Chhapra: शहर के कई इलाके कोरोना के चपेट में है और प्रशासन द्वारा उन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां किसी के आने जाने की अनुमति नही है.

वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय का प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय भी कंटेन्मेंट जोन में है और आने जाने के रास्ते सील है. बावजूद इसके यहां के शिक्षक जयप्रकाश विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के प्राचार्य के फरमान से असमंजस में है.

प्राचार्य द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. जबकि महाविद्यालय के ही कई शिक्षक पूर्व से कोरोना संक्रमित है.

ऐसे में शिक्षकों को महाविद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही है. साथ ही संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है.

इसको लेकर शिक्षकों ने महाविद्यालय को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सार्थक कदम उठाने की मांग की है.

0Shares

आरा: जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार की दोपहर अपराधियो ने धावा बोलकर दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है।
अपराधियो द्वारा बैंक में की गई फायरिंग से बैंक लूट में शामिल एक अपराधी को ही गोली लग गयी है जिसे बैंक में मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए अपराधी को पुलिस आरा सदर अस्पताल ले आई है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।इस अपराधी के सहारे ही पुलिस बैंक लूट के अन्य अपराधियो तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।
अपराधी चार की संख्या में आये थे और कैश काउंटर पर पहुंच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।इस दौरान बैंक में मौजूद ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना भी अपराधियो को करना पड़ा।
 पुलिस अधीक्षक राकेश दुबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गए और फिलहाल नगर थाना,नवादा थाना,मुफस्सिल थाना,कृष्णगढ़ थाना और बड़हरा थाना की पुलिस भारी संख्या में पिरौटा गांव पहुंच गई है और बैंक और बैंक के आसपास पुलिस ने कैम्प कर दिया है।
ग्रामीणों के विरोध के कारण अपराधी स्ट्रांग रूम तक नही पहुंच पाए और यही वजह रही कि बैंक में लूट की बड़ी घटना नही हो सकी।कैश काउंटर से पचास हजार रुपये लूटे जाने की सूचना मिल रही है।
पुलिस अपराधियो की पहचान और उसे गिरफ्तार करने में जुट गई है। पिरौटा में बैंक लूट की घटना की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के लोगो की भीड़ बैंक की तरफ उमड़ पड़ी है।
0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले में करोना काल में भी अपराधियों का तांडव जारी है । अपराधियों ने मंगलवार को एक सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर ओवरटेक कर रोका और डेढ़ लाख रुपए कैश लूट लिया।  मामला जिले के हुसैनी बाजार से सेमुआपुर रास्ते की है। सूचना के बाद पुलिस जाँच पड़ताल शुरू कर दी है  लेकिन अपराधियों का मनोबल चंपारण में कितना मजबूत है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना को लेकर प्रशासन हर जगह मुस्तैद है जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है लेकिन अपराधियों ने इस लूट की घटना से पुलिस की तमाम दावों की पोल खोल दी है ।

0Shares

बेगूसराय:  जिले में बदमाशों का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह मरसैती के समीप बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोलियों से भून डाला।
गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल व्यवसायी की पहचान राजेंद्र रोड बरौनी स्थित कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक जय कृष्ण लोहारिका के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर किसी ने जय कृष्ण लोहारिका को जमीन दिखाने के लिए बगराहा डीह के समीप बुलाया। इसी दौरान जब वे अपने बाइक से पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने जय कृष्ण लोहारिका पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें चार गोली उसके शरीर में लग गई। गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दौड़े तो बदमाश फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने उसे ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
ग्लोकल अस्पताल के मैनेजर कन्हैया कुमार ने बताया कि सीना एवं पेट में चार गोलियां लगी है। ऑपरेशन कर चार गोली निकाली गई है, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज चल रहा हैै। लेकिन हालत काफी नाजुक बनी हुई है। परिजनों नेे एक पेट्रोल पंप मालिक पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया हैै। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस घटनास्थल से तीन खोखा एवं व्यवसायी का बाइक बरामद कर अपराधियों के पहचान में जुटी है।
0Shares

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस (covid-19)के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है.

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एम एस नबियाल के नेतृत्व में मंडल चिकित्सालय की टीम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वाराणसी मंडल के छपरा रेलवे स्टेशन पर 52 रेल कर्मियों का Covaxine का टीका लगाया गया. इसके अतिरिक्त बलिया, सुरेमनपुर, दुरौंधा एवं स्टेशनों पर परिचालन से जुड़े कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को उनके कार्यस्थल पर ही टीकाकरण सुनिश्चित किया गया.

अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाo आर आर सिंह के संयोजन में वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में स्थापित मोबाइल ओ पी डी में 100 से ज्यादा लाइन कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया.

कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन के माध्यम से चलाए गए टीकाकरण अभियान में डा० आशीष कुमार गुप्ता सहायक मंडल चिकित्साधिकारी, चन्द्रकला सिंह मुख्य नर्सिंग अधीक्षक, मेरी राजन जार्ज मुख्य नर्सिंग अधीक्षक, पवन नाथ सिंह यादव नर्सिंग अधीक्षक एवं धर्मेन्द्र कुमार / स्वास्थ्य सहायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस दौरान लाइन कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ की भयावहता के प्रति संज्ञान दिलाकर कोरोनॉ नियमों का कड़ाई से पालन के लिए जागरूक भी किया गया.

मंडल रेल प्रबंधक वी के पंजियार ने बताया है कि रेल परिचालन से जुड़े लाइन में कार्यरत विभिन्न विभगों के कर्मचारियों को भाग दौड़ से बचाने एवं सुविधा जनक तरीके से शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के उद्देश्य से यह वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.

इसके अतिरिक्त प्रामुख रेलवे स्टेशनों पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो संदेशों माध्यम से तथा मंडुवाडीह स्टेशन पर बड़े वीडियो पैनलों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसे रोकने के प्रभावी संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. स्टेशन परिसर में जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन व विभाग की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना की जांच में तेजी लाने के लिए सदर अस्पताल को 3 और ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति राज्य स्वास्थ्य के द्वारा कर दी गयी है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है।

ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल के द्वारा की जाएगी। वर्तमान में जिला यक्ष्मा केंद्र के ट्रूनेट मशीन का उपयोग कोविड जांच में किया जा रहा है। कोरोना टेस्टिंग में सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है, लेकिन अब ट्रूनेट मशीन से संदिग्ध मरीजों की जांच हो सकेगी। इस मशीन द्वारा न्यूक्लिक एम्प्लीफाइड टेस्ट किया जाता है। इस मशीन का प्रयोग अभी तक टीबी व एचआइवी संक्रमण का पता लगाने में किया जाता रहा है।

कोविड-19 संक्रमण के बाद ट्रूनेट मशीन में कोरोना जांच किट का इस्तेमाल किया गया। इसके माध्यम से कोरोना वायरस का स्क्रीन टेस्ट सफलतापूर्वक की जा रही है।

कोरोना जांच में आएगी तेजी
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि कोविड जांच में तेजी लाने के लिए ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति की गई है। फिलहाल जिले को 3 ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति करायी गई है। इससे आमजनों को काफी सहूलियत होगी। समय से कोविड19 जांच होगी और रिपोर्ट भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में पहले से 2 ट्रूनेट मशीन स्थापित है जिससे कोविड जांच की जा रही है।

सीडीओ की निगरानी में होगी कोविड की जांच
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटित ट्रूनेट को आवयश्कता अनुसार सदर अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। ट्रूनेट मशीन से कोविड19 की जांच कार्य अपर उपाधीक्षक सह संचारी रोग पदाधिकारी एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के निगरानी में कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

ट्रूनेट टेस्ट क्या है
ट्रूनेट मशीन के द्वारा न्यूक्लिक एम्प्लीफाइड टेस्ट किया जाता है। अभी इस मशीन से टीबी व एचआईवी संक्रमण की जांच की जाती है। अब कोरोना का स्क्रीन टेस्ट की जा रही है। नाक या गले से स्वैब लिया जाता है। इसमें वायरस के न्यूक्लियिक मटीरियल को ब्रेक कर डीएनए और आरएनए जांचा जाता है।

0Shares

Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य करना पड़ता है। इस कारण सरकार द्वारा कोविड19 के विरुद्ध टीकाकरण अभियान में सबसे पहले पुलिसकर्मियों को टीका लगाने का निर्देश दिया गया। लेकिन अभी तक जिले में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी टीका नहीं लगवाए हैं।

इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पत्र जारी कर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि सभी कर्मी कोविड-19 का टीका लेना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रतिष्ठान एवं कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि अपने- अपने प्रतिष्ठानों/कार्यालय में प्रतिनियुक्त शेष बचे पुलिस पदाधिकारियों , कर्मी, चौकीदार सैप एवं गृह रक्षक सभी को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक टीकाकरण नहीं कराने वाले ऐसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जो इस अभियान के दौरान भी टीकाकरण नहीं कराते हैं, उनका वेतन रोक कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

3 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान:
जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों के टीकाकरण के लिए जिले में 3 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 28, 29 व 30 अप्रैल को विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान टीकाकरण से वंचित पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा टीकाकरण:
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि टीकाकरण से वंचित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में कराना सुनिश्चित किया जाएगा। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की सुविधा नहीं होने पर पुलिस केंद्र या सदर अस्पताल में टीकाकरण कराया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की सुरक्षा करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। ऐसे में टीकाकरण सुरक्षा कवच के रूप में मददगार साबित होगा। इसलिए बेझिझक सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए। ताकि समाज व देश के लोगों की सुरक्षा किया जा सके। यह लड़ाई लोगों को जीवन की रक्षा के लिए है और इस लड़ाई में कोविड-19 टीकाकरण का भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

0Shares

Chhapra: शहर के सांढ़ा ओवर ब्रिज की विगत 10 दिनों से ख़राब स्ट्रीट लाइट अब ठीक कर दी गयी है. जिससे इससे गुजरने वालों को अंधेरे से मुक्ति मिली है. पहले अँधेरे के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.

