Chhapra: श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन त्याग, तपस्या और बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उक्त बातें भाजपा द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के पूर्व संध्या पर स्नेही भवन में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू प्रकाश पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि उनके त्याग, तपस्या बलिदान को और देश हित में किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश एवं देश हित के लिए कार्य किया. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. भारत के इतिहास में महामानव है श्यामा प्रसाद मुखर्जी. भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को एवं कार्यकर्ताओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से सीखना चाहिए तथा उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, गरखा पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामाशंकर मिश्र शांडिलय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, बलवंत सिंह, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष वरूण प्रकाश, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, अखिलेश कुँवर भोला आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह एवं राजेश ओझा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: राहुल गांधी के दिए गए सुझाव को देश के हित में अमल में लाये केंद्र सरकार. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने राहुल गांधी द्वारा की गयी प्रेस कांफ्रेंस के उपरांत कही.

श्री अंसारी ने कहा कि एआईसीसी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को चेताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी वाहवाही पर विराम देकर कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने पर जोर देने को कहा. कोरोना को हराने का एकमात्र प्रभावशाली हथियार वैक्सीनेशन है इसलिए शत प्रतिशत टीकाकरण को प्रथम लक्ष्य बनाया जाये.

प्रधानमंत्री के आंसू उन परिवारों के आंसू नहीं मिटा पाएंगे जिनके परिजनों को बचाया जा सकता था. प्रधानमंत्री के आंसू उनको नहीं बचा सके जिनको आक्सीजन बचा सकता था. लेकिन वे चुनाव लड़ रहे थे और उनका ध्यान दूसरी तरफ़ था

अंसारी ने कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी जी के कोरोना सम्बंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव केंद्र सरकार को दियें हैं जिसे अन्ततः सरकार को मानना पड़ा है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में टीकाकरण अभियान ने अब रफ़्तार पकड़ ली है. टीकाकरण के लिए चलाये जा रहे जनजागरण अभियानों का फायदा अब दिखने लगा है.

जिले में टीकाकरण को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसका नतीजा है कि 21 जून को जिले में 33,077 टिके एक दिन में लगाये गए. सारण जिला प्रशासन ने इस उपलब्धि पर जिलेवासियों का आभार जताया है.

जिले में अब सुबह 9 से रात 9 बजे तक कोविड टीकाकरण का कार्य किया जायेगा. यह सुविधा सिर्फ जिला मुख्यालय में लागू होगी. सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मेगा टीकाकरण “6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण” कर दिखाएगा बिहार, अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार देर शाम ट्वीट कर अनलॉक-तीन का ऐलान किया। इसके तहत अब दुकानें शाम 7:00 बजे तक खुलेगी। 23 जून से पार्क-उद्यान भी खुलेंगे। सरकारी और निजी कार्यालयों में शत-प्रतिशत की उपस्थिति होगी। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा।
बिहार में कोरोना संकट में प्रतिबंधों में रियायत देने को लेकर आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। इस बैठक में कई अन्य छूट के साथ प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाया गया है। बैठक के बाद किए गए निर्णय की सीएम नीतीश ने जानकारी दी है। बिहार सरकार ने पार्क एवं उद्यानों को खोलने का निर्णय किया है। हालांकि, मठ-मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को अभी बंद रखने का फैसला किया गया है।
शिक्षण संस्थानों को भी अभी छह जुलाई तक खोलने का कोई विचार नहीं है। अभी पंद्रह दिनों के लिए यह निर्णय किया गया है। छह जुलाई से पहले एक बार फिर से आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी। उस बैठक में स्थिति का आकलन कर आगे का निर्णय किया जाएगा।

 

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने तरैया थाना सहित कई थानों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की तथा कर्तव्य पर चौकस पाए गए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया. निरीक्षण के दौरान थाना पर आने वाले आवेदकों से अच्छा व्यवहार करने एवं उनकी समस्या के समाधान हेतु तत्परता पूर्वक प्रयास करने का निर्देश दिया.

पुलिस पुलिस कप्तान ने तरैया थाना का भौतिक रूप से भी निरीक्षण किया. थाना को जर्जर स्थिति में देख वर्ष 2011 में थाना का नया अर्ध निर्मित भवन को मरम्मत हेतु स्वीकृत राशि से त्वरित रूप से मरम्मत कराने एवं नए भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया.

इस दौरान उन्होंने इसुआपुर थाना सहित कई थानों का गश्ती दल का चेकिंग किया. वहीं तरैया बाजार में पैदल गस्ती की. ड्यूटी पर नहीं पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने 12 घंटे के अंदर मसरक थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की है वही गश्ती के दौरान नियमानुसार पूरी वर्दी नहीं पाए जाने पर 3 सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

डेरनी थाना अध्यक्ष 1 दिन का वेतन जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को थाना पर आने वाले आवेदकों से अच्छा व्यवहार करने उनकी समस्या के समाधान हेतु तत्परता पूर्वक प्रयास करने का निर्देश दिया है एवं थाना पर आने वाले आवेदकों के समस्या के समाधान में अनावश्यक विलंब करने एवं परेशान करने पर संबंधित पदाधिकारी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कर्तव्य के दौरान अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने तरैया थाना सहित कई थानों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की तथा कर्तव्य पर चौकस पाए गए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया. निरीक्षण के दौरान थाना पर आने वाले आवेदकों से अच्छा व्यवहार करने एवं उनकी समस्या के समाधान हेतु तत्परता पूर्वक प्रयास करने का निर्देश दिया.

पुलिस पुलिस कप्तान ने तरैया थाना का भौतिक रूप से भी निरीक्षण किया. थाना को जर्जर स्थिति में देख वर्ष 2011 में थाना का नया अर्ध निर्मित भवन को मरम्मत हेतु स्वीकृत राशि से त्वरित रूप से मरम्मत कराने एवं नए भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया.

इस दौरान उन्होंने इसुआपुर थाना सहित कई थानों का गश्ती दल का चेकिंग किया. वहीं तरैया बाजार में पैदल गस्ती की. ड्यूटी पर नहीं पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने 12 घंटे के अंदर मसरक थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की है वही गश्ती के दौरान नियमानुसार पूरी वर्दी नहीं पाए जाने पर 3 सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

डेरनी थाना अध्यक्ष 1 दिन का वेतन जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को थाना पर आने वाले आवेदकों से अच्छा व्यवहार करने उनकी समस्या के समाधान हेतु तत्परता पूर्वक प्रयास करने का निर्देश दिया है एवं थाना पर आने वाले आवेदकों के समस्या के समाधान में अनावश्यक विलंब करने एवं परेशान करने पर संबंधित पदाधिकारी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कर्तव्य के दौरान अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ. निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा वर्चुअली सम्पन्न हुयी जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में कहा गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत सभी लम्बित मामले का त्वरित निष्पादन कराया जाएगा एवं पीड़ित परिवार के मुआवजा भुुगतान की कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में छपरा सांसद राजीव प्रतप रूडी, विधायक केदार सिंह, श्रीकान्त यादव, जनक सिंह, कृष्णा कुमार सिंह (मंटु), छोटे लाल राय तथा विधान पार्षद डाॅ वीरेन्द्र नारायण यादव भी वर्चुअली जुड़े हुए थे.

जिलाधिकारी के द्वारा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सारण जिला में किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में इस अधिनियम का समुचित अनुपालनकराया जा रहा है तथा प्रभावित परिवार के मुआवजे की बकाया राशि की भुगतान हेतु 2 करोड़ 72 लाख रूपये की आवंटन की माँग की गयी है. आवंटन शीघ्र ही प्राप्त होने वाला है. जैसे ही आवंटन आता है पीड़ित परिवार को मुआवजा की राषि का भुगतान कर दिया जाएगा

बैठक में ही जिलाधिकारी के द्वारा जिला अभियोजन पदाधिकारी को सभी गंभीर मामलों को चिह्नित कर कन्वीक्शन कराने तथा इसे अंतिम निर्णय तक पहँुचाने का निदेश दिया गया ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. जिलाधिकारी ने कहा कि कन्वीक्शन होने लगेंगे तो अत्याचार भी कम होंगे.

सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार के पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिले तथा दोषी व्यक्ति छूटे नहीं इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस की जाँच एवं अनुसंधान भी निष्पक्ष होनी चाहिए.

बैठक में जनप्रतिनिधि द्वारा जो सुझाव प्राप्त हुआ उस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस सभी पर कारवाई होगी और अगली बैठक में उसका अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा.

बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, भरत भूषण प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला अभियोजन पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक व्यवहार न्यायालय, थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं अनु०जनजाति थाना, छपरा उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के साहेबगंज में सिविल कोर्ट के सामने दुकानों के बीच स्थित एक पुराने मकान का छज्जा गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि इसकी चपेट में आकर कोई घायल नही हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार मकान पुराना है और जर्जर हालत में होने के कारण भारी बारिश के बाद और कमजोर हो गया था. जिसके कारण धराशाई हो गया. हालांकि जहां यह घटना हुई वह इलाका भीड़ भाड़ वाला है. गनीमत रही कि लोगों को कोई नुकसान नही हुआ है.

0Shares

• मेगा टीकाकरण अभियान का सीएम ने किया उद्घाटन
• “6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण” अभियान की शुरूआत
• डीएम ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण


Chhapra: जिले में अब सुबह 9 से रात 9 बजे तक कोविड टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। यह सुविधा सिर्फ जिला मुख्यालय में लागू होगी। सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मेगा टीकाकरण “6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण” कर दिखाएगा बिहार, अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया। शहर के अंबेडकर स्मारक टीकाकरण केंद का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय न की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेगा टीकाकरण अभियान में पूरे राज्य में प्रतिदिन 05-05 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम ने कहा कि अब शहरी क्षेत्र में लोगों का टीकाकरण सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा। टीकाकरण के महाभियान के जरिए राज्य ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया कि यदि वैक्सीन उपलब्ध होगी तो टीका देने की रफ्तार को कितना भी तेज किया जा सकता है। अब बिहार एक नई इबारत लिखने की शुरुआत करने जा रहा है। दिसंबर तक अधिकतर का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को जागरूक कर लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी के अतिरिक्त टीका एक्सप्रेस द्वारा अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। दुकानों पर भी पोस्टर लगाया जायेगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।

बिहार पहला राज्य जहां मुफ्त में दिया जा रहा टीका

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां पर मुफ्त में हर वर्ग के लोगों को टीका दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस साल के अंत तक हर किसी को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। आज का दिन एतिहासिक दिन होगा। टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत हुई है। एक जुलाई से यह अभियान गति लेगा। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों व शहर के मुहल्लों में घूम रही है। टेस्टिंग में भी तेजी लायी जा रही है। जन जागरण का कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया जा सके।

आकर्षक रूप से सजाया गया है टीकाकरण केंद्र

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि शहर के अंबेडकर स्मारक में बनाये गये टीकाकरण केंद्र को आकर्षक रूप से सजाया गया है। यहां सुबह 9 से रात 9 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। इस केंद्र पर 18 से 44 तथा 45+ के लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। इस केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। लाभार्थियों को बैठने के लिए कुर्सी, पीने के लिए पानी,शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है।

बनाया गया है सेल्फी प्वाइंट

जिलाधिकारी ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण केंद्र पर जागरूकता लाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जहां पर टीकाकरण के बाद लाभार्थी अपना सेल्फी ले सकते है। सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर सकते है।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध

इस टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके अलावा पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
[5:37 pm, 21/06/2021] Dpro Gyaneshwar Prakash: जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा दिनांक 21.06.2021 को 6 करोड़ 6 माह कोविड टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत के दिन सुबह 9 बजे से संध्या 9 बजे तक मलखाना चौक स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक स्थल टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निदेश दिए गए।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के गांधी चौक स्थित पोस्टल कॉलोनी के घरों में बारिश का पानी घुसने से हादसा हो गया है. पानी में करंट आने से एक बच्चे की मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक एमटीएस छपरा हेड ऑफिस के सीसी ब्रांच में कार्यरत पंकज कुमार का भतीजा बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य पानी निकालने में लगे थे. वहीं 8 वर्षीय बालक भीगा हुआ था. तभी उसका हाथ इनवर्टर पर लग जाने से करंट लगने से मौके पर ही बच्चे की मृत्यु हो गई.

छपरा शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. बीती रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बार की बारिश ने जलजमाव के पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब तक जहां घरों एवं दुकानों में पानी नहीं पहुंचा था वहां पानी पहुंच गया है. ड्रेनेज की सही व्यवस्था ना होने से लोगों को घर, दुकान एवं मुख्य सड़कों पर जलजमाव से दो-चार होना पड़ रहा है

0Shares

Chhapra: शहर में वैसे तो करोड़ो के विकास योजनाओं के तमाम दावे किये जा रहे है, पर शहर की हालत को देखकर विकास के ये दावे खोखले साबित हो रहे है.

मानसून में बारिश हर बार की तरह इस वर्ष भी हो रही है. अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है और शहर का हाल बेहाल हो गया है. शहर की शायद ही कोई सड़क हो, जहाँ जलजमाव की स्थिति ना हो. यहाँ जल निकासी की व्यवस्था नहीं दिखती. 

खनुआ नाला के निर्माण के नाम पर करोडो रुपये के विकास कार्यों के तमाम दावों के बीच खनुआ के आसपास के घरों में पानी घुस गया है. सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही है. शहर के प्रमुख सड़कों से लेकर गली-मुहल्लों में जलजमाव है. यहाँ तक की समाहरणालय के सामने वाली सड़क, समाहरणालय, नगर निगम, डीआरडीए, सिविल कोर्ट परिसर, हथुआ मार्केट, डाक बंगला रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर जलजमाव है. जिससे वाहनों के आने जाने में परेशानी हो रही है. पैदल चलना तो नममुकिन साबित हो रहा है. इसके साथ ही मौना रोड, साहेबगंज, सरकारी बाजार, राहत रोड, भगवान बाज़ार थाना रोड, मालखाना चौक, गुदरी बाज़ार, राजेन्द्र कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्र जलजमाव से जूझ रहे है.

खनुआ नाला जीर्णोधार एजेंसी और नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2019 में चुनाव के पूर्व आनन-फानन में खनुआ नाला के जीर्णोधार का कार्य शुरू हुआ. वह अब लगभग 3 वर्ष पूरा होने के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है. जिससे समस्या ने और विकराल रूप ले लिया है. वही नगर निगम के द्वारा नालियों की सफाई नहीं करना भी जलजमाव की बड़ी वजहों में से एक है. नालों के जाम रहते हुए उस के उपर से निर्माण कार्य करा देने से भी स्थिति उत्पन्न हुई है.

फिलहाल शहर का हाल किसी तलाब के जैसा है. जहाँ केवल नाव से सफ़र किया जा सकता है. लोग सोशल मीडिया पर सरकार, तथाकथित विकास और जनप्रतिनिधियों पर अपनी भड़ास निकाल रहें है.  

स्थानीय विधायक ने किया था निरीक्षण
शहर में चल रहे खनुआ और नमामि गंगे परियोजना के कार्यों का स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शनिवार को निरीक्षण किया था. उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि अधिकारियों को कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है.

मानसून के शुरुआत में ही पानी-पानी हुआ शहर
बिहार समेत जिले में मानसून इस बार समय से पहुंचा है. अभी मानसून शुरू ही हुआ है तब यह हाल है. जिससे आने वाले दिनों का अंदाजा लगाया जा सकता. मानसून के रफ़्तार पकड़ते ही शहर के हालत और बिगड़ सकते है. ऐसे में इसके निपटारे के लिए इंतजाम किये जायेगे या हाल जैसा है वैसा ही रहेगा यह तो आने वाला समय बताएगा.
A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा पिछले 24 घंटे में 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें हत्याकांड में वांछित अभियुक्त अखिलेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथी साथ हत्या व हत्या के प्रयास के कांडों में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं मध निषेध के कांडों में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्व अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देसी शराब भट्टी को ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया था. विशेष अभियान चलाकर पिछले 48 घंटे में 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वही चार मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, एक टेंपो और एक स्कार्पियो भी जब्त किया गया है.

सारण पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त को 2 लीटर महुआ शराब के साथ एक टेंपो जप्त किया गया है. वहीं मांझी थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को 26 लीटर देसी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है. वही भेल्दी थाना क्षेत्र से 90 लीटर देसी शराब के साथ एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है. पुलिस कप्तान ने कहा कि जिला अंतर्गत असामाजिक तत्वों और अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी जारी रहेगी.

0Shares