Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में छपरा की शांभवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शांभवी ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर सारण जिले को गौरवान्वित किया है. बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही शांभवी नृत्य कला की धनी रही है.

बताते चलें कि ब्रज किशोर किंडरगार्डन में कक्षा नर्सरी से लेकर अष्टम तक की पढ़ाई की है. ब्रज किशोर किंडर गार्डन की प्राचार्य व समस्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने शांभवी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra: वेब पत्रकारों के संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (WJAI) की सारण जिला इकाई का गठन राष्ट्रीय कार्यसमिति व प्रदेश कार्यकारिणी के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ. जिसमें डब्ल्यूजेएआई सारण इकाई का गठन सर्वानुमति से किया गया.

संजय कुमार पांडेय–अध्यक्ष–न्यूज़ फैक्ट डॉट इन
मनोरंजन पाठक–उपाध्यक्ष–पाठक की नज़र डॉट काम
संजय कुमार ओझा–उपाध्यक्ष– न्यूज़ स्पेशल डॉट इन
कबीर अहमद–सचिव–छपरा टूडे डॉट काम
सुनील कुमार–संयुक्त सचिव–हलचल न्यूज़ 24 डॉट काम
रंजीत कुमार सिंह–संयुक्त सचिव–संजीवनी समाचार डॉट कॉम डॉ जितेंद्र कुमार–कोषाध्यक्ष–डेएण्डडे ग्रुप डॉट कॉम

कार्यकारिणी सदस्य
न्यूज फैक्ट डॉट इन के रंजन कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार यादव कमल कुमार सिंह, छपरा टुडे डॉट काम के संतोष कुमार बंटी, अमन कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, संजीवनी समाचार डॉट काम के मुकेश कुमार यादव एवं दैनिक खोज खबर डॉट लाइव के कुलदीप महासेठ का मनोनयन किया गया.

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन, राष्ट्रीय सचिव सुरभित दत्त, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोकामना सिंह, गणपत आर्यन और बिहार चैप्टर के सचिव चंदन बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे और नवगठित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दीं. बैठक में नवगठित कार्यकारिणी के पदधारक और कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे. बैठक का संचालन सचिव कबीर अहमद ने किया.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा बगैर नक्शा स्वीकृति कराएं अवैध संरचना को तोड़ने का आदेश दिया गया है. वही नगर आयुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के संबंध में पत्र लिखा है.

नगर आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हथुआ मार्केट में हथुआ महाराज के प्रबंधक लक्ष्मण कुमार सिंह के द्वारा बगैर नक्शा स्वीकृति कराए ही अवैध संरचना का निर्माण करा लिया गया है. अवैध संरचना को तोड़ने हेतु कार्यालय के द्वारा आदेश दिया गया था. 1 सप्ताह के अंदर स्वतः तोड़ने का आदेश दिया गया था. लेकिन प्रबंधक द्वारा नहीं तोड़वाया गया है. छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त में अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु 26 जुलाई सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है ताकि अवैध संरचना को तोड़ा जा सके.

बताते चलें कि वार्ड पार्षद द्वारा जिलाधिकारी एवं छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को अवैध संरक्षण निर्माण की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद जिला अधिकारी ने नगर आयुक्त को इस पर संज्ञान लेते हुए 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगा था. नगर आयुक्त ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे जांच में संरचना अवैध पाई गई थी. जिसके बाद नगर आई थी अनुमंडल पदाधिकारी से अवैध संरचना को तोड़ने के लिए पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की है.

0Shares

Chhapra: संभावित बाढ़ की तैयारी एवं कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक मंत्री, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी, विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, सारण जिला सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संपन्न हुयी. जिसमें मंत्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी ड्यूटी समझकर अपने कार्य को करें ताकि आम-जन को राहत मिल सके। अगर कहीं शिकायत मिलती है तो जाँच कराकर उसका त्वरित निष्पादन किया जाय. अतिवृष्टि के कारण हुए जल-जमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाय और अगर अतिक्रमण इसमें बाधक है तो उसे शीघ्र हटाया जाय.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/4135960866459706/

इस दौरान उन्होंने कोविड से मृतकों के आश्रितों को चेक सौंपा.

