Chhapra: सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा बथानी टोला गांव में एक पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में मोसाहिब टोला निवासी पुनवाल राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

प्राथमिकी में कहा कि मैं अपनी बेटी 35 वर्षीय लक्ष्मी देवी की शादी 2010 में महम्मदा बथानी टोला निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र सुनील राय से 2010 में हिंदू रीति रिवाज से शादी किया था। मेरी लड़की को उसके पुत्री को उसके पति से दो पुत्र और दो पुत्री हुआ। उधर कुछ दिनों से मेरा दामाद कभी किसी बात को लेकर मेरी लड़की के साथ मारपीट करता था। सूचना पर हम लोग ससुराल महम्मदा बथानी टोला जाकर अपने दामाद को समझा बुझा कर चले गए। गुरुवार को सूचना मिली कि मेरी बेटी अपने ससुराल में नहीं है। हम यहां आकर काफी खोजबीन किए परंतु कुछ पता नहीं चला।

इसी क्रम में शुक्रवार सुबह में सूचना मिली कि मेरी बेटी लक्ष्मी देवी का शव उसके ससुराल के सामने स्थित बारिश के पानी में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर हम लोग अपनी बेटी के ससुराल जा शव को पानी से बाहर निकालवाया तो आधा जीभ बहार था।शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थी।गर्दन पर भी गम्भीर चोट की निशानी थी। दमाद ने मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव को पानी मे फेंक दिया।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी सुनील राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

0Shares

कटिहार:  नगर थाना क्षेत्र अन्तर्ग बाजार समिति गोदाम के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का फंदे से लटका मिला। जिससे आस पास के क्षेत्र मे हत्या की आशंका को लेकर तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक राजकुमार महतो उर्फ झमेलिया (45वर्ष) नगर निगम क्षेत्र के तिनगछिया वार्ड नं. 44 का निवासी था।इस बावत नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है।

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर चलती ट्रेन से नीचे गिरी एक बच्ची को आरपीएफ के जवान की सूझ-बुझ से बचा लिया गया.

दरअसल छपरा जंक्शन से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर चलती ट्रेन से एक 5 वर्षीय बच्ची गुरुवार को नीचे गिर गई. वे काफी देर तक वहीं पड़ी रही. बच्ची पर आरपीएफ के जवान शिव प्रकाश की नजर पड़ी. जिसके बाद अन्य लोगों की सहायता से बच्ची को उठाकर छपरा रेल अस्पताल पहुंचाया.  जहां रेल के डॉक्टरों ने इलाज कर बच्ची को बचा लिया. बच्ची अब सकुशल और खतरे से बाहर बताई गयी है.  

छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार राय ने बताया कि समस्तीपुर से अंबाला की ओर जा रही 04533 हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में समस्तीपुर के रोसरा निवासी जितेंद्र राय अपनी पत्नी सीता देवी और उनकी दो बच्चियां सफ़र कर रहीं थी. बड़ी बेटी को उसकी मां सीता देवी बाथरूम लेकर चल पड़ी.

इसी दौरान मां को यह भी पता नहीं था कि पीछे से उसकी छोटी बेटी 5 वर्षीय सृष्टि कुमारी भी आ गई है. इसी दौरान छोटी बेटी सृष्टि कोच के गेट पर चली गई और अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गई.

काफी देर तक वह पटरी के नीचे गिरी रही. इसी बीच आरपीएफ के जवान शिव प्रकाश वहां से गुजर रहा था और उसकी नजर घायल बच्ची पर पड़ी. उसने घायल बच्ची को उठाया और सीधे रेल अस्पताल की ओर चल दिया. जहां उसका इलाज किया गया. ईलाज के बाद बच्ची खतरे से बाहर है.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार राय ने बताया कि उक्त बच्ची की हालत में सुधार और सामान्य होने पर बच्ची को माता पिता के सहमति पर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. माता पिता ने रेल सुरक्षा बल को धन्यवाद कहा है.

0Shares

Chhapra: राजा टोडरमल द्वारा निर्मित छपरा शहर के ऐतिहासिक खनुआ नाला के हो रहे उन्नयन कार्य से शहर वासियों को जलजमाव की समस्या से निजात तो मिलेगी ही साथ ही एक नई और चौड़ी सड़क भी शहरवासियों को मिलेगी जिससे कि ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी।

खनुआ नाला का निर्माण कार्य बुडको द्वारा कराया जा रहा है जिसमें करीब 29 करोड़ की लागत से नाला बनाया जा रहा है। खनुआ नाला के निर्माण का शुभारंभ पांच सितम्बर 2019 को ही हो गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग जाने से तथा अतिक्रमण के कारण कार्य में बहुत सारी बाधाएं आ रही हैं। खनुआ नाला में साढ़ा ढाला से लेकर तिनकोनिया के बीच लोगों के अतिक्रमण के कारण नाला का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था जिसमें खनुआ नाला पर 288 दुकान नगर निगम छपरा द्वारा बनाया गया है इसके कारण भी कई जगह निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।

खनुआ नाला के कार्य को लेकर माननीय एनजीटी न्यायालय ने भी अतिक्रमण हटाने का आदेश प्रशासन को दिया है माननीय एनजीटी न्यायालय के आदेश के आलोक में गुरुवार को जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे की उपस्थिति में खनुआ नाला के जीर्णोद्धार हेतु समाहरणालय के सामने अवैध रूप से नगर निगम द्वारा बनाए गए दुकानों की संरचना को हटाया गया जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई माननीय एनजीटी न्यायालय के आदेश के आलोक में ही किया जा रहा है जो कि प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने का कार्य चलता रहेगा जब तक की सभी 288 दुकानों के अलावा अवैध रूप से अतिक्रमित नाले की भूमि को भी खाली कराया जाएगा।

0Shares

Chhapra: पूर्वोतर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंडलीय अधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने, रेल मंत्रालय की मुहीम “Hungry for Cargo” के तहत फ्रेट कारोबार बढ़ाने एवं तीव्रगामी संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के निमित्त गोरखपुर–छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग एवं कुसुम्ही, सरदार नगर, चौरीचौरा, देवरिया सदर, मैरवां,सीवान, छपरा, छपरा ग्रामीण, गौतम स्थान, बलिया, फेफना एवं गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया.
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक देर शाम गाजीपुर सिटी पहुँचे और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा स्टेशन की साफ-सफाई एवं रख रखाव हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया. उन्होंने गाजीपुर सिटी स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट बुकिंग हाल, एस्केलेटर, लिफ्ट समेत उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया.
0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा समाहरणालय सभागार में कोविड-19 के दूसरी लहर से मृत 114 व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान के रुप में सहायता राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से प्रदान किया गया। शेष बचे मृतकों के आश्रित परिजनों के खाते में अनुग्रह अनुदान की राशि देने की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही शेष सभी मृतक के आश्रित परिजनों के खाते में भी राशि भेज दी जाएगी। इसके पूर्व पहली लहर में मृत हुए कुल-85 मृतकों के परिजनों के खाते में चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रुप में दिया जा चुका है।

इस प्रकार अबतक कुल 199 मृत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों के खाते में अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित आश्रित परिजनों को प्राप्त राशि के सदुपयोग करने हेतु सलाह दी गयी। बताया गया कि वे इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई में करें तो ज्यादा उपयोगी होगा। राशि को ऋण के तौर पर किसी को भी नही देने की सलाह दी गयी। सलाह देने का तात्पर्य मिले राशि का सदुपयोग करने से था।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता डाॅ गगन, आपदा प्रभारी प्रशांत, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं आपदा शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मुहर्रम त्योहार के अवसर पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया गया.

जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. वही गड़बड़ी करने वालों पर नजर राखी जा रही है.

0Shares

Chhapra: अपने गौरवशाली शैक्षणिक इतिहास के लिए मशहूर छपरा का राजेंद्र महाविद्यालय इन दिनों अपनी दुर्दशा के आंसू रो रहा है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय  का प्रीमियर संस्थान राजेन्द्र महाविद्यालय विगत तीन माह से जलजमाव से बेहाल है. मुख्य परिसर में विगत 3 महीनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कॉलेज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही लगातार जलजमाव से पानी सड़ चुका है जिसके बदबू के कारण तमाम तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

महाविद्यालय की नारकीय स्थिति की जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली को जानकारी मिलने के बाद कुलपति एक्शन में आये और उन्होंने स्वयं ही राजेन्द्र कॉलेज पहुंचकर जायजा लिया और प्राचार्य को निर्देश दिया. कुलपति ने इस समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया. 

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोकल के लिए वोकल बनने की दिशा में पहले ही कदम आगे बढ़ा चुकी छपरा की बेटी नंदनी ने अपने हाथ से बनी राखियों को लोकप्रिय बनाने का जिम्‍मा उठाया है. इसमें उन्‍हें सफलता भी मिल रही है.

छपरा की नंदनी ने मेड इन इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रक्षा बंधन डिजाइनर राखि‍यां तैयार किए हैं. इसी क्रम में आपके #chhapratoday पर खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद  स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उसके स्टाल पर पहुँच कर उत्साह बढ़ाया और इसके विकासपरक सोच के लिए सम्मानित भी किया. विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की इसकी राखी को स्वयं मैं अपने माध्यम से प्रधानमंत्री जी को भेजूंगा.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री ने भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ का मंत्र दिया है. भारतवासियों के लिए भी स्वावलम्बन की मुराद उतनी ही पुरानी है, जितना पुराना हमारा आधुनिक इतिहास है, लेकिन अब से पहले देश के शीर्ष स्तर से भारत की आत्मनिर्भरता को राष्ट्रीय मुहिम बनाने की पेशकश पहले कभी नहीं हुई. इसीलिए आत्मनिर्भरता के मंत्र का महत्व वोकल फ़ॉर लोकल के नारे के साथ बेहद बढ़ जाता है.

दरअसल, दुनिया का हरेक समाज, हरेक देश ख़ुद को आत्मनिर्भर बनाने और अपने उत्पादों के ज़्यादा से ज़्यादा निर्यात का सपना  देखता है, और फिर इस सपने  को साकार करने के लिए ही अपनी नीतियाँ बनाता है. नीतियों को लागू करता है. हमारे देश का भी ये सपना पूरा हो और हर कोई पूरे समर्पण के साथ स्वदेशी पर गर्व करने और इसे बढ़ावा देने के सपने को साकार करने में पूरी ताक़त से जुट जाए, इसके लिए ही प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर और वोकल फ़ॉर, लोकल के दो मंत्र दिये हैं. दोनों मंत्र परस्पर एक-दूसरे के जुड़े हुए हैं, अनुपूरक हैं.

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, थाना अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों /अखाड़ा के आयोजकों को स्पष्ट मैसेज दें कि ताजिया/ सिपर सार्वजनिक स्थल या इमामबाड़ा पर नहीं बनाया जाएगा।

कर्बला में किसी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा तथा लोगों का जमावड़ा नहीं होगा। डीजे/ लाउडस्पीकर लगे वाहनों पर किसी प्रकार का लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्णय से अवगत करा दे।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, अफवाह अथवा संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाला मैसेज पर पूरी तरह विजिलेंट रहते हुए संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करेंगे। साथ ही अफवाह फैलाने वालों असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवांछित तत्व, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा इन पर अंकुश लगावे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी ने कहा है कि मुहर्रम त्यौहार मनाने पर किसी प्रकार का रोक नहीं है। लोग अपने घरों में केवल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धार्मिक आयोजन कर सकते हैं।

डीएम ने संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों /अखाड़ा के आयोजकों को स्पष्ट मैसेज दें कि ताजिया/ सिपर सार्वजनिक स्थल या इमामबाड़ा पर नहीं बनाया जाएगा।

कर्बला में किसी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा तथा लोगों का जमावड़ा नहीं होगा। डीजे/ लाउडस्पीकर लगे वाहनों पर किसी प्रकार का लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।

0Shares

Chhapra: भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन करीब है और इसकी तैयारियों को लेकर बाजारों में राखियों से दुकान सजे हैं. 

रंग-बिरंगी राखियां दुकानों पर बिक रही हैं. ऐसे में शहर की एक छात्रा नंदनी के द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित राखियों की खूब चर्चा हो रही है.

नंदनी ने अपने हस्तनिर्मित राखियों की एक स्टॉल शहर के हथुआ मार्केट के बाहर लगाया है. जहां वे अपनी राखियों को स्वयं बेच रहीं है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान को साकार करते हुए अपनी ब्रांड की राखियों को बनाकर बेचने का काम कर रहीं है.

नंदिनी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि उसके द्वारा बनाई गई राखियों को उसने #DNG नाम दिया है. साथ ही खुद से कलम से सभी राखियों पर हैप्पी रक्षाबंधन और ब्रांड का नाम #DNG लिखा है. यह राखियां उसने रेशम और रंग-बिरंगे मोतियों से बनाई है.उसने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि उनकी इस पहल की लोग सराहना कर रहें है. अगर आगे भी लोगों ने साथ दिया तो वे हर साल इस तरह स्टॉल लगाएंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके इंस्टाग्राम एकाउंट https://www.instagram.com/_dng_rakhi/ पर लोग फीडबैक दे सकते हैं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DN GUPTA (@_dng_rakhi)

आप सभी क्षेत्रवासियों से छपरा टुडे डॉट कॉम अपील करता है कि छपरा की इस बेटी के हौसले को जरूर बढ़ाएं और इस रक्षाबंधन इसके हस्तनिर्मित राखियों को जरूर खरीदें. ताकि इसका मनोबल बढ़ सके.

0Shares