सर्व समाज होली मिलन में लोगों ने दिया समरसता का संदेश

सर्व समाज होली मिलन में लोगों ने दिया समरसता का संदेश

Chhapra: शहर के चन्द्रावती ऑडिटोरियम परिसर में भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर के नेतृत्व में सर्व समाज होली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जातियों व वर्गों से लोगों ने सहभागिता की।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया जो कि अभूतपूर्व था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान होली के गीतों पर लोग झूम उठे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक रूप से ऐसे आयोजन से ही हिन्दू समाज एकजुट होता है और होली के अवसर पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। जिला भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यहां मुझे यह देखकर बहुत ही खुशी हो रही है कि इस विधानसभा के हमारे पार्टी के सभी प्रमुख कार्यकर्ता यहां उपस्थित हैं चाहे वे किसी भी वर्ग के हों। यही हमारी पार्टी की पहचान है कि होली जैसे आपसी सद्भाव वाले त्यौहार पर सभी मिल-जुल कर होली मनायें।

आयोजनकर्ता शैलेन्द्र सेंगर ने अपने संबोधन में इस अवसर पर सभी छपरा वासियों को होली की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह छपरा वासियों ने इस अवसर पर एकजुटता दिखाई है वैसे ही हर मौके पर उनका सहयोग मिलता रहेगा।

इस अवसर पर जनसुराज के नेता सुरेश कुमार सिंह, रमाकांत सिंह, चरण दास, भरत मांझी, राणा विक्रम सिंह, अनिल कुमार सिंह, अनूप यादव, राकेश भारती, रवि भूषण मिश्रा, झरीमन राय, श्याम बिहारी अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, मनोज कुमार संकल्प, विक्की आनंद, सुशील कुमार सिंह, ट्विंकल सौरभ, नंदन जायसवाल, अजीत कुशवाहा, कुंदन सोनी, प्रिंस राज, शिशिर वर्मा, ओम गुप्ता आदि रहे। महिलाओं में तारा देवी, मीरा देवी, अनु सिंह, सुषमा सोनी, आदि उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में शहर के मीडिया के बंधुओं की भी सहभागिता रही जिसमें राजीव रंजन, किशोर जी, संजय सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, उमेश शर्मा, राकेश सिंह, सुरभित जी प्रमुख थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें