नवनिर्मित सड़क निर्माण कार्य का छपरा विधायक ने किया उद्धघाटन

नवनिर्मित सड़क निर्माण कार्य का छपरा विधायक ने किया उद्धघाटन

◼️बोले विधायक विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा.
◼️आमजन को जर्जर और ख़राब सड़क से निजात दिलाना ही मेरी प्राथमिकता.

Chhapra: लगातार शहर की सुंदरता और विकास कार्यों के माध्यम से नगर में सड़कों की दशा सुधारने का प्रयास जारी है.इस दौरान
साढा पंचायत के खेमाजी टोला में योगेंदर प्रसाद के घर से राजेश सिंह के घर तक नव निर्मित सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया.


इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.
उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.
उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है. इस दौरान राजेश फैशन,अनूप श्रीवास्तव,अभिषेक श्रीवास्तव,राजकुमार,निशांत पांडेय,नवनीत कुमार,सुमित कुमार मोहित गौतम,धर्मेद्र घोष उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें