नमामि गंगे नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नमामि गंगे नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नदी उत्सव 2021 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसका थीम नदी एवं स्वतंत्रता संग्राम था का आयोजन शहर के राजेन्द्र सरोवर के समीप स्थित आशीर्वाद पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंशुमान, विशिष्ट अतिथि के रूप में छपरा के प्रसिद्ध लोक गायक उदयनारायण सिंह, भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, कौशिकी रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी से डॉक्टर अंजली सिंह, रोटी बैंक छपरा से संजीव सिंह, मेडिकल एसोसिएशन से आशीष कुमार सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर के अध्यक्ष एवं एन एस एस राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता मंटू कुमार यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव द्वारा सभी अतिथियों को शॉल एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया जिसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रस्तुतियों के क्रम में सबसे पहले छमा पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसके बाद प्रियंका कुमारी द्वारा नमामि गंगे थीम पर नृत्य किया गया, ज्योत्स्ना पांडेय ने भी बहुत सुंदर देशभक्ति गीत गाया जिसके बाद एन एस एस से राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता ममता कुमारी एवं कुमारी अनीशा द्वारा नमामि गंगे विषय पर अति सुंदर एवं मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे सभी लोगों ने सराहा । कार्यक्रम में उत्तरी दहियावा टोला छपरा स्थित बस्ती के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां दी गईं जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शको द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। आइडियल स्कॉलर स्कूल के बच्चों ने भी नदियों के संरक्षण पर एक विशेष नाटक प्रस्तुत किया और अन्य कलाएं भी प्रदर्शित की। एक अति मनमोहक नृत्य अर्पिता सिंह द्वारा प्रदर्शित किया गया, आर्या द्वारा एक मोनोएक्ट भी किया गया एवं इसी प्रकार अन्य बहुत सी प्रस्तुति हुईं जिससे सभी लोग प्रभावित हुए। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं मैडल से पुरुस्कृत किया गया जिससे सभी प्रतिभागी भी बहुत प्रफुल्लित एवं प्रोत्साहित दिखे।

कार्यक्रम के अंत मे प्रसिद्ध लोक गायक उदयनारायण सिंह ने भी माँ गंगा पर भोजपुरी भाषा मे बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा। उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपना संबोधन दिया और सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु नेहरू युवा केन्द्र सारण के समस्त सदस्यों को धन्यवाद दिया। मंच संचालन नेहरू युवा केन्द्र सारण के पूर्व स्वयंसेवक पीयूष राठौर ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र सारण के पूर्व स्वयंसेवक संतोष कुमार, हर्ष चौहान, कुमारी पंखुड़ी, अमित कुमार सिंह, आकाश मोदी, फेस ऑफ फ्यूचर से प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, महावीर कुमार एवं रितेश कुमार, आकांक्षा भारद्वाज, विशाल पांडेय, ऋषि कश्यप आदि युवा उपस्थित रहे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें