Chhapra: अपने गौरवशाली शैक्षणिक इतिहास के लिए मशहूर छपरा का राजेंद्र महाविद्यालय इन दिनों अपनी दुर्दशा के आंसू रो रहा है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय  का प्रीमियर संस्थान राजेन्द्र महाविद्यालय विगत तीन माह से जलजमाव से बेहाल है. मुख्य परिसर में विगत 3 महीनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कॉलेज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही लगातार जलजमाव से पानी सड़ चुका है जिसके बदबू के कारण तमाम तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

महाविद्यालय की नारकीय स्थिति की जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली को जानकारी मिलने के बाद कुलपति एक्शन में आये और उन्होंने स्वयं ही राजेन्द्र कॉलेज पहुंचकर जायजा लिया और प्राचार्य को निर्देश दिया. कुलपति ने इस समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया. 

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोकल के लिए वोकल बनने की दिशा में पहले ही कदम आगे बढ़ा चुकी छपरा की बेटी नंदनी ने अपने हाथ से बनी राखियों को लोकप्रिय बनाने का जिम्‍मा उठाया है. इसमें उन्‍हें सफलता भी मिल रही है.

छपरा की नंदनी ने मेड इन इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रक्षा बंधन डिजाइनर राखि‍यां तैयार किए हैं. इसी क्रम में आपके #chhapratoday पर खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद  स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उसके स्टाल पर पहुँच कर उत्साह बढ़ाया और इसके विकासपरक सोच के लिए सम्मानित भी किया. विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की इसकी राखी को स्वयं मैं अपने माध्यम से प्रधानमंत्री जी को भेजूंगा.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री ने भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ का मंत्र दिया है. भारतवासियों के लिए भी स्वावलम्बन की मुराद उतनी ही पुरानी है, जितना पुराना हमारा आधुनिक इतिहास है, लेकिन अब से पहले देश के शीर्ष स्तर से भारत की आत्मनिर्भरता को राष्ट्रीय मुहिम बनाने की पेशकश पहले कभी नहीं हुई. इसीलिए आत्मनिर्भरता के मंत्र का महत्व वोकल फ़ॉर लोकल के नारे के साथ बेहद बढ़ जाता है.

दरअसल, दुनिया का हरेक समाज, हरेक देश ख़ुद को आत्मनिर्भर बनाने और अपने उत्पादों के ज़्यादा से ज़्यादा निर्यात का सपना  देखता है, और फिर इस सपने  को साकार करने के लिए ही अपनी नीतियाँ बनाता है. नीतियों को लागू करता है. हमारे देश का भी ये सपना पूरा हो और हर कोई पूरे समर्पण के साथ स्वदेशी पर गर्व करने और इसे बढ़ावा देने के सपने को साकार करने में पूरी ताक़त से जुट जाए, इसके लिए ही प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर और वोकल फ़ॉर, लोकल के दो मंत्र दिये हैं. दोनों मंत्र परस्पर एक-दूसरे के जुड़े हुए हैं, अनुपूरक हैं.

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, थाना अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों /अखाड़ा के आयोजकों को स्पष्ट मैसेज दें कि ताजिया/ सिपर सार्वजनिक स्थल या इमामबाड़ा पर नहीं बनाया जाएगा।

कर्बला में किसी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा तथा लोगों का जमावड़ा नहीं होगा। डीजे/ लाउडस्पीकर लगे वाहनों पर किसी प्रकार का लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्णय से अवगत करा दे।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, अफवाह अथवा संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाला मैसेज पर पूरी तरह विजिलेंट रहते हुए संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करेंगे। साथ ही अफवाह फैलाने वालों असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवांछित तत्व, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा इन पर अंकुश लगावे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी ने कहा है कि मुहर्रम त्यौहार मनाने पर किसी प्रकार का रोक नहीं है। लोग अपने घरों में केवल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धार्मिक आयोजन कर सकते हैं।

डीएम ने संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों /अखाड़ा के आयोजकों को स्पष्ट मैसेज दें कि ताजिया/ सिपर सार्वजनिक स्थल या इमामबाड़ा पर नहीं बनाया जाएगा।

कर्बला में किसी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा तथा लोगों का जमावड़ा नहीं होगा। डीजे/ लाउडस्पीकर लगे वाहनों पर किसी प्रकार का लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।

0Shares

Chhapra: भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन करीब है और इसकी तैयारियों को लेकर बाजारों में राखियों से दुकान सजे हैं. 

