Chhapra:  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर भटक रही तीन बच्चों को जीआरपी ने बरामद कर उन्हें रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन केे अमित कुमार को सौंप दिया.

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पहला बच्चा बलिया थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र राम का पुत्र बताया गया है. दूसरा बच्चा भीम का पुत्र जो कि ग्राम बैरिया के बलिया जिला का है. वही तीसरा बच्चा सूरज कुमार पासवान का पुत्र ग्राम बैरिया जिला बलिया का बताया गया है.

सभी बच्चे गांव के आसपास के ही हैं जो बिना घर से बताएं काम की तलाश में जा रहे थे. वही परिजन काफी परेशान थे बच्चे के ना मिलने से. लेकिन जैसे ही छपरा जंक्शन से अमित कुमार ने परिजन सूचना दिया जीआरपी में सनहा दर्ज किया और और सभी कागजी कार्रवाई करने के बाद बच्चे के परिजन को सौंप दिया गया सभी बच्चे के परिवार मैं खुशी के माहौल फैल गई, बच्चा रात्रि में 9:00 बजे मिला और सुबह परिजन छपरा जंक्शन आ गए थे बच्चा से मिलकर बहुत ही खुश हुए और चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य को धन्यवाद किया इस मौके पर अमित कुमार, सुषमा देवी, विकास राठौर, , कविता कुमारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: ग्राहकों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिपको पावर टेक्नोलॉजी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व सेल पाइंट इंचार्ज मौजूद रहे. कम्पनी के एमडी आकिब जावेद ने छपरा यूनिट का शुभारंभ किया.

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि रिपको व रोशाय इन्वर्टर, बैट्री, पंखा, हीटर, गीजर, इ रिक्शा आदि प्रोडक्ट का निर्माण करती है. बिहार में इसे एक बेहतर रोजगार के रूप में भी डेवलप किया जा रहा है. कम्पनी पिछले तीन साल से बिहार में स्थापित है और मैनुफेक्चरिंग व एसेंबलिंग का कार्य करती है.

छपरा के डिस्ट्रीब्यूटर निखिल ने बताया कि जिले के लोगों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही एलइडी लाइट व सोलर पैनल के प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे.

कंपनी के अफाक खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: पुलिस ने जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसके तहत दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान वाहन चालकों में भी हड़कंप मचा रहा.

आपको बता दें कि लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस सचेत है और अपराधी किसी घटना को अंजाम देकर फरार ना हो जाए या किसी भी घटना में कामयाब ना हो इसको लेकर पुलिस अपनी ओर से सक्रियता दिखा रही है. इसी क्रम में सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

0Shares

Chhapra: जिले में शनिवार को कोरोना के खिलाफ विश्व के सबसे टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी। जिले के नौ केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह टीकाकरण महाअभियान स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज के लिए बहुत जरूरी है। टीकाकरण को लेकर किसी के भी मन में किसी तरह की कोई भ्रांति नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी और अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ विशेष भूमिका निभा रहे हैं। अस्पताल में वार्ड के भीतर और बाहर इन्हें कर्मचारियों की विशेष भूमिका रहती है। इसलिए टीकाकरण में पहला अधिकार इसी वर्ग के कर्मचारी को मिलना चाहिए।

जिले में 9 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है। जहां पर चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि दोनों डोज लगवाना जरूरी है और टीका लगवाते ही आप ऐसा कभी न करें कि कोरोना के एहतियाती उपायों को भूल जाएं। मास्‍क, दो गज की दूरी इन सभी बातों का पालन करना अभी भी जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, 28 दिनों का अंतराल भी रखा गया है। दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। सबसे पहले सदर अस्पताल के सफाई कर्मी को टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि सबसे पहले वैक्सीनेशन के लिए मुझे चुना गया। मेरे मन में किसी तरह का कोई डर नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। मैँ पूरी तरह से स्वस्थ हूं।

प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य:

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि जिले के प्रत्येक सत्रों पर कोविन पोर्टल पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों की सूची में से सौ-सौ कर्मियों की सूची तैयार की गयी थी। प्रत्येक सत्र पर 100 लोगों को टीकाकरण करने का लक्षय निर्धारित किया गया है। इस तरह से जिले में प्रथम दिन 900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।

इन जगहों पर शुरू हुआ टीकाकरण:

• सदर अस्पताल, छपरा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
• समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
• अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

सारण जिले में टीकाकरण के लिए कुल 9 केंद्र बनाए गए है. जिनमें प्रत्येक पर 100 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना था. जिनमे पहले दिन दरियापुर में 80, सोनपुर में 68, छपरा सदर अस्पताल में 50, दिघवारा में 59, मकेर में 38, एकमा में 60, गरखा में 25, मशरख में 73 और निजी अस्पताल अमृत में 60 लोगों फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया.

चुनाव बूथ की तर्ज पर बनाया गया टीकाकरण रूम:

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है। सत्र स्थल पर 3 कक्ष उपलब्ध हैं , पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए, ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है।

टीका लगने के बाद किया गया अवलोकन:
सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों को आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया। वैक्सीनेशन के बाद उसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा। लाभार्थी को कैसा महसूस हो रहा। चक्कर या उल्टी आदि की शिकायत तो नहीं आदि का अवलोकन करने के लिए उन्हें केंद्र के आब्जर्वेशन केंद्र पर रखा गया । उन्हें आधा घंटा देखने के बाद घर जाने दिया गया।

सभी टीकाकरण स्थलों पर एईएफआई की किट उपलब्ध:

सभी टीकाकरण स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में एनफ्लासिक्स तथा स्वास्थ्य संस्थानों पर एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। कोविड-19 के टीकाकरण के पश्चात होने वाले किसी प्रकार के एईएफआई घटना की प्रविष्टि को-विन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

सभी केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग:

जिले के सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर एनआईसी के माध्यम से लाइव वेबकास्टिंग की गयी । जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र द्र मोदी के द्वारा संबोधित किया गया। सभी केंद्रों पर एलईडी टीवी, लैपटॉप व अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की गयी थी।

बैनर-पोस्टर व बैलून से सजाया गया है टीकाकरण स्थल:

सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रचार- प्रसार के लिए बैनर- पोस्टर का प्रदर्शन एवं साज-सज्जा सामग्रियों का समुचित प्रबंध किया गया है। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर , मास्क आदि की व्यवस्था रखी गयी है। ताकि लाभार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सके। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ- सफाई का पूर्ण रूप ध्यान देते हुए पूर्व में निर्गत प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

इन कर्मियों को लगाया गया टीका:
• आशा कार्यकर्ता
• सफाई कर्मचारी
• नर्स
• एंबुलेंस चालक
• हेल्थ मैनेजर
• चिकित्सक
• लैब टेक्निशियन
• ईएमटी
• आंगनवाड़ी सेविका सहायिका
• अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी

पर्यवेक्षण व सुरक्षा के लिए पदाधिकारियों की तैनाती:

प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर पर्यवेक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं सुरक्षा दृष्टिकोण से वरीय उपसमहर्ता पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

 

0Shares

Chhapra:  जिले में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी। टीका लगवाने के लिए शहर के चिकित्सकों व कर्मचारियों में उत्सुकता देखी गई। सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में सबसे पहले सफाईकर्मी शिवनंदन बासफोड़ व उनकी पत्नी अकली देवी को टीका लगाया गया। टीका लगावाने के बाद शिवनंदन बासफोड़ ने कहा यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें जिले में पहला टीका लगवाने का मौका मिला., जिन्हें यह टीका लगवाने का अवसर मिल रहा है वह चूकें नहीं। यह दोनों पति-पत्नी सदर अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में सफाई का काम करते है। दोनों ने आम नागरिकों को महाअभियान में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कोरोना का स्वदेशी टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद वह पहले से भी बेहतर महसूस कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान पति-पत्नी ने जिस तरह आईसोलेशन सेंटर साफ-सफाई कोरोना योद्धा की भूमिका को निभाया है। अब उससे भी ज्यादा सेवा भाव टीका लगने के बाद उनके मन में जागृत हुआ है।

मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं: शिवनंदन
टीकाकरण महा अभियान के तहत टीका लगाने के लिए सबसे पहले चयनित होने वाले सफाई कर्मचारी शिवनंदन बासफोड़ के लगने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने कहा उन्हें गर्व है इस बात का कि वह कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं.

मुझे मिला सुरक्षा कवच: अकली देवी
सदर अस्पताल में सफाई का काम करने वाली अकली देवी को दूसरे नंबर पर टीका लगाया गया। उन्होने कहा उनके मन में टीकाकरण को लेकर किसी तरह का कोई डर नहीं है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. ‘‘मुझे आज सुरक्षा कवच मिला है। अब और मजबूती के साथ अपने कर्तव्यों को निभाऊंगी। मुझे खुशी है कि सरकार ने मुझे यह मौका दिया’’।

दूसरे को भी करूंगा प्रेरित: पप्पू कुमार
सदर अस्प्ताल के एंबुलेंस चालक पप्पू कुमार को तीसरे नंबर पर टीका लगाया गया। उन्होने कहा – ‘‘टीका लगाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी या घबड़ाहट महसूस नहीं हुई. मैं पूरी तरह से नार्मल हूं। हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है. टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। मैं टीकाकरण के लिए दूसरे लोगो को भी प्रेरित करूंगा। वैज्ञानिकों ने कोरोना से मुक्ति दिलाने संजीवनी के रूप में यह वैक्सीन तैयार की है। टीकाकरण करवाकर स्वयं व स्वजन और समाज की रक्षा करें। अफवाहों पर न जाएं, कोरोना का वायरस जानलेवा है और वैक्सीन जीवनदायनी।‘’

सुरक्षित टीका है, मैंने लगवाया:
सदर अस्पताल के स्वासथ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कोरोना का टीका सुरक्षित है। उन्होंने कहा उन्होंने खुद टीका लगवाया और सहज भी महसूस रहे हैं. भ्रम व भ्रांतियों पर ध्यान न दें लोग सामने आए टीका लगवाएं यह पूर्णत: सुरक्षित है। नागरिकों को किसी भी तरह से भयभीत नहीं होना चाहिए। टीका लगने के बाद मेरा उत्साह पहले से कई गुना बढ़ गया है।

0Shares

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वर्ष 2040 के लिए छपरा नगर निगम का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु NF INFRATECH Service Pvt. LTD, New Delhi को अधिकृत किया गया है.

जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे के समक्ष उक्त एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया.

मास्टर प्लान के लिए 101 वर्ग किमी क्षेत्र को चयनित किया गया है.

जिसमे छपरा नगर निगम सहित सदर प्रखंड के 36 ग्राम, नगर पंचायत रिविलगंज सहित रिविलगंज प्रखंड के 25 ग्राम तथा मांझी प्रखंड के 03 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने कहा कि जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए शहर के समुचित विकास को लेकर खासकर सुगम यातायात, सामाजिक, आर्थिक एवम वाणिज्यिक गतिविधियों के स्थान, पार्क एवम अन्य जरूरी संसाधनों के विकास को लेकर एक सुंदर और विकसित शहर निर्माण को लेकर कार्य किये जायेंगे. जिसका प्रेजेंटेशन कंपनी के द्वारा दिया गया.

0Shares

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वर्ष 2040 के लिए छपरा नगर निगम का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु NF INFRATECH Service Pvt. LTD, New Delhi को अधिकृत किया गया है.

जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे के समक्ष उक्त एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया.

मास्टर प्लान के लिए 101 वर्ग किमी क्षेत्र को चयनित किया गया है.

जिसमे छपरा नगर निगम सहित सदर प्रखंड के 36 ग्राम, नगर पंचायत रिविलगंज सहित रिविलगंज प्रखंड के 25 ग्राम तथा मांझी प्रखंड के 03 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने कहा कि जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए शहर के समुचित विकास को लेकर खासकर सुगम यातायात, सामाजिक, आर्थिक एवम वाणिज्यिक गतिविधियों के स्थान, पार्क एवम अन्य जरूरी संसाधनों के विकास को लेकर एक सुंदर और विकसित शहर निर्माण को लेकर कार्य किये जायेंगे. जिसका प्रेजेंटेशन कंपनी के द्वारा दिया गया.

0Shares

Varanasi/Chhapra: बलिया-फेफना स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नान-इंटरलॉक के कारण मार्ग परिवर्तन किये गए है.

जयनगर से 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

अमृतसर से 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

अहमदाबाद से 15, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09165 अहमदाबाद -दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

दरभंगा से 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

अमृतसर से 16, 18, 20, 23 एवं 25 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

सूरत से 18 एवं 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

गोरखपुर से 20, 23 एवं 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05050 गोरखपुर- कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 26 एवं 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 27 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस- रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनस से 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

छपरा से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

बलसाड से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09051 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार- भटनी- छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

दिल्ली से 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05116 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

कोलकता से 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

दुर्ग से 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

0Shares

Chhapra: जिले के नयागांव थानाक्षेत्र के बहेरवागाछी में एक बारात में हथियार के साथ अपराधियों के शामिल होने की खबर पर करवाई करते हुए पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 2 बंदूक और कारतूस को बरामद किया है. हिरासत में लिए गए अपराधियों पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सारण के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी थानों को लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में विगत 13 जनवरी की रात नयागांव के बहेरवागाछी में महबूब मियां की लड़की की शादी में कुछ अपराधी हथियार के साथ शामिल है. जिनके द्वारा कभी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है.

नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए टीम का गठन कर बहेरवा गाछी में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने बहेरवा गाछी के सोनू कुमार, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार और नयागांव के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों पर शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी चयनित टीकारण सत्र स्थलों पर गुरूवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा के देखरेख में मॉकड्रील किया गया.

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण को रोल-आउट करने के लिए निर्धारित तंत्रों के साथ परीक्षण करना, ज़िला या प्रखंड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके संधारण के लिए को-विन पोर्टल के उपयोग व उसके परिचालन का आकलन करना है. वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर आवश्यक तैयारियाँ का जायजा ले रही है. ताकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहें और लोगों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा सके. ड्राई रन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, शक्ति कुमार के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में सुपरविजन किया गया.

सत्र स्थलों पर भेजा गया वैक्सीन

सारण जिले में प्रथम चरण में 21410 डोज वैक्सीन आया है. यहां से सभी चयनित सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है. प्रखंड स्तर पर बने कोल्ड चेन रूम में वैक्सीन को रखा जायेगा.

इन जगहों पर होगा टीकाकरण

• सदर अस्पताल ,छपरा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
• समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
• अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, निर्भिक होकर कराएं वैक्सीनेशन

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें. क्योंकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए, निर्भिक होकर हर लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जाएगा. ताकि लोगों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का हर हाल पालन सुनिश्चित रूप से कराया जाएगा.

0Shares

उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं. जहां पर एक 12 साल की मासूम लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया. इलाके में इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि 12 साल नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोस के ही रहने वाले एक शादीशुदा युवक ने दुष्कर्म किया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई और उसने बच्ची को जन्म दिया, लेकिन नवजात बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई.

यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला एक परिवार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप इलाके में किराये के मकान में रहता है. उनकी 12 साल की लड़की के पेट में अचानक दर्द होने लगा. परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरी जांच में पता चला कि नाबालिग गर्भवती है इसलिए उसके पेट में दर्द हो रहा है. यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.

0Shares

• सीवान व गोपालगंज का वैक्सीन भी सारण में होगा स्टोर
• क्षेत्रीय कोल्ड चेन स्टोरेज से अन्य जिलों में होगी सप्लाई
• सारण को 21,410, सीवान को 19,210 तथा गोपालगंज 11,450 डोज वैक्सीन आवंटित
• एनएमसीएच पटना से रेफ्रिजरेटेड वाहन से लायी गयी वैक्सीन

Chhapra:  जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए वैक्सीन की आपूर्ति की गयी है। जिले में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में 52,100 डोज टीका का आवंटन किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैक्सीन की भंडारण किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि यहां पर क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर रूम बनाया गया है। यहीं से सीवान व गोपालगंज जिले में वैक्सीन भेजी जायेगी। राज्य टीकौषधि भंडार से क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में रेफ्रिजरेटेड वाहन (संख्या बीआर-31-जीबी-2846) के द्वारा 52,100 डोज टीका आवंटन किया गया है। इस मौके पर डीपीएम अरविंद कुमार, एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार, एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, कोल्ड चेन टेक्नीशियन शक्ति कुमार, डाटा सहायक रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

पुलिस अभिरक्षा में लायी गयी वैक्सीन

राज्य टीकौषधि भंडार, एनएमसीएच पटना से रेफ्रिजरेटेड वैक्सीन वाहन के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन का परिवहन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार अलग-अलग पुलिस अभिरक्षा में किया गया है। क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार के नोडल पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी होते हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी की निगरानी में इसका समुचित भंडारण सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने दिया है।

क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार से अन्य जिलों में होगी सप्लाई

क्षेत्रीय वै वैक्सीन भंडार से 14 जनवरी को जिलावार आंवटित मात्रा के अनुरूप कोविड वैक्सीन का उठाव एवं परिवहन संबंधित जिला जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा वैक्सीन के मानक शीत-श्रृंखला को बनाये रखते हुए स्वयं के इंसुलेटेड वाहन या रेफ्रिजरेटेड वैक्सीन वाहन के माध्यम से किया जायेगा। कोविड वैक्सीन का जिला द्वारा उठाव करने के उपरांत इसका समुचित भंडारण जिला स्थित टीकौषधि भंडार या शीत-श्रृंखला गृह तक परिवहन पुलिस अभिरक्षा में करने की जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जायेगी।

इस जिले को मिली इतनी डोज वैक्सीन

• सीवान : 19,210
• गोपालगंज: 11,450
• सारण: 21,410

• सारण प्रमंडल में कुल 52,100 डोज टीका का आंवटन किया गया है।

एक ही लाभार्थी को दो टीका पड़ना है अनिवार्य

भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, जिस लाभार्थी को कोविड का टीका तय किए गए तारीख को पड़ेगा। उसी लाभार्थी को दुबारा 28 दिनों के अंतराल पर वही टीका पड़ेगा। 28 दिनों तक टीके का संरक्षण एवं उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संबंधित जिले की होगी।

कोविड-19 वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित

कोविड टीका सभी प्रमाणित वैक्सीन पूरी प्रक्रिया के गुजरने का बाद ही स्वीकृत की गयी है और पूर्णतया सुरक्षित है। चरणवार तरीके से इसे सभी को उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है। टीकाकरण के पश्चात लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी के प्रबंध के लिए सत्र स्थल पर एनाफलीसिस किट एवं एईएफआई किट की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा इसके लिए संबंधित टीकाकर्मी व चिकित्साकर्मी को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन

100 लाभार्थियों की संख्या पर एक दल का गठन होगा। प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण दल के सदस्यों के लिए अनिवार्य रूप से पहचान पत्र लगाना आवश्यक है। चयनित सत्र स्थलों पर 16 जनवरी को टीकाकरण के लिए नामित सभी लाभार्थियों की सूची टीकाकरण सत्र स्थल पर 2 दिन पहले अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाएगी।

0Shares