Chhapra: जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि 18.05.21 को संध्या में नवीगंज बिन टोली निवासी झब्बु चौधरी के पुत्र मनीष कुमार की हत्या एवं आर्म्स एक्ट तथा लूट के कांड में वांछित अभियुक्त मोहम्मद शमशेर, सा०- राजेन्द्र स्टेडियम, थाना- भगवान बाजार, जिला-सारण को गिरफतार किया गया है.  कुख्यात अपराधकर्मी मोहम्मद शमशेर पर अन्य थानों में भी कांड दर्ज है जिसका पता लगाया जा रहा है.

अपराधकर्मी मोहम्मद शमशेर का अब तक रिविलगंज थाना कांड सं0-177 / 21 दिं०- 18.05.21 धारा 364 / 302 / 201 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट, रिविलगंज थाना कांड सं0- 178 / 21 दिं०-19.05.21 धारा 25 (1 बी ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट और  भगवान बाजार थाना कांड सं0-175 / 18 दिं०-20.04.19 धारा 392 भा0द0वि0 इसके अलावे और कई कांड दर्ज हुए है. जिन्हें पता लगाया जा रहा है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० रामसेवक रावत, थानाध्यक्ष, रिविलगंज द्वारा अपने थाना तथा भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई.

0Shares

नई दिल्‍ली: आयकर विभाग का नया वेब पोर्टल सोमवार, 7 जून को लॉन्‍च करेगा। इस पर करदाता ऑनलाइन विवरण प्रस्‍तुत कर सकेंगे। आयकर विभाग का ये पोर्टल प्रस्‍तुत विवरण की तत्‍काल प्रोसेसिंग (पक्के अभिलेखन) की सुविधा से जुड़ा होगा, जिससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी। आयकर विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक आयकर विभाग का www.incometax.gov.in पोर्टल (इनकमटैक्स.जीओवी.इन) 7 जून को शुरू किया जाएगा। सबीडीटी ने कहा कि इस नए पोर्टल से करदाताओं को आयकर विवरण प्रस्तुत (आइटीआर फाइल) करने में सहजता का अनुभव होगा।

इसके अलावा सीबीडीटी एक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून को शुरू करने जा रहा है। आयकर विभाग नया पोर्टल लॉन्‍च करने के बाद मोबाइल ऐप भी जारी करेगा, ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें।

उल्‍लेखनीय है कि आयकर विभाग ने नया पोर्टल लॉन्‍च करने के लिए पिछले एक से छह जून तक के लिए ऑनलाइन आइटीआर फाइलिंग की सुविधा बंद की थी। सोमवार, 7 जून से नया पोर्टल लॉन्‍च होने के बाद आइटीआर फाइलिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।

0Shares

Chhapra : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर कोल्ड स्टोर के पास एक 17 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया.किशोरी का शव उसके अपने ही घर में दुपट्टे के सहारे लटकी हुई बरामद हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लड़की की मां एवं भाभी द्वारा नगरा ओ पी प्रभारी को सूचना दी गई कि लड़की फांसी लगाने का प्रयास कर रही है. जब तक पुलिस पहुंची तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी. उक्त लड़की कादीपुर गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण साह की 17 वर्षीय पुत्री सुगन कुमारी बताई जाती है.

मौत के कारणों पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है. गांव वाले दबे जुबान भिन्न-भिन्न तरीके की बात कर रहे थे. इस बाबत नगरा ओपी प्रभारी हरेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मृत्यु के कारणों को बताया जा सकता है.

इस संबंध में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया.

क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.  पुलिस अधीक्षक ने कांडो का गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने के निर्देश दिए. वही  हत्या, लूट, डकैती आदि के कांडों का त्वरित उद्भेदन करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिए.

अपराध के मुख्य शीर्ष एवं मद्यनिषेध के कांडो में वांछित अभियुक्तों का अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के साथ ही  सभी थानाध्यक्ष मादक पदार्थ के तस्करों, जुआरियों, जुआ अड्डा, नशेड़ी, नशाखान, smacking, smackiers आदि के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है. वही विधिव्यवस्था संधारण से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए.

0Shares

Chhapra: लब्धप्रतिष्ठ विद्वान, साहित्यकार, भाषाविद, पत्रकार एवं देश के प्रथम एवं द्वितीय राष्ट्रपतियों डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विशेष सलाहकार रहे आचार्य डॉ कात्यायन प्रमोद पारिजात शास्त्री का रविवार प्रातः करीब 8:30 अपने लोकमान्य नगरम, हवाई अड्डे के पास स्थित आवास में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. डॉ शास्त्री 89 वर्ष के थे.

डॉ शास्त्री देश के प्रथम एवं द्वितीय राष्ट्रपतियों के विशेष सलाहकार रहने के अतिरिक्त संस्कृत, हिन्दी अंग्रेज़ी, बांग्ला, मराठी समेत कई भाषाओं के विद्वान रहे हैं. उन्होंने हिन्दी पत्रकारिता में अपने योगदान के अतिरिक्त, बांग्ला एवं संस्कृत समेत कई भाषाओं में साहित्यिक रचनायें भी की थीं. उनके द्वारा लिखी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी अजातशत्रु “बाबू”, बौद्ध दर्शन, उड़ते हुए सन्यासी एवं कंदराओं की कालभैरवी जैसी कई पुस्तकें अपने समय में अत्यधिक लोकप्रिय मानी जाती रहीं.

इसके अतिरिक्त वे लखनऊ में गोमती के भी संपादक रहे और साप्ताहिक हिन्दुस्तान, धर्मयुग, दिनमान, कादम्बिनी आदि पत्र-पत्रिकाओं के लिए लंबे समय तक अपनी रचनायें लिखते रहे थे. आकाशवाणी दिल्ली, लखनऊ, पटना एवं कोलकाता के लिए उन्होंने अपना योगदान दिया था.

आचार्य विनोबा भावे के भूदान आन्दोलन में डॉ पारिजात शास्त्री ने बाबा राघवदास के नेतृत्व में पूर्वांचल में सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा भी सम्पन्न की थी.

डॉ शास्त्री के निधन पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व विधायक उदित राय समेत उनके देश-विदेश के शुभचिंतकों एवं मित्रों ने अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

0Shares

Chhapra: गर्मी का मौसम शुरू होते ही पीने के पानी की किल्लत होने लगती है. भूमिगत जलस्तर कम होने से चापानल सूखने लगते है और फिर लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ता है.

छपरा नगर निगम क्षेत्र में ज्यादातर मुहल्लों में लोग नगर निगम के पाइप लाइन सप्लाई के पानी पर निर्भर है. जिसमें समस्या आने पर लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. छपरा नगर निगम के कई वार्ड है जहाँ पीने के पानी की समस्या देखी जा रही है. लोग इसको लेकर गुहार लगा रहें है पर नगर निगम के पदाधिकारी मौन है और आम लोग परेशान. ऐसे में लोगों ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाना शुरू कर दिया है. छपरा नगर निगम के कई वार्डों में सप्लाई का पानी या तो आ ही नहीं रहा है, या आ भी रहा है तो पानी में प्रेसर की कमी से लोगों को घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है. 

सोनारपट्टी मुहल्ले के लोगों ने बताया कि विगत एक माह से या तो पानी नहीं आता और आता भी है तो प्रेशर नहीं रहता है. जिससे परेशानी होती है. उधर वार्ड 1 से 5 में भी सप्लाई नहीं होने से लोगो को परेशानी हो रही है. वार्ड 15 के लोगों ने भी सप्लाई के पानी के ना आने की शिकायत की है. 

यह हाल तब है जब सरकार हर घर नल का जल पहुँचाने का दावा कर वही है. फिलहाल यह हाल है यदि गर्मी जयादा बढती है तो लोगों की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है. लोगों का कहना है कि जिन घरों में बोरिंग है उन्हें कोई परेशानी नै होती है पर जो लोग सप्लाई के पानी पर निर्भर है उनके लिए यह बड़ी समस्या.            

0Shares

Patna: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने गो ग्रीन अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। गो ग्रीन अभियान की शुरूआत जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन के मार्गदर्शन में समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धरा नहीं, तो सब धरा रह जायेगा। “गो ग्रीन” का अर्थ है, पर्यावरण के ज्ञान और प्रथाओं को आगे बढ़ाना, जो पर्यावरण के अनुकूल और पारिस्थितिक रूप से जिम्मेदार निर्णय और जीवन शैली का नेतृत्व कर सकते हैं, जो पर्यावरण की रक्षा करने और वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है।हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें और पेड़- पौधे काटने से बचें।

जीकेसी बिहार की अध्यक्ष और गो ग्रीन अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी डा.नम्रता आनंद ने कहा कि पर्यावरण ही जीवन है, गो ग्रीन अभियान एवं जल जीवन हरियाली का हम समर्थन करते हैं, जब ऑक्सीजन होगा तो ही हम लोग जिएंगे ।
कला-संस्कृति प्रकोष्ट की राष्ट्रीय सचिव सह गो ग्रीन अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती श्वेता सुमन ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए , वर्तमान संकट से उबरने एवं भविष्य को संजोने के लिए” गो ग्रीन “अभियान की शुरुआत की गई है जो बहुत ही अनुकरणीय है।

जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव रूचिता सिन्हा ने कहा आज दिल्ली, मुम्बई जैसे शहरों मे रहते हुए भी जो पर्याप्त जगह है , उसी मे पौधों को लगाने के साथ साथ प्लास्टिक के यूज्ड बोतलों को रियूज करके ना सिर्फ अपने मनपसंद के खूबसूरत पौट्स बनाया गया हैं, बल्कि पैसे का बचत भी किया गया है और पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाव किया है।अतः आप सभी से भी निवेदन करती हूँ कि आप भी प्लास्टिक के बोतलों को रियूज करके अपने मनपसंद के पौट्स बनाएं और उसमें पौधे लगाएं तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने मे सहयोग करें।

जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नीना मंदिलवार ने कहा आज धरती त्राहिमाम के कगार पर पहुँच गई है। हम आज तक प्रकृति से लेते ही तो आये है,सूर्य की रौशनी, बारिश का पानी, सबसे जरूरी आक्सीजन, जो हमे पेड़-पौधों से मिलता रहा। अब हमारी बारी है,इन्हें शुक्रिया कहने की,संरक्षण करने की। गो ग्रीन अभियान के तहत सभी को अपनी भागीदारी पूरी आस्था के साथ निभानी होगी।

0Shares

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गयी है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी टीका के प्रति अफवाह व भ्रांतियां फैली हुई हैं । कोविड टीकाकरण के प्रति फैली अफवाहों व भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर डीएम व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि लाभार्थियों में टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियों का होना प्रमुख कारण है। अभियान के सफल संचालन के लिए इसका तत्क्षण निराकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिये जिला स्तर पर जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स गठित किया जाये।

डीएम की अध्यक्षता में बनेगी टास्क फोर्स
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। सिविल सर्जन इस टास्क फोर्स के सचिव के रूप में नामित रहेंगे। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, मेडिकल प्रैक्टिशनर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य, मीडिया के प्रतिनिधि को आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया जाएगा.

जन-समुदाय में फैली भ्रंतियों को किया जायेगा दूर
जिलास्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की नियमित रूप से बैठक का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक के माध्यम से जनसमुदाय में कोविड 19 टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियों की समीक्षा कर उसके तत्क्षण सशक्त प्रमाण के माध्यम से निराकरण करना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही इस प्रकार की अफवाहों को दूर करने तथा टीकाकरण से होने वाले लाभ से जनमानस को अवगत कराने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों यथा समाचार पत्रों, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के माध्यम प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्म्दारी
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाना जिलेवासियों का भी कर्तव्य है। ताकि टीका लेकर हम स्वयं को तो सुरक्षित कर ही सकें साथ ही साथ अपने परिवार व समाज को भी संक्रमण प्रसार से बचा सकें। इसके लिए सरकार के साथ साथ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी निरंतर प्रयास कर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

भ्रांतियों को दूर कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को किया जायेगा हासिल
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में 18 से 44 वर्ष व 45 या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका देने का काम चल रहा है, लेकिन अभी भी टीकाकरण के प्रति समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। भ्रांतियों को जब तक दूर नहीं किया जाएगा तब तक शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया, ग्रामीण इलाक़ों में टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण करने के दौरान समझ में आता है कि टीका को लेकर अभी भी लोगों के मन में कई शंका पनपती हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाई गई भ्रांतियों व अफवाहों को दूर किया जाए। जिससे टीकाकरण कार्य में तेज़ी आ सके।

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले में एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक नाबालिक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद शराब माफियाओं ने तेजाब डाल कर छत-विछत स्थिति में युवती की हत्या कर सुनसान जगह पर फेंक दिया।
दरअसल पूरी घटना तब सामने आई जब युवती के परिजनों ने शव की पहचान की वही इसके पहचान होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी।घटना की खबर फैलते स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश बना हुआ है.स्थानीय लोगो ने तीन आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कुढनी थाना की पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था वही पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया था और गुरुवार को पहचान के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृत युवती की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है।जो इंटर की छात्रा थी.घटना के संबंध में मृत युवती के परिजनों ने कुछ शराब कारोबारी पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि बीते सोमवार को वह अपनी बच्ची के साथ बाजार करने गयी थी।
इस दौरान आरोपियों ने उसके ऊपर पिस्टल के बल पर मालिक लड़की को किडनैप कर लिया वही काफी ढूंढने के बाद भी जब पता नही चला तो इसकी शिकायत उन्होंने मनियारी थाना में की। वहीं पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एक नाबालिग युवती की डेड बॉडी कुढनी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था जो कि मनियारी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।
इसको लेकर बीते दिनों मृतक के परिजनों ने अपहरण का प्राथमिकी मनियारी थाना में नामजद दर्ज हुआ था। पुलिस के द्वारा हर बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है । तीन युवकों को हिरासत में भी लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है ।
0Shares

बेतिया: बेतिया के बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर घर जा रहे जगदीशपुर के गल्ला व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने 6 लाख 93 हजार रुपया समेत थैला छीन लिया। घटना गुरुवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप की है। अपराधी घटना को अंजाम दे नगर की तरफ फरार हो गए। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि जगदीशपुर के जमुनिया कचहरी टोला निवासी रामरूप साह की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 सूत्रों के अनुसार जमुनिया कचहरी टोला निवासी गल्ला व्यवसायी रामरूप साह अपने गांव के दूसरे व्यवसायी वीरेन्द्र राम के साथ नौतन के को-ऑपरेटिव बैंक में पैसा निकालने गए। वहां से 93 हजार रुपया निकालकर थैला में रख बेतिया नगर भवन समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचे। वहां पर छह लाख रुपया उनलोगों ने निकाला। पैसे को बैग में रखकर वे लोग आईटीआई के समीप एक चाय-नास्ते की दुकान में पहुंचे। वहां पर नास्ता करने के बाद वे लोग अपने घर जमुनिया के लिए चले। महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हवाई अड्डा के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। रामरूप साह बाइक चला रहे थे। जबकि वीरेन्द्र राम रुपयों से भरा थैला लेकर पीछे बैठे थे। अपराधियों ने वीरेन्द्र से थैला छीन लिया। उसके बाद बाइक घुमाकर वापस शहर की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा मौके पर पहुंचे। जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया। पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गयी है।
0Shares

Doriganj:  डोरीगंज थानाक्षेत्र के बदलपुरा गांव के समीप गंगा नदी की रेत पर संदिग्ध अवस्था मे मृत एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक डोरीगंज थानाक्षेत्र के बदलपुरा गाँव निवासी स्व० भूलन राय का 40 वर्षीय पुत्र हरेन्द्र राय बताया जाता है.

स्थानीय लोगो के मुताबिक उसके चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सो पर त्वचा के जलने के निशान मिलेे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक गंगा नदी की रेत पर मवेशी चराने गया था. जहाँ उसकी हत्या कर दी गई. जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी. मौके पर पहुच स्थानीय पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोग भी हैरान है कि आखिर इस युवक की भला किसने इसकी हत्या की. कुछ लोगो का ऐसा भी मानना है कि रेत पर कुछ शराब कारोबारियों का गैंग सक्रिय है जहाँ मवेशी चराते हुए युवक भी चला गया होगा. आखिर नदी की रेत पर गर्म व तरल पदार्थ कहाँ से आया जिससे हमला कर अपराधियो ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. बहरहाल युवक की मौत ग्रामीणों के बीच भी एक पहेली बनी हुई है.

0Shares

बिहारशरीफ: अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में प्रेमी प्रसंग में जुगल प्रेमी फरार हो गए।वही लड़के की मां को बंधक बनाकर नौ घंटे तक रखकर काफी टॉर्चर किया गया और बाल भी काट दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया.।अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि शेरपुर गांव में दो प्रेमी के बीच प्रेम प्रसंग कई सालों से चला आ रहा था।वहीं शुक्रवार की अहले सुबह दोनों युगल प्रेमी कहीं भाग खड़े हुए।लड़की पक्ष के परिजनों ने गुस्से में लड़के की मां को बंधक बनाकर घर में रख लिया और बाल काटते हुए बुरी तरह से मारपीट किया।जिससे वह जख्मी हो गई।
घटना की सूचना अस्थावां थाना पुलिस को दी गई।अस्थावां थाना पुलिस सूचना पर जिला मुख्यालय पुलिस लाइन से भारी मात्रा में पुलिस बुलाकर शेरपुर गांव में छापेमारी करते हुए 9 घंटे से बंधक बनी महिला को मुक्त कराया,और अपने साथ बिहार शरीफ जिला मुख्यालय लेते आयी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद बालमुकुंद पासवान द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया।इस संबंध में एक प्राथमिकी भी अस्थावां थाना में दर्ज की गई है।पुलिस हर बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है।
0Shares