Chhapra: पंचायत चुनाव को लेकर गृह विभाग के निर्देश पर सूबे के कई जेलो में प्रशासन के द्वारा छापेमारी की गई. बुधवार के अहले सुबह छपरा मंडल कारा में छापेमारी की गई. एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में मंडल कारा से 3 मोबाइल, 3 सिम कार्ड एवं खैनी सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया.

लगभग 4 घंटे चली छापेमारी में मंडल कारा के सभी वार्ड एवं परिसर की सघन जांच की गई. यह छापेमारी सुबह करीब 5 बजे से लेकर 09 बजे तक चली. मंडल कारा में सघन छापेमारी के दौरान एसपी संतोष कुमार, डीडीसी सह प्रभारी डीएम अमित कुमार, एडीएम, डीएसपी हेड क्वार्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में औषधीय उद्यान बनाया जायेगा. इसको राम कृष्ण मिशन आश्रम के सहयोग से बनाया जायेगा.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारुक अली ने मंगलवार को राम कृष्ण मिशन आश्रम का दौरा किया. यहाँ उन्होंने सचिव स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज से मुलकात कर आश्रम में बने पुस्तकालय का जायजा लिया.

उन्होंने आश्रम के पुस्तकालय में पढाई कर रहे कुछ विद्यार्थियों से बातचीत की. विदित हो कि स्वामी अतिदेवानन्द महाराज NSS Advisory Committee के सदस्य भी हैं. कुलपति ने स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज से विश्वविद्यालय में नर्सरी के पास एक औषधीय उद्यान लगाने का प्रस्ताव दिया जिसे स्वामी जी ने सहर्ष स्वीकार किया.

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा लगातार अपराध कर्मियों, असामाजिक तत्व एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. लगातार सारण जिले के सभी थाने में वाहन चेकिंग के दौरान कई शराब कारोबारियों को पकड़ा गया है.मंगलवार को जारी प्रेस रिलीज में पुलिस ने बताया कि कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 23 लोग मध निषेध के कांडों में गिरफ्तार किए गए हैं. सामानों में एक कार, दो मोबाइल जब्त किया गया है.

वाहन चेकिंग के दौरान 10 हज़ार जुर्माना भी वसूला गया है. छपरा नगर थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त को 10 लीटर देसी शराब एवं 2350 रुपए नगद व देसी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. वही गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 9 देसी शराब और 9 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में नेत्र सर्जरी की सुविधा शीघ्र शुरू होगी. 

स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा  नेत्र सर्जरी के संसाधनों कैटरेक्ट इन्स्ट्रूमेट के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्राचार किया गया था जिसमें नेत्र सर्जरी से संबंधित जो भी संसाधन है उसको सदर अस्पताल छपरा में उपलब्ध करा ने का आग्रह किया गया था. ताकि आमजन को खासकर गरीब समुदाय के लोगों को नेत्र सर्जरी में सुविधा मिले.

इस पत्र के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कार्यालय से विधायक को प्राप्त पत्र में बताया गया है कि अग्रतर कार्रवाई हेतु संदर्भित पत्र संबंधित पदाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि संभवत आने वाले दिनों में नेत्र सर्जरी की सुविधा सदर अस्पताल में बहाल होगी. जिससे आमजन खासकर गरीबों को काफी सुविधा प्राप्त होगी. एनडीए की सरकार का और मेरा शुरू से यह प्रयास रहा है कि विकास का कार्य हो जिससे आमजन और गरीबों को सीधे लाभ मिले.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में सोमवार से बुजुर्गों (सीनियर सिटीजन) का टीकाकरण प्रारंभ हो गया. टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला. सदर अस्पताल में के टीकाकरण केंद्र पर काफी संख्या में शहर के बुजुर्गों ने अपना टीकाकरण कराया.

तीसरे चरण में दूसरे दिन सदर अस्पताल में टीकाकरण किया गया. इसमें चिह्नित लाभार्थियों में 60 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति जो हाई रिस्क जैसे बीपी, सुगर व किडनी संबधी बीमारी से ग्रसित थे ,को टीका लगाया गया.

बुधवार से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्गों को टीका लगाया जायेगा. वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी नि:शुल्क टीकाकरण करा सकते हैं. वहीं प्रथम चरण के स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा तथा दूसरे चरण के फ्रंटलाईन वर्करों को प्रथम डोज का टीका दिया जा रहा है.

टीका लगवाने के बाद बुजुर्गों ने कहा- इससे नहीं हो रही कोई परेशानी

कोविड-19 टीका लेने वाले बुजुर्गों ने इसे पूरी तरह सुरक्षित बताया. राम नारायण गुप्ता, बिमला देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है. जब ये टीका हमारी सुरक्षा के लिए है तो इससे डरने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को खुद आगे आकर कोराना वैक्सीन लगवानी चाहिए, जिससे वे सुरक्षित रहें.

मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई
शहर की 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला शैला जैन ने टीका लेने के बाद कहा कि मैंने टीका लेकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है. आप सभी लोग भी टीका लेकर कोरोना मुक्त परिवार एवं समाज का निर्माण करें. साथ ही मास्क जरूर लगाएं व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें. उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई है.

ऑनसाइट किया गया बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन
जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमएंडई भानू शर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है तो उसका रजिस्ट्रेशन ऑनसाइट यानि टीकाकरण केंद्र पर किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार द्वारा निर्गत पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड होने चाहिए. साथ ही मोबाइल फोन भी होना चाहिए| मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को कोविन पोर्टल 2.0 पर फ़ीड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय किस तारीख को और कहां टीका लेना है यह खुद तय कर सकते हैं।

तीन तरीकों से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
• कोविन पोर्टल
• ऑनसाइट पंजीकरण के लिए चिह्नित निजी अस्पताल
• आरोग्य सेतु एप के माध्यम से

इन बीमारी से पीड़ित लोगों का होगा टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि हार्ट फेल के मरीज, हृदय वाल्व का प्रत्यारोपण करा चुके, हदय के वाल्व की बीमारी, जन्मजात दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, दिल की धमनियों में रुकावट, किडनी, लिवर की बीमारी, डायलिसिस व पेरोटोनियल डायलिसिस वाले, सांस की बीमारी, एचआईवी संक्रमित, मस्कुलर डिस्ट्राफी, इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज, नेत्रहीन, मूक-बधिर, कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, लिम्फोमा, मायलोमा, एप्लास्टिक एनीमिया, सिकल सेल डिजीज, थैलेसीमिया मेजर, बोन मैरो फेल्योर, स्ट्रोक आदि के मरीज को यह टीका दिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर समेत पूरे सारण जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह के शातिर सदस्य मिनटों में बाइक गायब कर देते है और किसी को भनक तक नही लगती.

शहर में हुई ऐसी कर घटनाओं के बाद भी पुलिस में शिकायत तो दर्ज हुई पर बाइक बरामद ना हो सकी. ताजा मामला गुदरी बाजार का है जहां बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. वीडियो में चोर साफ देखे जा सकते है, बावजूद इसमे पुलिस के हाथ खाली है.

इसके पूर्व भी नगरपालिका चौक मार्केट के पास से एक पूर्व वार्ड आयुक्त के बाइक को चोरों ने चोरी कर ली थी. उस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद था. उसमे भी अबतक पुलिस चोर को पकड़ने में कामयाब नही हो सकी है.

देखिये VIDEO

https://youtu.be/i_IVqqwXjyE/

0Shares

Chhapra: बिहार क्रिकेट लीग को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी पटना में हुई. बिहार में पहली बार हो रहा है. बिहार क्रिकेट लीग के नीलामी में 5 टीमों ने हिस्सा लिया. छपरा के प्रशांत कुमार सिंह को भागलपुर बुल्स ने 50हज़ार में खरीदा.

बिहार के 245 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 100 खिलाड़ियों की बोली लगी. पटना पायलट ने समीम राठौर, मंगल मेहरून, साकिब उल घनी, आकाश राज, विजय भारती को पचास पचास हजार में खरीदा. भागलपुर बुल्स ने अनुज राज, आमोद यादव, मोहम्मद रहमतुल्लाह, और प्रशांत कुमार सिंह को 50-50 हजार रुपए में खरीदा.

बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच पटना में खेला जाएगा. प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की.

इस दौरान 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमे से मद्य निषेध के कांडों में 31 गिरफ्तार हुई.

पुलिस ने डोरीगंज थानान्तर्गत शस्त्र अधिनियम के वांछित अभियुक्त अजय राय को गिरफ्तार किया. साथ ही दरियापुर थाना क्षेत्र में चोरी के कांड में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

इसके साथ ही 433.24 लीटर शराब जब्त किया गया. साथ ही 5 मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी.

0Shares

रिविलगंज: थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नं 12 गोदना रविदास नगर बिनटोली गांव सोमबार की शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिसमें दो दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गई. वही लाखों रुपये की संपत्ति अग्नि की भेंट चढ़ गयी. दो घरों में शादी को लेकर की गई तैयारियां भी पानी फिर गया. इस अगलगी कि घटना में 34 से अधिक परिवार के लोग प्रभावित हुए है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगू बीन घर मे चारा काट रहे थे वही पत्नी खलिहान से आकर थक कर सोई थी. उसी दौरान अचानक बिजली के शार्ट सर्किट आग उनके झोपड़ीनुमा घर पर गिरी आग बेकाबू हो गई. उन्होंने ने अपने पत्नी व बच्चे को लेकर घर बाहर निकला व शोर मचाया. शोर सुनते ही लोग दौड़कर पहुचे. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास करने के साथ ही पुलिस प्रशासन की इसकी सूचना दी.

सूचना के बाद लगभग एक घण्टे बाद फायर बिग्रेड के गाड़ी पहुचीं तबतक चारो तरफ आग की फैल गई थी.
आग से प्रभावित लोगों में इंदल बीन, रघुनाथ बीन, मुन्ना बीन, बीरेंद्र बीन, घमंडी बीन, महेश बीन, अंजू कुँवर, लालबाबू बिन, सीता आदि शामिल है.

0Shares

Chhapra: लंबे समय बाद सूबे में सरकारी व निजी विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर 5 कक्षा तक की पढ़ाई शुरू हुई. स्कूल खोलने से पहले राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया था. लेकिन कई स्कूलों में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी गई. कई स्कूलों में तो मास्क तक भी नहीं बांटा गया. हालांकि बच्चों में उत्साह देखने को मिला है. सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम देखने को मिली.

बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि 50 फ़ीसदी उपस्थिति के आधार पर वर्ग संचालित होगी. कक्षा में दूरी बनाकर बैठने को कहा गया था. वही हैंड सेनीटाइजर का भी प्रयोग करने की बात कहीं गई थी. अधिकतम विद्यालय नियम का पालन करते हुए नहीं देखे गए. वहीं कुछ स्कूल में गाइडलाइन का पालन किया गया.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. आनन-फानन में महिला को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है.

घायल महिला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के प्रेम दास के पत्नी देवमुन्नी देवी है. घायल महिला देव मुन्नी देवी ने बताया कि हम लोग भोला प्रसाद से जमीन लगभग 5 वर्ष पहले जमीन लिखवाए हैं. उसी जमीन को लेकर मारपीट हुई. घर के द्वार पर खड़ी तभी लाठी डंडे और फरसे से लैस होकर मेरे ऊपर हमला कर दिया गया. जिसके वजह से मैं घायल हो गयी.

0Shares

• सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारियों ने फूल देकर किया स्वागत
• टीका लगवाने के लिए उत्साहित थे रामेश्वर प्रसाद
• पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज जरूरी

Chhapra: जिले में सोमवार से कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत की गयी। सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में सबसे पहले शहर के दहियावां निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग रामेश्वर प्रसाद को टीका लगाया गया। टीका लगवाने के बाद 30 मिनट आब्जर्वेशन में भी रहे। उन्होंने बताया टीका लगवाने के दौरान व आब्जर्वेशन में रहने के दौरान कोई भी दिक्कत नहीं हुई। कोरोना संक्रमण के दौरान वे पूरे समय घर पर ही रहे थे। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के प्रति सजग रहने की अपील भी की। कहा कि हमे गर्व होना चाहिए के देश के वैज्ञानिकों ने इतने कम समय में वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की है। देश के प्रधानमंत्री ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है। इससे मेरे भी मन में इच्छा जागृत हुई कि मैं भी कोरोना का टीका लगवाऊं। मुझे पहला टीका दिया गया। टीका लेने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। टीकाकरण के बाद सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा व डीपीएम अरविन्द कुमार के द्वारा रामेश्वर प्रसाद को फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।

वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी
पहला टीका लेने वाले रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन भ्रम की वजह से कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं, जबकि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अब मुझे दूसरी डोज की बारी का इंतजार है। दोनों डोज लेने के बाद हीं कोरोना से सुरक्षित हो पायेंगे।

इन बीमारी से पीड़ित लोगों का होगा टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि हार्ट फेल के मरीज, हृदय वाल्व का प्रत्यारोपण करा चुके, हदय के वाल्व की बीमारी, जन्मजात दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, दिल की धमनियों में रुकावट, किडनी, लिवर की बीमारी, डायलिसिस व पेरोटोनियल डायलिसिस वाले, सांस की बीमारी, एचआईवी संक्रमित, मस्कुलर डिस्ट्राफी, इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज, नेत्रहीन, मूक-बधिर, कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, लिम्फोमा, मायलोमा, एप्लास्टिक एनीमिया, सिकल सेल डिजीज, थैलासीमिया मेजर, बोन मैरो फेल्योर, स्ट्रोक आदि के मरीज को यह टीका दिया जायेगा।

पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार ने कहा कोरोना वैक्सीन दो खुराक की है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती है। दोनों डोज लेना जरूरी है। सभी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सही से पालन करना चाहिए।वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के 2 हफ्ते के बाद ही वायरस के खिलाफ बॉडी में पर्याप्त एंटीबॉडी बन जाती है। इस समय तक वैक्सीनेशन कराने वाले को भी कोविड व्यवहार और गाइडलाइंस का पालन करते रहना चाहिए।

कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों को भी टीका लेना जरूरी

कोरोना के सक्रिय (एक्टिव) मरीज को वैक्सीन नहीं लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अगर वे वैक्सीनेशन साइट पर जाएंगे तो उनकी वजह से टीका लगवाने आए अन्य लोगों को कोरोना का संक्रमण (इन्फेक्शन) होने की संभावना रहेगी । इसलिए जब ये मरीज ठीक हो जाएं तो उसके 4 हफ्ते बाद ही वैक्सीनेशन को जाएं। कोरोना से उबरे मरीजों में एंटीबॉडी अपने आप बनती है, लेकिन कब तक रहेगी, कह नहीं सकते। इसलिए ये लोग भी टीका जरूर लगवाएं। टीका इनकी इम्युनिटी को और मजबूत करेगा। कोरोना से ठीक होने के बाद भी संक्रमण की संभावना रहती है।

0Shares