नवादा:  नवादा जिले के हिसुआ में गुरुवार की रात शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं ।घायल पुलिसकर्मियों को हिसुआ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौल गांव का है। जानकारी के अनुसार हिसुआ थाने का सहयोग लेकर मद्यनिषेध की एक नंबर टीम बुधौल गांव पहुंची थी। गांव के लोग पुलिस को देखते ही उग्र हो गए। लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारने लगे।

मद्यनिषेध विभाग की एक नंबर टीम में शामिल हवलदार रामरतन प्रसाद यादव को कंधे पर चोट लगी है। उनकी वर्दी भी खींच कर फाड़ दी गई है। टीम के सिपाही अनिल कुमार सिंह के बाएं हाथ में चोट लगी है। ड्राइवर विपुल कुमार के बाएं हाथ में काफी चोट लगी है। हिसुआ थाना के सिपाही अनिल कुमार पर भी लोहे के रॉड से हमला किया गया है। चारों पुलिसकर्मी को हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एसआई निलेश कुमार ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हिसुआ थाना लाया गया है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हमले में शामिल ग्रामीणों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नवादा के एसपी ने धूरत सायली ने बताया कि पुलिस के विरुद्ध हमला करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।शीघ्र ही छापेमार दल का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

0Shares

Chhapra: खेलों में छात्रों की भागीदारी को लेकर FIT INDIA में विद्यालयों के पंजीकरण का कार्य धीमी रफ्तार में है. विगत दिनों पंजीकरण को लेकर डीपीओ समग्र शिक्षा राजन गिरी द्वारा सभी बीइओ को निर्देश देते हुए अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों का पंजीकरण कराने का निर्देश देते हुए शत प्रतिशत विद्यालयों के पंजीकरण का निर्देश दिया गया था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी 20 प्रखंडों में 1641 विद्यालयों का पंजीकरण लंबित है. सबसे कम सदर प्रखंड के है जहां 201 विद्यालयों में से महज 37 विद्यालयों ने ही पंजीकरण कराया है.

डीपीओ ने कहा है कि सभी विद्यालयों को 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है. वही बीइओ को आदेश दिया गया है कि जिनका पंजीकरण नही हुआ है वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर बीआरसी में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से कराकर प्रतिवेदन दें.

जिले के 20 प्रखंडों में किये गए पंजीयन की सूची

प्रखंड — विद्यालयों की संख्या/ पंजीकरण

अमनौर — 169/25

बनियापुर — 181/69

छपरा — 201/37

दरियापुर — 176/48

दिघवारा — 103/41

एकमा — 164/28

गरखा — 170/36

इसुआपुर — 106/92

जलालपुर — 126/64

लहलादपुर — 62/11

मकेर — 89/54

मांझी — 214/188

मढौरा — 184/113

मशरख — 146/79

नगरा — 78/5

पानापुर — 84/65

परसा — 143/90

रिविलगंज — 89/15

सोनपुर — 180/14

तरैया — 118/68

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नदी उत्सव 2021 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसका थीम नदी एवं स्वतंत्रता संग्राम था का आयोजन शहर के राजेन्द्र सरोवर के समीप स्थित आशीर्वाद पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंशुमान, विशिष्ट अतिथि के रूप में छपरा के प्रसिद्ध लोक गायक उदयनारायण सिंह, भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, कौशिकी रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी से डॉक्टर अंजली सिंह, रोटी बैंक छपरा से संजीव सिंह, मेडिकल एसोसिएशन से आशीष कुमार सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर के अध्यक्ष एवं एन एस एस राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता मंटू कुमार यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव द्वारा सभी अतिथियों को शॉल एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया जिसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रस्तुतियों के क्रम में सबसे पहले छमा पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसके बाद प्रियंका कुमारी द्वारा नमामि गंगे थीम पर नृत्य किया गया, ज्योत्स्ना पांडेय ने भी बहुत सुंदर देशभक्ति गीत गाया जिसके बाद एन एस एस से राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता ममता कुमारी एवं कुमारी अनीशा द्वारा नमामि गंगे विषय पर अति सुंदर एवं मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे सभी लोगों ने सराहा । कार्यक्रम में उत्तरी दहियावा टोला छपरा स्थित बस्ती के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां दी गईं जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शको द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। आइडियल स्कॉलर स्कूल के बच्चों ने भी नदियों के संरक्षण पर एक विशेष नाटक प्रस्तुत किया और अन्य कलाएं भी प्रदर्शित की। एक अति मनमोहक नृत्य अर्पिता सिंह द्वारा प्रदर्शित किया गया, आर्या द्वारा एक मोनोएक्ट भी किया गया एवं इसी प्रकार अन्य बहुत सी प्रस्तुति हुईं जिससे सभी लोग प्रभावित हुए। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं मैडल से पुरुस्कृत किया गया जिससे सभी प्रतिभागी भी बहुत प्रफुल्लित एवं प्रोत्साहित दिखे।

