डीएम ने अस्पताल के नए मातृ शिशु अस्पताल भवन का किया निरीक्षण, परिसर के अंदर सभी स्थायी अस्थाई अतिक्रमण को अविलंब हटाने का एसडीओ को दिया निदेश
छपरा: जिलाधिकारी सारण-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 10.02.25 को सदर अस्पताल के नए मातृ शिशु अस्पताल भवन का निरीक्षण किया गया तथा पूरे परिसर के अंदर अवस्थित सभी भवनों के सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जीर्ण शीर्ण भवनों के मरम्मतीकरण अथवा नियमानुसार ध्वस्त करने हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन को तथा परिसर के अंदर अवस्थित सभी पानी टंकियों की जांच कर आवश्यक मरम्मति अथवा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई हेतु कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आवश्यक निदेश दिया गया।
साथ ही परिसर के अंदर सभी स्थायी अस्थाईअतिक्रमण को अविलंब नियमानुसार हटाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को दिया गया।महिला मरीजों एवं शिशुओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के परिप्रेक्ष्य में सिविल सर्जन को मातृ शिशु अस्पताल के अंदर सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण रूप से ऑनलाइन करने का निदेश तथा अधिक संख्या में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही सिविल सर्जन को पूरे अस्पताल परिसर का नक्शा तैयार कर सभी नए भवनों तथा आवासीय भवनों को सुव्यवस्थित तरीके से निर्माण कराने के परिप्रेक्ष्य में कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि कार्य योजना के अनुसार रोगी कल्याण समिति के माध्यम से आवश्यक निर्माण कार्य कराया जा सके।
