पुराने स्वरूप में दिखेगा शिल्पी पोखरा, नई तस्वीर देखकर मिलेगा सुकून

पुराने स्वरूप में दिखेगा शिल्पी पोखरा, नई तस्वीर देखकर मिलेगा सुकून

Chhapra: शहर के बीचों बीच शिल्पी पोखरा की नई तस्वीर सामने आई है. तस्वीर को देखकर आपको भी सुकून मिलेगा. बदहाली का दंश झेल रहे पोखर के दिन बहुरने लगे है. ऐसे में यह तस्वीर शहर को लोगों को एक सुकून देगी.

शिल्पी पोखर का नाम अब शहर के चुनिंदा जगहों में शामिल होगा. लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इन्तेजार करना पड़ेगा. हालांकि काम की गति इसके जल्द पूरा होने का दावा कर रही है.

घनी आबादी के बीच शहर के शिल्पी पोखरा की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत शिल्पी पोखरा का जीर्णोद्धार हो रहा है. बुडको द्वारा पोखरे की जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. शिल्पी पोखर के चारो तरफ टहलने के लिए पथ और पोखर की सजावट का कार्य किया जाना है. जिसके बाद यह शहरवासियों के लिए बेहतर स्थान बन जायेगा जहां सुबह और शाम में लोग समय व्यतीत करेंगे.

बताते चले कि शिल्पी पोखरा शहर के सबसे पुराना पोखरा है जो सरकारी उदासीनता के कारण विलुप्त होने के कागार पर था. नगर निगम द्वारा पोखरे के अस्तित को समाप्त करने की पूरी तैयारी की गई थी उनके द्वारा शहर से निकलने वाले कचड़े को शिल्पी पोखरे में डंप किया जा रहा था. जिसके कारण पोखरे का अस्तित्व विलुप्त हो चुका था.

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन हरियाली के तहत तत्कालीन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा शिल्पी पोखरे का चयन किया गया. जिसपर सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद बुडको के द्वारा जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. लेकिन कार्य की गति को देखकर लगता है कि कार्य पूरा होने में एक से दो वर्ष का समय लगेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें