हत्या, लूट एवं आर्म्स एक्ट के कांडो में वांछित अपराधी गिरफ्तार
Chhapra: जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि 18.05.21 को संध्या में नवीगंज बिन टोली निवासी झब्बु चौधरी के पुत्र मनीष कुमार की हत्या एवं आर्म्स एक्ट तथा लूट के कांड में वांछित अभियुक्त मोहम्मद शमशेर, सा०- राजेन्द्र स्टेडियम, थाना- भगवान बाजार, जिला-सारण को गिरफतार किया गया है. कुख्यात अपराधकर्मी मोहम्मद शमशेर पर अन्य थानों में भी कांड दर्ज है जिसका पता लगाया जा रहा है.
अपराधकर्मी मोहम्मद शमशेर का अब तक रिविलगंज थाना कांड सं0-177 / 21 दिं०- 18.05.21 धारा 364 / 302 / 201 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट, रिविलगंज थाना कांड सं0- 178 / 21 दिं०-19.05.21 धारा 25 (1 बी ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट और भगवान बाजार थाना कांड सं0-175 / 18 दिं०-20.04.19 धारा 392 भा0द0वि0 इसके अलावे और कई कांड दर्ज हुए है. जिन्हें पता लगाया जा रहा है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० रामसेवक रावत, थानाध्यक्ष, रिविलगंज द्वारा अपने थाना तथा भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई.






















महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हवाई अड्डा के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। रामरूप साह बाइक चला रहे थे। जबकि वीरेन्द्र राम रुपयों से भरा थैला लेकर पीछे बैठे थे। अपराधियों ने वीरेन्द्र से थैला छीन लिया। उसके बाद बाइक घुमाकर वापस शहर की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा मौके पर पहुंचे। जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया। पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गयी है।