रंग-बिरंगी राखियां दुकानों पर बिक रही हैं. ऐसे में शहर की एक छात्रा नंदनी के द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित राखियों की खूब चर्चा हो रही है.

नंदनी ने अपने हस्तनिर्मित राखियों की एक स्टॉल शहर के हथुआ मार्केट के बाहर लगाया है. जहां वे अपनी राखियों को स्वयं बेच रहीं है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान को साकार करते हुए अपनी ब्रांड की राखियों को बनाकर बेचने का काम कर रहीं है.

नंदिनी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि उसके द्वारा बनाई गई राखियों को उसने #DNG नाम दिया है. साथ ही खुद से कलम से सभी राखियों पर हैप्पी रक्षाबंधन और ब्रांड का नाम #DNG लिखा है. यह राखियां उसने रेशम और रंग-बिरंगे मोतियों से बनाई है.उसने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि उनकी इस पहल की लोग सराहना कर रहें है. अगर आगे भी लोगों ने साथ दिया तो वे हर साल इस तरह स्टॉल लगाएंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके इंस्टाग्राम एकाउंट https://www.instagram.com/_dng_rakhi/ पर लोग फीडबैक दे सकते हैं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DN GUPTA (@_dng_rakhi)

आप सभी क्षेत्रवासियों से छपरा टुडे डॉट कॉम अपील करता है कि छपरा की इस बेटी के हौसले को जरूर बढ़ाएं और इस रक्षाबंधन इसके हस्तनिर्मित राखियों को जरूर खरीदें. ताकि इसका मनोबल बढ़ सके.

0Shares

पटना:  नीतीश मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगायी गई। नीतीश कैबिनेट ने आज केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है और 11 चरणों में त्रिस्तीरय पंचायत चुनाव पर भी मुहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार सरकार के कर्मियों के मंहगाई भत्तो (डीए) को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने पर फैसला ले लिया गया है। सरकारी कर्मी और पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2021 के प्रभाव से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार ने मुहर लगा दी है। 11 चरणों में बिहार के पंचायत चुनाव को संपन्न कराया जाएगा।

कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 24 सितम्बर को पहले चरण की वोटिंग, 29 सितम्बर को दूसरा चरण, 8 अक्टूबर को तीसरा चरण, 20 अक्टूबर को चौथा चरण, 24 अक्टूबर को पांचवां चरण, तीन नवम्बर को छठवां चरण, 15 नवम्बर को सातवां चरण, 24 नवम्बर को आठवां चरण 29 नवम्बर को नौवां चरण आठ दिसम्बर को दसवां और 12 दिसम्बर को 11वें चरण की वोटिंग करायी जायेगी।

विधानसभा का तृतीय सत्र व विधान परिषद का 158वां सत्र का सत्रावसान किया गया है। लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का पद भरा जायेगा। प्रधान शिक्षक का पद जिला स्तरीय होगा वहीं प्रधानाध्यापक का पद प्रमंडलीय स्तर का होगा। इनका स्थानांतरण भी किया जा सकता है। रोहतास के डिहरी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकार कुमार को बर्खास्त किया गया है। 25 जुलाई 2016 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

संजय कुमार ने बताया कि नगर निकायों में जलापूर्ति के लिए पेयजल उपयोग शुल्क नीति- 2021 की स्वीकृति दी गई है। सभी वर्ग की लड़कियों को बीपीएससी तथा यूपीएससी की परीक्षा के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत एकमुश्त 50 हजार और एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि अनुसंधान संस्थान मीठापुर में एक नए कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति तथा इसके लिए शैक्षणिक 42 तथा गैर शैक्षणिक 9 पदों समेत कुल 51 पदों का सृजन किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में महाविद्यालय के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर को तीन करोड़ की सहायक अनुदान की स्वीकृति दी गई है।

संजय कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय मोतिहारी में स्नातक स्तर पर नामांकित छात्रों को विश्वविद्यालय के अधीन कृषि, कृषि अभियंत्रण एवं मत्स्यकी महाविद्यालयों के स्नातक छात्रों के समान स्टाइपेंड प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।सबौर में एक नए कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति तथा इस महाविद्यालय के लिए शैक्षणिक 24 तथा गैर शैक्षणिक 15 पद कुल 39 पदों के सृजन की स्वीकृति एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में महाविद्यालय कार्य के सुचारू संपादन के लिए तीन करोड़ रुपए की अनुदान की स्वीकृति दी गई है।

भोजपुर में एक नए कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति तथा कुल 55 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई है। साथ ही 50 लाख के सहायक अनुदान की स्वीकृति भी मिली है।बिहार में 2024-25 तक 4 वर्षों में कुल 56 करोड़ की लागत से कंफेड के तहत कुल सात हजार दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों का गठन तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1000 नए समितियों के गठन पर कुल14 करोड़ रुपये की सहायक अनुदान गैर-वेतन के रूप में व्यय करने की स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक 4 वर्षों में कुल 30 करोड़ 10 लाख की लागत व्यय पर विपणन तंत्र का शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तारीकरण योजना की स्वीकृति दी गई है।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के द्वारा अपील जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अलम, ताजिया अथवा अखाड़े का कोई जुलूस निकाला जाए. शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाए. लाउडस्पीकर का भी प्रयोग नहीं किया जाए. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ताजिया नहीं रखा जाए. मोहर्रम 21 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक मनाया जाना है.

0Shares

सारण जिला के नहरों एवं तटबंधों की सड़कों पर पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव बनावें

Chhapra:  जिलास्तरीय विकास एवं समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक दूसरे दिन भी जारी रही। इसके पूर्व 16 अगस्त 2021 को बैठक के पहले दिन दिशा के अध्यक्ष महोदय के द्वारा अनेकानेक निर्णय एवं निदेश संबंधित पदाधिकारीगण को दिया गया था।
आज की बैठक में सर्वप्रथम खनन विभाग के द्वारा जन कल्याण योजनाओं के तहत् किये जा रहे कार्याें की जानकारी ली गयी। इस संबंध में बताया गया कि सदर अस्पताल के अंदर एवं बाहर सौन्दर्यीकरण कार्य करने के साथ नवोदय विद्यालय मे ंसभागार बनाने का एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। अवैध खनन के रोकथाम के क्रम में अबतक परिवहन विभाग के द्वारा 12 करोड़ एवं खनन विभाग के द्वारा 9 करोड़ दण्ड की वसूली कर सरकारी खजाना में जमा किये जाने की जानकारी दी गयी।


जिलाधिकारी महोदय ने अबतक कुल दो करोड़ रुपये मूल्य के जप्त बालू के विक्री किये जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला के कुल बारह चिन्हित जगहोें पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उजला एवं पीला जप्त बालू का बिक्रय किया जा रहा है।
जिला के विभिन्न विभागों के भूमि पर अतिक्रमण का मामला जोरदार तरीके से विभिन्न विधायकगणों के द्वारा उठाया गया। बताया गया कि अवैध अतिक्रमण के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित हो रही है। इस पर नालों पर अवैध संरचनाओं को तोड़ने का निदेष अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। नाले के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इस संबंध में जनजागृति की आवश्यकता है। छोटा घर बनाने वाले पानी निकासी हेतु घरों में शाॅकपीट का निर्माण कर सकते है। बड़े-बड़े भवन के निर्माण करने वालों को भी जल निकासी के लिए योजना स्वीकृत करानी चाहिए।
अध्यक्ष महोदय ने राष्ट्रीय राज्य मार्गों के किनारें अवैध निर्माण के तहत लाईन होटल, बिल्डिंग बनाने वाले पर कार्रवाई करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने अतिक्रमण पर जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार के तरफ से अतिक्रमण हटाने हेेतु लगातार निदेश प्राप्त हो रहा है। इसके फलाफल में अतिक्रमणवाद चलाकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्रवाई कर अवैध संरचनाओं को तोड़ा जा रहा है। आगे भी अवैध कब्जाधारियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अबतक इस संबंध में राजस्व कर्मचारी की कमी आड़े आ रही थी। अब सरकार के स्तर पर रिक्त पदों को भर दिया गया है। जिसके चलते अतिक्रमण पर कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी।
बैठक में एक महत्वपूर्ण निदेश के क्रम में अध्यक्ष महोदय के द्वारा सड़क निर्माण से संबंधित सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता को सड़क निर्माण के क्रम में सड़क के किनारे जगह नहीं छोड़ने का निदेश दिया गया। कहा गया कि वे पूरी जगहों पर सड़के बनावें तथा किनारे में नाला का निर्माण करवायें ताकि सड़क किनारे अतिक्रमण नही किया जा सके। नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की पहचान हेतु प्रत्येक वार्ड में अमीन के साथ कमिटि बना देेने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि यह कमिटि अतिक्रमण के संबंध में अपना प्रतिवेदन नगर निगम को सौपेंगी। तत्पश्चात नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
अध्यक्ष महोदय के द्वारा बस पड़ाव में बगैर सुविधा के जबरन वसूली पर गंभीर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से वैसे सभी बस पड़ाव की नीलामी निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया जहाँ नाममात्र की भी बस पड़ाव हेतु सुविधा नही है। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रर्याप्त स्थान वाले जगहों को चिन्हित कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के बाद ही नीलामी की कार्रवाई की जाय।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा में अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत् कुल 80,453 लोगों ने आवेदन दिया था जिसमें 78,441 लोगों का आवेदन स्वीकृत कर कुल 5 करोड़ 38 लाख ऋण दिया गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय फेज के तहत जिला में कुल 500 किलोमीटर सड़क बनाने का प्रस्ताव देने की बात अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताई गयी। जिले में सभी तटबंधों पर एवं नहरों के किनारे पक्की सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का भी निदेष माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। अंत में बाढ़ से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी महोदय की द्वारा बताया गया कि गंगा नदी मे बढ़े जलस्तर के कारण तरैया, मकेर, पानापुर, रिविलगंज, सदर छपरा, गरखा, दिघवारा, दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड प्रभावित हुए है। जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक 19 पंचायत पूर्ण रुप से एवं 40 पंचायत आंशिक रुप से बाढ़ से प्रभावित हुई है। अबतक कुल 1,98,625 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। जिले मेें कुल 27 सामुदायिक रसोई चलाए जा रहे है। जिसमे अबतक कुल 61,683 लोग भोजन कर चुके है। 8493 पाॅलीथीन शीट वितरित किया जा चुका है। जिसको भी आवश्यकता होगी उन्हें पाॅलीथीन शीट उपलब्ध कराया जाएगा। आम जन की सुविधा हेतु 203 नावों को चलाये जाने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।
आज की बैठक में दिषा के उपाध्यक्ष माननीय सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल के साथ माननीय विधायकगण, जिला परिषद् अध्यक्षा, महापौर नगर निगम, छपरा, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सामूहिक गैंग रेप के मामले में न्यायाधीश ने इस कांड में शामिल 3 को 20 साल को सजा के साथ 20 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. नगर थाना कांड संख्या 486/19 के पॉक्सो सत्र वाद संख्या – 86/19 में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 नूर सुल्ताना ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में छपरा नगर थाना के रौजा निवासी ध्यानी शर्मा, अतीश कुमार, सोनू उर्फ टार्जन उर्फ सद्दाम हुसैन को पॉक्सो की धारा 6 के अंतर्गत बीस बीस साल सश्रम कारावास एवं 20 – 20 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा दी गयी.

वही अर्थदंड नहीं देने पर तीन तीन माह के साधारण कारावास की सजा दी जायेंगी. साथ ही बिहार सरकार के द्वारा पीड़िता को 8 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश कोर्ट ने दिया है.

0Shares

Chhapra: शहर में मुहर्रम के मौके कर्बला के 72 शहीदों को याद किया और छपरा शहर के म्युनिसिपल चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड,सदर हॉस्पिटल, आश्रय अस्थल, बस स्टैंड, भगवान बाजार, ब्राह्मपुर एवं छपरा जंक्शन परिसर में जल और भोजन का का वितरण किया।

हुसैनी युथ वेलफेयर के सदस्यों का कहना है के कर्बला में रसूल स.अ. के नवासे इमाम हुसैन अ.स. और उनके घर वालों पर कर्बला में बहूत ज़ुल्म हुआ जिसमे 6 महीने का बच्चा भी शामिल था, जिन पर याज़िदियों ने 3 दिन खाना और पानी बंद कर दिया और उसके बाद शहीद कर दिया, इसी की याद में हुसैनी युथ वेलफेयर ने ज़रूरतमंदो को खाना खिलाया और कर्बला से मिली हुई इंसानियत का पैग़ाम दिया.