छपरा टुडे डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद नगर आयुक्त ने इसे ठीक करने के आदेश दिए थे. 

इसे भी पढ़ें: साढ़ा ओवर ब्रिज पर लाइट खराब, नगर आयुक्त बोले- असमाजिक तत्वों की करतूत

अँधेरे के कारण पैदल ओवर ब्रिज पार करने वालों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई थी जो अब सही हो गयी है. 

कई बार इन लाइटों को दुरुस्त किया गया पर बार बार यह खराब हो जाती है. जब इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त से बात की गई तो उन्होंने इसका ठीकरा असामाजिक तत्वों पर फोड़ दियाथा. हालांकि अब इसे ठीक करा दिया गया है जिससे आम लोगों को परेशानी नहीं होगी.

0Shares

पटना: बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी है. नियोजित शिक्षकों को जनवरी माह से वेतन नहीं मिला है.

बिहार शिक्षा विभाग के उप सचिव ने वित्त विभाग के महालेखाकार को आज एक पत्र लिखकर माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए 20 अरब 43 करोड़ 97 लाख 94 हजार 828 रुपये विमुक्त करने और इसके व्यय की स्वीकृति को लेकर मंजूरी मांगी है.

पत्र में लिखा गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद और विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए बीस अरब तेतालीस करोड़ सनतानवे लाख चौरानवे हजार आठ सौ अठाइस रुपये के सहायक अनुदान की स्वीकृति और वित्त विभाग की तरफ से 17 अप्रैल 1998 की कंडिका-2 में निहित चौमाही प्रतिशत बंधेज के शर्तों के अधीन राशि के विमुक्ति और खर्च से जुड़ी मंजूरी मांगी है.

उल्लेखनीय है कि बिहार के नियोजित शिक्षकों को जनवरी माह से वेतन नहीं मिला है, जबकि स्थायी शिक्षकों को वेतन समय से दिया जा रहा है. नियोजित शिक्षकों का दो साल से एरियर भी बकाया है. वह भी सरकार नहीं दे रही है. एरियर की रकम भी डेढ़ से दो लाख के बीच हो गई है. दूसरी तरफ उन्हें कोरोना काल में 33 फीसदी हाजिरी भी बनानी पड़ रही है.

0Shares

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया. हालांकि पुलिस की गाड़ी को आते देख शराब कारोबारी भाग निकला.

पुलिस इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में बड़े मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए आने वाला है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जमादार अजय कुमार सिंह के साथ दल बल को लेकर थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में खोजबीन शुरू की तो कुएं में प्लास्टिक के 40 गैलेन में 16 सौ लीटर अवैध देशी शराब (कच्चा स्प्रीट) बरामद किया गया. पुलिस ने बरामद शराब को पिकअप भान से थाना लायी और मामले में अवैध शराब कारोबारी की जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Siwan: सीवान जिले के बसंतपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक युवती की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार दो चचेरे भाई बहन थे जिन्हें तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरेया श्रीकांत घुमनगर निवासी असमुद्दीन मियां के 16 वर्षीय पुत्री रेशमा खातून अपने चचरे भाई 18 वर्षीय मुर्शिद आलम के साथ मैट्रिक का अंक पत्र उच्च विद्यालय समरदह से लेकर अपने स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे. तभी कन्हौली नहर पुल के समीप सीवान के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप ने दोनों को रौंद दिया. जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित रसूलपुर थाना अंतर्गत बाजार के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने थाना के चौकीदार को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. चौकीदार रसूलपुर थाना में पदस्थापित था. वह रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंसी छपरा गांव निवासी सदन यादव का 58 वर्षीय पुत्र रामसूरत यादव बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त चौकीदार रसूलपुर एनएच-531 पर अपनी टीवीएस बाइक से जा रहा था. तभी अज्ञात बोलेरो ने रसूलपुर बाजार के समीप उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद रसूलपुर थाना ने मौके पर पहुंचकर मृत चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वही इस बात की सूचना मिलते ही चौकीदार के परिजनों में कोहराम मच गया.

छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बोलेरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

0Shares