Chhapra: प्रभुनाथ नगर स्थित आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैट में रह रहे लोग स्वतः उसे खाली कर रहे है.

पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन द्वारा माइकिंग के जरिये खाली करने को कहा जा रहा था. मंगलवार को इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

https://fb.watch/6qyC2PiPBQ/

पिछले दिनों जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने इन जर्जर फ्लैटों का निरीक्षण किया था और निर्देश दिए थे.

फ्लैट में रह रहे लोग का कहना है कि हम स्वतः खाली कर रहे है. मकान जर्जर है. जान जोखिम में डालकर हम रह रहे थे. जिला प्रशासन से हमने कुछ दिन और रहने की मांग की थी. कोरोना से हुए लॉकडाउन से हम सब की स्थिति खराब है. लेकिन आदेश का पालन करते हुए हम खाली कर रहे है.

बताते चले कि मंगलवार को पुलिस इन फ्लैटों को खाली कराने पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने फ्लैट को खाली कर दिया था और कुछ लोग खाली कर रहे थे. सभी अपने सामान लेकर दूसरे जगह जाते दिखे.

आपको बता दें कि आवास बोर्ड के इस कॉलोनी में बने फ्लैट जर्जर हालत में है और यदि उसे खाली नही कराया गया तो कभी भी कोई अनहोनी घाट सकती है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने इसे खाली कराने की कार्रवाई की है.

0Shares

Nagra : खैरा थाना क्षेत्र के साहिमपुर गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में करीब तीन लाख की अंग्रेजी शराब जप्त की. उक्त घर सूरज राउत के पुत्र मकर राउत का बताया जाता है. मिली सूचनानुसार खैरा थाना पुलिस को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी कि साहीमपुर गांव के एक घर में अंग्रेजी शराब का बिक्री होता है. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के साथ टीम में परवेज आलम, जवान राजेन्द्र कुमार सिंह, सुमन्त कुमार, रोहित कुमार सहित बीएचजी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी की तो उक्त घर से एक बड़े बक्से में अंग्रेजी शराब छुपा कर के रखा गया था. पुलिस टीम के पहुंचते ही घर के लोग अपना घर छोड़कर फरार हो गए तथा पुलिस टीम द्वारा ट्रंक को चेक किया गया तो उसमें शराब पाया गया. जिसके बाद बक्से को उठा कर के खैरा थाना लाया गया.

कुल जप्त शराब विभिन्न ब्रांड का रॉयल स्टेज प्रीमियर विस्की 375 एमएल का 138 पीस,180 एमएल 34 पीस, 750 एमएल 13 पीस, मैक्डॉलस नम्बर वन विस्की 750 एमएल 10 पीस, 375 एमएल 3 पीस, इम्पीरियल ब्लू विस्की 375 एमएल 37 पीस, ब्लेंडर प्राइड 750 एम एल 3 पीस, बंटी बोधका 180 एमएल 37 पीस, 8पीएम फ्रूटी 180 एमएल 655 पीस कुल मिलाकर विभिन्न कम्पनियों के 216 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्ययक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर घर मे छापेमारी किया गया. जिसमे विभिन्न ब्रांड के 933 बोतल अंग्ररेजी शराब पाया गया है जो कि कुल 216 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब है साथ ही आगे की करवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ईट भट्टा मालिक हत्याकांड का उद्घाटन किया है. डेरनी थाना के खजौली ईट भट्ठा मालिक हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही इस दौरान अपराध कर्मियों को संरक्षण एवं मुखबीर का काम करने वाली महिला फुलेना देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता करनी थाना अंतर्गत खजौली गांव में वीआईपी रामानंद राय की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए सभी अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधी कर्मी चंदेश्वर सहनी से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि पूर्व नक्सली सदस्य नक्सली के नाम पर रंगदारी वसूलने के लिए एक टीम बनाया है. जिसमें यह मुखबीर का काम करता है. इस टीम के द्वारा मकेर में हैदराबाद की कंपनी के हाईवा को रंगदारी नहीं देने पर हाईवा को जला दिया था.

उन्होंने बताया कि भेल्दी थाना अंतर्गत पचरुखी गांव में चिमनी भट्टा के मालिक तथा परसा में चिमनी भट्टा मालिक से रंगदारी मांगी गई थी. परंतु भट्टा के मालिक रामानंद राय के द्वारा रंगदारी नहीं दिया गया. दहशत फैलाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. उक्त घटना के उपयोग की गई मोटरसाइकिल फुलेना देवी के घर से बाइक बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मकर थाना क्षेत्र के चंदेश्वर सहनी और फुलेना देवी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चंदेश्वर सहनी का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है. कई थानों में हत्या लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

0Shares

Chhapra: परसा थाना अंतर्गत बनकेरवा चवर में ट्यूशन पढ़ाने वाली लड़की प्रमिला कुमारी की गोली मारकर हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. शिक्षिका हत्या कांड का उद्भेदन सारण पुलिस ने किया. इस हत्याकांड सूटर विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इसुआपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष की हत्या का शूटर ने वाला ही शिक्षिका प्रमिला कुमारी की हत्या का शूटर निकला है. परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकेरवा चवर में प्रातः 4:30 शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा इस कांड का उद्भेदन किया गया है. पूछताछ के दौरान अपराधी सुचिन्द्र कुमार ने बताया कि उसने शिक्षिका हत्याकांड में मुखबीर की भूमिका निभाई थी. विजय सिंह, राजू नाथ और अरुण राय ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

पूछताछ के दौरान अपराधी सुचिंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि प्रमिला कुमारी मेरे साला उपेंद्र राय पर बलात्कार एवं पास्को में केस किए हुई थी. में मेरे साला को न्यायालय द्वारा सजा की स्थिति थी. लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रमिला कुमारी समझौता के लिए तैयार नहीं थी. जिसके कारण मेरे साला उपेंद्र राय द्वारा प्रमिला कुमारी की हत्या करवा दी गई. कुख्यात अपराधी राजू नाथ के खिलाफ भी सारण के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

0Shares

Chhapra: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक हुई. जिसमे शहर के एसडीएस पब्लिक स्कूल से सारण भाजपा के नेता जुड़े हुए थे. वही वर्चुअल रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सूचना एवम प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का उद्बोधन हुआ.

बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. उपमुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद, उप मुख्य मंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बिहार प्रदेश से सम्बोधित किया. संचालन प्रमोद चन्द्र वंशी धन्यवाद ज्ञापन दिनेश चन्द्र ठाकुर ने किया.

बिहार प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा बिहार में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने आपातकाल के दिन नहीं देखे हैं. उन्हें आपातकाल के बार में बताना हमारा कर्तव्य है. कई लोगों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. कांग्रेस की मानसिकता आज भी वैसी ही है. बिहार में जब लालू के राज में शाम 5 बजे के बाद कोई घर से नहीं निकलता था. अपहरण एक उद्योग की तरह चल रहा था. उस दौर से निकलकर आज खिलता हुआ, आगे बढ़ता हुआ बिहार हम देख रहे हैं, इसमें भाजपा का बहुत बड़ा योगदान है. मन की बात की विशेषता ये है कि ये गैर-राजनीतिक प्लेटफॉर्म रहा है. प्रधानमंत्री जी ने कभी कोई भी राजनीतिक बातचीत इस मंच से नहीं की है. बल्कि इसमें समाज के अंदर दूर-सुदूर गांवों में चल रहे नए-नए कार्यक्रमों जैसे कई विषयों पर प्रधानमंत्री हमें जानकारी देते हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भी विपक्ष के सारे नेता या तो क्वारंटाइन हो गए हैं या आइसोलेशन में चले गए हैं. काम करते हुए दिखते हैं तो वो भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता दिखाई देते हैं.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सारण जिला की तरफ से महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह, गरखा पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरि नारायण सिंह, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर-पकड अभियान के दौरान 26 जून की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा भेल्दी थानान्तर्गत सिरिसियां गांव के सुमन ठाकुर को सारण अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि भेल्दी थाना कांड सं0- 207 / 2 दिं०-27.06.21 धारा-25 ( 1 बी ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. सुमन ठाकुर पूर्व में भी अवैध आग्नेयास्त्र के मामले में जेल जा चुका है. अपराधकर्मी सुमन ठाकुर से सघन पूछताछ में बताये कि गा खजौली में ईंट भट्ठा मालिक की हत्या के लिए अपराधकर्मी को इसने ही आग्नेयास्त्र आपूर्ति की थी.

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, 2 कारतुस बरामद किया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम  में पु०अ०नि० अरूण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना शामिल थे. 

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना अंतर्गत बनवार ढाला के समीप हुए सड़क हादसा में गैस सिलेंडर लदे ट्रक चालक और उप चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद चौकीदार के द्वारा गंभीर रूप से घायल चालक एवं उपचालक दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक की पहचान हाजीपुर जिला निवासी राजेश्वर राय के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार राय के रूप में की गई है. जबकि उप चालक की पहचान नहीं हो सकी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों ट्रक से इंडेन गैस सिलेंडर लेकर सप्लाई देने के लिए पटना से सिवान जा रहे थे. इसी बीच दाउदपुर थाना अंतर्गत बनवार ढाला के समीप चालक के नियंत्रण खोने के कारण उक्त ट्रक आगे जा रही ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उस ट्रक के आगे का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के साथ उपचालक दोनों ट्रक के केबिन में ही फंस गये. जिसके बाद आगे जा रही ट्रक दुर्घटना के बाद गति बढ़ाकर निकल गई. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: जिले के मढौरा विधान सभा मे जदयू के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू को बिहार प्रदेश जद यू के सचिव बनाए जाने पर गाजे बाजे, फूल मालाओं के साथ भव्य अभिनन्दन किया गया. मढौरा विधान सभा क्षेत्र के नौतन एवं भावलपुर पंचायत में दलित बस्ती सहित कई गावो में नव मनोनीत प्रदेश सचिव का अभिनन्दन और स्वागत किया गया.

जहां जद यू कार्यकर्ताओ में खासी उत्साह व्याप्त था. अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओ और ग्रामीण जनता को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मढौरा की जनता का नेह स्नेह प्यार का नतीजा है कि पार्टी और समाज का समर्पित सेवक हूँ. उन्होंने पार्टी के शीर्षस्थ नेताओ का आभार व्यक्त करते कहा कि जनता जनार्दन के लिए हमारा हर एक पल समर्पित है. आपका सेवक हूँ.

मौके पर मढौरा जद यू अध्यक्ष गामा सिंह, पूर्व मुखिया मिथलेश सिंह, अशरफ अली, कन्हैया सहनी, जुगनू आलम, डॉ योगेंद्र फैयाज आलम, संजय सिंह, दिलीप कुमार साह, वीरेंद्र गिरी, सद्दाब आलम, आसिफ इद्रीसी इत्यादि सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे.

0Shares

Chhapra: शहर के क्षत्रिय छात्र निवास के परिसर में अलग अलग परीक्षा में सफल क्षत्रिय समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. सारण जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह अध्यक्षता में आयोजित सभा मे सारण जिला के विभिन्न क्षेत्र के सफल छात्र सम्मिलित हुए.

अलग अलग परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राओं को परस्ती पत्र और शाल देकर सम्मानित करते हुए उनके सफल भविष्य का कामना किया गया.

बताते चले कि बिहार पुलिस के सब-इंस्पेक्टर, बिहार लोक सेवा आयोग में सफल छात्र, भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के के छात्र और उनके परिजनों को पुष्प माला, शॉल देकर सम्मानित किया गया.

सफल छात्रों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा की क्षत्रिय समाज के लिये यह गौरव का पल है. जिसमे अपने समाज के होनहार युवाओ को सम्मानित किया जा रहा है. इन सभी लोगो का उज्जवल भविष्य का कामना करते है.

महासचिव रामाकांत सोलंकी ने कहा कि आरक्षण के दौर में अपने आप को स्थापित करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिए सभी सफल प्रतिभागी बधाई के पात्र है.

