Chhapra: सारण जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस के नेता गण ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे का नारा लगाते हुए सलेमपुर चौक से गांधी चौक  पहुंचकर महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. फिर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर गांधी स्मारक पर सभी कांग्रेस जन ने महात्मा गाँधी के प्रिय भजन ” रघुपति राघव राजा राम “को गाकर महात्मा गाँधी याद किया गया. जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह एवं अन्य नेतागण ने कहा कि आज महात्मा गाँधी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के राष्ट्रपिता बन गए हैं. लेकिन आज हमारा लोकतंत्र एवं संविधान खतरे में पड़ गया है. इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है ताकि महात्मा गाँधी की शहादत व्यर्थ नहीं जाय.

इस अवसर पर दोनों महान पुरुषों को माल्यार्पण करने वालों में डॉ शंकर चौधरी, राम स्वरूप राय, सुभाष राय, मिथिलेश शर्मा मधुकर,आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया गया. शहर के गाँधी चौक पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया.

इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत मॉझी प्रखंड में दिनांक 29.09.2021 को हुए द्वितीय चरण के मतदान का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया गया है. कुल 330 वार्ड सदस्य का मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. पंच के लिए हुए मतदान में 11 निर्विरोध चुने गये है, कुछ पद रिक्त है जबकी शेष का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) के द्वारा बताया गया कि मॉझी प्रखंड के

महम्मदपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु सीया देवी
भजौना नचाप पंचायत से प्रमेन्द्र कुमार सिंह
भलुआ बुजुर्ग पंचायत से दीपक कुमार मिश्रा
मुबारकपुर पंचायत से आरती देवी
मटियार पंचायत से सुनैना देवी
चेफुल पंचायत से विनीता देवी
गोबरहीं पंचायत से सुनील कुमार सिंह
शीतलपुर पंचायत से पुष्पा देवी
ताजपुर पंचायत से मनीष कुमार सिंह
बरेजा पंचायत से राजेश पाण्डेय
मदनसाठ पंचायत से राम बहादुर सिंह
घोरहट पंचायत से प्रमिला देवी
डुमरी पंचायत से उषा देवी
जैतपुर पंचायत से देव सुन्दर देवी
इनायतपुर पंचायत से गीता देवी
नसीरा पंचायत से कमलावती देवी
बलेसरा पंचायत से रिंकू देवी
दाउदपुर पंचायत से अभिषेक कुमार सिंह
लेजुआर पंचायत से माधुरी देवी
बंगरा पंचायत से कन्हई साह
सोनबरसा पंचायत से सीमा भगवानजी राय
मरहाँ पंचायत से मुन्ना साह
कौरु-धौरु पंचायत से बीना देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है.

मॉझी प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत से सरपंच पद हेतु फूल कुमारी देवी , भजौना नचाप पंचायत से राजवन्ती देवी, भलुआ बुजुर्ग पंचायत से आशुतोष कुमार दूबे, मुबारकपुर पंचायत से पुष्पा देवी, मटियार पंचायत से अर्जून भगत, चेफुल पंचायत से काँती देवी, गोबरहीं पंचायत से भरत सिंह, शीतलपुर पंचायत से पुष्पा देवी, ताजपुर पंचायत से प्रेमचंद साह, बरेजा पंचायत से विजय शंकर शुक्ल, मदनसाठ पंचायत से माला देवी, घोरहट पंचायत से निर्मला देवी, डुमरी पंचायत से धीरज कुमार, जैतपुर पंचायत से श्री भगवान मॉझी, इनायतपुर पंचायत से सुनैना देवी, नसीरा पंचायत से पानपति देवी, बलेसरा पंचायत से जानकी देवी, दाउदपुर पंचायत से षिवजी सिंह, लेजुआर पंचायत से मिन्टु देवी, बंगरा पंचायत से हुकुम सिंह, सोनबरसा पंचायत से संगिता देवी, मरहाँ पंचायत से पुनीलाल साह एवं कौरु-धौरु पंचायत से हेवन्ती देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है।

मॉझी प्रखंड के पंचायत समिति के लिए निर्वाचित सदस्यों में महम्मदपुर-1 से ललिता कुमारी, महम्मदपुर-2 से असलम अंसारी, भजौना नचाप से अंजू देवी, भलुआ बुर्जुग से सानमति देवी, मुबारकपुर से रुकषाना खातुन, मटियार-1 से सागा देवी, मटियार-2 से ज्योति देवी, चेफुल-1 से लालती देवी, चेफुल-2 से दीपा चौधरी, गोबरहीं-1 से कमला देवी, गोबरहीं-2 से सबिता तिवारी, शीतलपुर से मुन्ना अंसारी, ताजपुर-1 से मनोज कुमार सिंह, ताजपुर-2 से राम एकबाल सहनी, बरेजा-1 से अजय कुमार पाण्डेय, बरेजा-2 से दीपमाला देवी, मदनसाठ-1 से रंजीत कुमार सिंह, मदन साठ-2 से अजय सिंह, घोरहट-1 से लक्ष्मण यादव, घोरहट-2 से अंगद कुमार साह, घुमरी-1 से संतोष कुमार गॉड, घुमरी-2 से सिकन्दर यादव, जैतपुर-1 से राकेश कुमार राय, जैतपुर-2 से पिन्टू चौरसिया, इनायतपुर-1 अमरावती देवी, इनायतपुर-2 से संतोष कुमार गिरी, नसीरा से कालावती देवी, बलेसरा से रेखा कुमारी, दाउदपुर-1 से सुशील महतो, लेजुआर से बबीता देवी, बंगरा से रुपा देवी, सोनबरसा से मंजू देवी, मरहाँ से पार्वती कुॅअर, कौरु-धौरु से अम्रिता पाण्डेय शामिल है.

जिला परिषद् के लिए निर्वाचित सदस्यों में भाग-9 से गोल्डी कुमार, भाग से कान्ती देवी, भाग-3 से रघुवंष सिंह एवं भाग-4 से बंदना कुमारी शामिल है.

0Shares

Chhapra: गांधी जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा सारण एवं लियो फेमिना ने शहर के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया । उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिसे स्वस्थ रहने के लिए अपनाना चाहिए। जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को इसका अनुकरण करना चाहिए।
वहीं लायन साकेत श्रीवास्तव ने सफाई कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज शहर स्वच्छ है तो इसके पीछे सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है। यह केवल नौकरी नहीं सेवा का कार्य है जिसे सभी स्वच्छता कर्मी करते हैं। गांधी जयंती के अवसर पर इन्हें सम्मानित करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने लोगों से खुद स्वच्छ रहने, घर-कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
मौके पर अध्यक्ष लियो चंदन कुमार, लायन साकेत श्रीवास्तव, लियो शालिनी, लियो जय प्रकाश गुप्ता, लियो प्रकाश जूनियर, लियो छोटू एवं लियो गोलू कुमार मौजूद थें ।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन डिस्ट्रिक्ट 322 इ तथा सनराइज साइंस इंस्टिट्यूट शिव बाजार के तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के पूर्व संध्या में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विषय गाँधी जयंती तथा भारत स्वक्षता अभियान पर कक्षा नवम एवं दशम के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
कुछ तथ्यों के साथ प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान को चुना गया जिसमें प्रथम यश कुमार, द्वितीय रितिका राज तथा तृतीय स्थान नेहा ने अर्जित किया प्रथम द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं मेडल दे कर सम्मानित किया गया साथ ही अन्य प्रतिभागियो स्वेता कुमारी, परिशा प्रवीण आदि को संतावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस निबंध परीक्षा में निर्णायक के रूप में लायंस क्लब छपरा टाउन के पूर्व अध्यक्ष कबीर अहमद,सचिव आदित्य,लियो सचिव मनीष कुमार मनी थे तथा अन्य सदस्यों में लियो अध्यक्ष सनी पठान, गोविन्द सोनी, मोहम्मद सलमान, राहुल,विकास समर आनंद, अली अहमद, राकेश कुमार,राजफुल सिंह इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे.

0Shares

आरा: भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र के आरा रेलवे स्टेशन परिसर के नजदीक असम से हेरोइन की 650 ग्राम की खेप के साथ पहुंचे दो धंधेबाजों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर हेरोइन की खेप खरीदने वाले एक और धंधेबाज को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अपनी गिरफ्त में लिया है।

हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों धंधेबाज भोजपुर जिले के ही निवासी हैं।तीनों धंधेबाजों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। गिरफ्तार हेरोइन के धंधेबाजों से पूरे रैकेट के बारे में जानकारी ली जा रही है।संभावना जताई जा रही है कि इस धंधे में शामिल और कुछ लोग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की राडार पर आ जाएं।

शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जिन तीन हेरोइन के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है उनमें भोजपुर जिले के शाहपुर निवासी बासुकी नाथ गुप्ता, आदित्य राय और तियर क्षेत्र निवासी संतोष कुमार साह शामिल है। गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों ने असम के दीमापुर से अपने जूतों में छुपाकर हेरोइन लाया था।और आरा स्टेशन पर बुलाकर अन्य धंधेबाजों को इसकी खेप देने वाले थे कि अचानक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में आ गए।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि दीमापुर से आरा में हेरोइन की खेप आ रही है। जिसके बाद सुप्रीटेंडेंट के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। धंधेबाज आरा रेलवे स्टेशन पर उतरकर हेरोइन की खेप देने के लिए खड़े थे, तभी नारकोटिक्स विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के समीप दुर्गा मंदिर के नजदीक से शाहपुर निवासी बासुकीनाथ गुप्ता व आदित्य राय को दबोच लिया। दोनों की तलाशी के दौरान जूता के भीतर से 650 ग्राम हेरोइन की पुड़िया बरामद की गई।

ब्यूरो की टीम के अनुसार पुलिस से बचने के लिए धंधेबाज जूता के भीतर हेरोइन छिपाकर लाए थे। बाद में पूछताछ करने पर दोनों ने टीम को बताया कि तियर निवासी संतोष कुमार साह को हेरोइन की आपूर्ति देने के लिए खड़े थे।दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दोनों की निशानदेही के आधार पर छापेमारी कर धंधें में शामिल संतोष कुमार साह को भी गिरफ्तार कर लिया।

0Shares

Chhapra: बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सूबे के रक्तवीरो को सम्मानित किया गया. पटना के मौर्य होटल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यभर के 62 रक्तवीरो को सम्मानित किया गया. जिसमे सबसे अधिक रक्तवीर सीतामढ़ी जिले के शामिल है. दूसरे पायदान पर सारण रहा, जहां के 8 रक्तवीरो को सम्मानित किया गया.

किस जिले में कितने रक्तवीर

मुंगेर 01
बिहार शरीफ 01
सहरसा 06
सीतामढ़ी 17
औरंगाबाद 04
छपरा 08
मुजफ्फरपुर 01
दरभंगा 02
जहानाबाद 03
भागलपुर 03
खगड़िया 02
बक्सर 02
गया 05
सासाराम 02
आरा 01
मधेपुरा 01
किशनगंज 04

सारण से इन रक्तवीरो को मिला सम्मान

अमर नाथ

सत्यानंद प्रकाश
मनंजय
रचना पर्वतभारती कुमारी

रूपेश कुमार निषादअरुण कुमार दुबे

बताते चले कि बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा विगत 1 अप्रैल 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक पुरुष वर्ग में 4 बार एवं महिला वर्ग में 3 बार रक्तदान करने वाले रक्तवीरो के नाम का चयन किया गया है. संस्थान द्वारा सभी चयनित रक्तवीरो को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

0Shares

सीवान: जिले के सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मौजे महुआरी गांव में शुक्रवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आकर चाय की दुकान पर बैठे लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल भेजा गया ।

सभी घायलों का इलाज समाचार प्रेषण तक सदर अस्पताल में जारी है। घायलों में अजरूद्दीन आलम, उपेंद्र शाह, धुरेंद्र गुप्ता, मुमताज अहमद, शौकत अली, शमशीर, अब्बास मियां, एजाज अहमद, निसार अहमद शामिल हैं।

0Shares

रिविलगंज:  शुक्रवार को नाथ बाबा घाट पर शाम 5 बजे आयोजित होने वाली गंगा आरती को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने निरिक्षण किया.ज्ञात हो की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत पूरे देश मे गंगा घाट पर गंगा आरती का कार्यक्रम होगा.इसी क्रम में नाथ बाबा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार मौजूद रहेंगे।इसी क्रम में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने नाथ बाबा घाट पर रिविलगंज बीडीओ लालबाबू पासवान ,रिविलगंज कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार रौशन,थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान एवं विभागीय अधिकारियो के साथ घाट का निरीक्षण किया साथ ही कार्यक्रम के लिए आवश्यक निर्देश विधायक ने दिया।विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि यह छपरा के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर रिविलगंज नाथ बाबा घाट पर गंगा आरती होने जा रही है।इस कार्यक्रम में सभी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ साथ रिविलगंज के सभी कार्यकर्ता एवं आम जन भी शिरकत करेंगे.
इस अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, रिविलगंज भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद,मण्डल महामंत्री सतेन्द्र शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास के लिए संगठित हो कायस्थ समाज: राजीव रंजन प्रसाद

सारण में कायस्थ मिलन सह अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra:  सारण जिला के कायस्थ समाज के पुरोधाओं ने देश के सामाजिक, राजनैतिक उत्थान के साथ, आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका अदा की है। इस पावन धरती पर जन्में सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपने आंदोलन के माध्यम से देश को नई दिशा दी है। लेकिन आज कायस्थ समाज हासिये पर चल गया है, जिसे संगठित करते हुए मजबूत करने की जरूरत है। उक्त बातें ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने शहर के एनसीसी स्किल्स एजुकेशन के सभागार में आयोजित कायस्थ मिलन सह अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कायस्थ जाति के लोग हमेशा से समाज का नेतृत्व करते रहें हैं, स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद सिन्हा, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे कायस्थ समाज के पुराधाओं ने अपने नेतृत्व कौशल से इस देश को नई दिशा प्रदान की है। आज के दौर में कायस्थ जाति संगठित नही होने से अपने हक को सही तरीके से हासिल नही कर पा रही है। इसके लिए हम सब को साथ आना चाहिए और संगठन को मजबूत करते हुए सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक रूप से सबल होना चाहिए।

उन्होंने सभी को नई दिल्ली में आगामी 19 दिसंबर को आयोजित ग्लोबल कायस्थ महासम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

आयोजन में कायस्थों की मौजूदा सामाजिक, राजनीतिक तथा अन्य क्षेत्रों में लगातार की जा रही उपेक्षा और उनके अधिकार में कटौती पर गंभीरतापूर्वक विचार – विमर्श हुआ। इस दौरान अपने हक तथा अधिकार की हर हाल में प्राप्ति के लिए कायस्थ समाज को जागरूक करने के अलावा आगे की रणनीति भी तय की गयी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, उपाध्यक्ष किशोर कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धनंजय कुमार श्रीवास्तव ने सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना जागरूकता कार्यक्रम को लेकर कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, प्रदेश डा. नम्रता आनंद, राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया सेल, सह प्रभारी बिहार-झारखंड प्रेम कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी सारण, संजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव, विद्याभूषण डब्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष कला-संस्कृति प्रकोष्ठ, दिवाकर कुमार वर्मा डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, कला संस्कृति प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उर्मिला श्रीवास्तव, महिला सेल की अध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, सचिव धनंजय कुमार, संयुक्त सचिव साकेत श्रीवास्तव, विकास कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार, संजय कुमार, अजितेश प्रकाश, संकेत किरण अंशु, प्रदेश मीडिया सेल सदस्य आशुतोष श्रीवास्तव, मीडिया सेल के पंकज श्रीवास्तव, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आलोक रंजन, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दुर्गेश बिहारी, साक्षी श्रीवास्तव उपस्थित थीं। संचालन संयुक्त सचिव अभिषेक अरुण ने किया। वही धन्यवाद ज्ञापन व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव ने किया।

0Shares

• शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाला प्रथम प्रखंड बना लहलादपुर
• जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान को मिल रही गति
• 2 अक्टूबर को महा-अभियान में डेढ लाख लोगों को लगेगा टीका


Chhapra: सारण में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। अब सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड में शत-प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला जिले का पहला स्थान लहलादपुर ने हासिल किया है। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपब्लधि में हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता से लेकर एएनम चिकित्सक, सिविल सर्जन, जीविका, आगनबाड़ी तथा जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभायी है। लहलादपुर प्रखंड में लक्षित समूह से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। डीएम ने बताया कि इस प्रखंड में 55929 लोगों का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 59705 लोगों को प्रथम खुराक का टीका दिया जा चुका है। वहीं 13600 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी है। लहलादपुर प्रखंड में 73,305 वैक्सीनेशन हुआ है। प्रतिशत की बात करें तो 106.8 प्रतिशत प्रथम खुराक तथा 22.8 प्रतिशत दूसरी खुराक की उपलब्धि हासिल की गयी है।
20 लाख 99 हजार अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि सारण जिले में अब तक 20 लाख 99 हजार 708 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 16 लाख 53 हजार 824 लोगों को पहला डोज तथा 4 लाख 45 हजार 884 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी है। जिले में कुल 27 लाख 66 हजार 398 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दूसरी लहर में हमने कोरोना की भयावहता को देखा। इसमें पता चला कि ये महामारी कितनी घातक हो सकती है। इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है, लेकिन इसके साथ ही इसने हमें तीसरी लहर से निपटने के बेहतर तरीके भी बताए। हमें ये समझना होगा कि कोरोना के संक्रमण से बचने का वैक्सीनेशन ही एकमात्र रास्ता है। उसमें भी वैक्सीन की दूसरी डोज सबसे अहम है। जब तक आप दोनों डोज नहीं लगवा लेते आप संक्रमण के खतरे से पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं।
2 अक्टूबर को चलेगा महा-अभियान, डेढ लाख लोगों का होगा टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि जिले में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर महा- अभियान का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान में डेढ लाख लोगों कोविड का वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है। इसको लेकर वैक्सीनेशन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दो अक्टूबर को टीकाकर्मियों को अलग से 150 रूपये खाना के लिए देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ हीं टीकाकरण कार्य में लगे वाहन चालकों को भी 150 रुपये अलग से दिया जायेगा।

0Shares

Chhapra: मोमिन कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता व पुर्व मंत्री बिहार मरहूम खालिद रशीद सबा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुर्व मंत्री बिहार डाक्टर शकीलउज़्ज़मा अंसारी की अध्यक्षता में Zoom App पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मरहूम डाक्टर सबा को याद करते हुए डाक्टर शकील उज़्ज़मा अंसारी ने कहा कि ख़ालिद रशीड सबा मोमिन समाज के एक बड़े रहनुमा थे उनके जाने से अंसारी समाज को अपूरणीय छती हुई है। सबा साहब ने अपनी पुरी जिंदगी समाज सेवा & Obc समाज के प्रगति में अपना योगदान में गुजार दी । उन्हो ने ने कहा कि सबा साहेब बिहार सरकार के मंत्री के रूम में राज्य के कमजोर तबकके विशेष रूप में बुनकर समाज की सेवा की ! वो कोंग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर भी पार्टी को योगदान दिया । उनहे हम याद करते रहेंगे ल !

सबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नेशनल मोमिन कांफ्रेंस झारखंड के अध्यक्ष शकील अंसारी, ने कहा कि सबा साहब की खिदमात को कभी भुलाया नहीं जासकता है !मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नईम अंसारी ने सबा साहब को कौम का एक सच्चा रहबर बताया, परवेज़ अंसारी ने कहा वो समाज के नौजवानों को आगे लाना चाहते थे इसके साथ ही जावेद अंजुमन, गुफरान वली, अबीद हुसैन अंसारी, नूरूददीन अंसारी, मेराज आलम, ऐनुल बरौलवी, जमाल अहमद, अख्तर अंसारी, वाहीद अंसारी, मोहम्मद अनस, कोच राजा अंसारी, मोहम्मद जमसेद, फौआद अंसारी, रिजवान कमर, फिरोजूददीन अंसारी, जमिल अंसारी ने भी सबा साहब के ज़िंदगी में लिए गय कार्य पर रौशनी डाला।

आखिर में सब लोगों ने मरहूम के लिए दुआए मागफेरत करते हुए अल्लाह से दुआ की गईं के अल्लाह उनके गुनाहों को माफ करे और जन्नतुलफिरदौश में आला मुकाम आता करे

उक्त जानकारी नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर व प्रवक्ता नदीम अख्तर अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

0Shares