Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में जिलाध्यक्ष ने 21 जून से 06 जुलाई तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रम का जिला स्तरीय संयोजक बनाया गया. 21 जून को विश्व योग दिवस के लिए मोहन शंकर प्रसाद तथा विवेक कुमार सिंह तो जिम्मेदारी दी गई है. 22 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के पूर्व संध्या पर होने वाली गोष्टी की जिम्मेवारी बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा तथा सीमा सिंह को दी गई.

वही 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम की जिम्मेवारी रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, सुपन राय तथा वीरेंद्र पांडे को जिम्मेवारी दी गई. 25 जून को आपातकाल दिवस पर गोष्ठी कराने की जिम्मेदारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा गायत्री देवी को जिम्मेदारी दी गई.

26 जून को पौधारोपण कार्यक्रम कराने की जिम्मेवारी अनिल कुमार सिंह तथा सत्यानंद सिंह को दी गई हैं. 27 जून को मन की बात कार्यक्रम की जिम्मेदारी लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, जयशंकर बैठा तथा गामा सिंह को दी गई हैं. स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी रणजीत कुमार सिंह तथा डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह को दी गई हैं. टीका जागरूकता अभियान कार्यक्रम कराने की जिम्मेवारी वीरेंद्र पांडे तथा सभापति राय को दी गई हैं.

बैठक में उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रणजीत कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, लक्ष्मी ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह सभी विधानसभा प्रभारी, सभी मंडल प्रभारी तथा सभी मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के स्टेशन बाजार रोड स्थित 6 दुकानों में ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि यह चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में दर्ज हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मसरख स्टेशन रोड स्थित अंश कम्युनिकेशन के रवि कुमार जब अपनी दुकान खोलने गए तो दुकान में लगा डाला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्हें शंका हुई दुकान खोलने पर मालूम चला कि दुकान के अंदर रखे गए मोबाइल गायब थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद स्टेशन रोड में अन्य दुकानों में भी ताला काटकर चोरी की वारदात सामने आई. चोरी अंश कम्युनिकेशन के साथ-साथ शिवम रेडिमेंट, राजू मिस्त्री, शमशेर आलम की चूड़ी दुकान, रविन्द्र जेनरल स्टोर के साथ एक गोदाम का भी ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर दिखाई दे रहे हैं. जिसके आधार पर जांच पड़ताल तेज कर दी गई है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित करीब 6 दुकानों में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. श्री कुमार ने बताया कि अंश कम्युनिकेशन के रवि कुमार ने बताया कि उनके दुकान से करीब 50 नए मोबाइल सेट एवं 11 हजार नगद के साथ दुकान में रखे गए ग्राहकों के पुराने रिपेयरिंग मोबाइल को भी चोरी कर लिया गया है. वहीं अन्य दुकानों से चोरी की गई सामानों की जानकारी ली जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उधर दुकानदारों का कहना है कि थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना के बाद दुकानदार चिंतित है. उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा रात्रि में गस्ती नहीं की जाती है जिससे इस तरह की घटना हो रही है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोनपुर के Flipkart कार्यालय से लूट मामले की जांच की.

एसपी ने सोनपुर थाना कांड सं0- 332/21 दिनांक 14.06.21 धारा- 392 भा0द0वि0 Flipkart कार्यालय गोला बाजार सोनपुर, गोकुल नगर घटनास्थल का निरीक्षण एवं कांड का पर्यवेक्षण किया. सारण पुलिस कप्तान ने कई थानों का किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर को कांड के त्वरित गति से उदभेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सारण पुलिस ने दो कुख्यात अपराधकर्मी को पकड़ा, 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद

आपको बता दें कि सोनपुर के Flipkart कार्यालय से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

सोनपुर में लूट की बड़ी वारदात, Flipkart के गोदाम से 10 लाख और सामान की लूट, CCTV भी साथ ले गये लुटेरे

0Shares

Chhapra: अपराध नियंत्रण के मद्देनजर रात्रि भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया गया.

सारण पुलिस ने दो कुख्यात अपराधकर्मी को पकड़ा, 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद

अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही पायी गई. जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई.

पु०अ०नि० अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष डेरनी थाना द्वारा अपने अधीनस्थों को थाना के कार्यों एवं थाना में संधारित पंजी अद्यतन नहीं कराया गया था और ना ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों को गंभीरता से अनुपालन किया जा रहा था. उक्त कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए एक दिन का वेतन जब्त करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी गई.

