• पहले की तरह कोविड अनुरूप नियमों का करें पालन
• संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण की गति तेज
• स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन


Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर विभाग सजग और सतर्क है। इससे बचाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। ओमिक्रॉन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी कर सवालों का जवाब दिया है। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि SARS-CoV 2 प्रकार के निदान का सबसे स्वीकृत और आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका आरटीपीसीआर विधि है। यह विधि वायरस की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए वायरस में विशिष्ट जीन का पता लगाती है, जैसे स्पाइक (एस), लिफाफा (ई) और न्यूक्लियोकैप्सिड (एन) आदि। प्राइमर एस जीन की अनुपस्थिति का संकेत देने वाले परिणाम दे सकते हैं (जिसे एस जीन ड्रॉप आउट कहा जाता है)। अन्य वायरल जीन का पता लगाने के साथ-साथ यह विशेष एस जीन ड्रॉप आउट ओमिक्रॉन की नैदानिक विशेषता का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, ओमिक्रॉन प्रकार की अंतिम पुष्टि के लिए जीनोमिक अनुक्रमण की आवश्यकता होती है।

हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए:
बरती जाने वाली सावधानियां और कदम पहले की तरह ही रहेंगे। खुद को ठीक से मास्क करना जरूरी है। टीकों की दोनों खुराक लें (यदि अभी तक टीका नहीं लगाया गया है) सामाजिक दूरी बनाए रखें और जितना संभव हो उतना अच्छा वेंटिलेशन बनाए रखें।

क्या कोई तीसरी लहर होगी:
जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका के बाहर के देशों से ओमिक्रॉन के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और इसकी विशेषताओं को देखते हुए, इसके भारत सहित अधिक देशों में फैलने की संभावना है। हालांकि, मामलों में वृद्धि का पैमाना और परिमाण और सबसे महत्वपूर्ण रूप से होने वाली बीमारी की गंभीरता अभी भी है स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा भारत में टीकाकरण की तेज गति और उच्च सेरोपोसिटिविटी के प्रमाण के रूप में डेला संस्करण के उच्च जोखिम को देखते हुए, रोग की गंभीरता कम होने का अनुमान है। हालांकि, वैज्ञानिक साक्ष्य अभी भी विकसित हो रहे हैं।

मौजूदा टीके ओमिक्रॉन के खिलाफ काम करेंगे:
हालांकि, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मौजूदा टीके ओमिक्रॉन पर काम नहीं करते हैं। स्पाइक जीन पर रिपोर्ट किए गए कुछ उत्परिवर्तन मौजूदा टीकों की प्रभावकारिता को कम कर सकते हैं। हालांकि, टीके की सुरक्षा एंटीबॉडी के साथ-साथ सेलुलर प्रतिरक्षा द्वारा भी होती है, जिसके अपेक्षाकृत बेहतर संरक्षित होने की उम्मीद है। इसलिए टीकों से अभी भी गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करने की उम्मीद की जाती है और उपलब्ध टीकों के साथ टीकाकरण महत्वपूर्ण है। यदि पात्र हो, लेकिन टीका नहीं लगाया गया हो, तो उसे टीका लगवाना चाहिए।

वैरिएंट क्यों होते हैं?
वैरिएंट विकास का सामान्य हिस्सा है और जब तक वायरस संक्रमित करने में सक्षम है दोहराने और संचारित करने के लिए वे विकसित होते रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रकार खतरनाक नहीं होते हैं और अक्सर नहीं, हम उन्हें केवल तभी नोटिस करते हैं जब वे अधिक संक्रामक होते हैं, या लोगों को पुन: संक्रमित कर सकते हैं आदि वे प्रमुखता प्राप्त करते हैं। वैरिएंट के निर्माण से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम संक्रमणों की संख्या को कम करना है।

0Shares

औरैया:  अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा में अपनी बहन की यहां शादी में शामिल होने आई एक युवती को मौसेरे भाई ने एक तरफा प्रेम प्रसंग में गोली मार दी। उसका नजदीक के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती रात अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा में अपनी बहन के यहां शादी में आई सरिता मौसरे भाई सौरभ ने एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते रविवार को सिर में गोली मारकर घायल कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अजीतमल और एसओजी टीम को लगाया गया था। बीती रात्रि एक सूचना पर एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्त सौरभ नहर पुल से असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था। शादी करके भागने का दबाव बना रहा था। मगर युवती ने मना कर दिया, जिससे उसने उसे गोली मार दी थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0Shares

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने जिला मुख्यालय के नगर थाना से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर रविवार की सुबह-सुबह 50 लाख से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जबकि परिवार के सभी सदस्यों के मुंह पर टेप बांधकर उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। घटना हीरा लाल चौक के समीप स्थित पुरानी डाबर के पीछे वाली गली की है। जहां की आदर्श वस्त्रालय एवं बजरंग आभूषणालय के मालिक कपिलेश्वर मंडल के घर में घुसकर बदमाशों ने करीब दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया।बदमाशों के जाने के बाद परिजनों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुटे, जिसके बाद घायल व्यवसायी पुत्र राजीव मंडल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे गेट खटखटाने पर उन लोगों को लगा कि नौकरानी आई है। जिसके बाद गेट खोलते ही हथियार से लैश दो नकाबपोश बदमाश अंदर घुस गए तथा अपने-अपने कमरे में सोए सभी लोगों को उठाकर मुंह में टेप एवं हाथ-पैर बांधने के बाद बंधक बना लिया तथा पिटाई शुरू कर दी। इस बीच एक बदमाश ने फोन करके तीन-चार और नकाबपोश बदमाशों को बुलाया लिया। 20 से 25 वर्ष उम्र के सभी बदमाशों ने घर में मौजूद कपिलेश्वर मंडल, उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री और छोटे-छोटे बच्चों की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। काफी आरजू-मिन्नत के बाद भी बदमाशों ने कुछ नहीं सुना तथा चाबी के लिए लगातार मारपीट करते रहे।

करीब दो घंटे तक उत्पात मचाने के बाद बदमाश घर के सभी अलमीरा और गोदरेज का ताला तोड़कर भारी मात्रा में आभूषण और नगद सहित 50 लाख से अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गए हैं। बदमाशों के भागने के बाद परिजनों के शोर करने पर आसपास के लोग जुटे तथा बंधक बनाए गए सभी लोगों को खोल कर गंभीर रूप से घायल राजीव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे बड़ी बात है कि नगर थाना की पुलिस को मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंचने में एक घंटा से भी अधिक का समय लग गए। फिलहाल परिजन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं, जांच पड़ताल के बाद ही लूटे गए रकम का सही तरीके से पता चल सकेगा।

इधर जिला मुख्यालय के पॉश इलाके में सुबह-सुबह हुई इस भीषण वारदात से व्यवसायी एवंं आम लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरीके से थाना से कुछ ही दूरी और खासकर मेन बाजार में अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, यह कहीं ना कहीं पुलिस का इकबाल खत्म होने का सबसे बड़ा सबूत है। फिलहाल नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

0Shares

राजगढ़: जिले में पुलिस ने बीती रात अलग-अलग जगह दबिश देकर सट्टा-जुआं खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकदी जब्त की। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ सट्टा-जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

जीरापुर थाना प्रभारी मोहरसिंह मंडेरिया के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर स्थानीय बसस्टेण्ड से चंदर पुत्र भगवानसिंह सौंधिया निवासी धतुरिया, बालाजी मंदिर के समीप से हरीश पुत्र कालूराम भावसार निवासी जीरापुर, पुराना बसस्टेण्ड से श्यामलाल पुत्र देवीलाल निवासी मैनाखेड़ी, माचलपुर नाका से कालूसिंह पुत्र गिरधारीलाल वर्मा निवासी मैनाखेड़ी, खिलचीपुर नाका से मदनसिंह पुत्र रामसिंह निवासी राजाहेड़ी, पवन पुत्र बालचंद राव निवासी बावड़ीखेड़ी और सीताराम वर्मा निवासी पीपलदा को सट्टा पर्ची अंकित करते हुए गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 7960 रुपये नकद व सट्टा उपकरण जब्त किए।

वहीं, शहर ब्यावरा थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर मातामंड मौहल्ले में दबिश देकर बिजली के खंभा के नीचे पैसे से ताश खेल रहे तीन लोगों को दबोचा, जिनमें भगवानसिंह (33) पुत्र बीरमलाल वर्मा, रामसिंह (32) पुत्र देवीलाल वर्मा और दीपक (24)पुत्र गोरेलाल वर्मा निवासी ब्यावरा शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 1100 रुपये नकद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

0Shares

बेगूसराय: बेगूसराय में एक ओर शराबबंदी को कड़ाई पूर्वक लागू कराने के लिए पूरा प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है, वहीं नशेड़ियों का उत्पाद भी चरम पर है।शनिवार की देर रात बेगूसराय जिले के परिहारा ओपी क्षेत्र में एक नशेड़ी ने बकाया पैसा मांगने पर भाकपा नेता को पीट-पीट कर मार डाला।

घटना परिहारा ओपी क्षेत्र के परिहारा बाजार की है। मृतक रामसेवक पोद्दार पूर्व में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य और छात्र संगठन एआईएसएफ के जिला मंत्री रह चुके थे तथा वर्तमान में भाकपा के लिए सक्रिय रूप से काम करने के साथ-साथ परिहारा बाजार में किराना दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।

मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बखरी-खगड़िया पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान एवं डीएसपी चंदन कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर रात करीब एक बजे सड़क जाम समाप्त हो सका। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह सपरिवार फरार हो गया है।

रविवार को सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि परिहारा निवासी कारी साह ने कुछ दिनों पूर्व रामसेवक पोद्दार से कर्ज लिया था। शनिवार की रात रामसेवक पोद्दार ने कारी साह से पैसा मांगा तो नशे में धुत कारी ने मारपीट शुरू कर दी। उस समय लोगों ने समझा-बुझाकर मामला समाप्त करा दिया। इसके बाद दुकान बंद कर घर जाते समय रामसेवक पोद्दार पर कारी साह ने फिर हमला कर दिया तथा जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

0Shares

पाकुड़: नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात छापामारी कर लाखों रूपए की अवैध लाॅटरी टिकटें जप्त की हैं। हालांकि छापामारी की कार्रवाई की भनक लगते ही लाॅटरी माफिया मौके से भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने रविवार को बताया कि मुझे थाना क्षेत्र के बलिहारपुर मुहल्ले के एक घर में लाॅटरी माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध लाॅटरी लाकर एजेंटों के बीच बांटे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। मैं सदल बल मौके पर पहुंच छापामारी की। छापामारी की भनक लगते ही लाॅटरी माफिया तो भाग निकाला। लेकिन हमने मौके से 2,365 पीस लाॅटरी टिकटें जप्त की हैं। जिनमें नागालैंड व एटीएम टिकटें शामिल हैं, जिनकी कीमत लाखों की बतायी जा रही हैं।

छानबीन में पता चला कि उक्त घर बलिहारपुर के पूर्णेंदु गांगुली का है और लंबे अरसे से वह अवैध लाॅटरी का थोक कारोबार करता है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी लाॅटरी के अवैध कारोबार उसका नाम आ चुका है। उस वक्त भी वह बच निकला था। लेकिन उसके यहां से लाॅटरी की एक बड़ी खेप जप्त की गई थी। पुलिस ने पूर्णेंदु गांगुली को नामजद करते हुए कांड संख्या 191/21 दर्ज किया है।

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में एक महिला द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका डेवढ़ी गांव निवासी मनोज राम की 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी है। घटना शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे की बताई जाती है। जब आसपास के ग्रामीण खेतों में काम कर लौट रहे थे तो देखे कि घर का दरवाजा बंद है और एक कमरे में महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।

