सड़कों पर जलजमाव, गलियों में कीचड़, आम लोग परेशान

सड़कों पर जलजमाव, गलियों में कीचड़, आम लोग परेशान

Chhapra: मानसून इस बार समय से आ गया है. जिसके बाद विगत तीन दिनों से जिले में बारिश हो रही है. बारिश से एक ओर जहाँ लोग खुश हुए है वही दूसरी ओर शहर की सड़कों पर जलजमाव से परेशान भी हो रहे है.

शहर की शायद की कोई सड़क होगी जहाँ जलजमाव की स्थिति नहीं हो. यहाँ तक की दो साल पूर्व निर्मित कचहरी स्टेशन से नगरपालिका चौक की सड़क पर भी जलजमाव है. यह शहर का मुख्य इलाका है. इसके साथ ही साहेबगंज तिकोनिया, भगवान बाज़ार थाना रोड, गुदरी बाज़ार आदि जगहों पर जलजमाव से पैदल चलना तो मुश्किल हो गया है. मौना चौक से साढा जाने वाली सड़क के सामानांतर खनुआ नाला है, खनुआ नाला के जाम रहने के कारण सड़क अब नाला बन गयी है और उसपर जलजमाव है जिससे छोटी गाड़ियों के परिचालन में भी परेशानी आ रही है. नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी डीएसपी कमलकांत निलंबित, गिरफ्तारी का आदेश जारी

कुछ लोगों का कहना है खनुआ नाला और डबल डेकर निर्माण से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. जबकि यह बिलकुल गलत है. खासकर तब जब गुदरी, भगवान बाज़ार थाना रोड और अन्य जगह सालों भर लोग जलजमाव से जूझते है. वैसे में निर्माण कार्य को दोष देकर अपनी जिम्मेवारी से जिम्मेवार लोग बचना चाहते है.होटल में पकड़ा देह व्यापार, संचालक व युवती गिरफ्तार

शहर को सुन्दर बनाने के करोडो रुपये के प्रोजेक्ट का दावा जरुर होता है, पर शहर में चलने के बाद आपको भी यह अंदाजा हो जायेगा कि दावा और हकीकत में कितना अंतर है. बिहार में 370 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान

शहर में नल जल योजना, गैस पाइप लाइन और नमामि गंगे परियोजना के नाम पर अच्छी सड़कों को तोड़ दिया गया. इसके बाद कार्य की धीमी गति से सड़कें कीचड़ में सनी हुई है. परेशानी वही समझ सकते है जिन्हें रोजाना इन रास्तों से गुजरना पड़ता है. बहरहाल विकास के नाम पर शहर का जो हाल हुआ है उससे शहरवासी नाखुश है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें