नेहरू युवा केन्द्र सारण द्वारा स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र सारण द्वारा स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण (छपरा) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में माँ यूथ आर्गेनाईजेशन बंगरा के द्वारा जलालपुर प्रखंड में स्वछ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशुमान, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, माँ यूथ आर्गेनाईजेशन के संरक्षक कृष्णा सिंह, राठौर श्रीमन्त, पवन प्रतिहार, विशाल गोस्वामी, बनियापुर के गुरुकुल से अनुराग सिंह, नेहरू युवा केन्द्र सारण के पूर्व स्वयंसेवक अमित कुमार पंडित, बजरंगी कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष राठौर ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी युवाओं को अपने घर, समाज एवं छेत्र में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे वृक्षारोपण, नियमित रूप से साफ सफाई, कूड़े के लिये डस्टबीन का प्रयोग करने का आव्हान किया एवं सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई, साथ ही जल संरक्षण मिशन के अंतर्गत वर्ष के जल को संचय करना एवं जल के दुरुपयोग को रोकने के लिये भी कहा गया एवं जल संरक्षण से संबंधित जल शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशुमान ने भी युवाओं को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा एवं सभी युवाओं से इसके लिये अधिक से अधिक संख्या में आगे आने का आव्हान किया। स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम विषय पर उपस्थित सभी रिसोर्स पर्सन ने गांव में फैल रही गंदगी एवं उसके निस्तारण हेतु युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। शिक्षक राठौर श्रीमन्त ने भी क्लीन विलेज ग्रीन विलेज पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिस गांव के निवासी हैं उस गांव को स्वच्छ व हरा भरा रखना ग्राम वासियों का ही कर्तव्य बनता है एवं युवाओं को स्वच्छ गांव हरित गांव एवं वर्षा के जल को कैसे संरक्षित किया जाए इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज गांव की स्थिति को देखते हुए आवश्यकता है कि गांव में गठित युवा मंडल एवं महिला मंडल तथा अन्य सामाजिक लोग मिलकर अपने गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लें साथ ही यदि हम अपनी जरूरत के लिए कोई पेड़ काटते हैं तो उसके बदले हमें उससे कई गुना ज्यादा वृक्षों का रोपण करना चाहिए ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और हमारी आने वाली पीढ़ियों को किसी संकट का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों द्वारा जल संरक्षण की शपथ एवं पोस्टर विमोचन भी किया गया ।कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन आकाश कुमार ने कहां की हमारे गांव व समाज के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना आवश्यक है उन्होंने कहा कि हमने स्वच्छता एवं हरियाली के लिए काफी कार्य किया है परंतु उससे भी अधिक कार्य करने की आवश्यकता है स्वच्छता के लिए घर घर शौचालय की व्यवस्था होना आवश्यक है आज हम अंधाधुंध पेड़ों की कटाई में लगे हुए हैं जंगलों को काटा जा रहा है परंतु उसकी तुलना में पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि स्वच्छता की शपथ को चरितार्थ कीजिए स्वच्छता के प्रति समर्पित होकर कार्य कीजिए एवं सभी युवाओं को अपने चरित्र निर्माण पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए जिसके बाद ही वे स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल , स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना कर सकते हैं एवं अपना बहुमूल्य योगदान राष्ट्र निर्माण में सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्र निर्माण में युवाओ की भूमिका आदि समाजिक विषयो पर भी प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम के अंतर्गत माँ यूथ आर्गेनाईजेशन के परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें