सारण डीएम ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में 01 मार्च 2025 से e-office  लागू करने का दिया निदेश  

सारण डीएम ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में 01 मार्च 2025 से e-office  लागू करने का दिया निदेश  

सारण डीएम ने जिला, अनुमंडल, प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में 01 मार्च 2025 से e-office  लागू करने का दिया निदेश  
chhapra : सारण जिला पदाधिकारी द्वारा जिला, अनुमंडल, प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में 01 मार्च 2025 से e-office  लागू करने के संबंधी बैठक की गई जिसमें निम्न निदेश दिए गये। इस दौरान डीएम ने सभी कार्यालय प्रधान स्वयं का एवं सभी लिपिकों का DSC(Digital Signature Certificate) Dongle एक सप्ताह के अन्दर बनवाना सुनिश्चित करेंगे| वहीं सभी कार्यालयों में आवश्यकतानुसार कंप्यूटर तथा इन्टरनेट की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर ली जाय | कागजातों को स्कैन करने के लिए प्रति कार्यालय एक Scanner की व्यवस्था (प्रत्येक प्रखंड+अंचल कार्यालय के लिए संयुक्त रूप से एक scanner) कर ली जाय |
डीएम ने  जिला सूचना विज्ञान कार्यालय द्वारा भेजे गए EMD(Employee Master Database) एवं file head को अविलम्ब तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें | प्रत्येक कार्यालय में इ-ऑफिस के संचालन हेतु एक नोडल कर्मी (प्रधान सहायक) को नामित करने एवं document scanning एवं अन्य तकनीकी कार्यों के लिए कार्यपालक सहायक/डाटा इंट्री ऑपरेटर की Tagging संबंधी आदेश अपने स्तर से अविलंब निर्गत की जाए।
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें