Doriganj: डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. वही शव की शिनाख्त नही हो पाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त में जुट गई.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहद्दीपुर गांव के सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने पहुंच जांच शुरु कर दी. पुलिस के अनुसार युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष होगी.

उनका कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है की युवक की गले मे फांसी लगाकर या दबाकर हत्या की गई. फिलहाल पुलिस यह पता कर रही है कि शव किसका है. वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: छपरा से सिकंदराबाद 07052 स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार 9 जून से शुरू हो चुका है. यह धनबाद के लिए कई मायने में खास है. यह पहली ट्रेन होगी जो बिहार की राजधानी पटना होते हुए छपरा तक जाएगी. इस ट्रेन के चलने से मौर्य एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक विकल्प मिल रहा है. हालांकि यह ट्रेन अभी स्पेशल है. भविष्य में इसे नियमित किया जा सकता है. कोई लाइन नहीं होने के कारण पटना से छपरा के बीच ट्रेन सेवा नहीं थी. हालांकि अब गंगा पर रेल पुल बनने के बाद पटना और छपरा के बीच रेल सेवा शुरू हो गई है.

इस रूट पर पहली बार बाया धनबाद ट्रेन चलाई जा रही हैं. दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर छपरा से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी.

बताते चले कि पहले दिन सेकेंड सिटिंग से थर्ड एसी तक पूरी ट्रेन फुल है इसके साथ ही यात्री कम होने से पिछले महीने 23 मई से बंद हुई सियालदह बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार से फिर से पटरी पर लौट जाएगी. बीकानेर से सियालदह जाने वाली दुरंतो 11 जून से चलेगी. वही

आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद मंगलवार से कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस पटरी पर लौट गई है. इनके फेरे कम कर दिए हैं. पहले हर दिन चलने वाली ट्रेन सप्ताह में 4 दिन ही चलेगी अन्य तीन दिनों तक के अंदर जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस को चलाने की संभावना तलाशी जाएगी.

0Shares

Chhapra: जिले के गौरा ओपी थाना अंतर्गत मझौलिया गांव में दिनदहाड़े टेंट व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल टेंट व्यवसायी को छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल टेंट व्यवसायी गोरा ओपी थानाक्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी शिवनाथ सिंह का 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोज अपने घर पर ही टेंट व्यवसाय का कारोबार करता है. शनिवार की दोपहर बाइक सवार दो व्यक्ति उसके पवन टेंट दुकान पर पहुंचे और बोले कि छठियार का साटा करना है. इस दौरान वह बात कर रहे थे, तभी दूसरे युवक ने पिस्टल निकालकर उसके ऊपर दो गोली फायर कर दिया. उसके द्वारा चलायी गई एक गोली उसके बाएं तरफ सीने में लगी. जबकि दूसरी गोली बाएं बाजू में लगी है.

सूचना मिलते ही गौरा ओपी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जख्मी को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संदीप यादव ने बताया कि एक गोली उसके बाएं तरफ सीने में लगी है. जबकि दूसरी गोली बाएं बाजू में लगी है. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मखदुमगंज गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से महिला झुलस गई. आनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक मखदुमगंज निवासी राजेश राम की पत्नी गुड़िया देवी बताई जाती है.

घटना को लेकर परिजनों ने बताया जाता है कि वह स्टोव पर खाना बना रही थी उसी दौरान उसके कपड़े में आग लग गयी. जिसके कारण वह झुलस गई. इलाज के लिए परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

0Shares

बगहा: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमण्डल-2 के वन में कक्ष संख्या एम-22 में गुरुवार के देर शाम शिकारियों ने एक हिरण को गोली मारकर उसको काट कर मांस टुकड़ा करने के दौरान वन विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

रविवार को घटना की पुष्टि वन पदाधिकारी महेश प्रसाद ने करतेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे हुए कहा कि उत्तरप्रदेश से सटा वीटीआर जंगल के कक्ष संख्या एम – 22 में गश्ती के दौरान चार शिकारियों को हिरण का शिकार करते रंगे हांथ गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए अपराधियों में एक अपराधी उत्तरप्रदेश के बरवा द्वारिका सिसवा बाजार थाना महराजगंज का रहनेवाला रमेश सिंह है।बाकी अन्य गिरफ्तार अपराधी वाल्मीकिनगर थाना के रहुआ टोला के रहनेवाले हैं, जिनका नाम अनिल कुमार सिंह,राजन कुमार व प्रदीप कुमार है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के कक्ष संख्या एम-22 एसएसबी झंडू टोला से करीब तीन किलोमीटर के दूर पर सिरला जंगल में वनकर्मियों ने गश्ती के दौरान शिकारियों को हिरणों का शिकार करके मांस टुकड़ा करते समय गिरफ्तार किया।

0Shares

Chhapra: मानसून के बादलों ने अपना रुख बिहार की ओर कर लिया है. जिसके कारण शुक्रवार से ही विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में भारी बारिश की आशंका में है तथा राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी देते हुए 14 जून तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रशासन ने संभावित भारी वर्षा एवं वज्रपात के मद्देनजर अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील किया है. विशेष तौर पर कृषि एवं पशुपालन से जुड़े लोगों को खुले में रहने के बजाए पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी गई है.

गंगा नदी से सटे जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. वर्षा एवं वज्रपात के मद्देनजर किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि के साथ-साथ निचले स्तरों में जलजमाव, यातायात, बिजली सेवा बाधित एवं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावनाओं को देखते हुए त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

बिहार में मौसम का कहर एक बार फिर जारी है. मानसून से पहले वज्रपात अब प्रदेश में आफत का कारण बन गई है. शुक्रवार को कई अप्रिय घटनाओं ने इसे लेकर एक संकेत भी दिए हैं. दरअसल सूबे में मानसून ने अभी प्रवेश नहीं किया है. प्री मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन कई जगहों पर ठनका गिरने के कारण शुक्रवार को 7 लोगों की जान चली गयी. वहीं राज्य में अगले 48 घंटों तक वज्रपात की आशंका देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सचेत भी किया है.

 

बिहार में पिछले साल मानसून के दौरान कई जगहों पर लगातार वज्रपात की घटनाएं घटी थी. इसकी चपेट में आकर अनेकों लोगों की मौतें हुइ थी. वहीं आलम अब इस साल भी देखने को मिल रहा है. मानसून आने के ठीक पहले ठनका गिरने के कारण लोगों की मौतें शुरू हो चुकी है. फतुहा में सबसे अधिक हताहत देखने को मिला जहां शुक्रवार को चार मौते हुई. वहीं खगड़िया और वैशाली जिला मिलाकर कुल 7 मौतें बिहार में वज्रपात के कारण हुई.

0Shares

Chhapra: शहर के हथुआ मार्केट में बिना अनुमति अवैध निर्माण कार्य करने को लेकर छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 28 स्थित वार्ड पार्षद मुन्ना अंसारी के द्वारा दिए गए आवेदन पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि छपरा नगर निगम के कर्मियों के सहयोग से हथुआ मार्केट में पुरानी दुकान के ऊपर बिना स्वीकृति के अवैध रूप से डबल स्टोरी दुकान निर्माण पर जांच कर अपने मंतव्य सहित तथ्यात्मक प्रतिवेदन अभिलंब उपलब्ध कराया जाए ताकि इस संबंध में कार्रवाई की जा सके.

जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के बाद नगर आयुक्त ने 4 सदस्य टीम गठित कर दी है. 24 घंटे के अंदर स्पष्ट बिंदुवार मंतव्य की मांग की है. जिससे कार्रवाई हो सके. चार सदस्यीय जांच टीम में उप नगर आयुक्त हरिश्चंद्र, शशि भूषण मिश्र, नगर प्रबंधक आसिफ सिराज, कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार शामिल हैं.

छपरा नगर निगम वार्ड संख्या 28 के वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मुन्ना अंसारी ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन में कहा है कि लॉकडाउन में छपरा नगर निगम के कर्मी के सहयोग से हथुआ मार्केट में अवैध रूप से दुकान का निर्माण हथुआ मार्केट के प्रबंधक के द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें नगर निगम के अधिकारियों की संलिप्तता है. जानबूझकर नगर निगम के राजस्व की भारी क्षति की जा रही है. पुरानी दुकान के ऊपर बिना स्वीकृति के डबल स्टोरेज दुकान का निर्माण कराया जा रहा है. पुराने दुकान की स्थिति आज से वर्तमान में 60 वर्ष के ऊपर हो चुकी है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. पैदल पहुंच पथ को दुकान के स्वरूप में बदल दिया गया है. नगर आयुक्त को आवेदन देने के पश्चात अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न्याय पूर्वक तरीके से नहीं की गई है.

0Shares

Patna : कोरोना के घटते मामलों के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने लगी है. बिहार के विभिन्न जिलों से देश के कोने कोने में जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे और वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने 24 ट्रेनों को चलाने का एलान किया है. ये ट्रेनें बिहार से मुंबई, गुजरात, यूपी और एमपी के कई स्टेशनों को जाएंगी. यात्रियों की जरूरत और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से इन ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का एलान किया है.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए भागलपुर और सियालदह से दानापुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा के मध्य चलायी जाने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 14 जून से पहले की तरह दुबारा शुरू किया जा रहा है.

उधर वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी यात्रियों के लिए धीरे-धीरे दोबारा से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है. पैसेंजरों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने 16 ट्रेनों के परिचालन को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी. स्टेशनों के बीच कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन किया गया है. इनमें से कुछ की बुकिंग 11 जून यानी आज से शुरू हो गई है.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

1. 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा.

2. 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा.

3. 03419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा.

4. 03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा.

5. 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 16.06.2021 से प्रारंभ होगा.

6. 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से प्रारंभ होगा.

7. 03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से प्रारंभ होगा.

8. 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.06.2021 से प्रारंभ होगा.

सभी स्पेशल ट्रेनों का मार्ग, ठहराव एवं समय पूर्ववत् रहेगा.

1. ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 11 जून 2021 को चलेगी. ट्रेन नंबर 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब 14 जून को चलेगी.

2. ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 11 जून को चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलेगी.

3. ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल – समस्तीपुर (सप्ताह में 4 दिन) विशेष ट्रेन विशेष किराये पर

ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 12 जून को भी चलेगी. ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 और 14 जून को चलेगी.

4. ट्रेन संख्या 09087/09088 उधना जंक्शन – छपरा (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष

ट्रेन संख्या 09087 उधना जं-छपरा स्पेशल ट्रेन भी 11 जून को चलेगी. ट्रेन नंबर 09088 छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलेगी.

5. ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अब 11 जून को भी चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 14 जून को चलेगी.

6. ट्रेन संख्या 09178 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन विशेष

ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 जून को चलेगी.

7. ट्रेन संख्या 09501/09502 ओखा-गुवाहाटी (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का सफर भी अब 11 जून को और ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन 14 जून को चलेगी.

8. ट्रेन संख्या 09522 समस्तीपुर-राजकेट (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन 12 जून को चलेगी.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की शाम हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. शाम होते ही तेज हवाओं के साथ झमाझम हुई बारिश से खेतों के साथ सड़कों पर भी पानी का जमाव हो गया. शहर से लेकर जिले के सुदूर क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई.

बारिश से एक बार फिर शहर की सड़कें कीचड़ से पट गयी. डबल डेकर निर्माणधीन सड़क हो या अन्य शहर की सड़क सभी सड़कों पर पानी जमा हो गया.

मौसम विभाग के अनुसार यह प्री मानसून की बारिश है. और जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है.

0Shares

Chhapra: देश मे बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने बढ़ती कीमतों के खिलाफ पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का काम किया. शहर के प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अर्थव्यवस्था को रसातल में ला दिया है. महगाई चरम पर है जिससे हर वर्ग शोषित है. दिनों दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. वर्तमान में डीजल और पेट्रोल के दामों में महज तनिक अंतर हो चुका है. जिसका असर सीधे जनता पर पर रहा है. सभी सामानों के दाम आसमान छू रहे है.

अगर यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नही जब देश की अर्थव्यवस्था गर्त में दिखेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री को आरे हाथों लेते हुए कहा कि देश ने ऐसा प्रधानमंत्री पहले बार देखा है जो सिर्फ जुमलेबाजी करते है. अगर 10 सालों तक इनकी सरकार रही तो देश का हर नागरिक गरीब हो जायेगे. प्रदर्शन करने वालो में नदीम अख्तर अंसारी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.

0Shares

मांझी: थाना क्षेत्र के मधेश्वरनाथ मंदिर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक शादी समारोह में लड़की पक्ष द्वारा दिए गए कपड़ें को दूल्हे ने पहनने से मना कर दिया. यह मामला तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी. इसी का फायदा उठाकर दूल्हा फरार हो गई जिसके कारण बिना ब्याह के ही दुल्हन को वापस होना पड़ा.पूरा घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मांझी के मधेश्वर नाथ मंदिर में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे विवाह के दौरान वर के लिए वधु पक्ष द्वारा कपड़ा पहनने के लिए दिया गया था लेकिन दूल्हे ने कपड़ा पहनने से मना कर दिया जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गयी इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दूल्हा भाग निकला. जिसके बाद दुल्हन की शादी नही हो सकी.

स्थानीय लोगों के अनुसार लड़की और लड़के के बीच प्रेम संबंध था. विगत कई माह से लड़की और लड़के वालों के बीच शादी को लेकर बात चल रही थी लेकिन बात आगे नही बढ़ रही थी.

गांव के गणमान्य लोगों की मदद से ब्याह को लेकर रजामंदी हुई जिसके बाद मधेश्वर नाथ मंदिर के विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन कपड़ा पहनने को लेकर उत्पन्न विवाद में विवाह नही हो सका. उधर मौका पाकर उच्चकों ने मन्दिर परिसर से दुल्हन पक्ष के साड़ी, कपड़ें और आभूषण की चोरी का मामला भी सामने आया है.

0Shares