0Shares

टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के उद्देश्य से विशेष कैंप का आयोजन: कमांडेंट आईटीबीपी

•किसी तरह की जानकारी के लिए स्वास्थ्य केंद्र आयें

•आईटीबीपी के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने चलाया टीकाकरण अभियान

Chhapra: कोरोना संक्रमण वायरस से बचाव के लिए जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं। कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए ज़िला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है। अब ज़िले के जलालपुर प्रखंड के कोठेयां गांव स्थित 6 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा जलालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान का विधिवत उद्घाटन आईटीबीपी 6 वीं बटालियन के कमांडेंट स्वानथांग, उप सेनानी सीएल चिरंजी लाल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार सिंह, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभदीप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष तिवारी, बीएचएम अजित कुमार, आईटीबीपी के लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार दास एवं फार्मासिस्ट कैलाश सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के उद्देश्य से विशेष कैंप का किया गया आयोजन: कमांडेंट आईटीबीपी

आईटीबीपी 6 वीं बटालियन के कमांडेंट स्वानथांग ने बताया आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय पटना के उप-महानिरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर छपरा में आईटीबीपी के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के उद्देश्य से विशेष कैंप आयोजित करने के लिए अनुमति मांगी थी। जिसके बाद सिविल सर्जन द्वारा इसकी अनुमति दी गई थी। जिसके आलोक में जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 आयुवर्ष से लेकर 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकृत किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर से निकलते समय अपने मुंह पर मास्क लगाने या किसी से मिलने के समय भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और ज्यादा जरूरत होने के बाद सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यो का निष्पादन करें।

किसी तरह का शंका या जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र आये: डॉ प्रभदीप

आईटीबीपी की ओर से महिला चिकित्सक डॉ प्रभदीप ने बताया पहला डोज़ लेने के बाद दूसरे डोज़ की समयावधि 84 दिनों की होती लेकिन अगर किसी को इस बीच पढ़ाई या भ्रमण करने के लिए किसी अन्य राज्य या विदेश जाना है तो उसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग तैयार है। इसके लिए आपको ज़िले के सिविल सर्जन या ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से मिलकर अपने दस्तावेज जिसमें पासपोर्ट एवं बीजा की कॉपी के साथ प्रथम डोज का प्रमाण पत्र देना होगा। उसके बाद आपको दूसरा डोज लेने के लिए प्राधिकृत किया जाएगा। किसी भी तरह से कोई शिकायत या जानकारी नहीं है तो उसे आप अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर उसका समाधान करा लें। लेकिन पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेना नहीं भूलें।

आईटीबीपी के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने चलाया टीकाकरण अभियान: एमओआईसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष तिवारी ने बताया कोठेयां गांव स्थित आईटीबीपी के सहयोग से सीएचसी जलालपुर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है हैं। स्थानीय लोग आराम से लाइन में खड़े होकर अपना पहला या दूसरा डोज़ लगवा रहे हैं। ज़िला मुख्यालय से कोविशील्ड की वैक्सीन उपलब्ध करायी गई है। 18 आयुवर्ष से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिहाज़ से यही एक मात्र साधन है। इसके साथ ही नियमित रूप से हर आधा घण्टे पर अपने हाथों को रगड़-रगड़ कर अनिवार्य रूप से धोते रहना है।

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के दिन रोटरी क्लब सारण ने झंडातोलन के साथ ही संध्या में स्थानीय जन्नत पैलेस में धूमधाम से सावन मिलन समारोह मनाया जिसमें बहुत सारे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया गया।बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता, कैट वाक, महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता एवं सर्वोत्तम जोड़ी (Best couple) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अनन्या जायसवाल को बाल नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम स्थान मेहंदी प्रतियोगिता में दीपाली गुप्ता को प्रथम स्थान मिला एवं BEST COUPLE AWARD से राजेश जायसवाल एवं अन्नू जायसवाल को नवाजा गया। सदस्यों द्वारा आयोजित नृत्यों ने देर रात तक शमा को बाँध रखा था।
कार्यक्रम में संयोजक राजेश गोल्ड,अध्यक्ष अजय गुप्ता,सचिव प्रदीप कुमार,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,चार्टड सचिव राजेश फैशन के साथ सभी पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे।

0Shares