Chhapra: बैंक, सी०एस०पी०, गोल्ड लोन कम्पनी, ज्वेलरी शॉप एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डकैती, लूट की घटना के प्रभावकारी रोकथाम हेतु सुरक्षा एवं समन्वय के विषय पर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सारण पुलिस के द्वारा संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, शिखर चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, एलडीएम, सारण एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, 28 बैंक कर्मी, पदाधिकारी, 10 सी०एस०पी० संचालक, एवं 9 अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी, संचालक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा डकैती, लूट जैसी घटनाओं के प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु कतिपय निर्देश दिये गये। बैंक, सी०एस०पी० ज्वेलरी शॉपों में उच्च गुणवत्ता वाले सी०सी०टी०वी० कैमरे का अधिष्ठापन करने एवं इसकी निगरानी प्रशिक्षित व्यक्तियों से कराने, सी०सी०टी०वी० कैमरे को 24×7 घंटे बालू हालत में रखने, बैंको अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालको को प्रतिष्ठान परिसर के अंदर एवं बाहर उच्च आवृत्ति वाले अलार्म लगवाने, सभी बैंक अन्य व्यवसायिक एवं वित्तिय प्रतिष्ठानों में अधिष्ठापित सायरण को नियमित रूप से चालू रखने, सभी प्रतिष्ठानो के मुख्य स्थल एवं बाहरी दिवारों पर जिले के महत्वपुर्ण पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के मोबाइल नं० अंकित करने, बैंक, ज्वेलरी शॉप के सुरक्षा गार्ड को प्रतिनियुक्त करने से पहले उस व्यक्ति का चरित्र सत्यापन करने इत्यादि विभिन्न सुरक्षा संबंधी आयामों से अवगत कराया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक कर्मी अन्य प्रतिष्ठान के कर्मियों के पुछे गये सवालों का जबाव भी दिया गया एवं उनके समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

0Shares

Chhapra: एसटीएफ टीम एवं भेल्दी थाना के संयुक्त अभियान में भेल्दी थानान्तर्गत अवैध हथियार सप्लायर अंतर जिला गिरोह के एक सदस्य को 95 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक-25.03.25 को भेल्दी थाना को विशेष कार्यबल बिहार, पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी अवैध अग्नेयास्त्र लेकर कटसा बाजार से गरखा की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना द्वारा एक टीम गठित कर उक्त अपराधी को पकड़ने हेतु थाना से प्रस्थान किया। 

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जब थाना टीम एनएच-722 के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे पीछा कर ग्राम सरायबक्स बंद पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के पास से 15 जिन्दा कारतूस एवं मोटरसाइकिल से 80 जिन्दा कारतूस एवं 1,69,500 रू बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से बरामद रूपये एवं कारतूस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया गया कि यह कारतूस बाहर से लाकर तौसिफ अंसारी उर्फ अप्पू को बेचते हैं।

इस संबंध में पकड़े गए अभियुक्त भैरव त्रिपाठी उर्फ रवि कुमार, सा०-अहियारपुर, थाना-साहेबगंज,जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर भेल्दी थाना कांड सं0-80/25, दिनांक-25.03.25. धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतू अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में भी कई कांडों में शामिल रहा है और उसका आपराधिक इतिहास है। जिनमें मुजफ्फरपुर जिला के ब्रहमपुरा, सदर और मिठनपुरा थाना में आधा दर्जन कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 95 जिन्दा कारतूस, 1,69,500 रू.  नगद राशि, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

 

0Shares

Chhapra: एनजीटी कोलकाता बेंच में कटसा में छपरा नगर पालिका के कचरा डंपिंग के संबंध में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव, वकील न्यायालय छपरा (सारण) ने अपना पक्ष रखा।

न्यायालय ने जिला पदाधिकारी, सारण के द्वारा जो रिपोर्ट देना था जो कि अभी तक न्यायालय में जमा नहीं किया गया है, एनजीटी0 न्यायालय ने अपनी नाराजगी व्यक्त किया तथा आदेश दिया कि जिला पदाधिकारी सारण, छपरा चार सप्ताह के अंदर जवाब न्यायालय में जमा कराएं, इस मुकदमे की अगली सुनवाई 29.05.2025 को होगी।

मालूम हो कि छपरा नगर निगम ने छपरा शहर के बीच अवस्थित कटसा, रामवाटर चक, संजयपुर, कोरिया, मानपुर के बीच में महानंदा वीनी मिल की जमीन पर बिना बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अनुमोदन के कचरा गिराना शुरू कर दिया था, ग्रामीणों ने उमेश प्रसाद सिंह के अनुशंसा में एनजीटी0 को लिखकर सूचित किया जिसपर न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए, इस मामले को परिवर्तित कर दिया गया जिसका बाद संख्या OA No. – 1315/2024, I.A. No. – 03/25 है।

छपरा नगर निगम जहां कचरा गिरा रहा है वह डबरा नदी से 50 मीटर पर स्थित है तथा वह स्थान स्थानीय नागरिकों के लिए छठ पूजा के आयोजन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस संबंध में याचिकाकर्ता का कहना है कि इस संबंध में वह लंबी निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार है और उन्होंने अपना प्रण दोहराया कि किसी भी कीमत पर इस मुकदमे के प्रति सजग व क्रियाशील रहेंगे।

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सारण पुलिस ने गिरोह में शामिल 10 अपराधकर्मियों को 3 अवैध हथियार एवं 10 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-ग्यासपुर चवर में 5-6 अपराधकर्मी अवैध हथियारों के साथ एकत्रित होकर लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी 4 अपराधकर्मी को 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस एवं 1 चाकू के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं एक अपराधकर्मी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद पिस्टल / कट्टा / कारतूस के बारे में पूछने पर बताया गया कि भागे हुए व्यक्ति सोनू कुमार के द्वारा उक्त सामानों की आपूर्ति करायी जाती है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार के निशानदेही पर सोनू कुमार को गिरफ्‌तार किया गया। सोनू कुमार के बताए अनुसार हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त रामबाबु साह को गिरफ्तार किया। रामबाबु साह के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त अरूण कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया।

अरूण कुमार के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह के मुख्य सदस्य अभियुक्त दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्‌तार किया गया। दिनेश कुमार शर्मा के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह से पिस्टल एवं गोली खरीदने वाले युवक विक्कू कुमार उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके घर से 1 पिस्टल एवं 2 जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबु सिंह के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0- 82/25, दिनांक-24.03.25, धारा-310(4)/310(5)/310(6)/61 (2) बी0एन0एस0 एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-एए)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी एवं इस कांड के अनुसंधान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अंशु कुमार सिंह उर्फ सुखल, पिता-पवन सिंह, सा०-धर्मपुर ठेकही, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सुमित कुमार, पिता-रघुवंश राय, ग्राम-मढौरा खुर्द, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, हरेश कुमार, पिता-श्रीभगवान मांझी, ग्राम-हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, राहुल कुमार वर्मा, पिता-अंजनी कुमार वर्मा, सा०-मढ़ौरा खास, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सोनू कुमार पिता-गोविन्द राम ग्राम-भावलपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, रामबाबु साह, पिता-कन्हैया साह, ग्राम-दिघवा दिधौली, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज, अरूण कुमार महतो, पिता-सभा महतो, ग्राम-पानापुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण, दिनेश कुमार शर्मा, पिता-मैनेजर शर्मा ग्राम-बंगरा, थाना-मशरक, जिला-सारण, विक्कु कुमार उर्फ आशीष, पिता-सत्येन्द्र सिंह ग्राम-नारायणपुर, थाना-थाना-तरैया, जिला-सारण, प्रियांशु कुमार, पिता राजेश सिंह ग्राम-अमनौर पूरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

0Shares

Chhapra: रेडियो मयूर 90.8 FM द्वारा पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य से जुड़ा कार्यक्रम सेहत सही लाभ कई चलाया जा रहा है ,जो कि स्मार्ट संस्था नई दिल्ली और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चल रहा है । जिसमें कई विषयों को छुआ जा रहा है जैसे फाइलेरिया, चमकी बुखार , पोषण, डेंगू और टीबी । इसी कड़ी में 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर रेडियो मयूर की टीम ने स्टूडियो प्रोग्राम के साथ साथ समुदाय में जाकर लोगों तक अपनी बात पहुंचाई। लोगों को टीबी के लिए सतर्क रहने की बात कही । सरकारी व्यवस्थाओं पर भरोसा करने और जॉच इलाज कराने की भी अपील की ।

टीबी अधिकारी डॉ रत्नेश्वर कुमार सिंह ने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि,”हमारा जिला पहले से बेहतर स्थिति में है , लोगों में जागरूकता बढ़ी है , लोग जाँच के लिए आ रहे हैं । सरकारी इलाज पर भरोसा बढ़ा है , सुविधाएं मरीजों को मिलती हैं तो उन्हें आगे आना चाहिए । रेडियो मयूर को धन्यवाद जो इन्होंने अपने स्तर से जागरूकता का प्रयास किया है । “

टीबी दिवस पर रेडियो मयूर के टीम सदर अस्पताल में टीबी विभाग में मरीजों और अधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम किया जिसमें टीबी से ठीक हुए लोगों ने अपनी बातें बताई और अन्य लोग प्रेरित हुए । एक और कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच टीबी जागरूकता की बातें की गई ताकि छात्र सजग रहें और अपने आसपास किसी को भी समस्या आए तो समय पर जांच और इलाज के लिए उन्हें प्रेरित किया जा सके । यह आयोजन NCC स्किल एजुकेशन सेंटर छपरा में किया गया ।

स्टेशन हेड अभिषेक अरुण ने कहा कि,”हम लगातार प्रयास में हैं कि टीबी के बारे में एक एक व्यक्ति की दुविधा दूर कर सकें , लोगों के मन में आज भी बहुत से सवाल होते हैं , जिनके वजह से इलाज पर भरोसा नहीं बन पाता , लेकिन रेडियो पर प्रोग्राम और फिर उनके बीच जाना उन्हें समझाना ये सब उन्हें भरोसा दिलाता है और लोग हमारी सुनते हैं । “

कार्यक्रम में कैंपेन डायरेक्टर सुष्मिता पल्लवी, कम्युनिटी रिपोर्टर्स रॉकी सिंह, कविश और श्वेता कुमारी शामिल हैं ।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्यों का तबादला हुआ है। जिन महाविद्यालयों के प्राचार्य का तबादला हुआ है उनमें राजेन्द्र महाविद्यालय, जगडं कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, एच आर कॉलेज और वाई एन कॉलेज शामिल है।  
जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि स्थानांतरण समिति के सुझावों के आलोक में कुलपति ने प्राचार्यों के स्थानांतरण को मंजूरी दी है।
इनका हुआ स्थानातरण:
प्रो उदय शंकर पाण्डेय होंगे राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो केपी श्रीवास्तव को जगदम कॉलेज, प्रो केके बैठा को रामजयपाल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया, प्रो प्रमेंद्र रंजन सिंह को गंगा सिंह कॉलेज, प्रो सिद्धार्थ शंकर सिंह को पीसी विज्ञान कॉलेज, प्रो शंभू कुमार को एच आर कॉलेज अमनौर, प्रो पुष्प राज गौतम को वाई एन कॉलेज दिघवारा का प्राचार्य बनाया गया है।
8 महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य
जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में  8 महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य भी बनाए गए हैं। जिनमें जगलल चौधरी कॉलेज में प्रो अभय कुमार, महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज में  प्रो रुखसाना खातून, पी एन कॉलेज, परसा में प्रो अंजर आलम, RBGR कॉलेज, महाराजगंज में प्रो आफताब आलम, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ में प्रो एसके पांडे, राजा सिंह कॉलेज, सिवान में प्रो आदित्य चंद्र झा और नारायण कॉलेज, गोरियाकोठी, सिवान में प्रो रणजीत कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।       
0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (एआईफुक्टो ) के आह्वान पर अपनी माँगों के समर्थन में तीन दिवसीय विरोध-प्रदर्शन का आगाज महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा किया गया। राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपनी हाथोँ पर काला पट्टी बाँध कर अपने कार्यो को किया।

उल्लेखनीय है कि एआईफुक्टो ने यूजीसी द्वारा जारी किए गए नई शिक्षा नीति सहित विभिन्न पुराने पेंशन स्कीम को बहाल किये जाने सहित अन्य माँगों को लेकर 24 से 26 मार्च तक देशभर के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में सांकेतिक रूप से काली पट्टी लगाकर विरोध जताने का आह्वान किया है।

