Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने आपातकाल दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को मुख्य वक्ता सारण के सांसद, केन्द्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने संबोधित किया.

वही इस अवसर पर जेपी सेनानी रामायण सिंह जीवनदानी, सियाराम सिंह अधिवक्ता, मन मोहन दास, महादेव राय को जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने खादी अंगवस्त्र तथा पुष्प माला से सम्मानित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की. आगत अतिथियों का स्वागत प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शान्तनु कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी सह संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

कार्यक्रम में छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माँझी, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, उपाध्यक्ष लाल बाबू कुशवाहा, राजेश ओझा, तारा देवी, अनिल कुमार सिंह, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, आईटी सेल के सह संयोजक नितिन राज वर्मा, संयोजक निशांत राज, भाजपा युवा नेता अमरजीत सिंह, विधि प्रकोष्ठ संयोजक मनोज कुमार सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न चौधरी तथा जूम एप पर सैकड़ो कार्यकर्ता जुड़े.

0Shares

सारण पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों एवं युवाओं के लिए किया जा रहा Online प्रतियोगिता का आयोजन।
» मादक पदार्थो के दुरुपयोग के विरुद्ध अभियान के विषय पर
( 1 ) स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता
( 2 ) पेंटिंग प्रतियोगिता
( 3 ) निबंध प्रतियोगिता का किया जा रहा Online आयोजन ।
» इसमें दो श्रेणियों ( कनीय- उम्र 16 वर्ष तक एवं वरीय- उम्र 23 वर्ष तक ) में प्रतियोगी भाग ले सकेंगे ।
» इस अवसर पर जिलान्तर्गत सभी थाना / प्रतिष्ठान / कार्यालय में शपथ समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यकम का भी किया जाएगा आयोजन ।

सारण पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के दुरूपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरूद्व 26 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर कोविड महामारी के मद्देनजर कोविड संबंधी मानक निर्देश का पालन करते हुए सभी थाना / प्रतिष्ठान / कार्यालय में निम्नांकित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा :

01. शपथग्रहण कार्यक्रम दिनांक -26.06.21 को पूर्वा० 11:00 बजे सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी अपने – अपने कार्यालय / थाना / प्रतिष्ठान में नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण करने के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम करेंगे ।

02. इस विषय पर जन जागरूकता हेतु बच्चो एवं युवाओं के बीच ” मादक पदार्थो के दुरूपयोग के विरूद्व अभियान ” विषय पर ऑनलाईन ( 1 ) स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता ( 2 ) पेंटिग प्रतियोगिता ( 3 ) निबंध प्रतियोगिता ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

* उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी हस्तलिखित अपनी – अपनी रचना / सामग्री बनाकर / तैयार कर पुलिस अधीक्षक सारण के Email id- saranpolicepublic@gmail.com या Whatsapp No. – 9608815147 पर दिनांक -27.06.21 की रात्रि 10:00 बजे तक अपना नाम , उम्र , पता , मो० नं० , कक्षा , पहचान पत्र , स्कूल / कॉलेज का नाम का स्पष्ट उल्लेख कर स्पष्ट फोटो के साथ भेज सकते हैं ।

*सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को दोनो श्रेणियों ( कनीय- उम्र 18 वर्ष तक एवं वरीय- उम्र 23 वर्ष तक ) में पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा जिलास्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त जिम्नांकित कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न थाना / प्रतिष्ठान / कार्यालय में किया जाएगा ।

03. बैनर पोस्टर का प्रमुख स्थान पर प्रदर्शन करना ।
04. इलेक्ट्रानिक मीडिया / एफ० एम० रेडियो के माध्यम से आम जनों को संदेश दिया जाएगा ।
05. प्रमुख / ख्याति प्राप्त कलाकारों का इस विषय पर वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा एवं अन्य तरीके जो युवाओं को आकर्षित करें उसका आयोजन किया जाएगा।

सभी सारण जिलावासी से अनुरोध एवं अपील है कि नशा के कुप्रभाव के सम्बंध में लोगो को जागरूक करें तथा अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर मादक पदार्थों के दुरूपयोग के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में भाग लेकर इस जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं एवं नशामुक्त सारण बनाने में अपना योगदान दें ।

0Shares

Chhapra: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सोनपुर थानान्तर्गत गोला बाजार से आर्म्स एक्ट, एन०डी०पी०एस० एवं हत्या के प्रयास के कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी नागा राय को गिरफतार किया गया। साथ ही दिनांक 23.06.21 को ही पुलिस टीम द्वारा हत्या कांड में वांछित अभियुक्त संजय राय को उसके घर से गिरफतार किया गया।

> गिरफतार अभियुक्तों का नामः

1. नागा राय पे० – रामपनी राय, सा० नजरमीरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण। 2. संजय राय, पे० ऋषिदेव राय, सा०-सबलपुर हस्ती टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

कुख्यात अपराधकर्मी नागा राय का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. सोनपुर थाना कांड सं०- 79 / 21 दिं०-17.02.21 धारा-21 एन०डी०पी०एस० एक्ट। 2. सोनपुर थाना कांड सं0-80 / 21 दिं०-17.02.21 धारा-401 / 413 / 414 /34 भा००वि० एवं 25 (1 बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट

3. सोनपुर थाना कांड सं0-81 / 21 दिं०-17.02.21 धारा-20/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट

4. सोनपुर थाना कांड सं0-446 / 20 दि०-08.06.20 धारा-323 / 324 / 307 / 443 / 504/506 / 34

•भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट कुख्यात अपराधकर्मी संजय राय का अपराधिक इतिहास:

1. सोनपुर थाना कांड सं0-346 / 21 दि०-23.06.21 धारा 302/504 / 506/34 भा००वि० → बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी:

1. मोबाइल – 02

→ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी: पु०नि० अकिल अहमद, थानाध्यक्ष, सोनुपर थाना द्वारा अपने थाना तथा के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।

0Shares

मुंबई:  मुंबई के सहार इलाके में बनावटी काल सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवकों को लूटने वाले 13 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के पास से पुलिस ने कंप्युटर की 20 हार्ड डिस्क, छह स्वाईप मशीन, तीन मोबाइल फोन, चेकबुक,लैपटॉप आदि बरामद किया है। 
सहार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनकर शिलवटे के अनुसार सहार क्षेत्र में बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर ठगी किए जाने की प्राथमिक जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर देर रात एनआईवीआर कार्पोरेशन पार्क में स्थित युनिवर्सल ग्रुप नामक कंपनी में पुलिस उपनिरीक्षक संदीप येसणे की टीम ने छापा मारा और यहां से 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया।
छानबीन में पता चला है कि आरोपितों ने युनिवर्सल ग्रुप और ताज सेंट्स कैटरिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अवैध तरीके से कालसेंटर शुरू किया था। इस काल सेंटर में बेरोजगारों से रजिस्ट्रेशन,प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पां से 10 हजार रुपये जमा करवा कर उन्हें नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया जाता था। इन अवैध काल सेंटरों में पैसे देने के बाद भी  हजारों बेरोजगार युवकों को नौकरी नहीं मिली है और वे ठगे गए हैं। मामले की गहन छानबीन जारी है।

 

0Shares

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की टूल किट
• सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फैलाएंगे जागरूकता
• अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूकता फैलाएं

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। इस अभियान में युवाओं को शामिल करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टूल किट जारी की है। टूल किट के माध्यम से कोविड टीकाकरण तथा कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने के लिए आमजनों को जागरूक करने में युवाओं से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है। इस टूल किट का का उद्देश्य उन नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो और जो कोविड-19 से लड़ाई में कोविड-अनुरूप व्यवहारों का समर्थन कर युवा चैंपियन बन सकते हैं। एडवोकेसी सरल भाषा में किसी मुद्दे की पहचान करना और बदलाव की मांग करना है। एडवोकेसी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज का प्रत्येक सदस्य गंभीर और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना पक्ष रख पाए। अपने अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण कर पाए। विभिन्न अभियानों और सामाजिक कार्यों का समर्थन कर पाए। इससे हम एक सकारात्मक महाअभियान शुरू कर सकते हैं। भारत एक युवा देश है जिसकी लगभग आधी आबादी 25 साल से कम उम्र के लोगों की है। एडवोकेसी के द्वारा आप किसी को अपनी सोच बदलने के लिए मजबूर नहीं करते लेकिन उन्हें अपने दृष्टिकोण को जांच परख कर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

झिझक, मिथकों और अफवाहों को रोके
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी इस टूलकीट के माध्यम से युवाओं से अपील की गई है कि सकारात्मक तथ्यों को प्रोत्साहित करें। अपनी बारी आने पर टिका अवश्य लगवाएं और अपना सकारात्मक अनुभव साझा करें। कोविड अनुरूप व्यवहार और टीकाकरण अभियान की सही और विश्वसनीय जानकारी साझा करें। अपने मनो-सामाजिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती का ख्याल रखें और साथ ही दूसरों का भी समर्थन करें। टीकाकरण और कोविड-19 से संबंधित झिझक, मिथकों और अफवाहों को रोकने में अपना सहयोग दें। कोविड 19 से संबंधित नई जानकारी के लिए केंद्रीय एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम तथा वेबसाइट का प्रयोग करें। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए क्रिएटिव का प्रिंट आउट निकाल कर अपने अपार्टमेंट, पड़ोस के बाजारों दूध व किराना की दुकानों के बाहर या पार्क के प्रवेश द्वार पर चिपका दें। टीकाकरण के बाद v फ़ॉर वैक्सीन सेल्फी क्लिक करें और स्वास्थ्य मंत्रालय का टेंपलेट का उपयोग करके अपना अनुभव साझा करें।

अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूकता फैलाएं

टूल किट में कहा गया है कि टीकाकरण अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ता अथवा कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों का साक्षात्कार करें और इनकी कहानियों और अनुभवों को अपने सोशल मीडिया पर साझा करें। अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कोविड-19 और टीकाकरण अभियान के बारे में आवाज उठाएं और जागरूकता फैलाएं। आप -अपने विचारों को किसी भी प्रकार के कलात्मक माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। जैसे- लघु कथा, कविता, रैप संगीत अन्य संगीत, कॉमिक इत्यादि के माध्यम से। टीका का ऑनलाइन पंजीकरण करवाने में दूसरों की सहायता करें। जैसे- वृद्ध व्यक्ति या जिनकी पहुंच इंटरनेट स्मार्टफोन तक ना हो कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करने में आप उनकी सहायता करें और टीकाकरण की तिथि पर उन्हें टीकाकरण केंद्र तक ले जाने में सहायता करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। आशा और विश्वास के सकारात्मक संदेश को बांटे। साथ ही साथ मनोसामाजिक सेहत के बनाए रखने के लिए तथ्यात्मक जानकारियों को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए क्रिएटिव का इस्तेमाल कर साझा करें।

सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाकर बने युवा चैंपियन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर, यूट्यूब, शेयर चैट, व्हाट्सएप कू-ऐप के माध्यम से जागरूकता फैलाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। स्वास्थ मंत्रालय ने कहा है कि ट्विटर पर 280 अक्षरों में ऑन द गो सामग्री अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर वीडियो और अनुभवों को साझा करने के लिए उपयुक्त स्रोत है, इसके लिंक आसानी से अन्य सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा सकता है। व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश, क्रिएटिव, छोटे वीडियो साझा कर सकते हैं। विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त जानकारी ही सजा करें और एक सच्चे युवा चैंपियन बने।

गैर डिजिटल मीडिया क्षेत्रों में करें एडवोकेसी

ऐसे व्यक्ति जो सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया से दूर हैं उन्हें जागरूक करने के लिए भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने योजना तैयार की है। मंत्रालय ने कहा है कि स्थानीय हस्तियों, स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संगठनों एवं निजी तथा सरकारी डॉक्टर और नर्सों और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान कर मंत्रालय द्वारा विकसित क्रिएटिव को साझा करें। इसके साथ ही स्थानीय समाचार पत्रों के साथ मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारियों से शिक्षाप्रद लेख तैयार करें और साझा करें। सामुदायिक रेडियो के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित सदस्यों को सरल तौर पर अपनी स्थानीय भाषा में साझा कर सकते हैं। ऐसी कहानियां और जानकारियां साझा करें जो दूसरों के लिए कठिन समय में प्रेरणा स्रोत बन सके आपके अनुभवों का उद्देश्य किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें मजबूत बने रहने के लिए प्रोत्साहित करना होना चाहिए।

0Shares

Patna ( एजेंसी): आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के चार ठिकानों पर छापे मारे. छापेमारी अभी चल  रही है.

पटना के कंकडबाग थाना क्षेत्र में स्थित डीटीओ के दो फलैट पर निगरानी टीम ने छापेमारी की है. यहां से  टीम को 50 लाख रुपये नगद और कई लाॅकर के कागजात मिले हैं.  बैंक से रुपये गिनने वाली मशीन मंगवाकर रुपये की गिनती की जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी अंजनी कुमार  कर रहे हैं. रजनीश लाल छपरा के भी डीटीओ के प्रभार में हैं.  रजनीश लाल के मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर भी निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है.

बता दें कि डीटीओ  रजनीश लाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिक सूचना मिलने के बाद निगरानी विभाग में मामाला दर्ज किया गया था. डीटीओ कार्यालय से फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड और गाड़ियों की खरीद – बिक्री के दस्तावेज  बरामद हुए थे. इसके बाद से कार्यालय के कई कर्मचारी जेल में हैं. इसी आधार पर आज निगरानी की टीम ने छापेमारी की है.
A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया में हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.

घायल युवक मेथावलिया गांव निवासी राम देव राय का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है. जिसके सिर से छूकर गोली निकल गयी है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने बयान ले लिया है. जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

बताया जा रहा है कि घायल अपने भाई के साथ कही जा रहा था इसी बीच फोरलेन पर बाइक सवार कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और गोली चला दी. हालांकि गोली उसके गर्दन के समीप से निकल गयी है जिससे उसकी हालत ठीक है.

इस संबंध में घायल द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विजय राय और रविशंकर राय को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: नगर निगम अपने जिम्मेदारियों के प्रति कितना जवाब देह है इसका सीधा उदाहरण शहर में देखने को मिला है. पिछले दिनों हुई तेज हवाओं के साथ बारिश में मुख्य सड़क पर गिरा पेड़ पिछले 3 दिनों से नहीं हटाया गया है. धीरे-धीरे खोल रहे बाजार में हो रही भीड़ के कारण मंगलवार के दिन दिन भर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

शहर के हाथों मार्केट के सामने थाना चौक से साहिबगंज वाली मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने से यातायात कुछ समय के लिए बाधित जरूर हुआ था. लेकिन साइड से लोग आ जा रहे थे. बाजार खुलने के बाद बाजार में भीड़ होने से लोगों को दिनभर जाम की समस्या से जूझना पड़ा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार जान को नियंत्रण में करने की कोशिश की गई लेकिन पेड़ गिरने के बाद सड़क संकरी होने से दिनभर जाम का सामना करना पड़ा. शहर की मुख्य सड़कों पर इतने दिनों तक पेड़ गिरे रहना और उसको ना हटाना वन विभाग व जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है.

0Shares

Chhapra: शहर की कई पथों के निर्माण को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव अमृत लाल मीणा से विगत दिनों उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने शहर के दलदली बाजार, गुदरी, भगवान बाजार थाना रोड समेत अन्य सड़कों का निर्माण पथ परिवहन विभाग से कराने की बात कही. उन्होंने बताया की आए दिन बरसात में काफी जलजमाव समेत कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

इस दौरान विधायक ने डबल डेकर निर्माण से जहां जहां सड़क टूटी है उसके अविलंब निर्माण की बात कही जिसके बाद अपर सचिव ने तुरंत दूरभाष से अधिकारियों को फ़ोन करें इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अमृत लाल मीणा को बताया की निश्चित तौर पर पुल निर्माण से रोड टूटा है जिससे काफी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है कारण कई जगह जलजमाव से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है लेकिन अपने स्तर से इसे अविलबं दूर करवाए. आमजन को दिक्कत है यानि उसको तुरंत निवारण करने की जिम्मेदारी हमारी है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर का मुख्य सड़क इन दिनों ट्रकों के पार्किंग का स्थल बन गया है. बालू और सामान लदे ट्रकों को यहाँ पार्क किया गया है. जिससे विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और यहाँ आने वाले छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, विश्वविद्यालय के बगल में मुफ्फसिल थाना है, जहाँ वाहनों के चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा जाता है और चालान की प्रक्रिया तक उन्हें रोक के रखा जाता है. थाना के पास अपनी समुचित पार्किंग नहीं है जहाँ सैकड़ों ट्रकों को रोक कर रखा जा सके. ऐसे में पुलिस प्रशासन के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर को पार्किंग बना दिया गया है. मुख्य द्वार से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक ट्रकों की कतार लगी हुई है. जिससे रोजाना यहाँ आने जाने वालों को परेशानी हो रही है. साथ ही विश्वविद्यालय की सड़क को भी नुकसान पहुँच रहा है.

इस समस्या पर छपरा टुडे डॉट कॉम ने कुलसचिव डॉ आरपी बबलू से बातचीत की. कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को पार्किंग बना देना बिलकुल भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार पुलिस उपाधीक्षक और जिला के एसपी तक को जानकारी दी. बावजूद इसके अबतक ट्रकों के पार्किंग को लेकर कोई सार्थक पहल पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के जल्द निराकरण के लिए वे प्रयास कर रहें है. जरूरत पड़ी तो सरकार और राजभवन को पत्र भेजा जाएगा.

अब देखने वाली बात होगी की आखिर कबतक विश्वविद्यालय को ट्रकों के पार्किंग से मुक्त कराया जाता है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अतिथि सहायक प्राध्यापकों के द्वारा अपने सेवा के विस्तार के मामले को लेकर कुलपति के समक्ष धरना दिया. इस दौरान प्राध्यापकों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कुलसचिव डॉ आरपी बबलू से मिला.

अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने कहा कि कुलपति द्वारा साक्षात्कार लेकर रिन्यूअल करने की बातें कही जा रही है. जबकि राज्य सरकार और राजभवन के द्वारा जो पत्र है उसमें कहीं भी रिनुअल के लिए साक्षात्कार की बात नहीं की गई है. कुलपति अपने तानाशाही रवैए के साथ पूरे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अतिथि सहायक अध्यापकों को आर्थिक शोषण करने के लिए प्रतिबद्ध लग रहे हैं. इसी दिशा में उनके पदाधिकारियों द्वारा यह बार-बार थोपने की कोशिश की जा रही है.

प्राध्यापकों का कहा था कि बिहार के ही पटना विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी अतिथि सहायक अध्यापकों को बिना साक्षात्कार किए हुए उन्हें जून महीने से 11 महीने का रिनुअल दे दिया गया है. एक ही राज्य में अलग नियम कैसे हो सकते हैं. अतिथि सहायक प्राध्यापकों से विश्वविद्यालय प्रशासन पर पैसा की वसूली का भी आरोप लगाया.

वही कुलसचिव डॉ आरपी बबलू ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के संकल्प के आधार पर अतिथि सहायक प्राध्यापकों के सेवा का विस्तार किया जाना है. जिसका अक्षरसः पालन विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है. जिसके लिए कुलपति ने आदेश दिया है. 29 जून को सभी अतिथि सहायक प्राध्यापकों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सकारात्मक रुख अपनाते हुए उनके सेवा का विस्तार तय प्रक्रिया से करेगा.

वही दूसरी ओर देर संध्या कुलपति प्रो फारूक अली ने प्राध्यापकों से वार्ता की और उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए 29 जून को बगैर अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति के ही सेलेक्शन कमिटी अतिथि शिक्षकों की सेवा का नवीनीकरण करेगी ऐसा आश्वासन दिया.

इस दौरान डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ हरी महंत कुमार, डॉ मनोज कुमार पांडे, डॉ मनीष कुमार, डॉ रिजवान अहमद, डॉ विभूति दत्त सिंह, डॉ इंद्रकांत बबलू, डॉ राजेश कुमार, डॉ देवराम, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ अमित यादव, डॉ नीतू कुमारी, अनिता कुमारी, नाजिया परवीन, डॉ अनिल कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार राम, डॉ सरोज कुमार सिंह, डॉ अनवर अली, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ विनोद केसरी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ग्लोबल प्रेस कॉन्फ्रेंस की सारण जिला इकाई के कार्यकारिणी की प्रथम बैठक शहर के पार्टी जोन में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नव मनोनीत कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई।

जिसमें मुकेश सिन्हा जिलाध्यक्ष, सुरभित दत्त जिला सचिव, प्रभात किरण हिमांशु जिला कोषाध्यक्ष, किशोर कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव और पुनितेश्वर को उपाध्यक्ष, धंनजय कुमार गोलू, साकेत श्रीवास्तव को सह सचिव, अभिजीत सिन्हा को सह सचिव और आईटी सेल का अध्यक्ष, बिपिन बिहारी को प्रवक्ता, आलोक रंजन, संतोष कुमार श्रीवास्तव, हरिओम कुमार, राकेश कुमार, सेतु संकल्प, निकुंज कुमार, अमन कुमार श्रीवास्तव, वरुण कुमार, संजय श्रीवास्तव, विकास कुमार, अभिषेक अरुण और आशीष रंजन को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।

बैठक में सभी सदस्यों ने परिचय के बाद सार्थक एवं सकारात्मक विचार रखें। वही संगठन विस्तार आगामी, कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रकोष्ठों के गठन और कायस्थ परिवार के उत्थान को लेकर विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा हुई। संगठन के द्वारा कोविड जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करने समेत अन्य निर्णय लिए गए।

जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन और प्रदेश अध्यक्ष नम्रता आनंद के मार्गदर्शन में जिला कमिटी के द्वारा कायस्थों के उत्थान के लिए संगठन कृतसंकल्पित है।

0Shares