Chhapra: छपरा नगर निगम  में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मी, सफाई जमादार, सफाई निरीक्षक और ड्राइवर को मेयर सुनीता देवी के द्वारा सम्मानित किया गया.

मेयर सुनीता देवी में कहा कि निगम द्वारा प्रत्येक महीने बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाता है. उसी क्रम में अक्टूबर माह और नवंबर माह में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. अक्टूबर माह में सफाई निरीक्षक अखिलेश राय, सफाई जमादार चंद्र मोहन यादव, ड्राइवर वीरेंद्र राम, सफाई कर्मी गिरधारी राम को बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया. वही नवंबर माह में सफाई निरीक्षक असगर अली, ड्राइवर रवि कुमार, सफाई कर्मी मुन्ना बस्फोर को सम्मानित किया गया.

बताते चलें कि त्रिस्तरीय कमेटी के तहत प्रत्येक माह में इनका चयन किया जाता है और पुरस्कृत किया जाता है. त्रिस्तरीय समिति में उप नगर आयुक्त, जेई और सिटी मैनेजर शामिल होते हैं.

इस अवसर पर उप नगर आयुक्त हरिश्चंद्र, सिटी मैनेजर मोहम्मद आसिफ, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के विभिन्न बाजारों में तिल, गजक, तिल के लड्डू, चूड़ा और गुड़ आदि की खरीदारी लोग कर रहे है. घरों में बन रहे तिल की लाई की खुशबू मकर संक्राति का पर्व के नजदीक होने का एहसास दिला रही है.

मौना चौक स्थित गुड़ और चूड़ा का मुख्य बाज़ार काफी रौनक देखी जा रही है. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक तरीके से दुकानों को सजा रखा है.  दुकानों के अलावे चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों के किनारे ठेले पर भी तिल, तिलकुट आदि बिकते दिखाई दे रहे है. ठेले वालों ने भी बेहतर और शानदार तरीके से सज़ा रखा है.

खरीदारी को लेकर हुई भीड़ से दिनभर जाम का नजारा देखने को मिल रहा है. वही शहर के विभिन्न इलाकों में ठेले पर भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. मकर संक्रांति को लेकर बाज़ारों में फरही और गुड़ 35 से 40 रूपये प्रति किलो, भूजा हुआ चूड़ा 30 से 35 रूपये किलो, बासमती चावल का चूड़ा 90 से 100 रूपये किलो, करतनी चावल का चूड़ा 40 से 45 रूपये प्रति किलो और तिलकुट 120 रूपये से 220 रूपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

0Shares

शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ अश्‍लील क्‍ल‍िपिंग बनाई और फिर उस क्‍ल‍िपिंग के आधार पर 5 लड़कों ने छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. समाज को शर्मसार कर देने वाली यह घटना उत्‍तर प्रदेश के बरेली जिले की है.

बरेली के बहेड़ी में एक छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने और 5 लड़को द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर 5 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

0Shares

Chhapra:  सारण के जिलाधिकारी निलेश रामचंद देवरे की डच मकबरा को लेकर की गयी पहल को नीदरलैंड के राजदूत का साथ मिला है. नीदरलैंड के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ने डच मकबरा के बारे में जिलाधिकारी के ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी है.

नीदरलैंड के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सांस्कृतिक विरासत पर भारत और नीदरलैंड के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक कार्यक्रम है. विशिष्ट परियोजनाओं के लिए कृपया ई-मेल भेजें.”

इसे भी पढ़ें: करिंगा स्थित डच मकबरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने करिंगा स्थित डच मकबरा का दौरा किया था. जो अब खंडहर में तब्दील हो गया है. जिलाधिकारी ने इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पहल की थी और नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय और राजदूत को ट्वीट के माध्यम से इस सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने में मदद मांगी थी. जिसको लेकर अब नीदरलैंड के राजदूत ने जानकारी मांगी है. जिससे इस क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी है.      

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव का बताया जाता है. उसे बीते दिन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था. छपरा सदर अस्पताल में सोमवार की देर शाम उस व्यक्ति की मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल वार्डों में व्याप्त गन्दगी और जलजमाव खोल रहें है. कई वार्डों में जलजमाव बड़ी समस्या बनी हुई है.

शहर के वार्ड नंबर 32 में विगत साल भर से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों को जलजमाव से काफी परेशानी होती है. घर में से बाहर निकालने पर गंदे पानी को पार कर जाना पड़ता है. सबसे अधिक दिक्कत रात में होती है. इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड 32 में नहीं रहते हैं बल्कि नरक वार्ड में रहते हैं. स्थानीय निवासी शिक्षक शम्भू कमलाकर मिश्र ने बताया कि समस्या से स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया था. वे आये भी नगर निगम को सिफ़ारिश भी की. बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ. हाल जस का तस बना हुआ है.

वही जटी विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हुई. जलजमाव के कारण लोगों को बिमारी हो रही है. बदबू से सभी परेशान है.

 

0Shares

Chhapra: छपरा-हाजीपुर फोर लेन NH-19 के अंतर्गत निर्माणाधीन बिसनपुरा ROB पहुंच पथ एवं छपरा-आरा पुल का जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त यूपी से स्थलीय निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने इस दौरान डोरीगंज-छपरा पथ अंतर्गत आये दिन लगने वाले जाम के कारणों की सदर एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए.

जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, NHAI को एक माह के अंदर ROB पहुंच पथ का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है. ताकि भारी वाहनों का परिचालन उक्त पथ से कराया जा सके तथा आमजनों को जाम से मुक्ति मिल सके.

बता दें कि छपरा-पटना एनएच-19 का निर्माण कार्य विगत 10 वर्षों से चल रहा है. अब भी कार्य अधूरा है. जिसके कारण छपरा से डोरीगंज आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला मुख्यालय छपरा के पश्चिमी छोर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर करिंगा गाँव में डच मकबरा अवस्थित है. ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार, यह स्थान 1770 तक डच के नियंत्रण में था. यह स्थान यूरोपीय व्यापारियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. उस अवधि के दौरान डच गवर्नर जैकवॉर्न का कब्रिस्तान यहाँ बनाया गया था जो आज भी खंडहर के रूप में मौजूद है.

जिले में आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कई अन्य स्थान हैं जो कई घोषणाओं के बावजूद उपेक्षित बने हुए हैं. अब सारण के नए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे ने एक बार फिर से अपनी ओर से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के प्रयास किये है.

जिलाधिकारी ने इस पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थान का दौरा किया और वस्तुस्थिति को जाना. अपनी ओर से पहल करते हुए जिलाधिकारी ने नीदरलैंड के राजदूत, विदेश मंत्रालय को इस धरोहर के बारे में अवगत कराया है. जिससे की उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके और इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर जिले में पर्यटन का विकास हो सके.

जिलाधिकारी ने अपने ट्वीटर के माध्यम से सभी तक जानकारी पहुंचाई है और इस दिशा में अपनी ओर से जरुरी प्रयास करने का भरोसा दिया है.

इस स्थान के पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य के पर्यटन विभाग ने तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद के प्रस्ताव को चार वर्ष पूर्व मंजूरी दी थी. परन्तु किन्ही कारणों से यह कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि सारण के नए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे पदभार ग्रहण के बाद से लगातार जिले के ऐतिहासिक पौराणिक और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर रहें है. जिलाधिकारी की पहल से क्षेत्र के लोगों में विकास की आशा जगी है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक ने रविवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार में पुलिस के कार्यकलापों, थानों की व्यवस्था को सुधारने के लिए कई दिशा निर्देश दिए.

एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पर्याप्त उपाय करेंगे और इसकी निरंतरता बनाए रखेंगे व शहरी क्षेत्र में जहां भी जाम लगता है वहां मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग की व्यवस्था करें. साथ ही पुलिसकर्मियों को सख़्त हिदायद दी है कि अवैध गतिविधियों में पाए जाने के बाद अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को अपने थाना क्षेत्र में गस्ती एवं रात्रि पैदल गस्ती, मोटरसाइकिल गस्ती आदि विशेष गस्ती करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही थाना में आए लोगों से शालीनता से बातचीत करने के भी निर्देश दिए है.

सभी थाना के ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी वर्दी में रहेंगे. थाना में ओडी ड्यूटी के लिए अलग कुर्सी टेबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. वही ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी के बैठने के स्थान के पीछे ओडी ड्यूटी लिखा होगा. साथ ही टेबल पर May I Help You लिखा हुआ एक बोर्ड लगा रहेगा.

सभी थानाध्यक्षों को सारण कांड दैनिकी अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में थाना सुरक्षा में संतरी तैनात करने के भी निर्देश दिए है. थाना परिसर, हाजत को साफ सुथरा रखेंगे. वही लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करेंगे.

कैश ट्रांजेक्शन वाले जगहों जैसे बैंक, csp दुकानों के पास चेकिंग करने के आदेश दिए है. सभी थानों में शिकायत पेटी लगाई जाएगी.

0Shares

छपरा: शहर के शिशु पार्क में रविवार को डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ एवं कालाजार छिड़काव कर्मियों की इकाई पुर्नगठित की गई.

जिसमें गजेंद्र सिंह को अध्यक्ष जयप्रकाश माझी को उपाध्यक्ष एवं महामंत्री सुरेंद्र कुमार को चुना गया. वहीं सचिव संजय सुमन को तो कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राय को बनाया गया.जबकि उप कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह असगर अली को चुना गया.

संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी 2021 बुधवार को सभी संघ के कर्मी अपने मांगों को लेकर शिशु पार्क छपरा में एकत्रित होंगे और यहां से रणनीति के अनुसार शिशु पार्क छपरा से सिविल सर्जन कार्यालय होते हुए जिला अधिकारी सारण के कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वह अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी महोदय को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा.

इस दौरान संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर मांग पत्र देने के बाद मांग पूरा नहीं किया गया, तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही यहां के स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.

बैठक में मुख्य रूप से गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश माझी, सुरेश कुमार, संजय सुमन, सुरेंद्र राय, उपेंद्र कु सिंह, अरुण यादव, राजेश कुमार सिंह, असगर अली, भावेश पाठक, अरविंद कुमार, विजय कुमार माझी, सुरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार, भगवान पंडित, अरविंद कुमार ठाकुर, सोनू माझी, सिपाही महतो, अरुण पांडे, एवं राजनाथ माझी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

छपरा: समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण शुरू होगा. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियों को ससमय पूरा कर लिया जाये. टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाये.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा. सभी कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये.समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वैक्सीन के रख-रखाव के लिए 16 आईसलाइंड रिफ्रिजरेटर आया है. जिसको पीएचसी में इंस्टाल करना है, उसके लिए अलग स्थल का चयन करें एवं अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी करें.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करना आवश्यक है. टीकाकरण टीम में पांच लोगों शामिल रहेंगे. जिसमें एक आईटी एक्सपर्ट यानि कंप्यूटर ऑपरेटर का रहना जरूरी है. इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को टीकाकरण कार्य में लगाया जायेगा. जिला में कोविड टीका के रख-रखाव के कोल्ड चेन रूम को दुरूस्त कर लिया जाये. डीएम ने बताया कि जिले में क्षेत्रीय कोल्ड चेन स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है. उसके लिए प्लेटफार्म बना लिया गया है. यहां पर 9000 लीटर क्षमता वाला वाल्क-इन कूलर की स्थापना की जायेगी। जिसमें सिवान व गोपालगंज जिले का भी वैक्सीन रखा जायेगा.

हर प्रखंड में करना है ड्राई रन

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण शुरू होने से पहले प्रत्येक प्रखंडों में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन करना सुनिश्चित करें. ताकि ड्राई रन के माध्यम से यह आंकलन किया जा सके कि तैयारी पूरी हुई है या नहीं. इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया है. इसके पहल भी जिले में तीन जगहों पर सफल ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है.

16 हजार अधिक कर्मियों लगेगा टीका

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा. इसके लिए कोविन पोर्टल कर्मियों की सूची अपलोड की गयी है. प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के 7399, आईसीडीएस के 7450 व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 1823 कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जहां भी कर्मियों की सूची बाकी है उसे ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.

हर वर्ग के कर्मियों को लगाये टीका

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के दौरान ऐसी सूची बनाये जिसमे हर वर्ग के कर्मी को शामिल करें. इसमें सभी वर्ग के कर्मियों को शामिल करना आवश्यक है. ऐसा नहीं हो कि सिर्फ चिकित्सक को ही टिकाकरण करें, इसमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, आशा कार्यकर्ता, एम्बुलेन्स चालक, आंगनबाड़ी सेविका का टिकाकरण करें. जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर एईएफआई से निपटने की पूरी व्यवस्था रखें.टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप नियमों का पालन करना आवश्यक है. 28 दिन बाद कोविड टीका का दूसरा डोज दिया जायेगा. दूसरा डोज के 6 सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समहर्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ. अजय कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस बंदना पांडेय, एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत सभी सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल थे.

0Shares

सोनपुर: सोनपुर प्रखंड स्थित परमानंदपुर में नवनिर्मित फोरलेन पर अंडर पास का निर्माण नही कराए जाने को लेकर परमानंदपुर पंचायत के नाराज लोगों ने रविवार को परमानंदपुर से फोरलेन जाने वाले सड़क को जाम कर दिया तथा गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी बन्द करा दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि परमानंदपुर स्टेशन के सामने अंडर पास पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सारण के जिलाधिकारी, एनएचएआई अधिकारी, परियोजना पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी को इस समस्या को लेकर पूर्व में अवगत कराया गया था. इसके बावजूद भी अंडरपास का निर्माण नहीं किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि इस स्थिति में शिकारपुर, मकदूमपुर आदि कई गांवों के लोगो को फोरलेन पार करके घर जाना होगा जो खतरे से खाली नही है. इससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटेगी जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं.

वहीं सड़क अवरुद्ध कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की तथा फोरलेन पर हो रहे कार्य को भी अवरुद्ध करा दिया. सभी ग्रामीणों ने एक आवाज में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कार्य बाधित रहेगा.

इस दौरान प्रदर्शन करने वाले में मुख्यरूप से परमानंदपुर पंचायत के सरपंच अवधेश राय, हरिवंश राय, अशोक राय, अमरनाथ राय, सुदीश राय, राजकुमार राय, जनार्दन शर्मा, नागेंद्र राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

0Shares