Chhapra: शहर के चन्द्रावती ऑडिटोरियम परिसर में भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर के नेतृत्व में सर्व समाज होली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जातियों व वर्गों से लोगों ने सहभागिता की।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया जो कि अभूतपूर्व था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान होली के गीतों पर लोग झूम उठे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक रूप से ऐसे आयोजन से ही हिन्दू समाज एकजुट होता है और होली के अवसर पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। जिला भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यहां मुझे यह देखकर बहुत ही खुशी हो रही है कि इस विधानसभा के हमारे पार्टी के सभी प्रमुख कार्यकर्ता यहां उपस्थित हैं चाहे वे किसी भी वर्ग के हों। यही हमारी पार्टी की पहचान है कि होली जैसे आपसी सद्भाव वाले त्यौहार पर सभी मिल-जुल कर होली मनायें।

आयोजनकर्ता शैलेन्द्र सेंगर ने अपने संबोधन में इस अवसर पर सभी छपरा वासियों को होली की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह छपरा वासियों ने इस अवसर पर एकजुटता दिखाई है वैसे ही हर मौके पर उनका सहयोग मिलता रहेगा।

इस अवसर पर जनसुराज के नेता सुरेश कुमार सिंह, रमाकांत सिंह, चरण दास, भरत मांझी, राणा विक्रम सिंह, अनिल कुमार सिंह, अनूप यादव, राकेश भारती, रवि भूषण मिश्रा, झरीमन राय, श्याम बिहारी अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, मनोज कुमार संकल्प, विक्की आनंद, सुशील कुमार सिंह, ट्विंकल सौरभ, नंदन जायसवाल, अजीत कुशवाहा, कुंदन सोनी, प्रिंस राज, शिशिर वर्मा, ओम गुप्ता आदि रहे। महिलाओं में तारा देवी, मीरा देवी, अनु सिंह, सुषमा सोनी, आदि उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में शहर के मीडिया के बंधुओं की भी सहभागिता रही जिसमें राजीव रंजन, किशोर जी, संजय सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, उमेश शर्मा, राकेश सिंह, सुरभित जी प्रमुख थे।

0Shares

Chhapra: सारण के डोरीगंज थाना को थानान्तर्गत गोल्डीन गंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0- 2 के ठीक सटे बाउन्ड्री के नीचे एक अज्ञात महिला का शव ट्रॉली बैग में सोमवार को पाया गया।

शव को बाग में भरकर उसके ऊपर से कुछ कपड़े भी रखे गए थे।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेजा। डोरीगंज थाना द्वारा सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। हालांकि अबतक शव की पहचन नहीं हो सकी है। 

0Shares

Chhapra: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, छपरा सेवा केन्द्र में रविवार को बीके बहनों और भाइयों के बीच होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सारण जिले के अलग अलग राजयोग केन्द्र एवं सेवा केन्द्रों से जुड़े बीके बहने और भाई शामिल हुए और एक दूसरे को होली की बधाईयां दी।


छपरा सेवा केंद्र की संचालिका बीके अनामिका दीदी ने होली के आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए कहा कि होली -अर्थात जो बीत गई सो बात गई। बीतते हुए वर्ष के अंत में इस त्यौहार को मनाया जाना इस रहस्य का भी परिचय देता है कि यह त्योहार पहले कल्प काल अर्थात कलयुग के अंत में मनाया गया था। जिसके बाद सतयुग के सुख शांति के दिन शुरू हुए थे। फाल्गुन महीने की पूर्णमासी की रात्रि को होली जलाने का अर्थ पिछले वर्ष की कटू स्मृतियों को जलाना, अपने दुखों को भूलना और हंसते खेलते हुए नववर्ष का आह्वान कर हर्षोल्लास के साथ होलिकोत्सव मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आज विभिन्न प्रकार के विकारों के कारण हम परेशान हैं जिसके लिए हम सभी अपने बुरे संस्कारों का होलिका दहन करें और परमात्मा के हाथों में स्वयं को सौंप कर बीती बातें भुलाकर आज हम सभी प्यार और सम्मान का रंग एक दूजे को लगाएं।


बताते चले कि राजयोग एक ऐसी विद्या है जिससे हमारा तन मन शांत होता है। इसके लिए ब्रह्मा कुमारी की आध्यात्म शिक्षा जीवन में उतारना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान सभी को रंग का आत्म समृति का तिलक लगाया गया। सभी को गहन शांति के लिए राजयोग का आध्यात्मिक अभ्यास भी कराया गया। इस दौरान होली के भक्तिमय गीतों पर झूमते हुए सभी भाई-बहनों ने गुलाल- अबीर का तिलक लगाया और फूलों से मनमोहक होली खेलते हुए एक दूसरे को आध्यात्मिक होली की शुभकामनाएं दी।

मौके पर संगीत शिक्षिका एवं लोकगायिका कंचन बाला ने जहां हो मधुबन में खेलत रंग गुजरिया…, लाली चुन्दरी पर रंगवा लहर मारे…., आज बिरज में होली रे रसिया जैसे पारंपरिक होली गीतों से माहौल को खुशनुमा बनाया तो संगीत शिक्षिका एवं लोकगायिका प्रियंका कुमारी द्वारा राधा कृष्ण से जुड़े होली गीत जिसमें होलिया में मिलिहे कन्हैया राधा करे इंतजार…, बइठी कौशल्या मैया करेली सगुनवा वनवा में रामजी के बीतेला फागुनवा जैसे भक्ति गीतों पर खूब झुमाया।

कार्यक्रम में बीके प्रियांशु बहन, बीके रामावती बहन, बीके रजनी, क्षमा, रंजीता, प्रियंका, एकता, निर्मला, बीके सचिन, रोहित, बीके राजा, बीके ओमप्रकाश भाई, बीके बंटी मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला कानू महासभा द्वारा रविवार को स्थानीय डीएन गार्डन में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर विद्यार्थी एवं मंच संचालन संतोष कुमार ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बड़े फूल माला का साथ मंत्री का स्वागत किया गया, इस अवसर पर आगामी 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित कानू समाज की महारैली की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और बड़ी संख्या में शामिल होने को लेकर आमंत्रित भी किया गया, साथ ही शहीद वंशी चाचा सहादत समारोह की समीक्षा भी की गई।

पंचायती राज मंत्री ने कानू समाज की एकजुटता पर दिया जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कानू समाज एक सशक्त और मेहनतकश समाज है, जिसने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “आज के दौर में संगठित रहना सबसे जरूरी है। कानू समाज को अपनी राजनीतिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए एकजुट रहना होगा। सरकार हर समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, और कानू समाज की मांगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।” उन्होंने 13 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

भाजपा सारण के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने समाज की ताकत पर दिया बल

सारण जिला कानू महासभा के सचिव एवं भाजपा सारण के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि कानू समाज की यह महारैली सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मजबूती का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा, “हमारा समाज मेहनत और ईमानदारी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपनी राजनीतिक पहचान को और मजबूत करें। इसके लिए सभी को एकजुट होकर इस महारैली को सफल बनाना होगा।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज की बेहतरी के लिए संगठित होकर काम करें।

होली मिलन समारोह में दिखी एकजुटता

कार्यक्रम के दौरान समाज के गणमान्य लोगों ने गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोकगीत और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह में उत्साह का माहौल बना रहा।

इस अवसर पर कानू महासभा के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि 13 अप्रैल को पटना में आयोजित महारैली कानू समाज की एकजुटता का प्रतीक होगी। इस रैली में हजारों की संख्या में समाज के लोग भाग लेंगे। साथ ही, शहीद वंशी चाचा सहादत समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि शहीद वंशी चाचा ने समाज के हित में जो बलिदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनकी कुर्बानी को याद रखते हुए समाज के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर समाज की प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लिया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व भाजपा सारण के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष छोटी कुमारी प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर विद्यार्थी, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह कानू महासभा के नगर अध्यक्ष ललन साह एवं सचिव, कन्हैया कुमार श्री विद्यासागर विद्यार्थी
वीरेंद्र मुखिया, छोटी कुमारी, ललन प्रसाद, संतोष कुमार, अजय प्रसाद, शोभा देवी, मुन्ना कुमार गुप्ता, श्रीकांत प्रसाद, भगवान प्रसाद गुप्ता, सुरेश मुखिया, त्रिजोगी नाथ गुप्ता
अरुण कुमार गुप्ता, जयचंद प्रसाद विभिन्न प्रखंडों से पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन विरेंद्र साह ने किया और समाज की उन्नति के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया गया। होली मिलन समारोह आपसी भाईचारे और समाज की एकजुटता का संदेश देकर संपन्न हुआ।

0Shares

राजेन्द्र महाविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव में डॉ इकबाल बनें अध्यक्ष एवं डॉ प्रशांत सचिव

Chhapra: राजेन्द्र महाविद्यालय सेवा शिक्षक संघ सह जेपीविवि सेवा शिक्षक संघ चुनाव में डॉ प्रशांत कुमार सिंह सचिव तथा डॉ इक़बाल इमाम अध्यक्ष निर्वाचित हुए। शनिवार को महाविद्यालय के बीसीए भवन सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक डॉ लक्ष्मण सिंह एवं डॉ सुधा बाला के नेतृत्व में चुनाव सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के 52 शिक्षक मतदाताओं ने अपना मत डाला जबकि 13 मतदाताओं ने ऑनलाइन मतदान किया।

चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा सभी शिक्षक एवं तदर्थ कमिटी की उपस्थिति में परिणाम की घोषणा की गई। सचिव पद के उम्मीदवार व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार सिंह को 37 मत एवं राजनीतिक शास्त्र विभाग के डॉ कन्हैया प्रसाद को 28 मत प्राप्त हुए। डॉ सिंह दूसरी बार 9 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं अध्यक्ष पद पर राजनीतिक विज्ञान विभाग के डॉ इकबाल इमाम को 34 मत एवं हिंदी विभाग के डॉ रजनीश कुमार यादव को 31 मत प्राप्त हुए। इस तरह 3 मतों से डॉ इकबाल अध्यक्ष पद काबिज हुए।

ज्ञात हो कि संयुक्त सचिव पद पर जंतुविज्ञान विभाग के डॉ रंकेश कुमार जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर डॉ चंदा कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शिक्षक संघ चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से महाविद्यालय में चुनावी सरगर्मी तेज थीं। अध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु प्रत्याशियों के बीच काँटे का संघर्ष था। इस संघ चुनाव पर विश्वविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालय के शिक्षकों की नजर थीं। चुनाव परिणाम के उपरांत विजयी शिक्षक प्रत्याशियों ने कहा कि महाविद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक प्रगति हेतु सभी शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। वहीं शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

शिक्षक संघ चुनाव सम्पन्न होने पर विजयी उमीदवारों को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव, डॉ अशोक कुमार सिन्हा,डॉ विधानचंद भारती, डॉ पुनम सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ विशाल सिंह, डॉ गौरव सिंह, डॉ परेश कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ रंकेश सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ गौरव शर्मा, डॉ अंकित विश्वकर्मा आदि शिक्षकों ने बधाई दी।

0Shares

Chhapra: भोजपुरी लोक कला और संस्कृति के विरासत को सहेजने की पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोजपुरी लोक चित्रकला प्रदर्शनी ऊकेरनी का आयोजन हुआ।

प्रदर्शनी का आयोजन एंजल द हेल्पिंग हैंडस और संस्कार भारती के सारण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भागवत विद्यापीठ में हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी में जिलाधिकारी ने एक-एक चित्रों और लोक कला को सूक्ष्मता से देखा और उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और विरासत को लोक कला के माध्यम से सहेजने की यह उत्कृष्ट कोशिश है। लोक कला के माध्यम से सांस्कृतिक, धार्मिक और मांगलिक कलाकृतियों को दिखाने की जो कोशिश हुआ है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लोक कला के विकास और संवर्धन के लिए जो भी सहायता हो सकेगी वह करेंगे।

प्रदर्शनी को लेकर लोक कलाकार राज नन्दनी ने बताया कि उन्होंने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से भोजपुरी लोक चित्रकला के मौलिकता को बरकरार रखने की कोशिश की है। भोजपुरी लोक चित्रकारी के माध्यम से सभ्यता, संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत, कैथी लिपि को दिखाने की कोशिश की है। कलाकृतियों के माध्यम से भोजपुरी क्षेत्र में होने वाले पर्व, त्योहारों, मांगलिक और धार्मिक आयोजनों को उकेरने की कोशिश की है।

इस अवसर पर भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि कला और कलाकारों के संवर्धन और विकास के लिए यह उत्कृष्ट कार्यक्रम है। लोक संस्कृति को नई पीढ़ी से अवगत कराने के इस प्रायः की उन्होंने सराहना की।

इस अवसर पर उप महापौर रागिनी कुमारी, कार्यक्रम संयोजक मोहित कुमार, निगम कंसल, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरभित दत्त, जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र, चंदन कुमार समेत गणमान्य अतिथि उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैम्पस में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाकर किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया है। यह पहल मासिक धर्म जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक वर्जनाएं तोड़ने में मददगार साबित होगी।

सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन करते हुए कुलपति डा प्रमेन्द्र कुमार वाजपेई ने कहा कि यह प्रयास मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेन्द्र सेंगर की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर राजनीतिक दल के नेता ऐसे सामाजिक प्रगतिशीलता वाले कार्य करेंगे तो निश्चित ही समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा नारायण दास ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि मेरा सेंगर जी से आग्रह है कि जिन कॉलेजों में अभी तक आप यह कार्य नहीं कर पायें हैं उसे पूरा करवायें जिससे बच्चियों को यह लाभ मिल सके।

इस अवसर पर उपस्थित शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्कूल जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड तक आसान पहुंच प्रदान करना, बेहतर मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन सुनिश्चित करना और मासिक धर्म से जुड़े बिना मतलब के कलंक को कम करना है। यह पहल यह सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है कि हर लड़की को स्वच्छ मासिक धर्म उत्पादों तक पहुंच हो, जो बदले में महिलाओं और पर्यावरण की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करने में मदद करता है।
उन्होंने कहा कि ये चिकित्सकीय रूप से परीक्षण किए गए सैनिटरी पैड हैं और इसका स्वच्छता और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर उपयोग है।

मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डा. पूनम सिंह ने कहा कि इन सैनिटरी वेंडिंग मशीन का उद्घाटन समाज में महिलाओं के लिए पहुँच को आसान बनाने की एक पहल है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए जहाँ हम मासिक धर्म से संबंधित सामाजिक वर्जनाओं को संबोधित कर रहे हैं।” मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डा आशा रानी ने कार्यालय समय के दौरान मासिक धर्म वाली महिलाओं को होने वाली कठिनाई के बारे में बताया और कहा कि सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनों की स्थापना से महिला कर्मचारियों और छात्राओं को लाभ होगा।

इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, पोक्टर डा विश्वमित्र पांडेय, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डा प्रमेन्द्र कुमार सिंह, जया पाण्डेय, नेहा पांडेय, नीतू सिंह, रजनीकांत सिंह, कुनाल कुमार सिंह, विवेक कुमार विजय, गुलशन कुमार यादव सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: विशेष उत्पाद न्यायालय द्वारा मशरक थाना कांड सं0-283/23 के दो अभियुक्तों को 5-5 वर्ष सश्रम कारावास के दण्ड एवं  एक लाख रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश अतुल वीर सिंह द्वारा मशरक थाना कांड सं0-283/23, दिनांक-31.05.23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० के 02 अभियुक्त 1. प्रभुनारायण सिंह उर्फ दीपरंजन सिंह, 2. मनीष कुमार सिंह को 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास के दण्ड एवं 01 लाख रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। अर्थदण्ड भुगतान नही किये जाने की स्थिति में दोषसिद्धि दोनों अभियुक्तों को 01-01 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गाजीपुर सिटी से 06 मार्च,2025 को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।

