गोपालगंज : मांझागढ़ गोपालगंज भोरे से मांझागढ़ की तरफ बाइक से जा रहे बाइक सवार को अनियंत्रित अज्ञात स्कार्पियो ने रौंदते हुए लापता हो गया. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र दानापुर मोड़ के समीप उच्च पथ 27 पर हुई. घटना के बाद लोगो की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना प्रभारी विशाल आनन्द के निर्देश पर एस आई राकेश कुमार ने अपने दलबल के साथ पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा.

स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार भोरे से मांझागढ़ की तरफ जाने के लिए दानापुर मोड़ से जैसे मुरा की महमदपुर की तरफ से गोपालगंज की तरफ जा रही अज्ञात अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार को रौंदते हुए लापता हो गया. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना घटते ही अफरा तफरी मच गई. पुलिस के अनुसार बाइक सवार की पहचान भोरे थाना क्षेत्र जगतौली लामी चौड़ गांव के यूसुफ मिया के 55 वर्षीय पुत्र नेमतुलल्ला मिया के रूप में पहचान की गई है. घटना की जांच पुलिस कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि यहां ब्रिज बनाया गया होता तो यहां सड़क दुर्घटना नही होती ब्रिज नही बनाये जाने के कारण इस मोड़ पर बराबर घटना होते रहती है. गोपालगंज और महमदपुर के तरफ से मांझागढ़ जाने के लिए मुख्य चौराहा दानापुर है. जहाँ से मोड़ते समय बराबर घटना होते रहती है. सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को यहां ब्रिज की व्यवस्था करनी चाहिए अगर ब्रिज की व्यवस्था करने में प्रशासन असमर्थ है. तो यहां ट्रॉफिक की व्यवस्था करना चाहिए.

0Shares

पटना: दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्य प्रदेश स्थित बक्सवाहा जंगल की कटाई रुकवा देने का आग्रह किया है ।

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन प्रसाद के Go green अभियान का समर्थन करते हुए डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि हम सब पर्यावरण को बचाने, जागरूकता फैलाने और देश के भविष्य को बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के लिए पर्यावरण जागरूकता सप्ताह दीदी जी फाउंडेशन और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जा रहा है। डॉ नम्रता आनंद ने कहा प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन प्रसाद द्वारा इस अभियान के तहत आर्थिक मदद की जा रही है जो यह दिखाता है कि मानवता उनके अंदर कितनी कूट-कूट कर भरी हुई है। अपने लिए तो सब जीते हैं जो दूसरों के लिए जीता है वही सचमुच में इंसान कहलाने लायक हैं।

पर्यावरण जागरूकता अभियान के दूसरे दिन आज दीदी जी फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित और कुरथौल पंचायत स्थित संस्कारशाला के बच्चों के बीच पर्यावरण ही उपाय, ऑक्सीजन एवं धरा नहीं तो सब धरा रह जाएगा, नामक विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें 75 बच्चों ने भाग लिया। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हीरे की खान के लिए बक्सवाहा के 382 हेक्टेयर में स्थित जंगल को काटकर हीरा उत्खनन करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई अनुमति की आलोचना करते हुए बच्चों ने इसका भारी विरोध किया। बच्चों ने कहा कि हमें हीरा नहीं चाहिए हमें ऑक्सीजन चाहिए जिससे हम भी अपना भविष्य को सुनहरा देख सकें।

कोरोना महामारी के तीसरे लहर के बाद चौथे पांचवें और छठे लहर को आने ही क्यों दिया जाए, क्यों नहीं हम लोग वृक्षारोपण करें, क्यों नहीं जल जीवन हरियाली को बढ़ावा दें ,क्यों नहीं हम लोग गो ग्रीन का समर्थन करें‌ ,क्यों नहीं हम लोग पेड़ लगाएं। बच्चों ने भी अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़ के निवेदन किया कि आप तो बच्चों को बहुत प्यार करते हैं फिर बच्चों के भविष्य के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लिए गए फैसले पर कड़ा रोक क्यों नहीं लगाते।

डॉ नम्रता आनंद ने कहा ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी  रागिनी रंजन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की विशेष पहल गो ग्रीन अभियान सराहनीय है । डॉ नम्रता ने कहा कि इस अभियान की सार्थकता के लिए जरूरत पड़ी तो दीदी जी फाउंडेशन के संस्कारशाला के बच्चों एवं ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के सदस्यों के साथ 24 घंटे का उपवास कर गो ग्रीन अभियान अभियान को सफल बनाया जाएगा।

नम्रता आनंद ने ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी रागनी रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, पीपल नीम तुलसी के संस्थापक डॉ धर्मेंद्र कुमार, मध्य प्रदेश के कटनी की समाज सेविका एडवोकेट मंजूषा गौतम, मध्यप्रदेश के भोपाल के समाजसेवी राजीव जैन, समस्तीपुर के संजय कुमार बबलू, कानपुर से नवीन दीक्षित और रितिका गुप्ता, पश्चिम बंगाल से मनीषा कुमारी, राजस्थान से महेंद्र सिंह खोखर एवं विजयावती चौधरी, पंजाब से वरिंदर जैन, हरियाणा से राहुल, दिल्ली से मनीष कुमार, झारखंड से रवि कुमार एवं विभिन्न जगहों के समाजसेवी को धन्यवाद दिया और कहा है कि सभी लोग अपनी-अपनी जगह से बक्सवाहा वन बचाओ अभियान के लिए पहल कर केंद्र सरकार से इस वन को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। आज देश के हजारों, लाखों बच्चे इस अभियान में शामिल हो गए हैं। ये बच्चे मांग कर रहे हैं कि आप पेड़ काटो अभियान की जगह पर पेड़ लगाओ अभियान चलाएं।

नम्रता ने कहा कि रागिनी रंजन की मुहिम,गो ग्रीन अभियान किचन वेस्ट पदार्थों का पर्यावरण में उपयोग, छत ,बालकनी, खाली पड़ी बंजर जमीन, बाउंड्री करके छोड़ी गई जमीन, अपने खाली कैंपस सभी जगह पौधे लगाने कि इस अभियान में हम सब को उनका समर्थन करना चाहिए और देश को आने वाली भयानक संकट से बचाने की कोशिश करनी चाहिए।

गो ग्रीन साप्ताहिक अभियान के दूसरे दिन आज संस्कारशाला के बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दिखाई।शामिल सभी बच्चे को मास्क और विजेता बच्चों को सेनेटाइज़र पुरस्कार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के 200 पौधे लगाए गए। बच्चों में बहुत उत्साह था।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिलेश कुमार सिंह,चुन्नू सिंह ,रंजीत ठाकुर,गौरी कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0Shares

Chhapra: शहर में निर्माणाधीन #डबलडेकर को लेकर सड़क मापने पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों और एसडीएम के साथ नोकझोंक भी हुई.

स्थानीय लोगों का कहना था कि मामला उच्च न्यायालय में लंबित है और न्यायालय ने निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद जिला प्रशासन मापी करवा रहा है. 

इसी बीच जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे भी मौके पर पहुंचे उन्होंने सलेमपुर चौक से लेकर गाँधी चौक तक पुल के बनने वाले पिलरों की जानकारी और मापी करायी. साथ ही जहाँ जगह है वहां निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.   

जिलाधिकारी ने कहा कि डबल डेकर प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा होने का लक्ष्य है. इसके निर्माण को गति देना सरकार की प्राथमिकता है. इसके निर्माण कार्य के पूरा होने से शहर के अन्दर ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो जायेगा. 

उन्होंने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी स्वयं यहाँ पहुंचे थे और निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जहाँ कार्य होना संभव है वहां होगा. अन्य जो मामला कोर्ट में लंबित है उसमें निर्णय आने पर होगा.    

वही इस दौरान कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के उपर महामारी एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. जिलाधिकारी ने पुल निर्माण में लगी कंपनी के पदाधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि अगर निर्माण कार्य में कही बाधा आती है तो इसकी सूचना अबतक जिला प्रशासन को क्यों नहीं दी गयी. इस दौरान नगर थाना प्रभारी समेत पुल निर्माण निगम लिमिटेड, निर्माण एजेंसी, नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे. 

0Shares

हरिद्वार: सिविल लाइन रुड़की कोतवाली पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई दौरान पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने दो युवती समेत 4 लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि रुड़की के गंगोत्रीपुरम स्थित एक मकान में देह व्यापार की सूचना पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक संचालक भी है।
0Shares

पटना: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित लोहा गोदाम में पुलिस ने गेसिंग व जुआ खेल रहे पांच लोगों को रविवार गिरफ्तार किया है।
उनके पास से पुलिस ने 1200 रुपये नगद, गेसिंग कूपन और पांच मोबाइल बरामद किया है।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शराब, जुआ और गेसिंग सेंटर के अड्डे पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
पुलिस की माने तो भोलेभाले लोगों को दोगुना रुपया होने का लालच देकर गेसिंग के अड्डे पर बुलाते है। जहां गेसिंग खेला कर उनकी मेहनत की कमाई का रुपया ऐठ लेते है। फ़िलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि आये दिन अपराधी पटना में बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। हालाँकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। जिसके तहत लोगों के कहीं आने जाने पर रोक लगा दी गयी है। इसी कड़ी में जुआ खेलते हुए लोगों को गिरफ्तार किया है।
0Shares

Chhapra: छपरा शहर के विद्युत शक्ति उपकेंद्र राजद्र सरोवर से निकलने वाली 11 KV ब्रहम्पूर फीडर, SDS फीडर एवं हॉस्पिटल फीडर की विद्युत आपूर्ति डबल डेकर के कार्य हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद किया जायेगा. इससे Sds कॉलेज, शिव बाजार, छत्रधारी बाजार, जेल गुमटी, जेल, भरत मिलाप चौक, हरदेवबसु लेन, भगवान बाजार, काशी बाजार, अड्डा नंबर २/४, गुदरी बाजार, रामकृष्ण पूरी, मसूमगंज, ब्रहम्पूर् एवं अजाएबगंज, महमूद चौक, सिया मस्जिद, नयी बाजार, ब्रजकिशोर स्कूल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, मालखाना चौक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उक्त जानकारी छपरा टुडे को बिजली विभाग ने दी.

0Shares

जलालपुर: हम सभी जागरूक होकर कोरोना को हराऐंगे. हम सभी जीतेंगे, कोरोना हारेगा,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के मिश्रवलिया जोड़ा मंदिर में कहीं. वे रेडियो पर प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे. बाद मे उन्होने 70 से अधिक गांव वालों को मास्क, सैनिटाइजर तथा साबुन वितरित किया.

मौके पर उन्होंने कहा कि हम सबकी सतर्कता ही हमें सुरक्षा दे सकती है. बिना जरुरत और मास्क का कभी भी घर से बाहर नहीं निकले. मास्क का मतलब पूर्ण मास्क होता है. उन्होंने कहा कि बाहर जरूरी हो तो ही निकले. सामाजिक दूरी बनाएं तथा सेनीटाइजर साबुन का प्रयोग समय समय पर करते रहे.अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन जरूर लें. अपने जागरूक हो तथा दूसरों को भी जागरूक बनाएं. आज हमारी जागरूकता से कोरोना तेजी से भाग रहा है.

इसे भी पढ़ें: 70 सालों के जतन का मोदी सरकार के 7 सालों में ही हो गया पतन: नदीम अंसारी

उन्होंने कहा कि हम सब के प्रयास से तथा ईश्वर के आशीर्वाद से देश को कोरोना मुक्त बनाने मे सरकार लगी हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हमारा बूथ, कोरोना मुक्त हो. इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार कोरोना मुक्त होगा तो गांव, प्रखंड, जिला तथा राज्य व देश कोरोना मुक्त होगा.

उन्होंने बताया कि भारत ने दूसरे देशों को जिस तरह से मदद की थी. भारतीय प्रधानमंत्री ने विदेशी दौरों पर जिस तरह से दूसरे देशों के शासनाध्यक्षों से मिलकर भारत की दोस्ती को बढ़ाया था. उसी का परिणाम है कि भारत में विपरीत परिस्थिति आने पर सैकड़ो उड़ानों द्वारा दुनिया के देश भारत को सहयोग करने के लिए एक पैर पर खड़े हो गए. इसमे कई मुस्लिम देश ,ईसाई देश तथा यहूदी देश शामिल है. उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर भारत को मदद की. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई दी कि उनके कुशल नेतृत्व में जिस तरह से भारत ने दूसरे देशों के साथ संबंध व मित्रता स्थापित की.उसका सुफल दिख रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसानो की प्रशंसा की है कि महामारी और लॉकडाउन में किसानों ने गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन किया है. इसके लिए किसान धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होने कहा कि भारत के साथ जो लोग सम्मान के साथ खड़े हैं भारत ने भी उनका सम्मान किया है और जिन्होंने आंख दिखाई उसका भी हम ने जवाब दिया. भाजपा का मानना है कि सेवा ही संगठन है. यह भाव सर्वत्र और सब में आने की आवश्यकता है. उन्होने लोगों से कहा कि एक-एक लोग जागरूक हो तथा इस संदेश को लोगों तक फैलाएं. कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसमें एक कहीं से लाए तो परिवार गांव चपेट में आ जाता है. इसके लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

उन्होंने कटाक्ष करने वाले कुछ लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज कमेंट का समय नहीं है. आज देश कैसे बचेगा इसके लिए सभी को सोचने की जरूरत है. देश में तेजी से कोरोना का असर कम हो रहा है. यदि हम सभी जागरूक हो जाएंगे तो तीसरी लहर की आने बात की जा रही है उसका कोई असर नहीं होगा. हम सभी सजग रहेंगे इसका संदेश सभी जगह जाना चाहिए. प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जान है तो जहान है. उनका कहना है कि जान तब बचेगा जब जागरूक हम रहेंगे.

उन्होंने कहा कि मिश्रवलिया से एक मैसेज आए कि यहां के लोगों ने घर-घर कोरोना की जांच करवा ली है तथा सभी लोग अपना क्रम आने पर वैक्सीन लेंगे. उन्होने कहा कि मिश्रवलिया जीतेगा, कोरोना हारेगा. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ढूनमुन सिंह ने की. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विनोद मिश्रा, गुड्डू चौधरी, साहब कुशवाहा, अमरजीत सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

आरा: भोजपुर जिले में कोरोना काल मे भी अपराधियो के अपराध करने का सिलसिला जारी है। आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित एक ईंट भट्ठे पर रविवार को ईंट भट्ठा के मैनेजर को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या के बाद धरहरा इलाके में घण्टो अफरातफरी मची रही। 

आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र मंतोष कुमार(35 ) को अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे पिपरहियां गांव निवासी बबनबीर यादव को स्थानीय लोगो ने ईंट पत्थर से हमला कर घायल कर दिया है। ईंट भट्ठा के मालिक रमेश कुमार सिंह के अनुसार मैनेजर अपने तीन साथियों के साथ ईंट भट्ठा पर सोया हुआ था कि रविवार की सुबह हथियारबन्द अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।
 मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप इब्राहिमपुर निवासी सीताराम यादव के पुत्र वीर राम यादव पर लगाया है।परिजनों के अनुसार वर्चस्व की लड़ाई में ईंट भट्ठा के मैनेजर की हत्या की गई है।परिजनों ने बताया कि दो साल पहले भी मंतोष कुमार पर गोली बारी की गई थी जिसमे वह बाल बाल बच गया था।
पुलिस के यहां मामला दर्ज कराया गया था किंतु पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा दफा करा दिया था। अब हत्या के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची हुई है और सदर एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।अपराधियो की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। 
0Shares

Chhapra: बालू के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के अभियान के तहत सारण पुलिस ने 28-29 मई को जिला के मुख्य चेक पोस्टों से गुजर रहे 27 ट्रकों को जब्त किया.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, सोनपुर, मुख्यालय और पुलिस उपाधीक्षक परिक्षयमान तथा दस थानों की पुलिस ने गरखा, मुफ्फसिल, डोरीगंज, सोनहो और शिवबचन चौक पर चेकिंग लगाया गया था. इस दौरान 27 ट्रकों जिसमे चौदह चक्का 01, बारह चक्का 04, दस चक्का 06, और छः चक्का वाले 16 ट्रकों को बालू के अवैध परिवहन में पकड़ा गया.

वही 2 चालकों को हिरासत में लिया गया. साथ ही जुर्माना की प्रक्रिया एमवीआई और खनन विभाग के प्रक्रिया में है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown के नियमों के उल्लंघन पर वॉटर पार्क सील, वीडियो हुआ था वायरल

0Shares

Chhapra: शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाईपास पर स्थित वॉटर पार्क को सारण पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन में सील कर दिया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि 27/28 मई की रात्रि वाटर पार्क में शादी की वर्षगांठ के आयोजन के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए थे. थानाध्यक्ष ने वायरल वीडियो के जांच उपरांत 28 मई को मुफस्सिल थाना कांड संख्या 240/21 दर्ज कर दंडाधिकारी की उपस्थिति में अंचलाधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष द्वारा वाटर पार्क को सील कर दिया गया.

बता दें कि हाल ही में वॉटर पार्क में हुए शादी के वर्षगांठ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे  बार बालाओं के साथ डांस करते लोग देखे जा सकते थे. इस दौरान किसी ने मास्क नहीं लगाया था. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन दिख रहा था. 

इसे भी पढ़ें:  लॉकडाउन का माखौल उड़ाकर मनी पार्टी, प्राथमिकी दर्ज 

वही पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी मास्क जरूर पहने तथा आपस में 2 गज की दूरी रखें. अपने अपने घरों में रहे केवल आकस्मिक परिस्थिति में बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय में लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए बाहर निकले ताकि करोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

0Shares

Chhapra: बिहार को उतरप्रदेश से जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु का के अप्रोच रोड के मरम्मती का कार्य जारी है. सेतु के दक्षिणी छोर पर  उत्तर प्रदेश राज्य के आज़मगढ़ NH के परियोजना पदाधिकारी इसके मरम्मती का कार्य करवाया जा रहा है. जिसको आज शाम तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.

सारण जिला प्रशासन ने बाबत एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. जिसमे बताया गया है कि  पुल पर आवागमन शाम 6 बजे के बाद शुरू हो जायेगा.

आपको बता दें कि यास चक्रवात के प्रभाव से जिले में हुई भारी बारिश के कारण पुल के दक्षिणी छोर का अप्रोच रोड धंस गया था. जिसके बाद हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 पर आवागमन को रोक दिया गया था. शाम 6 बजे के बाद शुरू हो जायेगा.

भारी बारिश के कारण जयप्रभा सेतु का अप्रोच धंसा

A valid URL was not provided.
0Shares

मुजफ्फरपुर: जिले में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग में एक अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवती का गले से चेन छीन कर भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने दबोचा लिया। वही दूसरा फरार हो गया।

घायल युवती को स्थानीय लोगों के द्वारा निजी अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है।वहीं पकड़े गए बदमाश को उग्र भीड़ ने पोल से बांधकर जमकर पिटाई की।सूचना के बाद मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाना पुलिस ने भीड़ से बदमाश को छुड़ाकर अपने साथ ले गई।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी नगर राम नरेश पासवान ने कहा कि छिनतई की सूचना मिली थी। जिसके बाद मिठनपुरा थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर एक बदमाश को पकड़ा है लोगों द्वारा उसकी पिटाई भी की गई थी। फिलहाल बदमाश पुलिस के कब्जे में है और पूछताछ की जा रही है ।

0Shares