Chhapra: कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली नेअन्य विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पूर्व में जहां पर कैंटीन थी, उसकी सफाई का कार्य करवाकर और सेनेटाइज करवाकर अभिभावक के लिए बैठने की व्यवस्था करने लायक बनाया गया. कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है. इसके बाद सेन्टर पर सोशल साइंस विभाग और साइंस विभाग में जाकर परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया और केन्द्राधीक्षक डॉक्टर सरफराज जी को आवश्यक निर्देश दिए.
विदित हो कि कोविड 19 के नियमों का अक्षरशः पालन करना है. इसलिए एक बेंच पर केवल एक ही विद्यार्थी को बैठना है. सबको मास्क, सेनेटाइजर अपना पानी का बोतल लाना अनिवार्य है. सभी अधिकारीगण एवं जहां पीजी की पढाई होती है वहां के प्राचार्य को
9 बजे से 5बजे तक विश्वविद्यालय में अलर्ट रहने का नोटीफिकेशन हो गया है.