Chhapra: सारण पुलिस ने बीते रात्रि खैरा थानान्तर्गत कोरिया में हथियारबंद अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. जो एक व्यक्ति का मोबाईल एवं पैसा छीन रहे थे. हो-हल्ला की आवाज पर लोग जुट गये तब अपराधी भागने लगे. भागते हुए अपराधी में से एक अपराधकर्मी रकटु कुमार राय को मोटरसाईकिल के साथ साढा ढाला अमर तेलपा के पास से पकड़ लिया गया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मुफ्फसिल थाना गश्ती दल द्वारा पकड़ाए अपराधकर्मी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, 3 चक्र गोली बरामद किया गया. पकड़ाये कुख्यात अपराधकर्मी रकटू कुमार राय करीब डेढ़ दर्जन लूट एवं डकैती के मामलों में जेल जा चूका है. हाल ही में ये जमानत पर रिहा हुआ था. गिरफ्तार अपराधकर्मी ने गरखा एवं मुफ्फसिल थाना में कई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा लूट में संलिप्त अन्य सहकर्मी का नाम बताया है. जिनकी गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा चौक से बिस्कुट व्यवसायी की लूट का रेकी करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह उर्फ ओ०पी० को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफतार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में बनियापुर थाना कांड सं०-297/21 दि०-08.08.21 धारा -412 / 413 भा०द० वि० एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 आर्स एक्ट दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह छपरा जिले के विभिन्न थानों में लगातार लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसे चुनौती के रूप में लेते हुए उनकी गिरफ्तार हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा गिरफ्तारी करने में सफलता पायी गई.

उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह उर्फ ओ० पी० हाल ही में गिरफतार 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी राजेश सिंह गिरोह के प्रमुख सदस्य है. साथ ही अपना स्वतंत्र गिरोह भी बना रहा था. अपराधकर्मी राजेश सिंह की गिरफतारी के बाद ये गैंग को नए सिरे से गठित कर लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में नगर थाना क्षेत्र में दिनांक 12.05.21 को युनिमनी लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इसमें संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के संदर्भ में खुलासा किया जिसका सत्यापन किया जा रहा है तथा इसमें शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटे गए वस्तुओं की बरामदगी हेतु अग्रतर कार्रवाई एवं छापामारी की जा रही है.

इसके साथ ही ओमप्रकाश साह उर्फ ओ० पी० महाराष्ट्र में पेट्रोल पम्प से हुए 87 लाख रूपये की लूट में गिरफ्तार होकर जेल जा चूका है. इस सम्बंध में महाराष्ट्र पुलिस से भी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है.

गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस के अलावा लूट का मोबाईल भी बरामद किया गया है.

0Shares

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू की पहल
• तीन स्टेप की प्रक्रिया पूरा करने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
• अब भाग-दौड़ करने से मिलेगा छूटकारा

Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण की प्रक्रिया आसान करने को लेकर नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। अब टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को सर्टिफिकेट के लिए भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप आसानी से चंद मिनटों में ही अपने व्हाट्सएप पर कोरोना वैक्सीन की सर्टिफिकेट पा सकते हैं। इसको लेकर केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिसके माध्यम से कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र सीधे आपके मोबाइल पर मिल जायेगा। इसके लिए आपको आसान से तीन स्टेप को पूरा करना होगा। व्हाट्सएप पर मिले कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आप सेव भी कर सकते हैं।

‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से पाएं प्रमाण पत्र:
‘प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें। ओटीपी डालें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें।’

क्या है पूरा प्रोसेस

• पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर +91 9013151515 को सेव करें
• फिर व्हाट्सएप चैट खोलकर कोविड सर्टिफिकेट टाइप करें
• ओटीपी कंफर्म करें

परिवार के सदस्यों का भी मिलेगा सर्टिफिकेट:

सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर +91 9013151515 को सेव करना है, (यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि वैक्सीन लेते समय आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था उसी पर इस नंबर को सेव करना होगा.)| इस नंबर को सेव कर लेने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें| चैट बॉक्स में जाकर कोविड सर्टिफिकेट टाइप करें| ये टाइप के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी मिलेगा| इस ओटीपी को व्हाट्सएप चैट बॉक्स में ही टाइप करें और भेज (सेंड कर) दें| ध्यान रहे कि जो ओटीपी आपको मिलेगी उसी समयसीमा तीस सेंकेड तक ही होगी| अगर आपने परिवार के अन्य सदस्यों के वैक्सीनेशन के समय भी एक ही नंबर दिया है तो ओटीपी दर्ज करने के बाद उन सभी सदस्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का विकल्प (ऑप्शन) मिलेगा|

0Shares

Chhapra: सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक का कार्यभार रामाश्रय पांडेय ने ग्रहण किया. इसके पूर्व रामाश्रय पाण्डेय उत्तर रेलवे नई दिल्ली में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. श्री पाण्डेय ने बी.टेक. आई.आई.टी. रूडकी एवं एम.टेक. आई.आई.टी. दिल्ली से किया है.

श्री पाण्डेय इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स (IRSE) के माध्यम से वर्ष 1990 में रेल सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में सहायक मंडल इंजीनियर सीवान के पद से किया. इसके उपरान्त उन्होंने गोरखपुर एवं समस्तीपुर में उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण, रेलवे बोर्ड में मेम्बर इंजीनियरिंग के विशेष कार्याधिकारी(ओ.एस.डी.), डाइरेक्टर विजिलेंस/रेलवे बोर्ड, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/हाजीपुर के पद पर कार्य किया हैं.

श्री पांडेय ने रेल विकास निगम लिमिटेड के ग्रुप जनरल मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए अपने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं.

रेल संचलन एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में श्री पाण्डेय इटली, सिंगापुर, मलेशिया, स्पेन, नार्वें एवं टर्की में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इन्होंने ट्रैक रिकार्डिंग की ट्रेनिंग इटली में, एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण सिंगापूर एवं मलेशिया में, हाई-स्पीड ट्रेन संचलन की ट्रेनिंग स्पेन में तथा सुरंग निर्माण(टनलिंग) की ट्रेनिंग टर्की एवं नार्वे से प्राप्त किया है.

श्री पाण्डेय को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों के गहन अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है. रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के दर्शन नगर स्थित एक बिस्कुट होलसेल दुकानदार से 50 पेटी बिस्कुट खरीदने आए अपराधियों ने पहले तो व्यवसाई को जमकर पीटा. लूटपाट करने के बाद चार अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. वहीं एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले 50 कार्टून बिस्किट खरीदने की बात कही. जब व्यवसायी बिस्कीट अपने गोदाम से लाने जा ही रहा था तभी अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की तत्परता देख कुछ अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घायल व्यवसाई का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हो रहा है. घायल जलेश्वर बैठा के पुत्र रुपेश रजक बताए जाते हैं. फिलहाल एफ आई आर कराने की कार्रवाई चल रही है.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकुदरिया नहर पुल के समीप स्कॉर्पियो और हुंडई कार के आमने-सामने की टक्कर में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक थाना गश्ती दल जमादार अजय कुमार सिंह ने घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ियों से निकाल प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.

जहां स्कोर्पियो सवार की पहचान सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के गोपालपुर नवादा गांव निवासी कामेश्वर सिंह (60 वर्ष), कामेश्वर सिंह की पत्नी इंदू देवी (55 वर्ष) पुत्र अंकित सिंह (18 वर्ष) और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी सोनू सिंह की 30 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी के रूप में हुई.

हुंडई कार में सवार पटना से बेतिया जा रहे थे. कार में सवार चारों बैक प्रबंधक हैं, जो ड्यूटी कर पटना से शीतलपुर एसएच-73 होकर तरैया से नहर के रास्ते लखनपुर गोलम्बर पर एस एच-90 पर जाकर गोपालगंज के रास्ते बेतिया जा रहे थे. दुर्घटना में कार सवार चारों बैंक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सूचनानुसार स्कार्पियो सवार घर से सावन पर्व को लेकर मढ़ौरा शिल्हौरी में जलाभिषेक करने जा रहे थे. क्षतिग्रस्त गाड़ियों को थाना पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया और गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Chhapra:  बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया.

इस अवसर पर रक्षा, जैव विविधता संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण एवं असमय जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए संकल्प लिया गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री,भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक -07.08.21 को विशेष अभियान चलाकर 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 58.875 ली० अवैध शराब , स्मैक- 56 ग्राम मोटरसाईकिल -01 , बालू लदा ट्रक -01 , ट्रैक्टर- 03 नाव 01 मोबाईल -02 जब्त किया गया.

भगवान बाजार थानान्तर्गत गुप्त आसूचना के आधार पर एक अभियुक्त को वृन्दावन कॉलोनी से गिरफतार कर 13.280 ग्राम स्माईक जब्त किया गया. मुफस्सिल थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर लूट के दो कांडों में लूटी गयी मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफतार कर 42 ग्राम स्माईक , एक कारतुस , दो इलेक्ट्रोनिक मशीन एवं लूट कांड का दो मोबाईल जब्त किया गया.

