अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में छपरा की शांभवी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में छपरा की शांभवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शांभवी ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर सारण जिले को गौरवान्वित किया है. बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही शांभवी नृत्य कला की धनी रही है.
बताते चलें कि ब्रज किशोर किंडरगार्डन में कक्षा नर्सरी से लेकर अष्टम तक की पढ़ाई की है. ब्रज किशोर किंडर गार्डन की प्राचार्य व समस्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने शांभवी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.























