाने के बाद लोगों को एक सुरक्षित कमरे में आधा घंटा तक रोका जाएगा. विशेषज्ञ उनकी मॉनिटरिंग करेंगे कि वैक्सीन के कारण कोई दूसरा लक्षण तो नहीं आया. पूरी तरह से आश्वस्त होने पर ही टीका लगाने वाले व्यक्ति को जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए स्कूलों का चयन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

को- विन के जरिए ये सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
• लाभार्थियों का पंजीकरण और सत्यापन
• टीकाकरण निर्धारण
• टीकाकरण की खुराक के लिए एसएमएस के जरिए पहुंच
• टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना की रिपोर्टिंग
• टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र पात्र लाभार्थी के पंजीकरण के लिए ये दस्तावेज आवश्यक
• ड्राइविंग लाइसेंस
• श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
• महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम जॉब कार्ड
• सांसदों / विधायकों / एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
• पैन कार्ड
• बैंक / डाकघर द्वारा जारी पासबुक
• पासपोर्ट
• पेंशन दस्तावेज़
• केंद्रीय / राज्य सरकार / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र
• मतदाता पहचान पत्र

0Shares

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक युवक की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने पिटाई कर दी और उसे गांव के समीप फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

मृतक डूमाईगढ़ के गरया टोला निवासी भीम यादव का पुत्र जगरनाथ यादव बताया जाता है. मृतक ट्रक पर खलासी का काम करता था. बताया जाता है कि बीती रात उसके साथ मार पिटाई कर उसे फेंक दिया गया था. सुबह में ग्रामीणों ने उसे देखा और अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गयी.

0Shares

Chhapra: सारण के नए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोमवार देर संध्या अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज के साथ सड़क पर पुलिस लाइन तक पैदल गस्ती की.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि अपराधी तत्व के प्रति कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. विधि व्यवस्था, सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के प्रति कड़े एक्शन लिए जायेंगे. आमजन के प्रति पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहेगा.

उन्होंने कहा कि पुलिस समाजोन्मुखी और लोकोन्मुखी बनाने के कदम उठाये जायेंगे. निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग के लिए प्रयास होंगे.

 

0Shares

Chhapra: सारण रेंज के नए आरक्षी उप महानिरीक्षक मनु महाराज ने सोमवार देर शाम अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सारण रेंज चुनौतीपूर्ण है. उम्मीद है कि लोगों के उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे. लोगों से समन्वय स्थापित कर कम्युनिटी पुलिसिंग करेंगे. लोगों को साथ लेकर चलेंगे.

उन्होंने कहा कि क्राइम कण्ट्रोल के लिए सारण रेंज के तीनों जिलों के एसपी के साथ टीम बनेगी और अपराधियों पर कार्रवाई होगी. जहाँ अपराध हुए है उनका उद्भेदन होगा. पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देना है ताकि क्राइम होने के पहले ही उसे रोका जा सके और जो क्राइम हो चुके है उसको डिटेक्ट करना प्राथमिकता होगी.

उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

 

 

 

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के पकड़ी खेल मैदान में दौड़ लगा रहे युवक की अचानक मौत की खबर सुन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी दलित टोला गांव में सोमवार को आर्मी की तैयारी में दौड़ लगा रहे युवक की ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई. मृत युवक की पहचान खजुरी गांव निवासी रामेश्वर राम का 21 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई. युवक फरवरी महीने में आर्मी की बहाली के लिए दौड़ लगाने पकड़ी फिल्ड में गया था. वही पर गांव के लड़कों के साथ फिल्ड में दौड़ लगा रहा था. तभी दूसरे चक्कर में युवक लड़खड़ा कर गिर पड़ा और वही पर उसकी मौत हो गई.

साथी लड़कों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने दरवाजे पर लाकर रखा जिससे मौके पर परिजनों में कोहराम मच गया.

0Shares