05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 06 मार्च,2025 को गाजीपुर सिटी से 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.55 बजे, छपरा से 17.00 बजे, दिघवारा से 17.45 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.10 बजे, बख्तियारपुर से 20.52 बजे, हाथीदा से 21.37 बजे, कियूल से 22.04 बजे, झाझा से 23.45 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.19 बजे, मधुपुर से 00.46 बजे, आसनसोल से 01.58 बजे, दुर्गापुर से 02.30 बजे, बर्द्धमान से 04.05 बजे, बण्डेल से 04.15 बजे तथा नैहाटी से 05.05 बजे छूटकर सियालदह 06.30 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली विशेष गाड़ी का संचलन कटिहार से 06 से 27 मार्च,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा अमृतसर से 08 से 29 मार्च,2025 तक प्रत्येक रविवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05734 कटिहार-अमृतसर होली विशेष गाड़ी 06 से 27 मार्च,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को कटिहार से 11.40 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 12.27 बजे, थाना बीहपुर से 12.47 बजे, मानसी से 13.17 बजे, खगड़िया से 13.32 बजे, बेगूसराय से 14.12 बजे, बरौनी से 14.50 बजे, हाजीपुर से 17.45 बजे, सोनपुर से 17.57 बजे, छपरा से 19.55 बजे, सीवान से 20.55 बजे, देवरिया सदर से 21.47 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.25 बजे, गोण्डा से 01.30 बजे, बाराबंकी से 03.25 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 06.40 बजे, इटावा से 08.17 बजे, अलीगढ़ से 10.35 बजे, खुर्जा से 11.45 बजे, हापुड़ से 13.17 बजे, मेरठ सिटी से 14.15 बजे, मुजफ्फरनगर से 15.07 बजे, शाहजहाँपुर से 17.25 बजे, अम्बाला कैण्ट से 19.00 बजे, लुधियाना से 21.10 बजे, जलंधर सिटी से 22.55 बजे तथा व्यास से 23.55 बजे छूटकर तीसरे दिन अमृतसर 00.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05733 अमृतसर-कटिहार होली विशेष गाड़ी 08 से 29 मार्च,2025 तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 04.20 बजे प्रस्थान कर व्यास से 04.52 बजे, जलंधर सिटी से 05.30 बजे, लुधियाना से 06.50 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.50 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, मुजफ्फरनगर से 11.25 बजे, मेरठ सिटी से 12.35 बजे, हापुड़ से 13.32 बजे, खुर्जा से 15.05 बजे, अलीगढ़ से 15.42 बजे, इटावा से 17.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 20.10 बजे, लखन ऊ से 22.20 बजे, बाराबंकी से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.35 बजे, बस्ती से 01.50 बजे, गोरखपुर से 04.05 बजे, देवरिया सदर से 05.10 बजे, सीवान से 06.05 बजे, छपरा से 07.20 बजे, सोनपुर से 08.17 बजे, हाजीपुर से 08.32 बजे, बरौनी से 10.15 बजे, बेगूसराय से 10.35 बजे, खगड़िया से 11.07 बजे, मानसी से 11.19 बजे, थाना बीहपुर से 11.52 बजे तथा नवगछिया से 12.12 बजे छूटकर कटिहार 15.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, एस.एल.आर.डी. के 02, जनरेटर सह लगेजयान का 01, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत एक मार्च 2025 को जलालपुर थानान्तर्गत मकनपुरा चंवर में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हुए हत्या कांड का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस घटना में असरफ, पिता-सकरीद एवं फारूक, पिता-ईदमोहम्मद, दोनो साकिन-कवलपुरा, थाना-मशरक, जिला-सारण की हत्या कर शव को मकनपुरा चंवर में फेंक दिया गया था। इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया था।

SIT ने अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन के माध्यम से इस घटना का उद्भेदन करते हुये इस घटना में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार राउत, राहुल उर्फ मोम और जितेन्द्र राउत तीनो सा० मंझवलिया थाना-बनियापुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस घटना में संलिप्त अन्य 6 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

क्या था घटना का कारण?

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि घटना का कारण यह था कि दिनांक-28.02.25 की रात्रि करीब 10:00 बजे मृतक अपने प्रेमिका से मिलने के लिए अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से मंझवलिया खुर्द थाना बनियापुर जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ता भटकने पर पूछ-ताछ के क्रम में दोनों मृतको का अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ। जिस पर अभियुक्तों द्वारा दोनों मृतको के साथ मार-पीट की गयी एवं तत्पश्चात अभियुक्तों द्वारा जलालपुर थाना अन्तर्गत मकनपुर चंवर में लाकर दोनो मृतको को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, पाँच मोबाइल बरामद किया है।

0Shares

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विभिन्न थानों के टीम द्वारा मंगलवार अहले सुबह छापामारी कर 14 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है।

इस अभियान में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य भी शामिल थे।  सारण पुलिस द्वारा विगत वर्ष से अब तक अभियान चलाकर 116 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 16 कांड दर्ज करते हुए 47 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 04.03.2025 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर गरखा, अमनौर एवं दरियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 14 नाबालिग लड़कियों जिनमें देवरिया (उत्तर प्रदेश)-05. कुच पश्चिम बंगाल-09 को मुक्त कराया गया तथा आर्केस्ट्रा के संचालकों के विरूद्ध महिला थाना कांड सं0-19/25, दिनांक-04.03.2025 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

छापामारी दल थानाध्यक्ष महिला, गरखा, अमनौर, दरियापुर थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, NGO मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य शामिल थे।

0Shares