इसके पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संभावित बाढ़ से निपटने के लिए किये गये कार्यों एवं कोविड की दूसरी लहर के दौरान जिला प्रशासन के प्रयासों को बिन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तटबंधों को निरीक्षण कर लिया गया है और 133 प्रशिक्षित स्थानीय ग्रामीणों को सतत निगरानी के लिए लगाया गया है. संभावित बाढ़ के मद्देनजर 342 निजी नावों एवं 10 सरकारी नावों की उपलब्धता सुनिष्चित कर लिया गया है. खाद्य सामग्री का दर निर्धारित है, आवष्यकता के अनुसार यथाषीघ्र खरीददारी कर ली जाएगी. जिला आपदा गोदाम में 18000 पाॅलिथिन सीट्स का भंडारण कर लिया गया है. प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में 189 शरण स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 47 प्रकार की मानव दवा एवं 33 प्रकार की पशु दवा उपलब्ध है. बाढ़ की स्थिति में 100 अस्थायी चापाकल तथा 400 अस्थायी शौचालय का निर्माण शीघ्र करा लिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में खाद्यान गोदामों का भंडारण हेतु चिन्हित कर लिया गया है. लाईफ जैकेट की संख्या 153, इनफलैटेबल मोटर वोट की संख्या 4 एवं 376 टेंट उपलब्ध है. जबकी 127 गोताखोर चिन्हित कर लिये गये हंै. एसडीआरएफ टीम की स्थायी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवरों के लिए जीआर की राषि वितरण हेतु 265846 लाभुकों का आधार अपडेषन कर लिया गया है. अभी तक अनुग्रह अनुदान की 11200000 राशि का वितरण कर दिया गया है.

कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग, सतर्क और सक्रिय रहा है और राज्य सरकार से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं उसका शत्-प्रतिषत अनुपालन कराया जा रहा है. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जब सरकार के द्वारा लाॅकडाउन किया गया उस समय निर्धन और लाचार लोगों के लिए सारण जिला के सभी 20 प्रखंडों सहित मुख्यालय स्तर पर सामुदायिक रसोई चला कर कुल 106071 लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया गया.

जिला में कोविड जाँच में तेजी लाई गयी हैं. अभी तक 8 लाख 22 हजार लोगों के सेम्पल की जाँच करायी गयी ह। यह अभी भी जारी है और प्रति दिन लगभग तीन हजार से चार हजार तक जाँच करायी जा रही है. जिले में अभी तक कुल 21385 पाजीटिव मामले आये हैं, जिसमें 21078 लोग स्वस्थ हो चुकेे हंै. जिला में मात्र 26 मामले ही एक्टीव रह गये हैं जबकि जिले में पिछले दस दिनों से पाॅजीटिव मामले लगभग शून्य रहा है या एक या दो मामलें ही मिले हैं. सारण जिला में

अभी तक कोविड से 213 लोगों की मृत्यु हुयी है जिसमें 85 मृतक के परिजन को 4 लाख की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि के रूप में 3 करोड़ 40 लाख का भुगतान कर दिया गया है और आज 16 मृतकों के परिजन को 64 लाख रूपए का भुगतान किया जा रहा है. सारण जिला में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कुल 576 काॅन्टेनमेंट जोन बनाया गए थे जिसमें 565 जोन को समाप्त किया जा चुका है. टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाई गयी है. अभी तक लगभग 8 लाख लोगों को टीका दिया गया है. टीकाकरण के लिए 24 घंटे सातों दिन की भी व्यवस्था करायी गयी है इसके अतिरिक्त पंचायतवार सेषन साइट्स लाये जा रहे हैं.

जिला में 24×7 काॅल सेंटर चलाया जा रहा है जहाँ पर प्राप्त सूचनाओं को संधारित किया जाता है और जरूरत मंदों को अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराया जाता है. सारण जिला में कोविड संक्रमण नियंत्रित है परन्तु अभी भी लोगों को जागरूक रहने, मास्क लगाने, समाजिक दूरी का अनुपालन करने और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करने की जरूरत है.

बैठक में उपस्थित विधायकगण के द्वारा जीआर सूची को ठीक कराने की माँग की गयी ताकि कोई बाढ़ प्रभावित परिवार इससे वंचित नही रहे। इसके अतिरिक्त जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने की माँग की गयी. मंत्री के द्वारा सभी उपस्थित विधान पार्षद एवं विधायकगण की माँगों पर संज्ञान लेकर इसे शीघ्र पूरा करने की बात कही गयी साथ ही कोरोना महामारी के समय जिला प्रषासन द्वारा किये गये कार्यों की प्रषंसा की गयी.

सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा अतिवृष्टि के कारण प्रभावित किसानों को अनुदान दिलाने की मांग की गयी. उन्होंने गंडामण में हुई मार्मिक घटना की आठवी वरखी पर अपनी संवेदना प्रकट की.

समीक्षा से पूर्व मंत्री के द्वारा कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख का चेक प्रदान किया गया एवं सेवा काल में मृत चैकिदार/दफादार के परिजनों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

बैठक में प्रभारी मंत्री के साथ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक सीएन गुप्ता, बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह, माँझी विधायक सतेन्द्र यादव, मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय, गड़खा विधायक सुरेन्द्र राम, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, परसा विधायक छोटेलाल राय, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार ’’ मंटू’’ तरैया विधायक जनक सिंह, विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, महापौर सुनिता देवी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी रजनीष कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

वाराणसी/छपरा: पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं. 01 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुये निम्न गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन
– अमृतसर से 15 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
– अहमदाबाद से 16 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन
– जयनगर से 17 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से चलाई जायेगी।
– जयनगर से 16 एवं 17 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 16 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01034 दरभंगा-पुणे विशेष गाड़ी दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 19 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तन
– दरभंगा से 16 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 17 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

 

0Shares

सीवान: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, सीवान, अपराध आसूचना शाखा, छपरा व भटनी के स्टाफ द्वारा जोन टूर ट्रैवेल्स, अयूब काम्पलेक्स, श्रीनगर, सीवान की दुकान से 23 अदद अवैध ई-टिकट के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये दोनों व्यक्तियों के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर के गोरखपुर भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

0Shares

Chhapra: सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने सारण के कोटवापट्टी पंचायत अंतर्गत सुरतपुर से भोजपुर जिला के एकावना तक की सड़क विवाद को सुलझाकर उसके निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया। यही नहीं कोईलवर पुल से इस पथ का संपर्क पथ जो बरसों से अधूरा था उसके निर्माण के लिए भी आई अड़चन को दूर किया। अब ये दोनों सड़कें निर्माण के मुहाने पर है। कल ही बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने दोनों सड़कों के निर्माण स्थल का मुआयना किया और अपनी सकारात्मक संस्तुति सरकार को सौंपी।

सारण पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 24 घंटे में 54 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि दोनों सड़कों के निर्माण की तमाम अड़चनें दूर हो गई है। 15 दिनों के अंदर जिला से नया प्रस्ताव बनाकर विभाग को सौंपा जायेगा और शीघ्र ही इनका निर्माण कार्य आरंभ होगा।

विदित हो कि साढ़े आठ किलोमीटर से अधिक की लम्बाई वाला यह पथ वर्ष 2008-09 में पैकेज 1 के तहत स्वीकृत हुआ था। पर, रैयती जमीन के कारण कई वर्षों से इसका निर्माण कार्य बाधित था।

इस बाबत स्थानीय सांसद रुडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल से कई बार विमर्श किया था और ग्रामीणों की सुविधानुसार इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही थी। इसके बाद पथ का नया संरेखण तय किया गया। बावजूद इसके भूमि अधिग्रहण के विवाद के कारण निर्माण कार्य बाधित होता रहा। संवेदक ने भी अपनी सहूलियत से जहाँ-तहाँ पथ का निर्माण कर दिया और जिस स्थान पर स्थानीय लोगों द्वारा निर्माण से रोका गया, उस काम को छोड़ दिया।

यह विषय भी लगातार सांसद रुडी के संज्ञान में आता रहा और स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों के माध्यम से सांसद समय-समय पर योजना में आ रही अड़चनों से अवगत होते रहे। इसके बाद सांसद ने पुनः एक बार विभागीय मंत्री और अधिकारियों से सम्पर्क किया और सारण जिलाधिकारी से ऐसी अन्य योजनाओं की भी सूची मांगी जो भूमि अधिग्रहण के अभाव में अपूर्ण है।

रुडी के निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि कल उप समाहर्त्ता सारण के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी स्थल का मुआयना किये जिसके बाद 15 दिनों के अंदर पथ का नया संरेखण तय करते हुए एक नया प्रस्ताव देने के लिए कहा गया। इसके बाद पथ के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी और पथ का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में विशेष अभियान चलाकर पिछले 24 घंटे में 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान मद्यनिषेध के कांडों में कुल 13 एवं लूट, हत्या, हत्या के प्रयास के कांडों में 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके साथ ही 59 लीटर अवैध शराब भी जप्त किया गया है. वहीं 19 बालू लदा ट्रक, 7 बाइक, 2 मोबाइल, 2 देसी कट्टा, 2 जिंदा गोली, एक बोलेरो, एक चाकू और नगद 1000 रुपया जब्त किया है.

जबकि वाहन जांच में 35000 रुपया जुर्माना वसूला गया है. एसपी ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरोध अभियान लगातार जारी है.

0Shares

Chhapra: भारतीय मानक ब्यूरो, एआईजेजीएफ के द्वारा आरडी हॉलमार्किंग सेंटर और छपरा सर्राफा संघ के संयुक्त तत्वाधान में नए हॉल मार्किंग के नियम को लेकर छपरा में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नए हॉल मार्किंग नियमों पर चर्चा की गई. वही व्यवसायियों द्वारा इस पर सवाल जवाब भी किए गए. ज्वेलर्स और हॉलमार्किंग सेंटर के बीच सामंजस्य बैठे उसको लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया.

हॉल मार्किंग ऑफिसर गुंजन कुमार ने कहा कि 7 दिनों के अंदर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्टॉक की जानकारी मांगी गई है. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जिन ज्वेलर्स का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. उनका रजिस्ट्रेशन फिलहाल निशुल्क हो रहा है. जिनका रजिस्ट्रेशन फेल हो गया है वह भी निशुल्क किया जा रहा है. वही सचिवालय सहायक विजय कुमार प्रसाद ने कहा कि मानक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा कर यूआईडी नंबर प्राप्त कर सकते है.

ऑल इंडिया जेवेलर्स एंड गोल्डस्मित फेडरेशन के अध्यक्ष एवं श्रीप्रकाश प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने कहा कि हॉल मार्किंग के नए नियमों के बारे में छपरा के व्यवसायियों के लिए ऐसे शिविर का आयोजन करना जरूरी था. नए नियमों को समझना हर व्यवसायियों को जरूरी है. इस तरह के का शिविर प्रखंड स्तर पर भी लगना चाहिए, जिससे सर्राफा व्यवसायी जानकारी प्राप्त कर सकें.

वही इस शिविर में छपरा के व्यवसाय कृष्ण कुमार आर्य, अश्वनी गुप्ता, सुमन कुमार, प्रह्लाद सोनी, अरुण प्रकाश, राजेश गोल्ड, संतोष सोनी, विजय कुमार सोनी, आदि ने अपने सवाल रखें. व्यवसायियों का कहना था कि कानूनी कार्रवाई में लगभग 6 महीने का समय सरकार को देना चाहिए था. नए नियमों की जानकारी के लिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए था.

सर्राफा संघ के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में इस शिविर का आयोजन हुआ. महामंत्री के रूप में मनोज बरनवाल उपस्थित रहे. उन्हें इस शिविर का आयोजन आरडी हॉलमार्किंग सेंटर अभिषेक कुमार सोनी और छपरा सर्राफा संघ, स्वर्णकार संघ के द्वारा किया गया था. पटना से आये अधिकारियों के द्वारा दो दुकानदारों को हॉलमार्किंग का सर्टिफिकेट भी दिया गया.

0Shares

Chhapra: विगत दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाओं में राज्य के अनेक दुर्घटनाएं घटित हुई है. ऐसा पाया गया है कि विवाह समारोह, जन्मोत्सव, धार्मिक उत्सव, जुलूस आदि में अवसर पर अति उत्साह में की गई. हर्ष फायरिंग से जानमाल की क्षति एवं जन जीवन संकट में पड़ जाता है.

ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी को हर्ष फायरिंग की सूचना प्राप्त होते ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध अभिलंब प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी आदि की कार्यवाही करने के आदेश दिए है.

साथ ही कहा गया है कि यदि हर्ष फायरिंग लाइसेंसी हथियार से की जाती है तथा उपयोगकर्ता लाइसेंस धारक नहीं है तो उपयोगकर्ता के साथ-साथ लाइसेंस धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए तथा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाए. अपने क्षेत्र में अवस्थित अस्त्र शस्त्र की दुकानों, मैरिज हॉल, समारोह स्थल कम्युनिटी सेंटर के प्रबंधकों स्वामियों के साथ प्रखंड पंचायत स्तर पर हर्ष फायरिंग से होने वाली घटना एवं उसके दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए निर्देशित किया जाए कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान में सूचना पट्ट लगाकर सूचित करें कि हर्ष फायरिंग एक अपराध है. जो व्यक्ति अर्थशास्त्र का दुरुपयोग फायरिंग आदि करेगा उसके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही दण्डाधिकारियोम की प्रतिनियुक्ति कर दुकानों प्रतिष्ठानों की जांच और निरीक्षण नियमित रूप से करवाने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कारतूस बिक्री करते समय किसी प्रकार की अनियमितता तो नहीं हो रही. दुकानों में संधारित बिक्री पंजी से अनुज्ञप्ति धरियों को निर्गत कारतूस का सत्यापन भी करवाने के आदेश दिए है. विवाह, चुनावी जीत, अन्य विशेष अवसरों एवं ऑर्केस्ट्रा आदि के अवसर पर हर्ष फायरिंग की संभावना बनी रहती है इसके लिए संध्या गस्ती, रात्रि गश्ती नियमित रूप से करते हुए चौकीदारों से भी आसूचना संग्रह का कार्य करवाया जाए.

0Shares

Chhapra: सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू के भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सोनपुर के शिववचन चौक और जयप्रकाश विश्वविद्यालय चौक के पास चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. इस चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिवेदन में बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का सम्यक रूप से निर्वहन नही किया जा रहा है जिस कारण अवैध बालू के भंडारण और परिवहन पर कारगर रोक लगा पाने में कठिनाई हो रही है.

जिसके मद्देनजर अब साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वे प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भेजेंगे.

देखें रोस्टर

फाइल फोटो 

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अजित कुमार सिंह उर्फ़ हीरो को एक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि रिविलगंज थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सघन छापेमारी में रिविलगंज थाना क्षेत्र के योगी बाबा बगीचा से लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अजित कुमार सिंह उर्फ़ हीरो और बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अजित कुमार सिंह ने रिविलगंज और कोपा थानाक्षेत्र में लूट के कई कंडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.

0Shares