0Shares

Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस सारण जिला इकाई के तत्वावधान में स्थानीय थाना चौक पर मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिले के वरिष्ठ पत्रकार व संस्था के अभिभावक प्रो डॉ एचके वर्मा ने राहगीरों को मास्क देकर इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कायस्थ कांफ्रेंस की यह एक अच्छी पहल है. कोविड के मद्देनजर ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. वहीं नंदलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना करते हुए संस्था के सदस्यों को आशीर्वचन दिया.

वरीय पत्रकार डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव तथा ऑटोमोबाइल संचालक धनंजय श्रीवास्तव ने मौके पर उपस्थित रहकर संस्था के युवा सदस्यों की हौसलाफजाई की.

जिला अध्यक्ष मुकेश सिन्हा व जिला सचिव सुरभित दत्त की अगुआई में सदस्यों ने थाना चौक, हथुआ मार्केट व समाहरणालय रोड में करीब एक हजार मास्क बांटे. वहीं लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जागरूक रहने का संदेश दिया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, सह-सचिव धंनजय कुमार गोलू, सह सचिव व आइटी सेल अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, आशीष रंजन, निकुंज कुमार, अभिषेक अरुण, विकास कुमार, संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने पुलिस कार्यालय पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई. शपथ दिलाने के बाद पुलिस कप्तान ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया. सारण पुलिस द्वारा विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि सभी आयोजनों का उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक किया जाए ताकि लोग नशा की चपेट में ना आए और परिवार समाज नशे से मुक्त हो सके और खुशहाल बन सके. नशा की चपेट में आने से स्वास्थ्य खराब होता ही है मानसिक और शारीरिक हर प्रकार से पतन होता है. परिवार के साथ साथ देश की भी हानि होती है. पुलिस अपने दायित्व के निर्वहन के साथ ही जागरूकता को चला रही है.

उन्होंने कहा कि कार्यालय एवं थाना में सभी जगहों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कारण पुलिस के द्वारा निबंध पेंटिंग आदि प्रतियोगिता के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: मानसून के मौसम में यात्रियों की सुख-सुविधा तथा वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने के उद्देश्य से अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) एस.पी.एस. यादव ने अधिकारियों समेत देवरिया सदर, सीवान एवं छपरा के गुड्स शेड, माल गोदामों का निरीक्षण किया और व्यापारियों से बात की.

अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) एस पी एस यादव ने आज सीवान जं रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिया. इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ & एफ आलोक केशरवानी ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जे.के.सिंह , सहायक मंडल इंजीनियर,सहायक मंडल सिगनल इंजीनियर, मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

श्री यादव अधिकारियों समेत अपराह्न 14:00 बजे सीवान पहुँचे थे. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री प्रतीक्षालय, पे एण्ड यूज शौचालय, आरक्षण केंद्र ,अनारक्षित टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम स्टेशन , सर्कुलेटिंग एरिया, कार एवं मोटरसाइकिल पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

उन्होंने पे एण्ड यूज की सेनेटरी फिटिंग्स ठीक कराने, स्टोर रूम को व्यवस्थित रखने, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट बुकिंग हाल का लीकेज ठीक करने, प्रकाश बढ़ाने तथा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बनाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने यात्री प्रतीक्षालयों में सफाई, कर्मचारी रनिंग रूम के बाथरूमों का दरवाजा बदलने एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में विशेष निर्देश दिया. तदुपरान्त अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान गुड्स शेड का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर व्यापार समूहों एवं उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर 24 घंटे 7 दिन माल यातायात रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया.

इसके साथ ही व्यापारियों एवं व्यापार समूहों एवं उद्योगों से प्राप्त सुझावों अथवा प्रस्तावों पर त्वरित विश्लेषण कर माल परिवहन को सुगम बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आस्वासन दिया.
इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया सदर स्टेशन का भी निरीक्षण किया था और सीवान के निरीक्षण के बाद वे छपरा एवं बलिया के निरीक्षण के लिए रवाना हुए.

0Shares