Chhapra: सारण सांसद एवं पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरते हुए अपनी उड़ान क्षमता और साहस का प्रदर्शन किया।

उन्होंने बुधवार 12 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 एयर शो में 22,000 फीट की ऊँचाई पर 52 मिनट तक शानदार कलाबाज़ियाँ कीं।

सांसद रूडी ने उड़ान के अनुभव को रोमांचक बताते हुए कहा, “सुखोई-30 एमकेआई उड़ाना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। वाणिज्यिक पायलट के रूप में उड़ान भरने की आदत है, लेकिन इस युद्धक विमान को उड़ाना पूरी तरह से शक्ति, गति और सहनशक्ति की परीक्षा थी।” विंग कमांडर परमिंदर चहल (पैरी) के साथ उन्होंने टम्बल, लूप, बैरल रोल जैसे गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने वाले युद्धाभ्यास किए। उड़ान से पहले उन्होंने जी-सूट पहनकर सभी शारीरिक फिटनेस परीक्षण पूरे किए।

एयर शो के दौरान रूडी ने भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक और शक्तिशाली लड़ाकू विमानों एसयू-35 तथा सुखोई-57 का प्रदर्शन भी देखा। साथ ही, उन्होंने भारतीय वायुसेना की विख्यात एरोबैटिक प्रदर्शन टीम ‘सूर्य किरण’ के शानदार हवाई करतबों को करीब से देखा। श्री रूडी ने भारतीय वायुसेना के पायलटों की कुशलता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “भारतीय वायुसेना की ताकत और परिश्रम को सलाम! इनके रहते हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है।”

सांसद रूडी ने कहा कि सूर्य किरण टीम को बिहार में आमंत्रित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि यह भारतीय वायुसेना की प्रमुख एरोबैटिक टीम है, जो अपने अद्वितीय हवाई कौशल और सटीक उड़ान प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। सूर्य किरण टीम कर्नाटक के बीदर एयरफोर्स स्टेशन पर स्थित है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एयर शो में कई शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। बिहार में इसके आगमन से युवा पीढ़ी को भारतीय वायुसेना के शौर्य और तकनीकी उत्कृष्टता को करीब से देखने का अवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि श्री रूडी एक लाइसेंसशुदा वाणिज्यिक पायलट हैं और पूर्व में भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं। यह उनकी दूसरी सुखोई उड़ान थी, इससे पहले 2015 में भी वे सुखोई एमकेआई 30 में उड़ान भर चुके हैं। मालूम हो कि सुखोई लड़ाकू विमान 2600 किमी/घंटा की रफ़्तार से उड़ान भरने में सक्षम होते है। ये हवा से हवा और हवा से ज़मीन पर हमला करने की क्षमता रखते है, साथ ही ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस होने वाला पहला लड़ाकू विमान सुखोई है जिसमें हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा है।

इससे पहले, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, निर्मला सीतारमण समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ सुखोई में उड़ान भर चुकी हैं।

0Shares

कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

chhapra : सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक-12.02.25 को भगवानबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा कांड सं0-76/25 आर्म्स एक्ट के अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड के नामजद अभियुक्त छोटा ब्रहम्पुर के निवासी आशुतोष पाण्डेय, पिता निर्मल पाण्डेय, साकिन- छोटा ब्रहमपुर ब्राह्मण टोली, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण के घर में छुपे हुए हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आशुतोष पाण्डेय के घर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में घर में मौजुद लोगो के द्वारा लाठी-डंडा एवं अन्य चीजों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें महिला सिपाही जख्मी हो गयी। पुलिस बल पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 06 अभियुक्तों के विरूद्ध भगवानबाजार थाना कांड सं0-78/25 दिनांक-12.02.25 धारा-126 (2) /115(2)/121(1)(2)/132/263(2)/351(2) (3)/352/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. आशुतोष पाण्डेय, पिता- निर्मल पाण्डेय, साकिन- छोटा ब्रहमपुर ब्राह्मण टोली, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

पु०नि० सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना, पुअ०नि० सुधीर कुमार, पु०अ०नि० विद्यानंद ठाकुर, पु०अ०नि० देवचंद्र यादव, म०सि0/1403 ज्योति कुमारी, म०सि०/92 माया यादव, सि0/593 सुमंत कुमार सिंह एवं एस०आई०टी० ।

0Shares

पुलिस ने परसा थानान्तर्गत हुए हत्या कांड का किया उद्‌भेदन, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

chhapra : सारण पुलिस ने परसा थानान्तर्गत हुए हत्या कांड का उद्‌भेदन कर  01 अभियुक्त को गिरफ्तारकर लिया है ।दिनांक 02.10.23 को परसा थानान्तर्गत गणीनाथ साह, पिता स्व० नायक साह को 02 अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मृतक के परिजन के फर्द ब्यान के आधार पर परसा थाना कांड सं0- 329/23, दिनांक 02.10.23, धारा 302/34 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

धीरज कुमार साह, पिता दिनेश साह, साकिन श्रीराम पुर, थाना परसा, जिला सारण।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

पु०अ०नि० सुनील कुमार, थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

भेल्दी थानान्तर्गत कुल 258.75 ली० विदेशी शराब बरामद कर पुलिस ने 05 अभियुक्त गिरफ्तार, साथ ही 01 चार पहिया वाहन जप्त 

chhapra : सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष

अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-11.02.25 को भेल्दी थाना को मद्यनिषेध इकाई पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 04 व्यक्ति को डोरीगंज थाना के सहयोग से पकड़ा गया है, जिसके द्वारा बताया जा रहा है कि एक काला रंग का स्कॉर्पियो है, जिसपर अंग्रेजी शराब लदा हुआ है जिसको लेकर हरियाण से भेल्दी के रास्ते मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मोलनापुर एन०एच० के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त चार पहिया वाहन को 258.75 ली0 विदेशी शराब के साथ जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तत्पश्चात् मद्यनिषेध इकाई पटना टीम के द्वारा पकड़ाये चारो अभियुक्त को थाना लाया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना द्वारा 05 अभियुक्तों के विरूद्ध भेल्दी थाना कांड सं०- 36/25, दिनांक- 11.02.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. कृषण, पिता- जगमेन्द्र सिंह, साकिन ठरू, थाना सदर सोनीपत, जिला सोनीपत, हरियाण।

2. विजय, पिता- ईश्वर, साकिन भालौर, थाना रोहतक, जिला रोहतक, हरियाण।

3. प्रवीण कुमार, पिता धर्मबीर, साकिन- सिसाना, थाना खरखोढ़ा, जिला सोनीपत, हरियाण।

4. राहुल, पिता- लक्षमण सिंह, साकिन गढ़ी, थाना सापला, जिला- रोहतक, हरियाण।

5. नवीन नेहरा, पिता सुरेश नेहरा, साकिन- सुंदरपुर, थाना-सदर, जिला रोहतक, हरियाण।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. विदेशी शराब- 258.75 ली०, 2. चार पहिया वाहन-01, 3. मोबाइल-04, 4. आधार कार्ड-01, 5. ए०टी०एम० कार्ड-01, 6. ड्राइविंग लाइसेंस 01, 7. चाँदी जैसा चेन-01, 8. नगद राशि-30,000 रू०

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, पु०अ०नि० बीरचंद प्रकाश, सि0/851 प्रमोद कुमार साह एवं थाना के अन्य कर्मी।

 

0Shares

तीन दिवसीय भारत टेक्स फेयर का शुभारंभ, पहली बार सजे मुरादाबाद के स्टॉल

– ईपीसीएच के उपाध्यक्ष व नोदी एक्सपोर्ट मुरादाबाद निदेशक डॉ. नीरज विनोद खन्ना ने बताया कि फेयर में मुरादाबाद के 125 स्टॉल लगे

मुरादाबाद: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में बुधवार से तीन दिवसीय भारत टेक्स फेयर का शुभारंभ हो गया। 15 फरवरी तक आयोजित इस फेयर में पीतलनगरी मुरादाबाद के 125 स्टॉल सजे हुए हैं।

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल हैंडीक्राफ्ट (ईपीसीएच) के उपाध्यक्ष व नोदी एक्सपोर्ट मुरादाबाद निदेशक डॉ. नीरज विनोद खन्ना ने बताया कि भारत टेक्स फेयर में पहली बार मुरादाबाद के स्टॉल लगाए गए हैं। जीआई उत्पादकों के लिए वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त करने के लिए यह बेहतर अवसर है। यहां फर्नीचर, शिल्प, लाइट के अलावा अन्य उत्पाद सजे हुए हैं।

0Shares

शारीरिक रूप से स्वस्थ्य जवान ही सेवा में बने रहेंगे : पुलिस अधीक्षक

किशनगंज:  बिहार पुलिस में अब केवल शारीरिक रूप से फिट जवान ही सेवा में बने रह सकेंगे। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। बिहार पुलिस मैनुअल 1978 के नियम 809 के तहत स्वास्थ्य की दृष्टि से अयोग्य पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को सेवानिवृत्त किया जा सकता है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मुख्यालय के आदेशानुसार, अनफिट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। गंभीर बीमारियों से पीड़ित कर्मियों को पहले उचित इलाज की सुविधा दी जाएगी।

इलाज के बाद भी यदि वे फिट नहीं होते हैं, तो मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद उनकी सेवानिवृत्ति का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, पुलिस मुख्यालय ने एक ही रेंज में लंबे समय से तैनात कर्मियों के स्थानांतरण की भी योजना बनाई है। विभाग ने 15 फरवरी तक ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जो एक ही जिले में 8 वर्ष या उससे अधिक समय से तैनात हैं। इस मूल्यांकन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि यह आदेश पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक द्वारा सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को भेजा गया है।उन्होंने कहा कि जवान फिट रहे उसके लिए परेड करवाया जाता है। वही उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों से सेहत पर ध्यान रखने की अपील की।

0Shares

फाइलेरिया मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए जन-भागीदारी है जरूरी: डीएम
· डीएम ने स्वयं दवा खाकर सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरूआत की
· जिले में घर-घर जाकर फाइलेरिया बचाव की खिलायी जायेगी दवा
· 17 दिनों तक चलेगा अभियान, तीन दिनों तक बूथ लगाकर खिलायी जायेगी दवा
•जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
Chhapra : फाइलेरिया मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में जन समुदाय की भागीदारी जरूरी है। फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी को दवा खाना है जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाना है। उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने सदर अस्पताल में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरूआत करते हुए कही। सबसे पहले जिलाधिकारी ने खुद फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया उसके बाद सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को दवा खिलायी गयी।
इस दौरान डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। 4 जागरूकता रथ के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में फाइलेरिया से बचाव तथा दवा सेवन के प्रति जागरूक किया जायेगा। डीएम अमन समीर ने कहा कि फाइलेरिया पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान शुरू किया। घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलायी जाएंगी। जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आम जनता को जागरूक किया जाए। जैसे पोलियों का उन्मूलन जागरूकता से हुआ। इसी तरह से इसका भी होगा। फाइलेरिया एक भयावह बीमारी है, जिसके लक्षण कई साल के बाद दिखाई देता है। जिसका कोई इलाज नहीं है। इस बीमारी का बचाव ही एक उपाय है, फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करें। डीएम ने कहा कि यदि इस अभियान में मीडिया अपनी सकारात्मक पहल से समाज में जागरूकता फैलाए तो निश्चित तौर पर ही सारण से फाइलेरिया का उन्मूलन पूरी तरह से संभव है। क्योंकि समाज के लोग जब जागरूक होंगे। तब यह बिलकुल संभव है कि 2027 तक जिले को फाइलेरिया मुक्त किया जा सकेगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीएस डॉ. आरएन तिवारी, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीवीबीडीसी सुधीर कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, पिरामल के डिस्ट्रिक्ट लीड हरिशंकर कुमार, प्रोग्राम लीड अरविन्द पाठक, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, वीडीसीओ मीनाक्षी कुमारी, वीडीसीओ सुमन कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा:
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि सारण में 37 लाख 92 हजार 159 लोगों को दवा खिलायी जायेगी। अभियान के दौरान जिले में 5 लाख 88 हजार 834 घरों को लक्षित किया गया है। दवा खिलाने के 1884 टीम गठित किया गया है। 3357 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर, 179 सुपरवाइजर लगाये गये है। 17 दिनों तक अभियान चलेगा, शुरूआती तीन दिनों तक बूथ लगाकर दवा खिलायी जायेगी। निजी और सरकारी विद्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहा, पंचायत भवन, सरकारी कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों में बूथ लगाकर दवा खिलायी जायेगी।
खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन नहीं कराया जाएगा। इनके अलावा सभी उम्र के लाभुकों को उम्र और लंबाई के हिसाब से दवाओं का सेवन कराया जाएगा। डॉ. दिलीप ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है। आम लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। कभी-कभी खाली पेट दवा खाने से भी कुछ समस्याएं होती हैं। आम लोगों में फाइलेरिया की दवा सेवन के साइड इफेक्ट के बारे में कुछ भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने की सख्त जरूरत है। फाइलेरिया की दवा सेवन से जी मतलाना, हल्का सिर दर्द व हल्का बुखार हो सकता है जो शरीर में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी के मरने के ही कारण होता है। इसलिए दवा सेवन से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट मरीज के हित में ही है। हालांकि, इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में क्यूआरटी का गठन किया गया है।
प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन 
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि इस अभियान में जन-सहभागिता जरूरी है। फाइलेरिया यानी हाथीपांव एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाये तो आपको जीवन भर के लिए दिव्यांग बना देती है। हाथी पांव का इलाज संभव नहीं है। ऐसे में सभी से अपील है कि दवा स्वयं खायें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को खिलायें। तभी फाइलेरिया मुक्त जिला का सपना साकार हो सकेगा। सर्वजन दवा सेवन अभियान की मॉनिटरिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से की जायेगी। इसके साथ हीं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, ताकि कहीं भी कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने आने पर तुरंत रिस्पांस किया जायेगा। इसके साथ हीं सुपरविजन के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी है। जो क्षेत्र में जाकर अभियान के दौरान अनुश्रवण करेगी।
उम्र और हाइट के अनुसार खिलायी जायेगी दवा
अभियान के दौरान तीन तरह की दवा खिलायी जायेगी। जिसमें डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन की गोली शामिल है। आइवरमेक्टिन दवा हाइट के अनुसार देना है। 90 से 119 सेमी लंबाई वाले को एक गोली, 120 से 140 सेमी लंबाई वाले को 2 गोली, 141 से 158 सेमी वाले को 3 गोली और 159 सेमी से ज्यादा चाहे जितना भी हो उसे 4 गोली देनी है। वहीं 2 से 5 वर्ष आयु वर्ग को डीईसी की एक गोली और अल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग को डीईसी की दो गोली और अल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले 3 डीईसी और एक अल्बेंडाजोल की गोली देनी है।
0Shares

डीएम ने अस्पताल के नए मातृ शिशु अस्पताल भवन का किया निरीक्षण, परिसर के अंदर सभी स्थायी अस्थाई अतिक्रमण को अविलंब हटाने का एसडीओ को दिया निदेश
छपरा: जिलाधिकारी सारण-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 10.02.25 को सदर अस्पताल के नए मातृ शिशु अस्पताल भवन का निरीक्षण किया गया तथा पूरे परिसर के अंदर अवस्थित सभी भवनों के सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जीर्ण शीर्ण भवनों के मरम्मतीकरण अथवा नियमानुसार ध्वस्त करने हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन को तथा परिसर के अंदर अवस्थित सभी पानी टंकियों की जांच कर आवश्यक मरम्मति अथवा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई हेतु कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आवश्यक निदेश दिया गया।
साथ ही परिसर के अंदर सभी स्थायी अस्थाईअतिक्रमण को अविलंब नियमानुसार हटाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को दिया गया।महिला मरीजों एवं शिशुओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के परिप्रेक्ष्य में सिविल सर्जन को मातृ शिशु अस्पताल के अंदर सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण रूप से ऑनलाइन करने का निदेश तथा अधिक संख्या में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही सिविल सर्जन को पूरे अस्पताल परिसर का नक्शा तैयार कर सभी नए भवनों तथा आवासीय भवनों को सुव्यवस्थित तरीके से निर्माण कराने के परिप्रेक्ष्य में कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि कार्य योजना के अनुसार रोगी कल्याण समिति के माध्यम से आवश्यक निर्माण कार्य कराया जा सके।
0Shares

सारण डीएम ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में 01 मार्च 2025 से e-office  लागू करने का दिया निदेश  
chhapra : सारण जिला पदाधिकारी द्वारा जिला, अनुमंडल, प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में 01 मार्च 2025 से e-office  लागू करने के संबंधी बैठक की गई जिसमें निम्न निदेश दिए गये। इस दौरान डीएम ने सभी कार्यालय प्रधान स्वयं का एवं सभी लिपिकों का DSC(Digital Signature Certificate) Dongle एक सप्ताह के अन्दर बनवाना सुनिश्चित करेंगे| वहीं सभी कार्यालयों में आवश्यकतानुसार कंप्यूटर तथा इन्टरनेट की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर ली जाय | कागजातों को स्कैन करने के लिए प्रति कार्यालय एक Scanner की व्यवस्था (प्रत्येक प्रखंड+अंचल कार्यालय के लिए संयुक्त रूप से एक scanner) कर ली जाय |
डीएम ने  जिला सूचना विज्ञान कार्यालय द्वारा भेजे गए EMD(Employee Master Database) एवं file head को अविलम्ब तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें | प्रत्येक कार्यालय में इ-ऑफिस के संचालन हेतु एक नोडल कर्मी (प्रधान सहायक) को नामित करने एवं document scanning एवं अन्य तकनीकी कार्यों के लिए कार्यपालक सहायक/डाटा इंट्री ऑपरेटर की Tagging संबंधी आदेश अपने स्तर से अविलंब निर्गत की जाए।
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
0Shares

अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद

अररिया : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है।पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद किया है।वहीं अन्य चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी को नेपाल पुलिस से सहयोग स्थापित कर बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए एसपी अंजनी कुमार की ओर से फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया था।टीम के द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर सबसे पहले मोटरसाइकिल चोरों की पहचान की गई,जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के साथ ही चोरी हुई चार मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में अम्हारा वार्ड संख्या 7 के 24 वर्षीय राहुल कुमार मंडल और फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 11 के रहने वाले 35 वर्षीय संजीत पासवान को पहले गिरफ्तार किया गया। यह लोग बाइक चुरा कर फुलकाहा निवासी 21 वर्षीय रवि कुमार भगत पिता शंभू भगत को बेचने का काम करते थे। रवि कुमार भगत चोरी की इन बाइकों को चार से 5 हजार में खरीदकर नेपाल में उसी मोटरसाइकिल को 10 से 15 हजार में बिक्री करने का काम करता था।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों बाइक की चोरी और नेपाल में बिक्री करने की बात को स्वीकार किया है,जिसके आधार पर नेपाल पुलिस से सहयोग स्थापित कर चोरी गए दर्जनों मोटरसाइकिल की बारामती के लिए छापेमारी की जा रही है।

0Shares

काशी तामिल संगमम् 3.0 विशेष ट्रेन चलाये जाने का निर्णय, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra:  प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा काशी तामिल संगमम् 3.0 विशेष ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप 06153 पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल)-बनारस काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 19 फरवरी, 2025 को पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल) से तथा 06154 बनारस-kiपुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल)काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 24 फरवरी, 2025 को बनारस से 01 फेरे के लिए चलाई जायेगी।

06153 पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल)-बनारस काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 19 फरवरी, 2025 को पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल) से 14.45 बजे प्रस्थान कर नेल्लूर से 17.30 बजे, ओंगोल से 18.55 बजे, विजयवाड़ा जं. से 21.05 बजे, दूसरे दिन वरंगल से 00.30 बजे, बल्हारशाह से 09.05 बजे, चन्द्रपुर से 09.30 बजे, नागपुर से 12.25 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, पिपरिया से 18.45 बजे, नरसिंहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन जबलपुर से 00.10 बजे, कटनी से 01.25 बजे, मैहर से 02.20 बजे, सतना से 02.55 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.30 बजे, मिर्जापुर से 07.27 बजे तथा चुनार से 07.57 बजे छूटकर बनारस 11.45 बजे पहुँचेगी।

06154 बनारस-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल) काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 24 फरवरी, 2025 को बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्जापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.35 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02.00 बजे, कटनी से 02.50 बजे, जबलपुर से 04.15 बजे, नरसिंहपुर से 05.30 बजे, पिपरिया से 06.35 बजे, इटारसी से 09.55 बजे, नागपुर से 15.25 बजे, चन्द्रपुर से 18.20 बजे, बल्हारशाह से 19.10 बजे, वरंगल से 22.10 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा जं. से 02.10 बजे, ओंगोल से 04.10 बजे तथा नेल्लूर से 05.40 बजे छूटकर पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नै सेंट्रल) 09.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा शनिवार को समाहरणालय सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा खुदरा बिजली दर निर्धारण हेतु समर्पित याचिका पर निर्णय लेने से पूर्व शनिवार को जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई में प्राप्त सुझावों पर सम्यक विचार के उपरांत आयोग द्वारा निर्णय पारित किया जायेगा।

जनसुनवाई में आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, मेंबर टेक्निकल, मेंबर लीगल, आयोग के अन्य पदाधिकारी, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं उपभोक्ता मौजूद रहे।

0Shares