इसी क्रम में सोमवार को जेपीविवि के राजेन्द्र महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध किया। संघ के सचिव डॉ प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की माँग है कि यूजीसी ड्रॉफ्ट रेगुलेशन 2024 एवं 2025 को समाप्त किया जाये। पुराने पेंशन योजना को बहाल किया जाए।

एनईपी 2020 को शिक्षक हित मे समाप्त किया जाए। एमफील एवं पीएचडी इंक्रीमेंट को पुनः बहाल किया जाए। एसोसिएट एवं प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता को समाप्त किया जाए तथा शिक्षकों की बहाली रेगुलर मोड में ही किया जाये। तीन दिवसीय विरोध-प्रदर्शन में इसके अलावे अन्य कई माँगे सम्मिलित है जिसमे बिहार में विश्वविद्यालय सेवा आयोग से बहाल हुए शिक्षकों में यथाशीघ्र उन्हें वेतन दिया जाये। मालूम हो कि विगत विभिन्न विषयों के कॉलेज शिक्षकों को दस से चार माह तक का वेतन भुगतान अभी शुरू नही किया गया है जिसकारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हाथों पर काली पट्टी बांध कर अपने शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक कार्यों का निपटारा करने के उपरांत महाविद्यालय के शिक्षकों ने एकत्र होकर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ इकबाल ईमाम, सचिव डॉ प्रशांत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ रंकेश कुमार जायसवाल महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ पुनम सिंह, डॉ राजीव कुमार मिश्रा, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ कुमार गौरव, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ परेश कुमार, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ गौरव शर्मा, डॉ अंकित कुमार विश्वकर्मा, डॉ ओमप्रकाश, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ प्रियंका जायसवाल, डॉ प्रीति मिश्रा आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती कांड में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 23/24.03.25 की रात्रि गरखा थाना अंतर्गत ग्राम-अख्तियारपुर गण्डक नदी के किनारे कुछ अपराधकर्मियों द्वारा अवैध आग्नेयशस्त्रों से लैश होकर अपराध करने की योजना बनाने की सूचना गरखा थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 1 सारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम के द्वारा अपराध की योजना बना रहे कुल 7 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। कुछ अपराधकर्मी अंधेरे तथा नदी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0- 211/25. दिनांक-24.03.25, धारा-310(4)/310(5) बी०एन०एस० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में गरखा थाना अंतर्गत दिनांक-19/20.03.25 की रात्रि ग्राम- केवानी में हुए सुरेश मांझी के घर डकैती में इनलोगों के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा इनके पास से उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा, दाब, मोटरसाइकिल, नगद रुपया तथा आभूषण भी बरामद किया गया। इस प्रकार डकैती की योजना को विफल करते हुए गरखा थाना कांड संख्या- 205/25 दिनांक- 20/03/25 धारा 310 (2)/311 BNS का सफल उद्भेदन किया गया।

पुलिस ने भीम नट. पिता-दुखन नट, साकिन-देव बहुआरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, शिव नट उर्फ पागल नट, पिता-सुरेश नट, साकिन जगदीशपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, संजीत नट, पिता-बच्चा नट, साकिन-पटेरा, थाना-खैरा, जिला-सारण, विष्णु नट, पिता-रामाशीष नट, साकिन-ओल्हनपुर नट टोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण। अमर नट, पिता-गामा नट, साकिन-खजुरी, थाना-पानापुर, जिला-सारण, आकाश नट, पिता-राजेश नट उर्फ हीरो नट, साकिन-पुरानी बाजार, थाना-मढ़ौरा, जिला सारण और समीम मिया, पिता-युनुस खान, साकिन-औढ़ा, थाना-गरखा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

 

बरामद सामान का विवरण :-

1. लोडेड देशी कट्टा-02

2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-01

3. मोबाइल-02

4. सोने जैसा दिखने वाला मंगलसूत्र- 01

5. चाँदी जैसा झुमका- 01 जोड़ा

6. चाँदी जैसा पायल- 01 जोड़ा

7. लोहे का दाब – 02

8. पूर्व के घटना में लूटी गयी नगद राशि-4750 रुपया

0Shares

Chhapra: दो दिवसीय जिलास्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का  शुभारंभ भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में हुआ। राम जयपाल महाविद्यालय इस विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के आयोजन के लिए नोडल संस्था है।

कार्यक्रम का शुभरम्भ जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई, रामकृष्ण मिशन के सचिव, NYKS की यूथ ऑफिसर रश्मि गुप्ता, राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू, महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के माध्यम से सारण प्रमंडल के तीनों जिलों से भाग ले रहे 140 बच्चों में से 10 का चयन राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। जहां से 3 प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में भाग ले सकेंगे। 
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई ने कहा कि विकसित भारत की कल्पना में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। अपना देश विकसित भारत बननेकी ओर तेजी से बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। हम 2047  में पाँच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बनने वाले हैं। युवा नेतृत्व आगे आए और विकसित भारत के संकल्पना को साकार करे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  विकसित भारत की संकल्पना आर्थिक से कहीं बड़ी है। भारत को भारतीय मूल्यों के साथ आगे ले जाकर विकसित करने की संकल्पना है। सांस्कृतिक रूप से भी भारत विकसित हो इसके लिए इस दिशा में लोकतंत्र को सबल सशक्त बनाने में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है ।

राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि युवाओं को अपनी बातों और सोच को प्रस्तुत करने का एक बहुत बड़ा मंच मिल रहा है। जिसके माध्यम से वे विकसित भारत की संकल्पना में अपने विचार को व्यक्त कर सकेंगे। युवाओं को 3 मिनट की प्रस्तुति देनी है।  जिनमें से 10 युवाओं का चयन होगा। कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।    

कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी ने बताया कि बच्चों से तैयारी कराई गई और उन्हें एक बड़ा अवसर प्रदान किया जा रहा है। वह विकसित भारत को लेकर अपनी सोच को सभी के सामने रखेंगे, वन नेशन, वन इलेक्शन की धारणा जो प्रवाहित हो रही है वह हमारे वैदिक संस्कृति से ही है, वसुधैव कुटुंबकम की बात इससे परिलक्षित हो रही है।

इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी, डॉ राकेश कुमार,  डॉ हरिश्चंद्र यादव, डॉ विद्या वाचस्पति मिश्र,  विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के स्टेट कॉर्डिनेटर मंटू यादव, NYKS के सत्य नारायण, आदि उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर शहर में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर स्थानीय आर्य समाज विद्यालय परिसर में श्री रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया.

आम सभा में उपस्थित सभी लोगों द्वारा शोभायात्रा को लेकर अपने अपने सुझाव प्रदान किए गए. साथ ही साथ चैत्र वर्ष प्रतिप्रदा के अवसर पर प्रत्येक घरों के मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वलन करने का आग्रह किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए तन मन धन से लग जाने का आह्वान भी किया गया. शोभायात्रा की गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए.

बैठक का संचालन मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने किया. बैठक में सिया राम सिंह, अवध किशोर मिश्रा, रंजीत सिंह, बृजकिशोर बैठा, ओम प्रकाश गुप्ता, राम दयाल शर्मा सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया.

0Shares

बिहार दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

chhapra : बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को राजेन्द्र स्टेडियम से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के लिये आयोजित किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान राजन महतो, द्वितीय स्थान अंकित कुमार तथा तृतीय स्थान शत्रुघन को मिला। महिला वर्ग में शिव मालती कुमारी को प्रथम, रुकसार खातून को द्वितीय तथा सीमा कुमारी को तीसरा स्थान मिला।

वही बिहार दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डिस्कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो, 100 मीटर दौड़ आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

0Shares

एसपी ने किया इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण

इसुआपुर: इसुआपुर थाने में अपराह्न लगभग 4 बजे से सारण एसपी डॉक्टर आशीष कुमार ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से थाने का निरीक्षण किया.

इस बाबत एसपी कुमार आशीष से पूछने पर उन्होंने कहा कि रूटीन निरीक्षण चल रहा है .इसके तहत इस थाने का निरीक्षण किया.

लगभग डेढ़ घंटे तक थाने का निरीक्षण चलता रहा. मौके पर मढ़ौरा डीएसपी- 2 अमरनाथ त्रिपाठी सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह मौजूद थे .

0Shares