बैंक, सीएसपी, नन-बैंकिंग, एटीएम के प्रमुख पदाधिकारी एवं व्यापारी संगठनों के साथ सारण पुलिस ने संवाद गोष्ठी का किया आयोजन
Chhapra: बैंक, सी०एस०पी०, गोल्ड लोन कम्पनी, ज्वेलरी शॉप एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डकैती, लूट की घटना के प्रभावकारी रोकथाम हेतु सुरक्षा एवं समन्वय के विषय पर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सारण पुलिस के द्वारा संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा डकैती, लूट जैसी घटनाओं के प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु कतिपय निर्देश दिये गये। बैंक, सी०एस०पी० ज्वेलरी शॉपों में उच्च गुणवत्ता वाले सी०सी०टी०वी० कैमरे का अधिष्ठापन करने एवं इसकी निगरानी प्रशिक्षित व्यक्तियों से कराने, सी०सी०टी०वी० कैमरे को 24×7 घंटे बालू हालत में रखने, बैंको अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालको को प्रतिष्ठान परिसर के अंदर एवं बाहर उच्च आवृत्ति वाले अलार्म लगवाने, सभी बैंक अन्य व्यवसायिक एवं वित्तिय प्रतिष्ठानों में अधिष्ठापित सायरण को नियमित रूप से चालू रखने, सभी प्रतिष्ठानो के मुख्य स्थल एवं बाहरी दिवारों पर जिले के महत्वपुर्ण पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के मोबाइल नं० अंकित करने, बैंक, ज्वेलरी शॉप के सुरक्षा गार्ड को प्रतिनियुक्त करने से पहले उस व्यक्ति का चरित्र सत्यापन करने इत्यादि विभिन्न सुरक्षा संबंधी आयामों से अवगत कराया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक कर्मी अन्य प्रतिष्ठान के कर्मियों के पुछे गये सवालों का जबाव भी दिया गया एवं उनके समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।