औचक निरीक्षण के दौरान ओ०डी० ड्यूटी में प्रतिनियुक्त स०अ०नि० संतोष कुमार गुप्ता, डेरनी थाना कर्तव्य पर सचेत नहीं पाये गये. उक्त कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए एक दिन का वेतन जब्त करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी गई. वही पहलेजा ओ०पी० अन्तर्गत जे०पी० सेतु पुल चेक पोस्ट भ्रमण के दौरान गृहरक्षक 1619 कामेश्वर राय को बिना अवकाश अनुमति के कर्तव्य से अनुपस्थित पाया गया. उक्त कर्तब्य के प्रति लापरवाही के लिए गृहरक्षक को तत्काल प्रभाव से वापस करते हुए एक माह के लिए ड्यूटी से मुक्त किया गया.

इस दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर के साथ 15/16 जून की रात्रि में शिववच्चन चौक, जे०पी० सेतु पुल, एवं चौसिया रोड़ आदि चेक पोस्टों का निरीक्षण.

इसके साथ ही सोनपुर थाना कांड सं0- 332/21 दिनांक 14.06.21 धारा- 392 भा0द0वि0 Flipkart कार्यालय गोला बाजार सोनपुर, गोकुल नगर घटनास्थल का निरीक्षण एवं कांड का पर्यवेक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर को कांड के त्वरित गति से उदभेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को सचेत किया है कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही पाये जाने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य के दौरान अच्छे कार्य करेगें उन्हे पुरस्कृत भी किया जायेगा.

0Shares

आरा: भोजपुर जिले में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के जिलाध्यक्ष प्रो संजीव रंजन ने प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या की घोर निंदा करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

एबीपी गंगा न्यूज़ चैनल के प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी है। इससे पूर्व सुलभ श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ को अपनी हत्या के आशंका होने पर पत्र लिख कर सूचित किया था।

मामले में संज्ञान लेते हुये जीकेसी के जिलाध्यक्ष प्रो संजीव रंजन ने सुलभ श्रीवास्तव की हत्या करने के मामले को लेकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव मदद किये जाने की मांग उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से की है।

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हालिया घटनाओं में कई कायस्थों की हत्या अथवा उत्पीड़न के मामले आएं हैं।

यदि न्याय न मिले तो इस का प्रतिकार न करना कायरता होगी। हम मिल कर लड़ेंगे और शासन को विवश करेंगे कि प्रतापगढ़ पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करके उन्हें सजा दिलाने की दिशा में योगी सरकार तत्परता दिखाए।

0Shares

सोनपुर थानान्तर्गत 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ दो अपराधकर्मी विजय कुमार महतो एवं रंजन कुमार गिरफतार

कुख्यात अपराधकर्मी विजय कुमार महतो लूट एवं आर्म्स एक्ट के कांडों में था वांछित

Chhapra: अपराह्न करीब 3-4 बजे सोनपुर थानान्तर्गत बाकरपुर में एक दवा दुकानदार से अपाची मोटरसाईकिल से आए दो अपराधकर्मियों द्वारा रंगदारी की मांग की गई एवं जब दुकानदार द्वारा रंगदारी देने से इंकार किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई एवं देशी कट्टा दिखाकर दवा दुकानदार को डराने की कोशिश की गई, जिसपर दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीणों द्वारा उक्त दोनों अपराधकर्मियों को पिछा किया गया तथा इस सम्बंध में सोनपुर थाना को सूचित किया गया। जिसकी सूचना पाकर सोनपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर उक्त दोनों अपराधकर्मियों को गिरफतार कर पुछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा अपना नाम 1. विजय कुमार महतो, पेo-मोहन महतो 2. रंजन कुमार, पिता रामनाथ सिंह, दोनो सा०- गोविंदचक, थाना-सोनपुर जिला सारण बताया गया कुख्यात अपराधकर्मी विजय कुमार महतो पूर्व के कई कांडो में वांछित था।

 गिरफतार अभियुक्तों का नाम / पता

1. विजय कुमार महतो, पेठ-मोहन महतो सा०-गोविंदचक, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

2. रंजन कुमार, पिता रामनाथ सिंह, दोनो सा०- गोविंदचक, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