आसपास के लोगों ने महिला को नीचे उतारा तबतक उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद घर वाले घर छोड़कर फरार है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के मायके वाले भी डेवढ़ी गांव पहुचे और मृतिका के शव से लिपट कर चीत्कार मार-मार कर रो रहे थे। मृतिका के मायके वाले पुत्री के ससुराल वालों पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे। घटना के सम्बंध में पूछने पर तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला ने आत्म हत्या की है या उसकी हत्या की गई है। पुष्पा की शादी तीन पूर्व वर्ष 2018 में मनोज के साथ हुई थी।

0Shares

Chhapra: सारण जिला भारोत्तोलन संध के तत्वावधान में ४२ वीं सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विहार भारोत्तोलन संध के पूर्व अध्यक्ष डा० एच के वर्मा, दीपक कुमार सिंह, लोजपा अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, मुनेन्द्र कुमार सिंह,अतुल कुमार, देवेश चन्द्र राय, पंकज कुमार ने सामुहिक रुप से मिलकर फिता कांट कर विधिवत उद्घाटन किया ।

स्वागत भाषण संध के अध्यक्ष डा० सुरेश प्रसाद सिंह एंव धन्यवाद ज्ञापन संध के सचिव अभय प्रकाश ने किया. प्रतियोगिता राजेन्द्र स्टेडियम,छपरा में सम्पन्न हुआ। सारण जिला के लगभग वालक/ वालिका लगभग ७२ खिलाड़ी उपस्थित थे । १६ंवालिका ४६ बालक।
बालक ६१ किलो बर्ग में प्रथम आनन्द कुमार यादव ९२+११४:२०६, दूसरा स्थान प्रियांशु कुमार, ८७+१०७:१९४ किलो तीसरा स्थान राजू कुमार ५५+८०:१३५ किलो ‌। ५५ किलो वर्ग में१- सन्नी कुमार:७५+९०:१६५,२- रनवीर ‌कुमार ५०+६०:११०किलो ‌।३- प्रेम कुमार-३०+३०:६० किलो।वालिका वर्ग में५५ किलो-१-नन्दनी कुमारी,४०+४५:९५ किलो ।२-पिंकी कुमारी,२०+२५:४५ किलो।६४ किलो वर्ग में १- अणु कुमारी-२०+३०:५० किलो,२-प्रिंयका कुमारी-२०+२५:४५ किलो ३- चंचल कुमारी २०+२०:४० किलो।

निर्णायक मंडल में देवेश चन्द्र राय,विजय कुमार सिंह,शिव शंकर सिंह,सोनु कुमार यादव,संजीत कुमार सिंह एंव अभय प्रकाश । उक्त अवसर पर अजय श्रीवास्तव,राज कुमार विश्वकर्मा, आशुतोष मिश्रा,धनुरजन कुमार, रचना प्ररवत, मिराज खान, सुनील कुमार, पिंकी कुमारी, सौरभ कुमार (टिवकल) फिरोज आलम, शक्ति सिंह,उमेश कुमार,जशपाल सिंह, जोशी, विवेक कुमार, आदि । खिलाड़ियों को सम्मानित किया दीपक कुमार सिंह, देवेश चन्द्र राय,संजीत कुमार सिंह, मिराज खान आदि । प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी सीतामढ़ी में होने वाले राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में दिनांक १०–१२ दिसंबर २१ को भाग देंगें ।

0Shares

Chhapra:  राज्य के विभिन्न जिलों में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्ंधाटन वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। इनमें सारण जिला की विभिन्न योजनाएॅ भी शामिल थी। जिले के छपरा नगर निगम छपरा के परिसर में वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा, स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता, पार्षद  वीरेन्द्र नारायण सिंह, मेयर सुनिता देवी, आयुक्त, छपरा नगर निगम  संजय उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार के साथ गणमान्य व्यक्ति एवं योजना के लाभुक शामिल थे।


इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 650 लाभुकों को उनके घरों की चाभी प्रदान की गयी। छपरा नगर नगम बस स्टैण्ड से कोनिया माई मंदिर से अम्बेडकर छात्रावास होते हुए छपरा जंक्शन तक जाने वाली सड़क निर्माण का उद्घाटन एवं पीसीसी रोड, आरसीसी नाला निर्माण, टैक्सी स्टैड बड़ा तेलपा चौक भाया वार्ड नम्बर-41 एवं 42 का उद्घाटन भी किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा कुल अठारह स्वयं सहायता समूह को सहायता राशि का चेक भी उपलब्ध कराया गया।

0Shares

Chhapra: समाहरणालय सारण सभागार में यातायात नियंत्रण, सड़क जाम एवं महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि लंबित सड़क परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाय।


जिले के प्रमुख सड़क निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्धारित समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। छपरा शहर के यातायात को सुचारु ढ़ग से संचालित करने के लिए साढ़ा ढाला की सड़क का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नया बाईपास के शुरु होने के कारण चौराहा पर उपरी पुल बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा तत्काल सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए चौराहे का चौड़ीकरण एवं स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया गया। खनुआ नाला निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए बुडको के अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया गया। शहर की सड़क यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए आवष्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा संजय उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, परियोजना निदेषक, एनएचएआई, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल-01, नगर विकास प्रमंडल-02, शेष नगर निगम, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग छपरा, मढ़ौरा, सोनपुर एवं वरीय परियोजना अभियंता, बिहार पूल निर्माण निगम, छपरा उपस्थित थे।

0Shares

• प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं को दी जा रही धनराशि
• मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है उद्देश्य
• सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव की निःशुल्क व्यवस्था

Chhapra: संस्थागत प्रसव के माध्यम से सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में जननी सुरक्षा योजना चलायी जा रही है। प्रसव के दौरान होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए इस योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहन राशि देकर सरकारी अस्पतालों पर संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। जिसमें ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपए एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाते हैं। साथ ही इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर संदर्भित करने के लिए आशाओं को भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। जिसमें प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में 600 रुपये एवं शहरी क्षेत्रों के लिए प्रति प्रसव 400 रुपए आशाओं को दिए जाते हैं। इस योजना के तहत संस्थागत प्रसव पर आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है।
क्या है आंकड़ा:
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के आँकड़ों के अनुसार जिले में कुल संस्थागत प्रसव का आंकड़ा 73.0 प्रतिशत है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के आंकड़ों के अनुसार कुल संस्थागत प्रसव का आंकड़ा 62.0 प्रतिशत था। ये आँकड़ें योजना के प्रति आम लोगों में बढ़ी हुई जागरूकता को भी दर्शाता है। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में होने वाले प्रसव में भी बढ़ोतरी हुई है। एनएफएचएस-4 के सर्वे में 44 प्रतिशत महिलाओं का प्रसव सरकारी अस्पताल में होता था जो बढ़कर एनएफएचएस-5 के अनुसार 57.2 प्रतिशत हो गया है।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में आई है कमी:
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदान की जानी वाली सुविधाओं के कारण प्रसव के दौरान होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु में कमी आई है। प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को रोकने के लिए संस्थागत प्रसव बहुत जरूरी है। इस योजना के कारण ग्रामीण परिवेश की गर्भवती महिलाएं गृह प्रसव की जगह संस्थागत प्रसव करा रही हैं एवं आशाओं के द्वारा उन्हें इसके फायदों के बारे में भी उचित जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया, इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिलाओं को अपने प्रसव और शिशु के जन्म के लिए आशा के सहयोग से सरकारी अस्पतालों पर पंजीकरण कराना होता है। पंजीकृत महिलाओं को इस योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है।

योजना से गर्भवती को लाभ:
इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के साथ उनके बेहतर प्रसव प्रबंधन का भी ख्याल रखा जाता है।

• सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव की निःशुल्क व्यवस्था
• निःशुल्क दवा की व्यवस्था
• गर्भवती को उनके घर से लाने एवं प्रसव के बाद अस्पताल से एम्बुलेंस द्वारा घर पहुँचाने की निःशुल्क व्यवस्था
• प्रशिक्षित चिकित्सक एवं नर्स के द्वारा निःशुल्क प्रसव प्रबंधन
• नवजात शिशुओं में बेहतर प्रतिरक्षण हेतु शिशु जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान सुनिश्चित कराने की व्यवस्था

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण (छपरा) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में माँ यूथ आर्गेनाईजेशन बंगरा के द्वारा जलालपुर प्रखंड में स्वछ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशुमान, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, माँ यूथ आर्गेनाईजेशन के संरक्षक कृष्णा सिंह, राठौर श्रीमन्त, पवन प्रतिहार, विशाल गोस्वामी, बनियापुर के गुरुकुल से अनुराग सिंह, नेहरू युवा केन्द्र सारण के पूर्व स्वयंसेवक अमित कुमार पंडित, बजरंगी कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष राठौर ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी युवाओं को अपने घर, समाज एवं छेत्र में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे वृक्षारोपण, नियमित रूप से साफ सफाई, कूड़े के लिये डस्टबीन का प्रयोग करने का आव्हान किया एवं सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई, साथ ही जल संरक्षण मिशन के अंतर्गत वर्ष के जल को संचय करना एवं जल के दुरुपयोग को रोकने के लिये भी कहा गया एवं जल संरक्षण से संबंधित जल शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशुमान ने भी युवाओं को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा एवं सभी युवाओं से इसके लिये अधिक से अधिक संख्या में आगे आने का आव्हान किया। स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम विषय पर उपस्थित सभी रिसोर्स पर्सन ने गांव में फैल रही गंदगी एवं उसके निस्तारण हेतु युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। शिक्षक राठौर श्रीमन्त ने भी क्लीन विलेज ग्रीन विलेज पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिस गांव के निवासी हैं उस गांव को स्वच्छ व हरा भरा रखना ग्राम वासियों का ही कर्तव्य बनता है एवं युवाओं को स्वच्छ गांव हरित गांव एवं वर्षा के जल को कैसे संरक्षित किया जाए इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज गांव की स्थिति को देखते हुए आवश्यकता है कि गांव में गठित युवा मंडल एवं महिला मंडल तथा अन्य सामाजिक लोग मिलकर अपने गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लें साथ ही यदि हम अपनी जरूरत के लिए कोई पेड़ काटते हैं तो उसके बदले हमें उससे कई गुना ज्यादा वृक्षों का रोपण करना चाहिए ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ियों को किसी संकट का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों द्वारा जल संरक्षण की शपथ एवं पोस्टर विमोचन भी किया गया ।कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन आकाश कुमार ने कहां की हमारे गांव व समाज के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना आवश्यक है उन्होंने कहा कि हमने स्वच्छता एवं हरियाली के लिए काफी कार्य किया है परंतु उससे भी अधिक कार्य करने की आवश्यकता है स्वच्छता के लिए घर घर शौचालय की व्यवस्था होना आवश्यक है आज हम अंधाधुंध पेड़ों की कटाई में लगे हुए हैं जंगलों को काटा जा रहा है परंतु उसकी तुलना में पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि स्वच्छता की शपथ को चरितार्थ कीजिए स्वच्छता के प्रति समर्पित होकर कार्य कीजिए एवं सभी युवाओं को अपने चरित्र निर्माण पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए जिसके बाद ही वे स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल , स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना कर सकते हैं एवं अपना बहुमूल्य योगदान राष्ट्र निर्माण में सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्र निर्माण में युवाओ की भूमिका आदि समाजिक विषयो पर भी प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम के अंतर्गत माँ यूथ आर्गेनाईजेशन के परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

0Shares