चार दिवसीय चैती छठ पूजा सम्पन्न, उदीयमान भगवान भास्कर को व्रतियो ने दिया अर्घ्य



ChhapraToday News



Chhapra: आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. करोना काल में दूसरी बार मनाए जा रहे चैत्र मास के छठ व्रत को इस बार भी व्रतियों ने अपने परिवार के साथ घर के अंदर छतों पर, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब सरोवर एवं नदी घाटों पर उपस्थित होकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य की उपासना करते हुए पहले दिन का अर्घ्य दिया.
छठ व्रत को लेकर विगत 2 दिनों से चली आ रही अनुष्ठान के तीसरे दिन जलाशयों में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ देते हुए व्रतियों ने परिवार के स्वास्थ्य, संपन्नता, सुरक्षा एवं वर्तमान समय के कालचक्र में चल रही कोरोना महामारी को दूर करने का आशीर्वाद मांगा.
व्रती एवं उनके परिवार के सदस्यों ने संध्या समय में कोसी भराई का भी कार्यक्रम किया. 
जिसके उपरांत सोमवार की सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा. महापर्व छठ को लेकर नदी घाटों, जलाशय, सरोवर, तालाब एवं छतों पर बनाए गए कृत्रिम तालाबों की सजावट की गई थी. घर के सदस्यों द्वारा रंग बिरंगी फूल एवं लाइट से भी सजावट किए गए थे.
बताते चलें कि विगत वर्ष 2020 में भी कोरोना संक्रमण काल था. विगत वर्ष लॉकडाउन की अवधि में महापर्व छठ व्रतियों ने अपने अपने घरों में मनाया था. इस वर्ष भी कोरोना का संक्रमण पुनः वापस है. वह होकर तेजी के साथ फैल रहा है, जिला प्रशासन द्वारा सभी छठ व्रतियों एवं परिवार के सदस्यों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने घरों में महापर्व को करने तथा मास्क एवं 2 गज की दूरी सहित कोविड-19 के पालन करने का आह्वान किया गया है.
Patna/Chhapra: राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आगामी 15 मई तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. जारी गाइडलाइन के अनुसार बिहार में रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण राज्य में तेजी के साथ फैल रहा है. विभिन्न विभागों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं सभी जिला के जिला अधिकारी के साथ हुई वार्ता के बाद राज्य हित में निर्णय लिए गए हैं.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सभी जिलाधिकारियों से आई बातों पर समीक्षा उपरांत राज्य में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए प्रयास जारी रहेगा. राज्य मुख्यालय के साथ सभी जिला में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के सभी चिकित्सकों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है. उन्होंने चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण काल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने का आह्वान किया है. जिससे कि संक्रमित मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सके. साथ ही साथ नीतीश कुमार ने राज्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश की घोषणा करते हुए उनका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में आगामी 15 मई तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा जो रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक निर्धारित होगा. वहीं राज्य के सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके अलावे राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग को 15 मई तक बंद कर दिया गया है. राज्य के जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा घर, रेस्टोरेंट्स, ढाबा भोजनालय सहित अन्य कई चिन्हित जगहों को भी 15 मई तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
सीएम नीतीश कुमार ने रेस्टोरेंट्स, ढाबा, भोजनालय में बैठकर खाने पर पाबंदी लगाई है. वही भोजन के होम डिलीवरी के लिए समय 9:00 बजे रात्रि तक निर्धारित किया गया है. राज्य में इस दौरान किसी तरह का भी परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी. साथ ही सभी सरकारी कार्यालय एवं निजी कार्यालय संध्या 5:00 बजे तक खुले रहेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने राज्य से बाहर रहने वाले लोगो से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपने राज्य चले आये. जिससे कि उनको सही स्वास्थ्य मुहैया कराया जाए. इसके लिए सभी जिला अधिकारी को अनुमंडल स्तर पर कोरेंटिन सेंटर के निर्माण, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग के साथ-साथ जिले में आवश्यकतानुसार धारा 144 लागू करने की छूट दी है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि करोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पूर्व में दिए गए सभी दिशा निर्देशों की समीक्षा के बाद श्राद्ध कर्म एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भी लोगों की उपस्थिति पर पाबंदी लगाई गई है. नए निर्देश के आलोक में शादी समारोह में 100 व्यक्ति एवं श्राद्ध कार्यक्रमों में शवदाह में 25 लोगों के शामिल होने का निर्देश दिया गया है. वही राज्य के बाजारों में दुकान है 6:00 बजे तक ही खुली रहेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने जिले में नए स्थानों को चिन्हित कर वहां सब्जियों की दुकान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों पर लगाना सुनिश्चित करें. जिससे कि इसका संक्रमण लो पहले नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने तथा आवश्यकतानुसार बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. जिससे कि राज्य को इस महामारी से निजात दिलाया जा सके.
Chhapra: कोरोना का कहर राज्य में जारी है. विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष संक्रमण की रफ़्तार पिछले रिकॉर्ड को तोड़ रही है. राज्य के सभी जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वही अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सहित दवाइयों की मारामारी है. शहर से लेकर गांव तक लोग अपने मरीज को लेकर चक्कर काट रहे है. ना दवाई ना बेड हर तरफ हाहाकार मचा है. सबसे ज्यादा कमज़ोर वर्ग के मरीज़ो की स्थिति खराब है. आर्थिक तंगी के कारण मरीजों का समुचित इलाज नही हो पा रहा है और वह मौत की गाल में समा जा रहे है.
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमन को लेकर सरकार द्वारा अबतक ठोस निर्णय नही लिया गया है. राज्य में भले ही दुकाने संध्या 7 बजे तक ही खुल रही है, मंदिरों में पूजा पाठ बंद है, शैक्षणिक संस्थान बंद है. इसके बावजूद भी इसका संक्रमण बढ़ रहा है. विगत दो दिनों से सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर मैराथन बैठक कर रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य और आपदा के अधिकारियों के साथ सीएम ने समीक्षा बैठक का स्थिती की जानकारी ली. वही शनिवार को सर्वदलीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा और उसके उपाय की जानकारी ली गयी.
राज्य के लिए रविवार का दिन ख़ास है. कोरोना संक्रमण पर तय कार्यक्रम अनुसार सीएम आज फैसला ले सकते है. राज्य में लॉक डाउन लगेगा या फिर दुकानों को कम समय के लिए ख़ोला जाएगा, ट्रांसपोटेशन बंद होंगे या निर्धारित किये जायेंगे सहित कई अहम मुद्दों पर आज रविवार को सीएम अपनी बात रखेंगे.
संक्रमण के फैलाव से सभी जिले आक्रांत है. ऐसे में ठोस निर्णय ही इस राज्य की जनता को संक्रमण से बचा सकते है.
चैती छठ: खरना का प्रसाद ग्रहण करती व्रती
Posted by Chhapra Today on Saturday, 17 April 2021


Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां मुहल्ले में बेखौफ अपराधियों ने एक मेगा मार्ट को निशाना बनाते हुए बमबाज़ी की और आराम से फरार हो गए. बमबाजी में मॉल के मालिक केदार सिंह और उनका एक सहयोगी घायल हुए हैं. जिन्हें परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
घायल केदार सिंह ने बताया कि शाम करीब सात बजे कोविड गाइडलाइन के अनुसार सिद्धि मेगा मार्ट का मुख्य द्वार बन्द कर रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार युवक उनके मार्ट के सामने रुके और बमबाजी कर दी. जिससे वे और उनका एक सहयोगी राजकुमार राम घायल हो गए.
बम धमाके की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई और परिजनों को सहयोग कर दोनो घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ दोनों का इलाज जारी है.
परिजनों की माने तो एक वर्ष पूर्व हुए विवाद में शामिल दूसरे पक्ष के लोगो ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी हुई है.


Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से जीआरपी ने नशा खुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशा खुरानी गिरोह का सदस्य पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर यात्रियों को बेहोश कर उनका सामान गायब कर देता था.
छपरा जंक्शन के जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान उसे प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मोतिहारी जिला के अरेराज बिंदटोली गांव निवासी बृज किशोर मुखिया बताया गया है.
गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पेय पदार्थ, रियल मी का एक मोबाइल, दो पत्ता नशीली दवा का टेबलेट और बाइक बरामद किया गया है.
इस संबंध में रेल थाना छपरा में कांड संख्या 46/21 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दो अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

वहीं मासूम बच्चे की मां ने बताया कि गांव के दो युवक नशे में बाईक से बच्चे को कुचल दीए और पकड़े जाने के डर से मासूम का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह-थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मृतक की पहचान रंजय मांझी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गला घोटकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
Chhapra : Corona का संक्रमण तेजी के साथ पांव पसार रहा. राज्य में कोविड 19 के आँकड़े अपने पूर्व के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रहे है. जिले में भी कोविड से संक्रमित नए मरीजों की संख्या प्रतिदिन 100 के पार रह रही है. कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.
शहर से लेकर गांव तक इससे संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग लापरवाह है. बाजारों में लोगों की बेतहाशा भीड़ इस लापरवाही का आईना है. कुछ लोगों को छोड़ दे तो लोगो के चेहरे से मास्क भी नदारद है. ऐसे में इस संक्रमण से खुद बचना और साथ ही साथ लोगो को बचाना सिर्फ छलावा सा है.
बुधवार को शहर से लेकर गांव तक नए संक्रमित मरीजों की संख्या 171 थी यानी जांच रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ गुरुवार को 171 लोग पोजेटिव पाए गए. बुधवार को 117, मंगलवार को 171 थी. इसके पूर्व से संक्रमित मरीजों की संख्या अलग है. ऐसे में इस आंकड़ों को देखकर हम स्वयं ही इसके रफ्तार का आंकलन कर सकते है.
कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश सड़कों पर हवा हवाई साबित हो रही है. लोग अपनी दिनचर्या में मशगूल है. उन्हें ना तो अपनी, न तो अपने परिवार की और ना ही समाज की चिंता है.
मुज़फ़्फ़रपुर: ज़िले के कटरा थाना क्षेत्र के कटरा चामुंडा मोड़ के समीप बागवानी में पेड़ से लटका युवक का शव गुरुवार को मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कटरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा । मृतक की पहचान धनौर गाँव के इकवाल महतो के पुत्र भजन कुमार(23) के रूप में हुई है । पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया । 

Chhapra: कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली नेअन्य विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पूर्व में जहां पर कैंटीन थी, उसकी सफाई का कार्य करवाकर और सेनेटाइज करवाकर अभिभावक के लिए बैठने की व्यवस्था करने लायक बनाया गया. कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है. इसके बाद सेन्टर पर सोशल साइंस विभाग और साइंस विभाग में जाकर परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया और केन्द्राधीक्षक डॉक्टर सरफराज जी को आवश्यक निर्देश दिए.
विदित हो कि कोविड 19 के नियमों का अक्षरशः पालन करना है. इसलिए एक बेंच पर केवल एक ही विद्यार्थी को बैठना है. सबको मास्क, सेनेटाइजर अपना पानी का बोतल लाना अनिवार्य है. सभी अधिकारीगण एवं जहां पीजी की पढाई होती है वहां के प्राचार्य को
9 बजे से 5बजे तक विश्वविद्यालय में अलर्ट रहने का नोटीफिकेशन हो गया है.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)