Chhapra: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के तहत संचालित वाहन तथा शहरी क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस द्वारा 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण उनके घर के नजदीक किया जा रहा है। अब यह निर्णय लिया गया है कि टीका वाहन के द्वारा 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के साथ-साथ 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का भी कोविड 19 टीकाकरण कार्य किया जाना है।इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

Read Also:  अब टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 18 से 44 उम्र वाले लाभार्थियों का भी होगा टीकाकरण

दोनो वैक्सीन एक ही दल को नहीं दिया जायेगा:
प्रत्येक टीका वाहन पर दोनों प्रकार के सत्र 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविन पोर्टल पर अलग-अलग सत्र का आयोजन किया जाय। दोनों आयु वर्ग के लभार्थियों का टीकाकरण के लिए आवश्यक मात्रा में वैक्सीन लॉजिस्टिक्स एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था अलग-अलग इस प्रकार से किया जाय जिससे की शंका अपव्यय न हो। किसी भी परिस्थिति में राज्य में उपलब्ध दोनों प्रकार की वैक्सीन कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन को एक ही दल को उपलब्ध नहीं कराया जाय ताकि वैक्सीन के मिक्स होने की संभावना उत्पन्न न हो।

अधिक से अधिक लाभार्थियों को करें जागरूक:
पत्र के माध्यम के निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक टीका वाहन पर माइकोप्लान के अनुसार सत्र पर अनुमानित लक्ष्ति लभार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यक सामाग्रीयों की व्यवस्था करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकाधिक लभार्थियों का टीकाकरण कराया जा सके। कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित पूर्व निर्गत दिशा निर्देश यथावत रहेगा।

संध्या चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक:
संध्या चौपाल का आयोजन टीकाकरण कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है। जागरूकता से हीं जंग जीती जा सकती है। इस महा-अभियान में हर तबके के लोगों को शामिल करना है। जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, स्कूल के शिक्षक, विकास मित्र, टोला सेवकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों की डाटा एकत्रित की गयी है जो अभी तक टीका नहीं लिये है। उनको फोन करके टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह जानकारी दी जा रही है कि इस दिन को आपके मुहल्ले में टीका एक्प्रेस जायेगी आ वहां आकर अपना टीकाकरण करा लें।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार:
• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares

Chhapra: पिछले कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित तो हुआ ही है. साथ ही साथ जलजमाव की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छपरा शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव की समस्या है वही कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है.

मौसम विभाग ट्वीट कर जानकारी दी गई कि अगले 2 घंटे सारण जिले में वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटे में सारण जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना जताई गई है. वही पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक पूर्णिया जिले में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया और सबसे कम डेहरी में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

0Shares

Chhapra: .कोविड-19 टीकाकरण के पहले डोज के रूप में Covaxine लगवाने वाले लोग अपने दूसरे डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध ना होने से पिछले कुछ दिनों से परेशान थे. अब उन सब के लिए अच्छी खबर आई है. Covaxine के दूसरे डोज के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है. इस बात की जानकारी जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने ट्वीट के माध्यम से दी.

जिलाधिकारी ने बताया कि Covaxine के दूसरे डोज के लिए cowin.gov.in पर 17 जून के लिए ऑनलाइन स्लॉट बनाये गए है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने आसपास के कम से कम 10 लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

आपको बता दें कि कोवैक्सीन की पहली डोज पड़ने के बाद दूसरी डोज की तारीख आने और वैक्सीन के उपलब्ध ना होने की समस्या को लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचा रहे थे.

सारण जिला COVID टीकाकरण के मामले में फिलहाल बिहार में दूसरे स्थान पर है. टीकाकरण को लेकर जिले में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि कई जगह पर फैले भ्रम के कारण लोग टीकाकरण से बच रहे है. जिसके लिए जिला प्रशासन व्यापक जागरूकता अभियान भी चला रहा है.

0Shares

Chhapra: राज्य की जेलों में जनाकीर्णता की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सूबे के 8 जिलों में एक हज़ार बंदी क्षमता वाले कारा भवन बनाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के दस अनुमंडलीय अस्पतालों में अभी तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट

सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अनुमंडल में स्थान के चयन का निर्देश दिया गया है. ताकि 1000 क्षमता का जेल भवन बनाया जा सके.

बिहार के राजगीर (नालंदा), रजौली (नवादा), मढ़ौरा (सारण), हथुआ (गोपालगंज), चकिया पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण), महनार (वैशाली) और सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल में जेल बनाए जाएंगे.

0Shares

Chhapra:जिला अनुकंपा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे  की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कुल 7 आवेदनों के नियुक्ति का निर्णय लिया गया.

बैठक में कुल 28 आवेदनों को रखा गया था. जिसमें एक आवेदन को खारिज किया गया तथा 7 आवेदक के नियुक्ति की अनुशंसा की गई. शेष 20 आवेदनों में कुछ त्रुटि थी. जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग कर उन सभी 20 आवेदनों को त्रुटि रहित करते हुए अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया.

बैठक में अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि शामिल थे.

0Shares

• 18-44 और 45 + दोनों टीकाकरण होगा
• संध्या चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। बूथ स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए पास स्कूलों में चुनाव बूथ के तर्ज पर टीकाकरण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि बुधवार को जिले के सभी बूथों पर 18 से 44 तथा 45प्लस उम्र वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन स्लॉट बनाये गये हैं जहां से इच्छुक लाभार्थी अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन स्लॉट के पश्चात बचे हुवे वैक्सीन ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन से भी ले सकते है।

इसे भी पढ़ें: पुराने स्वरूप में दिखेगा शिल्पी पोखरा, नई तस्वीर देखकर मिलेगा सुकून

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि 16 जून को बूथ लिस्ट के अनुसार कार्यपालक सहायक को भी प्रतिनियुक्त करेंगे।जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण होना है वहां के लोगों को टीकाकरण संबंधित पूर्व सूचना आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर , एएनएम, जीविका दीदी एवं पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में घर घर जाकर दी जा रही है।

टीकाकरण सत्र स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं यथा टेबल कुर्सी बिजली इत्यादि की व्यवस्था 1 दिन पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चलेगा। टीका कर्मी समय से आधे घंटे पूर्व 7:30 बजे तक अपने सत्र स्थल पर पहुंच जाएं एवं समय समाप्ति के पूर्व स्थान नहीं छोड़े।

संध्या चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक:

जिलाधिकारी ने बताया कि संध्या चौपाल का आयोजन टीकाकरण कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है। जागरूकता से हीं जंग जीती जा सकती है। इस महा-अभियान में हर तबके के लोगों को शामिल करना है। डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, स्कूल के शिक्षक, विकास मित्र, टोला सेवकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों की डाटा एकत्रित की गयी है जो अभी तक टीका नहीं लिये है। उनको फोन करके टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह जानकारी दी जा रही है कि इस दिन को आपके मुहल्ले में टीका एक्प्रेस जायेगी आ वहां आकर अपना टीकाकरण करा लें।

टीकाकरण के प्रति फैली अफवाहों पर नहीं दे ध्यान:

डीएम ने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। टीका लेने के बाद बुखार आ सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बुखार आना टीका के सकरात्मक प्रभाव का पहचान है। टीका लगवाने के बाद ऐसा नहीं है कि कोरोना नहीं होगा। कोरोना हो सकता है। लेकिन यह गंभीर नहीं होगा । इससे आपकी मृत्यु नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरे लहर से बचना है तो सबसे पहले अपने घर से टीकाकरण की शुरूआत करें। अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण करांए। फिर गांव-मुहल्ला व समाज के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराएं तभी हम सब खुद को सुरक्षित रख सकेंगे।

According to the microplan, the beneficiaries of the age group of 18-44 will be vaccinated at all the booths: DM

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हत्या, हत्या के प्रयास, शराब आदि की बिक्री और अन्य मामलों में संलिप्त 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे से हत्या, हत्या के प्रयास में कुल आठ एवं मद्यनिषेध के कांडों में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि इस दौरान 239.48 लीटर अवैध शराब, एक मैजिक, दो चूल्हा, गैस सिलेंडर, मोबाइल भी जब्त किया गया है. 

उन्होंने बताया कि तरैया थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त मंटू कुमार साह को गिरफ्तार कर देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया तथा रिविलगंज थाना अंतर्गत हत्याकांड में वांछित अभियुक्त विकी कुमार को गिरफ्तार किया गया.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना साढ़ा मेन रोड में बीती रात चोरों ने मुर्गा की पांच दुकानों को अपना निशाना बनाया. मुर्गा की पांच दुकानों से चोरों ने मुर्गा, नगद और कुछ बकरे को लेकर फरार हो गए. चोरों ने शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

दुकानदारों ने बताया कि जब वह सुबह दुकान आए तो शटर कटे हुए थे. नगद रखने वाली जगह पर पैसा गायब थे. दुकान में मुर्गे और बकरे भी थे. वह भी गायब थे. घटना के बाद दुकानदारों में रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि लॉकडाउन में घर की स्थिति पहले से ही खराब है.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड मुख्यालय जनता बाजार स्थित स्टूडियो रुप श्री के फोटोग्राफर अनुराग शर्मा उर्फ मनीत कुमार की एक फोटो के लिए छठा 35अवार्डस अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी अवार्डस में सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी अवार्डस में 173 देशों के 123418 लोगों द्वारा 444 हजार फोटो भेजे गये थे, जिसमें से दुनिया के सौ बेस्ट फोटोग्राफी को अवार्ड मिलना था. अनुराग की यह फोटो उन्हीं सौ फोटो में शामिल है. मेहनत करने वालों के लिए गाँव व शहर से कोई फर्क नहीं पड़ता। बस व्यक्ति के अंदर प्रतिभा दिखाने की जुनून होनी चाहिए.

बताते चलें कि मूल रुप से बगौछा निवासी धर्मदेव शर्मा के सबसे छोटे पुत्र मनीत कुमार ने बहुत कम उम्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को ही अपना कैरियर बना लिया है. इन्होंने कई शाॅर्ट फिल्मों के साथ साथ वीडियो गीत के एलबम शूटिंग में डीओपी का काम किया है. साथ ही माॅडलिंग फोटोग्राफी समेत वाइल्डलाईफ फोटोग्राफी में भी लगातार अपने कला को दुनिया के सामने ला रहे हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों द्वारा अपने सेवा के नवीनीकरण के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय कैंपस में सांकेतिक धरना दिया गया. धरना प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने धरना स्थल पर आकर संघ के शिक्षकों द्वारा वार्तालाप किए उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लोगों का सेवा का नवीनीकरण एक सप्ताह के अंदर कर दी जाएगी तत्पश्चात कुलसचिव के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया साथी अतिथि शिक्षक संघ द्वारा यह भी बताया गया कि अभी हमारी सेवा का नवीनीकरण यदि 1 सप्ताह के अंदर में न की जाएगी तो हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

साथ-साथ इन सभी बिंदुओं को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन भी दिया गया. इस संकेतिक धरना प्रदर्शन में मुख्य तौर से डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ हरी मोहन कुमार, डॉ मनोज कुमार पांडे, डॉक्टर नीतू सिंह, डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, डॉक्टर इंद्रकांत बबलू, डॉक्टर पवन कुमार, डॉक्टर विभूति दत्त सिंह, डॉक्टर रिजवान अहमद, डॉ पंकज कुमार, सूर्यदेव राम, डॉ अनिल कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार सिंह, मोहन कुमार, एमडी अब्बास अनिल कुमार, अमित कुमार झा, दिलीप कुमार, अमित जाधव, रमन कुमार, अमिता कुमारी, विकास कुमार सिंह, चंद्र कुमार सिंह, दयाशंकर प्रताप, पवन कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, चंद्रा इंद्रकांत, डॉ विवेक कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, निलेश झा, पंकज कुमार, इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के बीचों बीच शिल्पी पोखरा की नई तस्वीर सामने आई है. तस्वीर को देखकर आपको भी सुकून मिलेगा. बदहाली का दंश झेल रहे पोखर के दिन बहुरने लगे है. ऐसे में यह तस्वीर शहर को लोगों को एक सुकून देगी.

शिल्पी पोखर का नाम अब शहर के चुनिंदा जगहों में शामिल होगा. लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इन्तेजार करना पड़ेगा. हालांकि काम की गति इसके जल्द पूरा होने का दावा कर रही है.

घनी आबादी के बीच शहर के शिल्पी पोखरा की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत शिल्पी पोखरा का जीर्णोद्धार हो रहा है. बुडको द्वारा पोखरे की जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. शिल्पी पोखर के चारो तरफ टहलने के लिए पथ और पोखर की सजावट का कार्य किया जाना है. जिसके बाद यह शहरवासियों के लिए बेहतर स्थान बन जायेगा जहां सुबह और शाम में लोग समय व्यतीत करेंगे.

बताते चले कि शिल्पी पोखरा शहर के सबसे पुराना पोखरा है जो सरकारी उदासीनता के कारण विलुप्त होने के कागार पर था. नगर निगम द्वारा पोखरे के अस्तित को समाप्त करने की पूरी तैयारी की गई थी उनके द्वारा शहर से निकलने वाले कचड़े को शिल्पी पोखरे में डंप किया जा रहा था. जिसके कारण पोखरे का अस्तित्व विलुप्त हो चुका था.

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन हरियाली के तहत तत्कालीन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा शिल्पी पोखरे का चयन किया गया. जिसपर सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद बुडको के द्वारा जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. लेकिन कार्य की गति को देखकर लगता है कि कार्य पूरा होने में एक से दो वर्ष का समय लगेगा.

0Shares

छपरा: लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया है. विगत एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर की कई मुख्य सड़कों को जलमग्न कर दिया है.

आलम यह है कि उन सड़कों पर पैदल चलना दूभर है. सबसे खराब साहेबगंज से मौना चौक, साढा रोड, गुदरी बाजार, नेहरू चौक, कटहरी बाग, गांधी चौक, पुलिस क्लब जाने वाली सड़क की स्थिति है. जहां सड़कों पर एक फुट से अधिक पानी जम चुका है.

वहीं शहर के मुख्य बाजार तिनकोनिया एवं सरकारी बाजार में घुटनों तक पानी जमा हो चुका है. इस बाजार में दुकानदार किसी तरह अपनी दुकानों को खोल रहे हैं. वही कई निचले दुकानों में बारिश और नाले का पानी भी घुस चुका है. जिसके कारण दुकानदार काफी चिंतित है. उन्हें अपने सामानों को बचाने के लिए जतन करना पड़ रहा है. बारिश को लेकर अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में और दुकानों में पानी घुसने के आसार दिख रहे हैं. बहरहाल सफाई नही होने के कारण खनुआ नाले की स्थिति खराब है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. जिससे दुकानदार एवं उस सड़क से गुजरने वाले के साथ साथ घर वाले भी चिंतित हैं.

0Shares