> कुख्यात अपराधकर्मी विजय कुमार महतो का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास: 1. सोनपुर थाना कांड सं0-310 / 19 दिं०-28.04.19 धारा 412 भा0द0वि0 एवं 25 (1 बी) / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।

2. सोनपुर थाना कांड सं0-222 / 19 दिं०-29.03.19 धारा 392 भा0द0वि0 3. नयागांव थाना कांड सं0-59 / 19 दिं०-25.04.19 धारा 356 / 379 भा0द0वि0

बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी

1. देशी कट्टा-01

2. जिंदा कारतूस 01

3. मोटरसाईकिल 01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु०नि० अकिल अहमद, थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना द्वारा अपने थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।

 

0Shares

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से तमाम बड़े कदम उठाये जा रहे हैं. काफी सख्ती बरती जा रही है. इसी बीच में लगातार जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हो रहा है. बिहार पुलिस ने फिर से सेक्स रैकेट के एक बड़े धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल कई लड़कियों और महिलाओं को होटल में लड़कों के साथ पकड़ा है. ये सभी एक होटल के कमरे से पकड़ी गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

मामला मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का है. मुंगेर शहर के एक नामी होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने होटल के कमरे से तीन लड़कियों और तीन महिलाओं को पकड़ा है. इनके साथ 6 लड़के भी पकड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि इस होटल में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था. कई लोगों का नाम सामने आ रहा है, जो इस धंधे में शामिल हैं.

मुंगेर पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस होटल में अनैतिक कार्य का संचालन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस होटल में अक्सर लड़के-लड़कियों का आना-जाना लगा रहता था. उनकी संदिग्ध स्थिति को देखकर कई बार लोगों को शक हुआ लेकिन सबूत नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं की गई.

गुरूवार को मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि होटल में फिर कुछ लड़के लड़कियों को लेकर पहुंचे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के वरीय अधिकारी ने फ़ौरन एक छापेमारी दल का गठन किया और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से तीन लड़कियों और तीन महिलाओं को गया. इनके साथ 6 लड़के भी पकड़े गए.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम द्वारा नोटिस जारी कर हथुआ राज के प्रबंधक को कहा गया है कि जांच के उपरांत यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा हथवा मार्केट में नवनिर्मित सीढ़ी के नीचे जो दुकान का निर्माण कराया जा रहा है वह छपरा नगर निगम द्वारा निर्गत स्वीकृति मानचित्र में नहीं है। साथ ही नगर निगम के स्वीकृति के बगैर ही दूसरी मंजिल पर नगर निगम के दुकान तक जाने हेतु पहुंच पथ की ढलाई का कार्य आपके द्वारा कराया गया है जो भवन अपविधि का घोर उल्लंघन है।

पत्र में निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि बगैर स्वीकृति के बनाए गए सभी प्रकार की संरचना एवं दुकानों को अभिलंब तोड़कर हटा लें। अन्यथा छपरा नगर निगम के द्वारा हटाए जाने पर हटाने में लगे लागत अब से वसूल करते हुए बगैर अनुमति प्राप्त किए ही अवैध निर्माण किए जाने के आरोप में आपके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि हाल ही में वार्ड आयुक्त के द्वारा जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया था जिसमें बताया गया था कि हथवा मार्केट में अवैध निर्माण कार्य चल रहा है, जोकि नगर निगम के राजस्व को हानि पहुंचाने के साथ-साथ लोगों की जान खतरे में डाल रहा है. जिलाधिकारी ने इस बाबत नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जांच का निर्देश दिया था. नगर आयुक्त ने 4 सदस्य टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे. जांच के उपरांत नगर आयुक्त ने आदेश जारी किया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के संक्रमण में कमी को देखते हुए कोविड-19 ढिलाई बरतते संबंधित गृह विभाग द्वारा जारी पत्र के बाद जिला प्रशासन ने शहर के 9 Mart सह मॉल को खोलने की अनुमति सशर्त दी है.

0Shares

Chhapra: विगत दिनों आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर बाबा रामदेव के द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में डॉक्टरों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. बीते दिनों काला बिल्ला लगाकर कार्य करने के बाद चिकित्सकों के द्वारा अनेक प्रदेशों में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर चिकित्सक अब 18 जून को एक दिवसीय ओपीडी सेवा को बाधित करेंगे.

छपरा शहर के आईएमए भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए आई एम ए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर एस के सिंह, सचिव डॉ नित्यानंद पाठक, पास्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा एवं डॉक्टर मकेश्वर चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आई एम ए के केंद्रीय प्रतिनिधित्व के निर्देश पर जिला संगठन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 18 जून को सरकारी एवं निजी स्तर पर सभी अस्पतालों के ओपीडी सेवा को बंद रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव द्वारा पिछले दिनों आधुनिक चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सा पद्धति एवं सरकार द्वारा तय किए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने बेतुका बयान से कोविड काल के दौरान शहीद चिकित्सकों का भी अपमान किया है. जिसको लेकर अनेक प्रदेशों में कई प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जिसमें पटना आईएमए के सचिव डॉ सुनील कुमार के द्वारा भी पटना नगर थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जिसमें गवाहों का बयान दर्ज किया जा रहा है. साथ ही देश में चिकित्सकीय संस्थानों एवं चिकित्सकों के विरुद्ध लगातार बढ़ रही हिंसा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिसके तहत 18 जून को सुबह 8:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक सरकारी एवं निजी स्तर पर सभी अस्पतालों की ओपीडी सेवा को बंद रखी जाएगी और सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे.

0Shares

Chhapra: मानसून इस बार समय से आ गया है. जिसके बाद विगत तीन दिनों से जिले में बारिश हो रही है. बारिश से एक ओर जहाँ लोग खुश हुए है वही दूसरी ओर शहर की सड़कों पर जलजमाव से परेशान भी हो रहे है.

शहर की शायद की कोई सड़क होगी जहाँ जलजमाव की स्थिति नहीं हो. यहाँ तक की दो साल पूर्व निर्मित कचहरी स्टेशन से नगरपालिका चौक की सड़क पर भी जलजमाव है. यह शहर का मुख्य इलाका है. इसके साथ ही साहेबगंज तिकोनिया, भगवान बाज़ार थाना रोड, गुदरी बाज़ार आदि जगहों पर जलजमाव से पैदल चलना तो मुश्किल हो गया है. मौना चौक से साढा जाने वाली सड़क के सामानांतर खनुआ नाला है, खनुआ नाला के जाम रहने के कारण सड़क अब नाला बन गयी है और उसपर जलजमाव है जिससे छोटी गाड़ियों के परिचालन में भी परेशानी आ रही है. नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी डीएसपी कमलकांत निलंबित, गिरफ्तारी का आदेश जारी

कुछ लोगों का कहना है खनुआ नाला और डबल डेकर निर्माण से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. जबकि यह बिलकुल गलत है. खासकर तब जब गुदरी, भगवान बाज़ार थाना रोड और अन्य जगह सालों भर लोग जलजमाव से जूझते है. वैसे में निर्माण कार्य को दोष देकर अपनी जिम्मेवारी से जिम्मेवार लोग बचना चाहते है.होटल में पकड़ा देह व्यापार, संचालक व युवती गिरफ्तार

शहर को सुन्दर बनाने के करोडो रुपये के प्रोजेक्ट का दावा जरुर होता है, पर शहर में चलने के बाद आपको भी यह अंदाजा हो जायेगा कि दावा और हकीकत में कितना अंतर है. बिहार में 370 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान

शहर में नल जल योजना, गैस पाइप लाइन और नमामि गंगे परियोजना के नाम पर अच्छी सड़कों को तोड़ दिया गया. इसके बाद कार्य की धीमी गति से सड़कें कीचड़ में सनी हुई है. परेशानी वही समझ सकते है जिन्हें रोजाना इन रास्तों से गुजरना पड़ता है. बहरहाल विकास के नाम पर शहर का जो हाल हुआ है उससे शहरवासी नाखुश है.

0Shares

वाराणसी/छपरा: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन करने का निर्णय लिया है. कुछ विशेष गाड़ी के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

गाड़ियों का पुनर्संचलन-
– 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी का संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 21 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

– 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचलन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

– 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन 29 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

– 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी का संचलन 01 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचलन 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

– 02595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 02596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।

रेक संरचना में परिवर्तन-
– 05053/05054 छपरा-लखनऊ जं.-छपरा तथा 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ियों के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे. शेष उपरोक्त गाड़ियां गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव एवं समय के अनुसार चलेगी.

 

0Shares