कार्यक्रम के अंत मे प्रसिद्ध लोक गायक उदयनारायण सिंह ने भी माँ गंगा पर भोजपुरी भाषा मे बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा। उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपना संबोधन दिया और सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु नेहरू युवा केन्द्र सारण के समस्त सदस्यों को धन्यवाद दिया। मंच संचालन नेहरू युवा केन्द्र सारण के पूर्व स्वयंसेवक पीयूष राठौर ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र सारण के पूर्व स्वयंसेवक संतोष कुमार, हर्ष चौहान, कुमारी पंखुड़ी, अमित कुमार सिंह, आकाश मोदी, फेस ऑफ फ्यूचर से प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, महावीर कुमार एवं रितेश कुमार, आकांक्षा भारद्वाज, विशाल पांडेय, ऋषि कश्यप आदि युवा उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुकों को पेंशन भुगतान के लिए जीवन प्रमाणीकरण की अनिवार्यता की गयी है। इसके लिए 31 दिसम्बर 2021 अंतिम तिथि निर्धारित है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण करवाने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रखंड कार्यालय में लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क होगा। कॉमन सर्विस सेन्टर पर अधिकतम पांच रूपये का शुल्क देकर लाभुक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं। उनको अपने साथ आधार कार्ड, बैंक खाता और लाभार्थी संख्या लेकर जाना आवश्यक होगा। इससे पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया बनाने और लाभार्थियों की रिकार्ड को सुरक्षित करने में मदद मिलती है। प्रक्रिया सरल तरीके से सम्पन्न हो जाती है।
उन्होंने कहा कि लाइफ सर्टिफिकेट एक टूल की तरह काम करता है। वहीं इससे उन्हें हर माह बिना रूकावट के पेंशन मिलती है। जीवन प्रमाणीकरण से पेंशनर की मृत्यु होने पर पेमेंट रोकने में भी मदद मिलती है। विभागीय निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है। अन्यथा माह दिसम्बर 2021 के अंत तक प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित या बाधित हो सकता है।

0Shares

Chhapra: भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आगामी 25 दिसंबर को जिले भर में सुशासन दिवस का आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया इस दिन जिले में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पतालों में फल वितरण, पुस्तकालयों में किताबें दान करना, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कवि सम्मेलन जैसे जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जयन्ती के पूर्व संध्या पर छपरा शहर के सलेमपुर चौक स्थित नूतन विवाह पैलेस में अपराह्न 12:30 से अटल सम्मान सांस्कृतिक समारोह सह विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएँगा।
कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुँवर भोला जी ने बताया कार्यक्रम का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया जाएँगा। कार्यक्रम में कला जगत के कई वशिष्ठ कलाकार शिरकत करेंगे।

0Shares

Chhapra: सहायक निदेशक (नियोजन), अपर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा द्वारा एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा, दहियावॉ टोला, योगिनिया कोठी, छपरा में दिनांक 23.12.2021 बृहस्पतिवार का पूर्वाह्न 11:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा ।
नियोजन शिविर मे IIFL Samasta Finance Ltd, Patna द्वारा Sales Officer पद के लिए रिक्तियों के विरुद्ध चयन किया जाएगा। कुल रिक्त पदों की संख्या-25 है। जिसमें 18 से 29 आयुवर्ग वाले अभ्यर्थी जिन्होंने 10 प्लस टू या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की हो इस शिविर में भाग ले सकते है। वेतन 8500 रुपये के साथ अन्य भत्ता शामिल होगा।
नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बाईक चलाने हेतु ड्राईविग लाइसेंस, एण्ड्रॉएड मोबाईल उपलब्ध होना आवश्यक होगा। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम www.ncs.gov.in से होगी। इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे भी अभ्यर्थी अपना निबंधन कर सकते है। साथ ही निबंधन हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण छपरा के कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है।

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव जिले में समाप्त हो चुका है. सभी चरणों के चुनाव की मतगणना भी पूरी हो चुकी है. बाकी बचे प्रखंड प्रमुख, उपमुखिया, उपसरपंच एवं जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव भी अगले एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा. लेकिन इन सब के बावजूद चुनाव सम्पन्न कराने वाले कर्मियों का चुनाव कार्य का मेहनताना नही मिल पाया है.

चुनाव में शामिल चुनाव कर्मियों को दी जाने वाली राशि जिला द्वारा सूची के साथ हस्तगत की जा चुकी है. जिससे कि ससमय कर्मियों को भुगतान किया जा सकें. लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कर्मियों के खाते में राशि का हस्तांतरण नही किया जा रहा है. हालांकि चुनाव कर्मियों द्वारा प्रखंड के नाजिर से लेकर बीडीओ और जिला स्तर के पदाधिकारियों को इस बाबत सूचना देकर पेमेंट भेजने का आग्रह किया गया लेकिन किसी की कही नही सुनी जा रही है.

मढौरा, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर में क्रमश 8, 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव सम्पन्न हो चुका है. मतों की गणना के बाद विजयी जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन इस चुनाव को सम्पन्न कराने वाले कर्मियों को चुनाव सम्पन्न कराने के 10 दिन बाद भी पेमेंट नही किया गया.

चुनाव कर्मियों का कहना है कि जब जिला मुख्यालय द्वारा बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को चुनाव कर्मियों की सूची एवं राशि चुनाव के पूर्व ही हस्तगत की जा चुकी है ऐसे में बीडीओ और नज़ीर द्वारा कर्मियों को पेमेंट ना करना समझ से पड़े है. कर्मी इस बाबत अपनी आवाज को कहा रखे यह समझ नही आ रहा है. अब चुनाव समाप्त हो चुका है. सभी चुनावी प्रक्रिया भी सम्पन्न हो चुकी है ऐसे में कर्मी अपनी शिकायत किसके पास करें.

उन्होंने जिला पदाधिकारी से इस बाबत आग्रह किया है कि वह कर्मियों के भुगतान में की जा रही लेटलतीफी में शामिल प्रखंड के कर्मी एवं बीडीओ पर जांचोपरांत कार्रवाई करें.

0Shares

Chhapra: कोविड काल के लंबे अर्से बाद अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पका पकाया भोजन जनवरी से मिल सकता है. मध्याह्न भोजन के बाद अब एमडीएम योजना पीएमपोषण आहार के नाम से जानी जाएगी. नाम के साथ साथ योजना के संचालन में भी बदलाव हुआ है. जिसको लेकर विभाग तत्परता से लगा हुआ है जिससे कि जनवरी माह से बच्चों को पका पकाया भोजन मिल सकें. लेकिन इस नई प्रक्रिया में संचालन के पूर्व कागजी कारवाई से प्रधानाध्यापकों के पसीने छूट रहे है. कई प्रधानाध्यापक तो इस नई व्यवस्था के संचालन में हाथ खड़े कर रहे है लेकिन विभागीय निर्देशो के अनुरूप थकहार कर उन्हें अंततः काम करना पड़ रहा है.

माध्यम भोजन योजना से पीएमपोषण में स्कूलों में संचालित की जाने वाली योजना में बड़ा बदलाव हुआ है. नई योजना में अब नगद यानी कैश का लेन देन नही हो पायेगा.

पीएमपोषण योजना के संबंध में प्रधानाध्यापकों ने बताया कि इस योजना के संचालन के लिए विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों के द्वारा एक एक वेंडर चयनित किया जाएगा. जो स्कूलों में समानों की आपूर्ति करेंगे. विभाग उन्हें ही राशि खाते में उपलब्ध कराएगा. प्रधानाध्यापक को योजना के संचालन के पश्चात उपयोगिता और अभिश्रव देना होगा जिसके उपरांत वेंडर का पेमेंट होगा. ऐसी में बड़ी समस्या यह आ रही है कि दुकानदार ( वेंडर) बनने में आनाकानी कर रहे है. हालांकि विभाग के निर्देश पर जिले के 20 प्रखंड में सभी स्तर के विद्यालय द्वारा वेंडर बनाने का कार्य प्रगति पर है. जिससे कि अब जनवरी से इस योजना का लाभ छात्रों को मिल सकता है.हालांकि शिक्षकों का कहना है कि एक माह तक वेंडर पीएमपोषण के तहत छात्रों के लिए बनाये जाने वाले दोपहर के भोजन की सामग्री देंगे. जिसके बाद उन्हें विभाग द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

0Shares

Chhapra: शहर के अवंति क्लासेज द्वारा आयोजित की गई अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान तरैया के शिव अकादमी में पास हुए छात्रों को अवन्ति क्लासेज के प्रबन्धक सौरभ ने सम्मानित किया.  इस मौके पर सातवीं कक्षा के लकी पंडित, आठवीं के क्षितिज, नवीं के अमन राज व दसवीं कक्षा के सौरभ कुमार को सम्मानित किया गया. प्रबन्धक सौरभ ने बताया कि अवंति क्लेसज द्वारा जे ई ई व नीट के साथ बोर्ड की बेहतर तैयारी कराइ जा रही है. उन्होंने बताया कि सारण जिले के छात्रों को अब दिल्ली या कोटा जाने की जरूरत नहीं है. अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा के जरिये बच्चे लाखो की स्कॉलरशिप पा सकते हैं.

0Shares

Chhapra: शहर से सटे उमा नगर, साढ़ा हाउसिंग कॉलोनी आदि मुहल्लों में ठंड बढ़ते ही चोरी की घटना बढ़ गयी है. 18 दिसंबर की रात चोरों ने उमा नगर के नवल राय, महेश्वर सिंह का चापाकल जहां में चोरी कर खोल लिया वहीं 19 दिसंबर की रात महेश्वर सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, जबकि 20 दिसंबर की रात कौशल विकास केंद्र से सटे सोनु किराना दुकान का ताला तोड़कर भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. जाडे के दिन में रात्रि के दौरान पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे मुहल्लवासियों में भय व्याप्त है.

0Shares

Chhapra: भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या कर दिये जाने के मामले में न्यायालय ने दो आरोपितों को उम्रकैद व जुर्माने की सजा सुनायी है. मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत त्रिपाठी ने जलालपुर थाना कांड संख्या 152/19 के सत्रवाद संख्या 167/ 20 में सजा की विंदु पर सुनवाई की. मामले में सरकार की ओर से लोक अभियोजक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने को लेकर बहस किया तो वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता धनंजय गिरी,शशि भूषण प्रसाद एवं मनोज कुमार सिंह ने न्यायालय में अपना-अपना पक्ष रखा.

दोनो पक्षो की बहस सुनने के उपरांत जिला जज ने आरोपित जलालपुर थाना क्षेत्र के • अशोकनगर निवासी वीरेंद्र राय एवं मनोज राय को भादवि की धारा 302/ 34 के अंतर्गत दोनो को आजीवन कारावास एवं पचास पचास हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है, अर्थदंड नहीं देने पर अतिरिक्त दो वर्ष की सजा का आदेश दिया है विदित हो कि जलालपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी व मृतक की पत्नी रीना देवी ने 13 सितंबर 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उसने दोनो पर आरोप लगाते हुए कही थी कि दोनो ने उसके घर मे घुस कर उसके पति अजय कुमार राय की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थीं. घटना स्थल पर ही उसके पति अजय कुमार राय की मृत्यु हो गई थी.

अभियुक्त मनोज राय ने उसकी सास को भी दाब से मारा था जिससे वह घायल हो गई थी. इस मामले में अभियोजन के द्वारा अनुसंधानकर्ता एवं डॉ सहित कुल छह लोगों की गवाही न्यायालय में करायी गयी है.

0Shares

Chhapra: मौलाना मजहरूल हक की 155 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. जयंती के अवसर पर छपरा शहर के मजहरुल हक़ चौक स्थित प्रतिमा पर सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं सारण जिले के प्रभारी मंत्री ने माल्यार्पण किया. जयंती समारोह के उपलक्ष में जिला अधिकारी राजेश मीणा एसपी संतोष कुमार, विधायक मंटू सिंह, जदयू नेता सलीम परवेज, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण आदि जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह, पूर्व मंत्री उदित राय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह आदि गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक से खासकर युवाओं को प्रेरणा मिलती है. वह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उनकी कृति ऐसी ठीक जिसके लिए हम उन्हें आज जयंती पर याद कर रहे हैं. इस अवसर पर मजहरुल हक़ चौक पर छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिस का संचालन एसडीएम डॉ गगन ने किया है, वही प्रभारी मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया.

0Shares