0Shares

Baniyapur: थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. मृतका पुछरी निवासी 60 वर्षीय राजकुमारी देवी बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकुमारी देवी पुछरी बाजार से रविवार की शाम सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी. तभी एनएच 331 पर बाजार से कुछ ही दूरी पर एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दुर्घटना में बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे इलाज के लिये छपरा भेजा गया है. इधर महिला की मौत से उसके परिजन काफी स्तब्ध है.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के गोढना में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति को ही पुलिस से गिरफ्तार करवा कर जेल भेजवा दिया. बताया जा रहा है कि उक्त महिला का पति शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था साथ ही घर मे हमेशा झगड़ा करता था. जिससे तंग आकर महिला ने पुलिस को फोन किया जिसपर पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया. हिरासत के बाद कि गयी जांच में व्यक्ति के शराब पीने की पुष्टि हुई जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यक्ति को जेल भेज दिया.

पूरा मामला यह है कि थाना क्षेत्र के गोढना गांव की सुथरी देवी ने अपने पति लक्ष्मण राय पर शराब पीकर शनिवार की शाम घर पर आकर नशें की हालत में हल्ला गुल्ला मचाया जा रहा था. उसी को रोकने पर पति द्वारा धक्का मुक्की कर गाली ग्लौज किया जाने लगा. पत्नी ने स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष को फोन पर बताया. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को देर शाम शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया.

मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पति की जांच में ब्रेन इथेलाइजर मशीन से शराब पीने की पुष्टि कर ली गई है. पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राज्य मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में शख्स को जेल भेज दिया गया है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि विगत दिनों पटना निवासी सोनू कुमार , ट्रैक मेंटेनर , एकमा का रात्रि कालीन पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान विषधर साँप के काटने से मृत्यु हो गई थी। जिसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी से मिलकर पत्रक सौंपा और मृत कर्मचारी की मुआवजे की माँग की । इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एनएफआईआर दिल्ली श्री रमेश मिश्रा जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंडल रेल प्रबंधक से मिला.

संघ के अथक प्रयास के कारण स्व. सोनू कुमार, ट्रैक मेंटेनर, एकमा को रेल प्रशासन द्वारा 25 लाख रुपए का भुगतान दिनांक 02.08.2021 को उनकी माता जी के अकाउंट में ट्रांसफर करा दिया गया । इसके अतिरिक्त 28.07.2021 को जिलाधिकारी , पटना के माध्यम से 879800 रुपये का भारतीय स्टेट बैंक, पटना बिहार के डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भुगतान प्रेषित कर दिया गया है । इस कार्य मे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ सिवान शाखा के अध्यक्ष एवं आरकेटीए के वरीय सहयोगी श्री मनन ठाकुर एवं आरकेटीए के अध्यक्ष जय शंकर यादव की भी बहुत प्रसंशनीय भूमिका रही है और आरकेटीए के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार तथा वाराणसी पूर्व पीआरकेएस शाखा मंत्री श्री अब्दुल अख्तर एवं बनारस शाखा के अध्यक्ष श्री अविनाश कुमार मिश्रा ने भी सक्रिय रहे।
ए एच अंसारी मण्डल अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मंडल ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने भगवान बाजार स्थित पायोनियर कंपलेक्स में लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तत्वधान में ₹5 में भोजन देने की शुरुआत की. योजना की शुरुआत की पूर्व जिलापाल लायन डॉ. एस. के. पांडेय ने किया.

इस अवसर पर डॉ एस.के. पांडेय ने कहा कि भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ी सेवा है. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि भोजन के लिए टोकन मनी मात्र ₹5 रखा गया है ताकि भोजन करने वाले के स्वाभिमान की रक्षा की जा सके. क्लब के अध्यक्ष विक्की आनंद ने कहा कि अभी यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को संचालित होगा जो आगे चलकर प्रत्येक दिन होना है.

इस अवसर पर लायंस क्लब की सक्रिय सदस्य अर्चना श्रीवास्तव, रीता वर्मा, सोनी गुप्ता, सीमा संकल्प, शर्मिला आनंद, सत्यनारायण प्रसाद, अभिजीत शरण सिन्हा, डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, डॉ कामेश्वर राय, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, लायन वाशुदेव गुप्ता, सचिव नागेंद्र कुमार सहित कई लायन एवं लियो के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया । इस अवसर पर लगभग डेढ़ सौ लोगों को भोजन कराया गया। इसकी जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन विजय सोनी ने दी।

0Shares