समस्या: कंटेन्मेंट जोन में है राजेन्द्र कॉलेज, फिर भी शिक्षकों का आना अनिवार्य

समस्या: कंटेन्मेंट जोन में है राजेन्द्र कॉलेज, फिर भी शिक्षकों का आना अनिवार्य

Chhapra: शहर के कई इलाके कोरोना के चपेट में है और प्रशासन द्वारा उन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां किसी के आने जाने की अनुमति नही है.

वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय का प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय भी कंटेन्मेंट जोन में है और आने जाने के रास्ते सील है. बावजूद इसके यहां के शिक्षक जयप्रकाश विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के प्राचार्य के फरमान से असमंजस में है.

प्राचार्य द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. जबकि महाविद्यालय के ही कई शिक्षक पूर्व से कोरोना संक्रमित है.

ऐसे में शिक्षकों को महाविद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही है. साथ ही संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है.

इसको लेकर शिक्षकों ने महाविद्यालय को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सार्थक कदम उठाने की मांग की है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें