Chhapra: सारण जिले के राजस्व संग्रहण एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में उप मुख्यमंत्री के द्वारा राजस्व संग्रहण करने वाले सभी विभागों की एक-एक करके विस्तार से समीक्षा की गई. समीक्षा उपरांत राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

सारण जिले के विकास हेतु विभिन्न तरह की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास हेतु पैसों की कोई कमी नहीं है. सभी कार्य को निर्धारित समय में संबंधित कार्य एजेंसी पूरा करें. छपरा शहर के जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों की मुख्यमंत्री महोदय ने सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही छपरा शहर को उत्तम जल निकासी की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी.

बैठक के पूर्व वे स्वयं खंनवा नाले के निर्माण कार्य का मुआयना करने गए थे. शहर में अतिक्रमण हटाने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना भी की नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे नाली निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई. इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कहा वे जल्द ही विभाग से मुख्य अभियंता को संपूर्ण कार्यों के अनुश्रवण हेतु भेजेंगे.

जिला पदाधिकारी से छपरा में बस पड़ाव के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को भी कहा. उपस्थित विधायक गणों ने भी अपनी अपनी समस्या को उप मुख्यमंत्री के सामने रखा जिससे उप मुख्यमंत्री ने काफी गंभीरता से सुन उसका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया.

नगर आयुक्त को शहर में चल रहे हैं विकास हेतु चल रहे कार्यों का सघन अनुश्रवण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

बैठक में विधायक गणों के साथ महापौर नगर निगम छपरा, नगर आयुक्त छपरा, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी गण एवं अभियंता उपस्थित थे.

0Shares

गोरखपुर: रेलवे प्रषासन द्वारा लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनन्दनगर रेल खंड पर स्थित मानीराम-पीपीगंज स्टेशनों के मध्य रेल पथ के किनारे पानी अधिक जमा हो जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

निरस्तीकरण-
– 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर डेमू विशेष गाड़ी निरस्त रही।
– मैलानी से 26 एवं 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 26 एवं 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन-
– मैलानी से 25 अगस्त,2021 को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी आनन्दनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी। यह गाड़ी आनन्दनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही ।
– नौतनवा से 26 अगस्त,2021 को प्रस्थान करने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर विशेष गाड़ी पीपीगंज स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी । यह गाड़ी पीपीगंज से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही ।
– छपरा से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी गोरखपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट हुई। यह गोरखपुर-नौतनवा के मध्य निरस्त रही।
– नौतनवा से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन से चलायी गयी। यह गाड़ी नौतनवा-गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।
– गोण्डा से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05376 गोण्डा-गोरखपुर डेमू विशेष गाड़ी आनन्दनगर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी। यह गाड़ी आनन्दनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।
– ऐशबाग से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05070 ऐषबाग-गोरखपुर विशेष गाड़ी बढ़नी स्टेषन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी। यह गाड़ी बढ़नी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।
– 26 अगस्त, 2021 को 02572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर विशेष गाड़ी आनन्दनगर स्टेषन पर शार्ट टर्मिनेट की गयी। यह गाड़ी आनन्दनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रही।
– गोरखपुर से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर आनन्दनगर स्टेशन से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-आनन्दनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
– छपरा से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी गोरखपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी गोरखपुर-नौतनवा के मध्य निरस्त रहेगी।
– नौतनवा से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी गोरखपुर स्टेशन से चलायी जायेगी। यह नौतनवा-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
– नौतनवा से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी गोरखपुर स्टेशन से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-नौतनवा के मध्य निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल विशेष गाड़ी आनन्दनगर स्टेशन से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-आनन्दनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05069 गोरखपुर-ऐषबाग विशेष गाड़ी बढ़नी स्टेशन से चलायी जायेगी। यह गाड़ी बढ़नी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-
– गोरखपुर से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-आनन्दनगर-बढ़नी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलायी गयी।

0Shares

• पैसे के लेनदेन के लिए हुई विवाद, जमकर की पिटाई
• इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
• मृतका के पति ने दो बहन समेत भांजे को किया आरोपित

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मोहल्ले में दो ननंद ने मिलकर पीट-पीटकर भाभी की हत्या कर दी। रूपये की लेनदेन में हुई विवाद में पहले दोनों ननंद व एक भांजा ने महिला की गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मृतका मेनका गुप्ता के पति संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मारपीट के बाद महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी उसके बाद महिला के पति ने इलाज के उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। निजी अस्पताल से इलाज कराने के बाद महिला घर पर ले कर चला गया। वहीं पर उसका देखभाल किया जा रहा था। 25 अगस्त फिर निजी अस्पताल में डॉ. मधु राय के यहां ले गये वहां इलाज कराने के बाद पत्नी के मायके बड़ा तेलपा लेकर चले गये। तभी शाम अचानक उसकी तबियत काफी खराब हो गयी एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल ले ही जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। हलांकि परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति ने दो बहनों समेत 6 लोगों को किया आरोपित

मृत महिला मेनका गुप्ता के पति संजय कुमार गुप्ता ने इस मामले में नगर थाने में लिखित आवेदन दी है। जिसमें कहा गया है कि मेरी बहन अनिता देवी, उसका पुत्र रवि रंजन कुमार उर्फ पिन्टू, दूसरी बहन संगीता देवी 23 अगस्त को सुबह 8 बजे मेरे घर आयी और रूपये की लेनदेन को लेकर मेरी पत्नी मेनका गुप्ता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। छाती और पेट में लाती घूसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं इस मामले में रूपगंज मुहल्ले के रहने वाले दिनेश सोनी और मुकेश सोनी पर हत्या के उकसाने का आरोप लगाया गया है। मृतका के पति ने थाने में आवेदन देकर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मरने से पहले महिला ने दिया है बयान

मेनका गुप्ता घायलवस्था में बयान दिया है। जिसकी वीडियो रिर्काडिंग उसके पति के द्वारा की गयी है। जिसमें महिला ने बताया है कि उसकी दोनों ननंद तथा भांजा ने मारपीट की है। उसके पेट और छाती पर काफी बेहरमी से वार किया गया है। जिससे वह बेहोशकर गिर गयी। महिला को काफी अंदरूनी चोटें थी। जिस वजह से उसकी मौत हो गयी है।

0Shares

बैतूल:  पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में पति ने बच्चे सहित खुद ने भी जहर खा लिया। इस घटना से पति की जहां मौत हो गई वहीं बच्चा गंभीर रूप से जिला अस्पताल में भर्ती है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मुलताई रेलवे स्टेशन पर घटित हुई। घटना की पुलिस जांच में जुट गई है।

मुलताई पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई अरविंद्र दीक्षित ने बताया कि सागर निवासी छोटेलाल सिंह लोधी (33) का विवाह मुलताई थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सर्रा निवासी संगीता नवड़े(30) के साथ हुई थी। दोनों का एक चार वर्षीय बेटा जय भी है। दोनों के बीच चल रहे विवाद के कारण छोटेलाल पीथमपुर(इंदौर) मजदूरी करने चला गया था।

पत्नी को बार-बार पीथमपुर बुलाने पर भी वह नहीं आई तो छोटेलाल स्वयं ग्राम सर्रा आया और यहां पर पांच दिनों तक उसने संगीता की खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली तो छोटेलाल पुत्र जय को लेकर ग्राम सर्रा से मुलताई रेलवे स्टेशन पर आया और यहीं पर उसने पहले पुत्र को जहर दिया और उसके बाद स्वयं भी जहर खा लिया।

दोनों को गंभीर हालत में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने छोटेलाल लोधी को जहां मृत घोषित कर दिया वहीं जय की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इधर पत्नी संगीता का कहना है कि उसके पति के घर से वह यहां-वहां भटक रही है उसे डर था कि उसका पति उसे मार डालेगा। एएसआई दीक्षित ने बताया कि संगीता विगत एक सप्ताह से बैतूल में मजदूरी कर रही है।

एएसआई दीक्षित ने बताया कि छोटेलाल की पत्नी संगीता का कहना है कि पति और उसके बीच दो साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था, इस कारण उसका पति उसे छोड़कर पीथमपुर चला गया था। वह बेटे जय को भी ले गया था। जाते-जाते उसने कहा था कि वह खुद भी मर जाएगा और उसे भी मार देगा। वह मुझे खोज रहा था, मेरे नहीं मिलने पर उसने जहर खा लिया। उसका कहना है कि पति के डर से ही वह यहां-वहां भटक रही थी। उसने गांव में भी दो-तीन किराए के मकान बदले और मुलताई में भी ऐसा ही किया, लेकिन उसे पति का डर था कि वह उसे मार डालेगा, इसलिए 5 दिन से बैतूल में रहकर मजदूरी कर रही थी।

मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैतूल जिला अस्पताल भेजे गए चार साल के जय की हालत नाजुक है। उसे ढ्ढष्ट में भर्ती कराया गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जगदीश घोरे के मुताबिक बच्चे को ऑर्गेनिक फास्फोरस जैसा जहरीला तरल पदार्थ पिलाया गया है। यह कीटनाशक में इस्तेमाल होता है। बच्चे की छाती में पानी जमा हो गया है। उसकी हालत नाजुक है। उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

मुलताई थाना में तैनात एएसआई अरविंद दीक्षित ने बताया कि छोटेलाल सागर का रहने वाला था। उसकी शादी सर्रा निवासी संगीता नवड़े से हुई थी। वह पत्नी से मिलने कुछ दिन पहले ही पीथमपुर से सर्रा लौटा था। बताया जा रहा है कि पत्नी संगीता 5 दिनों से बैतूल में थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों पिता-पुत्र को अज्ञात व्यक्ति मुलताई हॉस्पिटल छोड़ गया था। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

0Shares

Chhapra:  जिलाधिकारी डाॅ निलेष रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए पूर्व में लगाये गये प्रतिबंधों के कारण आज राज्य और जिलेे में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य हो गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी नई दिशा निर्देश में भी पूर्व में लागू कई प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए आदेश जारी किया गया है जिसके लिए संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दे दिये गये है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नवीनतम दिशा निर्देश  के अनुसार जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रुप से खुलेंगे तथा कार्यालयों में कोविट टीका प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेष कर सकेंगे। विष्वविद्यालय, सभी काॅलेज, तकनीकी षिक्षण संस्थान, पहली से बारहवीं तक की कक्षा सामान्य रुप से खुलेंगे, कोचिंग संस्थानों सामान्य रुप से खुलेंगे तथा इसमें कोविड टीका प्राप्त व्यक्तिों को ही कार्य करने की अनुमति होगी। कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय/कर्पूरी छात्रावासों का संचालन पूर्व की भांति होगी। राज्य सरकार के आयोगों, पर्षद, बोर्ड तथा अन्य समतुुल्य संस्थानों तथा राज्य के विष्वविद्यालय, काॅलेजों, विद्यालयों की परीक्षाओं का आयोजन कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक प्रक्रिया का अनिवार्य रुप से अनुपालन करना आवष्यक होगा।
इसके अतिरिक्त क्लब, जिम, स्विमिंग पूल 50 प्रतिषत उपस्थिति के साथ खोला जा सकेगा।

स्टेडियम और स्पोर्टस कम्पलेक्स खोले जा सकेंगे, लेकिन उपर्युक्त सुविधाओं को उपयोग केवल कोविड टीका प्राप्त व्यक्ति ही कर सकेंगे। सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान सामान्य रुप खोले जा सकेंगे। लेकिन दुकानों एवं प्रतिष्ठानों मे सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होेगा। दुकान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था दुकानदार द्वारा ही ही जाएगी। दुकान मेें केवल कोविड टीका प्राप्त व्यक्ति ही कार्य कर सकेंगे। सभी के लिए सोषल डिस्टेंसिंग मानकों को पालन करना अनिवार्य होगा जिसके लिए सफेद बृत्त चिन्हित किये जायेंगे।
शाॅपिंग माॅल सामान्य रुप से खोले जा सकेंगे लेकिन कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक प्रक्रिया का अनिवार्य रुप से अनुपालन करना आवष्यक होगा।

सार्वजनिक परिवहन मंे निर्धारित बैठने के 100 प्रतिषत क्षमता का उपयोग किया जा सकेेंगे। किन्तु बस में की छत पर बैठने या बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नही होगी। सभी पार्क तथा उद्यान सामान्य रुप से खुलेंगे। सबके लिए कोविड-19 के निर्देषों का अनुपालन करना आवष्यक होगा।


सिनेमा हाॅल दर्षकों की कुल क्षमता का 50 प्रतिषत उपयोग के साथ सामान्य रुप से खुलेंगे। संचालक यह सुनिष्चित करेंगे कि सिनेमा हाॅल में आने वाला हर व्यक्ति को सोषल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग एवं कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक प्रक्रिया का अनिवार्य रुप से अनुपालन करना आवष्यक होगा। वैवाहिक समारोहों का आयोजन में कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक प्रक्रिया का अनिवार्य रुप से अनुपालन करना आवष्यक होगा। परन्तु डी0 जे0 एवं जुलूस की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानो में आगन्तुकों के बैठने की कुल क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिषत उपयोग की अनुमति होगी।

0Shares

गोपालगंज: जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में तीन दिन पूर्व एक अधेड़ की गला काटकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अधेड़ की हत्या उसके पुत्र ने ही की थी।

डाग स्क्वायड की मदद से इस हत्याकांड पर से पर्दा उठाने के बाद पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया दाब, खून से सना कपड़ा तथा चप्पल बरामद कर लिया है। अधेड़ की हत्या संपत्ति विवाद तथा अवैध संबंध को लेकर की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपित पुत्र से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता जयनारायण साह जमीन बेचना चाहते थे। जिसका विरोध वह कर रहा था। इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पिता जयनारायण साह का उसकी पत्नी बबिता देवी के साथ अवैध संबंध है। इससे नाराज होकर उसने अपने पिता की दाब से गला काटकर हत्या कर दी थी। एसपी ने बताया कि अधेड़ की हत्या में इस्तेमाल किया गया दाब, खून से सना कपड़ा तथा चप्पल भी बरामद कर लिया गया है। उसने बताया कि अपने पिता की हत्या करने के बाद वे अपने कपड़े को तुरंत बदल लिया था। उसने खून से सने कपड़े तथा चप्पल को अपने बथान के पास एक खेत में छिपा दिया था, जिसे पुलिस की टीम ने डाक स्क्वायड की टीम की मदद से बरामद कर लिया। एसपी आनंद कुमार ने हत्या कि आरोपित राजीव कुमार ने अपने पिता की हत्या कर अपने ससुराल पक्ष के लोगों को फंसाने की साजिश किया था, लेकिन पुलिस की जांच में आरोपित राजीव कुमार की इस साजिश पर से पर्दाफाश हो गया।

0Shares

-सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आयोग ने दिया निर्देश

-शिकायत और सुझाव के लिए हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

पटना:  पंचायत चुनाव की अधिसूचना के बाद जोरशोर से चुनाव की तैयारी में चुनाव आयोग जुटा हुआ है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए कृतसंकल्प आयोग ने चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का फैसला किया है ताकि वे भी आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस संबंध में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को आयोग की ओर से निर्देश दिया गया है।

पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए एप्प के माध्यम से भी दिव्यांग मतदाता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर व्हीलचेयर की मांग कर सकेंगे। आयोग द्वारा जिलों में उपलब्ध कराए गए व्हीलचेयर की निगरानी भी की जाएगी। किसी जरूरतमंद को व्हीलचेयर नहीं उपलब्ध होने को आयोग गंभीरता से लेगा। आयोग सूत्रों ने बताया कि मतदान के दिन एप्प के माध्यम से मतदाता शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।

आयोग ने शिकायतों, सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003457243 जारी किया है। साथ ही मोबाइल एप्प के माध्यम से भी शिकायत व सुझाव प्राप्त करने की सुविधा दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद के अनुसार बिहार की ग्रामीण आबादी ऑनलाइन सेवा के इस्तेमाल को लेकर फ्रेंडली हो चुकी है। खासकर कोरोना काल में ऑनलाइन सरकारी योजनाओं से बेहतर तरीके से लोग जुड़ रहे हैं। ऐसे में आयोग की ओर से ऑनलाइन निगरानी की विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।

0Shares

रेल में यात्रा करते समय यात्री अब गोलगप्पे और चाट का स्वाद भी ले सकते हैं. इसकी आइआरसीटीसी ने तैयारी शुरु कर दी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बिहार के गया रेलवे स्टेशन से गुजरने व खुलने वाले महत्वपूर्ण ट्रेनों के पेंट्रीकार में यह सुविधा दी जायेगी. ई- केटरिंग में यह सुविधा लेने के लिए अनुमति मांगी गयी है. कम रेट पर गोलगप्पे व चाट रेलयात्रियों को खिलायी जायेगी. अनुमति मिलने के बाद आइआरसीटीसी की वेबसाइट ई- केटरिंग सुविधा में खाने के साथ इन चीजों को भी परोसने के लिए अधिकृत कर दिया जायेगा.

यात्रियों के लिए राहत यह भी है कि वह चाहे तो गोलगप्पे या चाट का भुगतान आनलाइन या फिर कैश आन डिलीवरी भी कर सकते हैं. यदि सामान गुणवत्ताहीन या पसंद नहीं आया तो उन्हें शिकायत करने पर तत्काल किया गया भुगतान रिफंड भी हो जाएगा.

यात्रियों को मोबाइल पर फूड आन ट्रैक एप डाउनलोड करना होगा. इसमें पीएनआर नंबर दर्ज करने के विकल्प में जाकर स्टेशन चुनना होगा. स्टेशन क्लिक करने के मेनू दिखने लगेगा. सलेक्ट करते ही तत्काल ओटीपी आयेगा. कुछ देरी के बाद बुकिंग कंफर्म होने की सूचना मिलेगी. सूचना मिलने के बाद उक्त यात्री को गोलगप्पे व चाट उपलब्ध करा दिया जायेगा.

0Shares

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट व जेइइ मेन में टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी में बदलाव किया है. अब जेइइ मेन व नीट की रैंक लिस्ट में अधिक उम्र के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने का प्रावधान हटा दिया गया है.

जेइइ मेन 2021 और नीट 2021 की रैंक लिस्ट में इस प्रावधान को एनटीए ने हटा दिया है. दोनों परीक्षाओं के लिए जारी इन्फॉर्मेशन ब्रोशर में टाइ ब्रेकर के लिए उम्मीदवारों की उम्र को मानदंड के रूप में उल्लेख नहीं किया गया है. इसका कारण 2020 की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है. खास तौर पर नीट में रैंक काफी मायने रखता है.

इस कारण 2021 में एनटीए ने टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी को ही हटा दिया है. टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी खत्म होने से एक रैंक पर कई टॉपर होंगे. गौरतलब है कि नीट 2020 में, टॉपर निर्धारित करने के लिए आयु मानदंड का उपयोग किया गया था, क्योंकि दो छात्रों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किये थे. नीट 2020 में, ओडिशा के शोएब आफताब और उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह ने 720 में से 720 अंक हासिल किये थे, लेकिन शोएब को उनकी अधिक उम्र के कारण पहला रैंक दिया गया था.

इस कारण 2021 में एनटीए ने टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी को ही हटा दिया है. टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी खत्म होने से एक रैंक पर कई टॉपर होंगे. गौरतलब है कि नीट 2020 में, टॉपर निर्धारित करने के लिए आयु मानदंड का उपयोग किया गया था, क्योंकि दो छात्रों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किये थे. नीट 2020 में, ओडिशा के शोएब आफताब और उत्तर प्रदेश की आकांक्षा सिंह ने 720 में से 720 अंक हासिल किये थे, लेकिन शोएब को उनकी अधिक उम्र के कारण पहला रैंक दिया गया था.

0Shares

Chhapra: जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण छपरा के तत्वाधान में दिनांक 29 अगस्त रविवार को 11 बजे पूर्वाह्न में एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन रिविलगंज प्रखंड, सारण में किया गया है और इस शिविर के सफल संचालन के लिए पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वंयसेवक, जिला विधिक स्वंय सेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सारण की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

• गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण नियम में किया गया आंशिक संशोधन
• टीकाकरण से पहले स्वास्थ्यकर्मी गर्भवती महिलाओं की करेंगे काउंसिलिंग
• राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जारी किया निर्देश


Chhapra:  कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन टीकाकरण की अनुशंसा के आलोक में कोविड 19 के टीका से आच्छादित किये जाने का निर्देश निर्गत है। महिलाओं के कोविड टीकाकरण को लेकर जारी एसओपी में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि संशोधित दिशा निदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिलान्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। ज्ञात हो कि कोविंड–19 टीकाकरण पूर्णत कोविन पोर्टल आधारित है। अतएव गर्भवती, महिलाओं के टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारण, पोर्टल पर पंजीकरण आदि से संबंधित पूर्व निर्गत निदेश के आलोक में ऑनलाइन ऑन-स्पॉट पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण कराया जाय।
गर्भावस्था के दौरान संक्रमण से स्वास्थ्य में तेजी से आ सकती है गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 संक्रमण से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ सकती है और यह भ्रूण को भी प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों का विचार है कि गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लाभ इसके संभावित जोखिमों से कहीं अधिक हैं। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई, एमओएचएफडब्ल्यू) की सिफारिशों के आधार पर, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को मंजूरी दे दी है| देश में उपलब्ध कोविड19 टीकों से जुड़े जोखिमों और लाभों के साथ-साथ संक्रमण के संबंध में प्रदान की गई जानकारी के आधार पर एक गर्भवती महिला के पास टीकाकरण लेने का विकल्प होगा।
गर्भवती महिलाओं को परामर्श दिया जायेगा
गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और टीकाकरणकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। गर्भवती महिलाओं को परामर्श देना और उन्हें टीके के लाभों और जोखिमों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करना, जिसमें उनका पंजीकरण और उपयुक्त टीकाकरण स्थल का स्थान शामिल है। यह प्रशिक्षण दो घंटे में पूरा किया जा सकता है। इसे पीएचसी के स्तर पर छोटे बैच (10-15) में आयोजित करने की आवश्यकता होगी, जिससे कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित हो सके।
फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा घर का दौरा
स्वास्थ्य सुविधा में प्रसवपूर्व जांच, आउटरीच टीकाकरण सत्र, ग्राम स्वास्थ्य और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) और शहरी स्वास्थ्य और पोषण दिवस कोई अन्य साइट जहां गर्भवती महिला के साथ बातचीत होती है वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता जाकर जागरूक करेंगे। गर्भवती महिलाओं को उनके या बच्चे के स्वास्थ्य पर कोविड19 के संभावित जोखिमों, टीकाकरण के लाभों के बारे में बताना होगा। यदि गर्भवती महिला टीकाकरण करने का निर्णय लेती हैं तो उसे और उसके साथ आने वाले परिवार के सदस्य को टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया जाना चाहिए| उसे निकटतम टीकाकरण केंद्र के बारे में भी सूचित किया जाना चाहिए।

0Shares

Chhapra: पंचायत निर्वाचन-2021 के निमित गठित सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने समीक्षात्मक बैठक की.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिलाधिकारी ने बैठक में सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारीगणों को सक्रिय होकर अपने-अपने कोषांगों के दायित्वों को निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया.

कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा कुछ विभागों से अबतक कर्मियों का ब्योरा नही प्राप्त होने की जानकारी दी. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गया. सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 28 अगस्त 2021 को दिलवाने का निर्देश दिया गया.

प्रशिक्षण सत्र में जिलाधिकारी स्वयं भी सभी को प्रशिक्षण देगें. चुनाव पूर्व द्वितीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसमें प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे.

जिलाधिकारी के द्वारा मतगणना स्थल पर मतगणना की आवयक व्यवस्था हेतु व्यापक चर्चा की गयी. अंतिम निर्णय जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा लिया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि पंचायत निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कराने हेतु सभी व्यवस्था ससमय पूरा कर लिया जाय. बैठक में सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारीगणों के द्वारा अबतक किये गये कार्यों की जानकारी विस्तार से दी गयी.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डाॅ गगन, जिला लोक शिकायत कोषांग पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares