Chhapra: श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को आयोजित रामनवमी शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी सारण के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाग लिया। यह शोभायात्रा छपरा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जहां चारों ओर भक्ति और उत्साह का माहौल दिखाई दिया।

इसे भी पढ़ें: रामनवमी पर शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

भगवा परिधानों में सजे श्रद्धालुओं की भीड़ ने जय श्रीराम के नारों से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया। डीजे, ढोल-नगाड़े, झांकियां और बैंड-बाजों के साथ निकली इस यात्रा में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और पूरे शहर को भगवामय रूप में सजाया गया।

जुलूस में शामिल धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श आज भी समाज को दिशा दिखाते हैं। उन्होंने रामनवमी के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज में सद्भाव, एकता और मर्यादा की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।

शोभायात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन और समिति की भूमिका की भी सराहना की गई। यह आयोजन छपरा में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बन गया है।

0Shares

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर रविवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यतर का आयोजन प्रत्येक वर्ष श्री जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास के द्वारा किया जाता है। शोभायात्रा पंकज सिनेमा के समीप स्थित मंदिर से शुरू हुई। जो दहियावाँ, थन चौक, साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना चौक, कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, बस स्टैन्ड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, गुदरी, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा होते हुए पुनः पंकज सिनेमा के समीप पहुँच कर सम्पन्न होगा।    

शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता शामिल हैं। ढोल नगाड़ों के साथ आकर्षक झाँकियाँ भी शामिल की गई हैं। आयोजन समिति के द्वारा शोभायात्रा के लिए कई महीने पूर्व से ही तैयारियां की जातीं हैं। जिससे इसे भव्य स्वरूप मिल सके।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया है।  

सारण जिले में रामनवमी पर्व को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 50 जुलूस लाइसेंस निर्गत किया गया है। रामनवमी जुलूस के दृष्टिगत संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलो की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी, बलों एवं बाईक पेट्रोलिंग की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

रामनवमी पर्व के अवसर पर 810 पुलिस पदाधिकारी, 1635 पुलिस बलों (महिला/पुरुष) एवं 520 चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

सारण पुलिस ने रामनवमी पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार का नशा करना, शराब का सेवन करना, उत्पात मचाना, हुड़दंग मचाना, अश्लील एवं जाति-धर्म के आधार पर उत्तेजित तथा उन्माद फैलाने वाले गाने DJ पर तेज़ आवाज़ में बजाना एक अपराध है, ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बातें कहीं हैं।

इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी धर्म-संप्रदाय, राजनैतिक दल, जाति, समुदाय, व्यक्ति विशेष के विरुद्ध अपशब्द, हिंसा एवं उन्माद फैलाना अथवा फैलाने के लिए उत्प्रेरित करना एक दंडणीय अपराध है। ऐसे चिन्हित व्यक्ति, प्रोफाइल, पोर्टल सदैव हमारी साइबर पुलिस टीम की निगरानी में है। ऐसा करने वालों पर BNS और IT एक्ट में त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कई कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जिला के विभिन्न थानान्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए कुल 165 व्यक्तियों पर CCA-3 की कार्रवाई करते हुए 122 व्यक्तियों को जिलाबदर किया है।

साथ ही 11 हजार 112 लोगों पर धारा-129 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए लगभग सौ करोड़ रूपये की बंध पत्र भरायी गयी है। रामनवमी पूजा को लेकर शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में 186 DJ को जब्त किया गया है।

वहीं रामनवमी पर्व को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 50 जुलूस लाइसेंस निर्गत किया गया है। रामनवमी जुलूस के दृष्टिगत संवेदनशील जगहो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलो की प्रतिनियुक्ति की गयी है। असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी, बलों एवं बाईक पेट्रोलिंग की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

रामनवमी पर्व के अवसर पर 810 पुलिस पदाधिकारी, 1635 पुलिस बलों (महिला/पुरुष) एवं 520 चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

सारण पुलिस ने रामनवमी पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार का नशा करना, शराब का सेवन करना, उत्पात मचाना, हुड़दंग मचाना, अश्लील एवं जाति-धर्म के आधार पर उत्तेजित तथा उन्माद फैलाने वाले गाने DJ पर तेज़ आवाज़ में बजाना एक अपराध है, ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बातें कहीं हैं।

इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी धर्म-संप्रदाय, राजनैतिक दल, जाति, समुदाय, व्यक्ति विशेष के विरुद्ध अपशब्द, हिंसा एवं उन्माद फैलाना अथवा फैलाने के लिए उत्प्रेरित करना एक दंडणीय अपराध है। ऐसे चिन्हित व्यक्ति, प्रोफाइल, पोर्टल सदैव हमारी साइबर पुलिस टीम की निगरानी में है। ऐसा करने वालों पर BNS और IT एक्ट में त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के तरैया एवं नगर थानान्तर्गत हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के 4 अपराधियों को अवैध हथियार एवं लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-04.04.2025 को तरैया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरपुर फरिदन में चोरवा बर के पास कुछ अपराधकर्मी स्कॉर्पियो के साथ खड़े हैं जिनके पास भारी मात्रा में हथियार एवं गोली है, जो लूट जैसी जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में तरैया थाना द्वारा उक्त स्थल पहुँचकर छापामारी किया गया। छापेमारी के क्रम में चार अपराधियों को अवैध हथियार एवं चोरी के स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में तरैया थाना कांड संख्या- 89/25, दिनांक – 04.04.2025, धारा-317 (2)/317(5)/318(4)/338/336(3)/310(4)/310 (5) बी०एन० एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि ये अन्तर जिला मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट गिरोह के सदस्य हैं एवं इनके निशानदेही पर 1. तरैया थाना कांड संख्या- 86/25, दिनांक 30.03.2025 धारा-309(4) बी० एन०एस० में  लूटे गये मोटरसाइकिल, 2. तरैया थाना कांड संख्या- 88/25, दिनांक-03.04.2025, धारा-309 (4) बी०एन०एस० में लूटे गये मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा 3. नगर थाना कांड संख्या- 335/24, दिनांक 17.05.2024, धारा 379 भा०द०वि० में चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

इस मामले में  विकाश कुमार, पिता सारण। स्व० भरत चौहान, साकिन- शहवाजपुर, थाना- पानापुर, जिला, आकाश कुमार, पिता उपेन्द्र सिंह, साकिन- भोरहाँ, थाना- पानापुर, जिला- सारण, उज्वल कुमार, पिता बाके सिंह, साकिन- सितल पट्टी, थाना- तरैया, जिला- सारण, संदीप कुमार उर्फ नन्हे कुमार, पिता- तारकेश्वर सिंह, साकिन- बगहर, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान को गिरफ्तार किया गया है।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के संबंध में नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई।

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सभी नगर निकाय को पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों को इंटर्नशिप के लिए चयनित करने का निर्देश दिया है।

जिसके अंतर्गत 21 वर्ष से 24 वर्ष के बीच मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक पास, आई. टी. आई. डिप्लोमा पास बेरोजगार लोगों को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप दिया जाएगा।

इंटर्नशिप योजना 12 महीनों तक नौकरी के माहौल में इंटर्न और कंपनी के बीच एक व्यवस्था के रूप मे वास्तिक जीवन में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। रोजगार क्षमता को बढ़ाने मे सहायता प्रदान करेगा।

जिसके लिए इंटर्न को मासिक सहायता के लिए पुरे 12 महीने तक 5 हजार रूपये की मासिक सहायता दी जाएगी और एक मुस्त 6 हजार कुल एक साल मे 66 हजार रूपये सरकार द्वारा दिया जायेगा। चयनित लाभुक को बीमा कवरेज जैसे भारत सरकार की बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा.

बैठक में नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने सभी सी. आर. पी. और स्वच्छता साथी को 1000 हजार का लक्ष्य दियाI जिससे दो कप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार एवं नितेश चौहान को ऑनलाइन आवेदन करने का कार्य दिया गया.

बैठक में उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, सभी सी. आर. पी. एवं स्वच्छता साथी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जय – ब्रज स्मृति फाउंडेशन के द्वारा आगामी 5 अप्रैल को भू. पूर्व चेयरमैन, छपरा नगरपालिका एवं सदस्य बिहार विधान परिषद स्व ब्रजेन्द्र बहादुर की 120 वीं जयंती समारोह अयोजित की गई है।

जयंती समारोह में उनके पैतृक ग्राम डुमरसन में अद्भुत नाथ बाबा की विशेष पूजा अर्चना तथा प्रसाद वितरण होगा।  साथ ही दौलतगंज में आशेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा। उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण होगा।  

साथ ही जय-ब्रज स्मृति दौलतगंज में समारोह एवं मेधावी छात्रों को पारितोषिक एवं पुरस्कार वितरण ब्रजेन्द्र बहादुर पथ का लोकार्पण, चेयरमैन साहेब का निवास, दौलतगंज में होगा। 

वहीं सारण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में ब्रजेन्द्र बहादुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कॉलेज विकास की कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। 

इस आशय की जानकारी अध्यक्ष प्रो. उमा सिन्हा एवं सचिव प्रवीर कृष्ण (आई.ए.एस (सेवा निवृत) ने दी।

0Shares

Chhapra: सूबे सहित पुरे विश्व मे मनाये जाने वाला हमारा छठ पूजा पुरे धूम धाम से मनाया जा रहा है। चैती छठ पूजा उत्तर भारत, विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। चैती छठ विशेष रूप से चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है।

भाजपा प्रदेश की नगर निकाय प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष राखी गुप्ता चैती छठ पूजा कर रही है। गुरुवार को सोनारपाट्टी छठ घाट पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहला अर्ध्य दिया। राखी गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है।

चैती छठ पूजा का मुख्य उद्देश्य सूर्य देवता से अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि, और पारिवारिक सुख की कामना करना है। इस दिन श्रद्धालु सूर्य देवता और चंद्रमा की पूजा करते हैं, साथ ही व्रत रखते हैं और कठिन नियमों का पालन करते हैं। व्रत में 36 घंटे का उपवास होता है, जिसमें न तो अन्न का सेवन किया जाता है और न ही पानी पिया जाता है।

चैती छठ पूजा का आरंभ नहाय-खाय से होता है, जिसमें श्रद्धालु शरीर को शुद्ध करने के लिए नहाते हैं और स्वादिष्ट पकवान खाते हैं। इसके बाद, व्रति दूसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं और तीसरे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूजा का समापन करते हैं।

इस अवसर पर वरुण प्रकाश, राजीव मिश्रा, राजकिशोर, पिंकू, धर्मेंदर, विजेंद्र, अभिषेक, रेखा गुप्ता, प्रियांशु, मनीष, मुंन्नू सिंह, कुणाल, संजय मिश्रा, प्रतिक सुमन आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सिवान द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्र महोत्सव 2025 में सारण के दो कलाकर शुभम और अनीशा को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह अयोजन एक दिवसीय (5 अप्रैल) को सीवान में महाराजगंज के बलिया गांव के गढ देवी के मंदिर में आयोजन होगा। जिसमें अनीशा की देवी स्तुति और शुभम के भजन की प्रस्तुति होगी। शुभम उपशास्त्रीय गायन का प्रशिक्षण ओम प्रकाश श्रीवास्तव से प्राप्त कर रहे हैं वहीं अनीशा की कत्थक की प्रारंभिक प्रशिक्षण छपरा में ही पंडित राजेश मिश्रा से ली है। अभी वर्तमान में कत्थक गुरु बक्शी विकाश से कत्थक की शिक्षा प्राप्त कर रही है। अनिशा जिला प्रशासन सारण के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ अन्य जिलों एवं राज्यों में अपनी प्रस्तुति देती आ रही है । चाहे वो सुबह ए बनारस अस्सी घाट पे कत्थक की प्रस्तुति, भारत नृत्योत्सव, बिहार दिवस, सरस मेला, सोनपुर मेला, बसंत पंचमी महोत्सव जमुई, मकर मेला राजगीर, ऑल इंडिया डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल कोलकाता, होली महोत्सव केवायएलसी न्यू दिल्ली आदि। अभी हाल ही में अनीशा की प्रस्तुति महुआ महोत्सव वैशाली में हुई है।

शुभम भी ऐसे ही जिला प्रशासन सारण, पर्यटन विभाग बिहार सरकार के तमाम कार्यक्रम को करते आ रहे है। जैसे श्रावणी महोत्सव, सोनपुर मेला महोत्सव, मकर मेला राजगीर, युवा महोत्सव, भिखारी ठाकुर जयंती समारोह, महेंद्र मिश्र जयंती समारोह आदि।

सिवान में मेंहदार महोत्सव में भी शुभम की प्रस्तुति हो चुकी हैं।

शुभम और अनीशा ने चैत्र नवरात्र महोत्सव में चयन होने पे अपने माता पिता, गुरुजन के प्रति आभार व्यक्त किए।

0Shares

Chhapra: पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास हेतु केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014-15 से “प्रसाद” (PRASAD: पिलग्रीमेज रेजुविनेशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटशन ड्राइव) योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस योजना के तहत सारण जिले के माँ अम्बिका भवानी मंदिर, आमी के विकास हेतु 13 करोड़ 29 लाख 34 हजार रुपये की स्वीकृति केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा दी गई है।
इस योजना के तहत सम्पूर्ण मन्दिर परिसर, पास के नदी घाट, पार्किंग एवं पाथवे, घेराबंदी, पंहुंच पथ का चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाइट आदि का निर्माण/विकास किया जायेगा।

मंदिर परिसर के अंतर्गत दुकानों/कियोस्क का विकास

मंदिर परिसर के अंतर्गत दुकानों/कियोस्क के विकास पर 164.10 लाख रुपये, colonnade and high plinth पर 330.91 लाख रुपये तथा flooring पर 30.36 लाख रुपये व्यय की स्वीकृति दी गई है।

तहत घाट, डेक को किया जाएगा विकसित 

नजदीकी नदी घाट के विकास के तहत घाट, डेक के विस्तार पर 454.83 लाख रुपये, पार्किंग एवं पाथवे पर 123.88 लाख रुपये तथा फेंसिंग पर 19.33 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।

पहुँच पथ का होगा चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण

लगभग 1.5 किलोमीटर लंबाई के पहुँच पथ के चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण पर 117.32 लाख रुपये तथा 42 संख्या में सोलर स्ट्रीट लाइट कार्य पर 25.30 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।

इस कार्य के क्रियान्वयन हेतु बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को कार्यकारी एजेंसी के रूप में प्राधिकृत किया गया है। जिसके द्वारा निविदा के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा।

निर्धारित राशि का 30 प्रतिशत प्रथम किश्त में, 30 प्रतिशत द्वितीय किश्त में 25 प्रतिशत तृतीय किश्त में , 10 प्रतिशत चौथे किश्त में तथा शेष 5 प्रतिशत समस्त निर्मित सुविधाओं के क्रियाशीलता के आधार पर अंतिम रूप से भुगतान किया जायेगा।

इस योजना के लिये जिला प्रशासन,सारण द्वारा सक्रिय रूप से पर्यटन विभाग, बिहार के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार की गई थी।

जिलाधिकारी अमन समीर ने भी स्थल भ्रमण कर चीजों को स्वयं देखा था। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बिहार के समन्वय एवं सांसद द्वारा की गई विशेष पहल से इस योजना की स्वीकृति तेजी से मिली है।

इस योजना के क्रियान्वयन से आमी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्हें उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं मिलेंगी जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

0Shares

Chhapra: मण्डल कारा छपरा का जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मण्डल कारा के बाहरी परिसर एवं अंदर परिसर की पूर्ण सुरक्षा कायम रखने हेतु भवन प्रमंडल सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
आपको बात दें कि विगत दिनों जेल प्रशासन की लापरवाही से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया था। जिसे बाद में सारण पुलिस ने सिवान पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया था। 

0Shares

Chhapra: दिघवारा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-16.02.25 को दिघवारा थानान्तर्गत सड़क दुर्घटना की घटना होने के उपरांत ससमय प्राथमिकी दर्ज नही किये जाने, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित नही रखने के कारण कुछेक वाहन उपकरण गायब हो जाने में लापरवाही पाई गए।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं 02 अन्य पुलिस उपाधीक्षक द्वारा समर्पित संयुक्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा से अनुमोदनोपरांत पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज किया गया है एवं उक्त के संदर्भ में 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

 

0Shares