बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को मेयर ने किया सम्मानित
Chhapra: छपरा नगर निगम में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मी, सफाई जमादार, सफाई निरीक्षक और ड्राइवर को मेयर सुनीता देवी के द्वारा सम्मानित किया गया.
मेयर सुनीता देवी में कहा कि निगम द्वारा प्रत्येक महीने बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाता है. उसी क्रम में अक्टूबर माह और नवंबर माह में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. अक्टूबर माह में सफाई निरीक्षक अखिलेश राय, सफाई जमादार चंद्र मोहन यादव, ड्राइवर वीरेंद्र राम, सफाई कर्मी गिरधारी राम को बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया. वही नवंबर माह में सफाई निरीक्षक असगर अली, ड्राइवर रवि कुमार, सफाई कर्मी मुन्ना बस्फोर को सम्मानित किया गया.
बताते चलें कि त्रिस्तरीय कमेटी के तहत प्रत्येक माह में इनका चयन किया जाता है और पुरस्कृत किया जाता है. त्रिस्तरीय समिति में उप नगर आयुक्त, जेई और सिटी मैनेजर शामिल होते हैं.
इस अवसर पर उप नगर आयुक्त हरिश्चंद्र, सिटी मैनेजर मोहम्मद आसिफ, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.